Ambedkarnagar

Feb 06 2024, 17:37

*अनोखे विवाद के बाद बनी टकराव की स्थिति, पंचायत में जुटे बड़ी संख्या में लोग*

अंबेडकर नगर।गांव में अनोखे विवाद के बाद दो पक्षों में टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।जिसके बाद मामले को थाने तक ले जाते हुए एक पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है।मामला आलापुर थाना के खत्मीपुर गांव का है।

सोमवार को गांव के जयसिंह पुत्र स्वर्गीय हरिहर ने थाना अध्यक्ष को प्रार्थना पत्र दिया और आरोप लगाया कि उनके बाबा की मृत्यु 4 जनवरी को हुई थी जिसके बाद धार्मिक रीति रिवाज से घरी घंट बांधा गया था जिसे भी विपक्षियों द्वारा फोड़ दिया गया। इसी बीच गांव में मामले की पंचायत बुलाई गई और भारी भीड़ जमा हुई।

हालांकि प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अभी तक कार्रवाई नहीं की है।थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामला जानकारी में है।

Ambedkarnagar

Feb 06 2024, 16:00

*अपनी मांगों को लेकर आशा संगिनियों ने भरी हुंकार, दी चेतावनी*

जलालपुर।वेतन भुगतान संबंधी मांग तथा कार्य क्षेत्र की अन्य समस्याओं को लेकर ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई न किए जाने का आरोप लगाते हुए भियांव ब्लॉक की आशा संगिनियों ने जमकर प्रदर्शन किया।

जलालपुर स्थित महिला अस्पताल में बुलाई गई मीटिंग के बाद नाराज आशा संगिनियों ने ऑल इंडिया आशा बहू कार्यकत्री कल्याण सेवा समिति के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरी। भियांव ब्लॉक अध्यक्ष कविता सिंह के नेतृत्व में दर्जनों आशा संगिनियो ने सांकेतिक धरना दिया, जमकर नारेबाजी की, साथ ही मांगो पर विचार न होने की दशा में कार्य बहिष्कार करते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

संगठन की प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा तिवारी ने जानकारी दी कि

आशा संगिनियों के नवम्बर,दिसंबर,जनवरी के राज्य बजट का भुगतान न होने, लखनऊ एनएचएम से नंबर दिसंबर जनवरी के मासिक बजट के आने के बावजूद संगिनियों को भुगतान न किए जाने, 2022 में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में आशाओं का भुगतान न किए जाने, भियाव ब्लॉक की संगिनियों को मातृ वंदन योजना के तहत भरे जाने वाले फार्म से संबंधित पासवर्ड न दिए जाने,अगस्त माह से हेल्थ वेलनेस सेंटर का भुगतान न होने के लेकर आशा कार्यकत्रियां आंदोलित हैं।

15 फरवरी तक यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो कार्य बहिष्कार का निर्णय संगठन द्वारा लिया गया है।

Ambedkarnagar

Feb 05 2024, 15:06

*निजी बसों को अनुबंधित करने का भेजा गया प्रस्ताव,बढ़ेगी सहूलियत*


अंबेडकर नगर।पुरानी जर्जर बसों के रिटायर होने के बाद अकबरपुर डिपो में बची कम बसों और यात्रियों की बढ़ती संख्या के चलते लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा था।समस्या से निजात और

यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर अकबरपुर डिपो ने अपने बेड़े में बसों की बढ़ोत्तरी के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा है।

अकबरपुर डिपो में मौजूद 62 बसों के बेड़े के बावजूद जौनपुर, वाराणसी, सुल्तानपुर बस्ती सहित कई अन्य क्षेत्रों के लिए यात्रियों को मुश्किल होती है।

अब निजी बसों को अनुबंधित करने संबंधी शासन के निर्देश के बाद एआरएम कार्यालय ने 34 निजी बसों को अनुबंधित करने प्रस्ताव शासन को का भेजा है।

एआरएम सीवी राम ने बताया कि अकबरपुर-शाहगंज-टांडा से बस्ती मार्ग पर छह बस,अकबरपुर-टांडा-कादीपुर से सुल्तानपुर के लिए आठ,अकबरपुर- मालीपुर-जलालपुर-अहिरौली-अयोध्या के लिए आठ,अकबरपुर-टांडा-शाहगंज-जौनपुर -वाराणसी के लिए छह बसों को अनुबंधित किए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है।

Ambedkarnagar

Feb 05 2024, 15:05

*लावारिश का अंतिम संस्कार कर ग्रामीणों ने पेश की इंसानियत की मिसाल,महिला प्रधान ने दिया संदेश*

अंबेडकर नगर।लगातार भाग दौड़ भरी जिंदगी में आपसी संबंधों की अहमियत कम होने की चर्चा अक्सर भले ही होती हो,गाहे बगाहे ग्रामीण लोक जीवन में संवेदशीलता और संबंध निभाने के उदाहरण भी सामने आ ही जाते हैं।

ऐसी ही एक मिसाल तब देखने को मिली जब बाजार में भिक्षा मांग कर जीवन यापन करने वाली महिला की अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मौत हो गई। एक दशक से अधिक समय से मालीपुर बाजार में कहीं से आकर रह रही इस महिला को बाजार वासियों ने प्रेम से टुन टुन नाम दिया था,भोर में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर काल का निवाला बन गई।

लोक जीवन में इंसानियत की जीती जाती मिसाल को कायम करते हुए बाजार और मालीपुर गांव के निवासियों ने प्रधान माया यादव के नेतृत्व में धूमधाम से गाजे बाजे के साथ मृतका को अंतिम विदाई दी।

मालीपुर थाना अध्यक्ष प्रियंका पांडेय के साथ साथ पुलिस टीम भी अंतिमयात्रा में अंत्येष्टि स्थल तक साथ रही, नम आंखों के साथ विदाई देते हुए विधि विधान पूर्वक अंतिम संस्कार किया गया।

हाल फिलहाल बड़ी तादाद में लोगों ने अंतिम संस्कार में शामिल होते हुए ग्रामीण क्षेत्र के लोक जीवन के संबंध में संवेदनशील मिसाल देते हुए बता दिया कि इंसानियत अभी जिंदा है।

Ambedkarnagar

Feb 04 2024, 14:02

*दुराचार और पॉक्सो एक्ट में वांछित चढ़ा पुलिस के हत्थे*

अंबेडकर नगर।दुराचार और पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में वांछित आरोपी को मुखबिर की सूचना पर बसखारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के दावे के अनुसार निरीक्षक राम आश्रय राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वर्ष 2021 में 500 एक्ट और आईपीसी 376 आदि धाराओं में दर्ज मुकदमे के आरोपी मोहम्मद मंजर उर्फ विरिल्ला पुत्र अमीरुल हसन निवासी रन्नू खां का पूरा थाना जलालपुर को बसखारी थाने के चुंगी तिराहे से गिरफ्तार किया है।

वर्ष 2021 में स्थानीय थाने पर परिजनों द्वारा नाबालिक बालिका के साथ दुराचार करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय रवाना कर दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Ambedkarnagar

Feb 04 2024, 14:01

*दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, दर्जन भर दारोगाओं के बदले कार्यक्षेत्र*

अंबेडकर नगर ‌।एक बार फिर दौड़ी पुलिस महकमें की तबादला एक्सप्रेस में कुल एक दर्जन निरीक्षक और उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में तब्दीली की गई है।

पुलिस स्थापना बोर्ड के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने निरीक्षक अपराध एवं विवेचना थाना बसखारी रामाश्रय राय को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी के वाचक पद पर, पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक नागेंद्र पाल सिंह को अपराध एवं विवेचना थाना अकबरपुर, निरीक्षक राजकुमार वर्मा को अपराध एवं विवेचना थाना अकबरपुर से अपराध एवं विवेचना निरीक्षक के ही पद पर बसखारी, आलापुर थाने से निरीक्षक अनिरुद्ध प्रताप सिंह को क्राइम ब्रांच, पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को आलापुर थाना, एसआई किशन लाल एवं आनंद प्रकाश श्रीवास्तव को पुलिस लाइन से थाना आलापुर,एसआई विवेक कुमार सिंह को पुलिस लाइन से थाना बेवाना एसआई श्याम बहादुर को पुलिस लाइन से थाना अलीगंज, एसआई धनपाल को पुलिस लाइन से थाना भीटी,एसआई विकास गौतम को कोतवाली अकबरपुर अरिया चौकी प्रभारी और महिला उप निरीक्षक प्रियांशु भट्ट को थाना कोतवाली अकबरपुर के लिए स्थानांतरित किया गया है।

Ambedkarnagar

Feb 02 2024, 17:54

*किसान मोर्चा की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन,बनी रणनीति*

अंबेडकर नगर।भाजपा किसान मोर्चा गांव परिक्रमा यात्रा निकालने की तैयारियों के संबंध में भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में भाजपा किसान मोर्चा द्वारा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कि मो के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अनुराग दीक्षित ने कहा कि संगठन में प्रवास के लिए लगाए गए किसान मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संगठन के जिम्मेदारियों एवं आगामी कार्यक्रमों से अवगत कराया।

साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में कमर कस कर तैयार रहने के लिए कहा।उन्होंने बताया कि गांव परिक्रमा यात्रा के दौरान गांव की चौपाल पर जाकर किसानों से संवाद किया जाएगा। साथ ही किसान मोर्चा के नेता गांवों में रात्रि प्रवास भी करेंगे।

गांव चौपाल के दौरान किसानों की समस्याओं को सुनेंगे। किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रामकिशोर राजभर ने कहा कि किसान मोर्चा के पदाधिकारी प्रत्येक गांव में घर-घर दस्तक देकर मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को पहुंचाएंगे।

कार्यशाला का संचालन जिला उपाध्यक्ष पहलाद वर्मा ने किया। मीडिया प्रभारी विकाश निषाद ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य रूप से किमो उपाध्यक्ष राजमणि सिंह,संगम पांडे,बृजेश तिवारी,कि मो जिला मंत्री नीरज विश्वकर्मा,अमित सिंह, राजितराम गौतम ,जालिम सिंह, विजय लक्ष्मी दुबे,आबिद, संतोष कुमार राजभर समेत आदि मौजूद रहे।

Ambedkarnagar

Feb 02 2024, 11:32

*बड़ी मां ने का दबाया भतीजे का गला,पुलिस की तत्परता से बची नाबालिग की जान*

अंबेडकर नगर।बच्चों के विवाद में कूदी बड़ी मां ने नाबालिग को न केवल जमकर पीटा बल्कि गला भी दबा दिया,जिसके चलते नाबालिग की जान जाते-जाते बची।

सूचना पर कोतवाल दर्शन यादव के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दस वर्षीय बालक को अस्पताल पहुंचाया,जिसकी समय से इलाज के चलते जान बचाई जा सकी।

प्रकरण जलालपुर कोतवाली अंतर्गत अल्लीपुर का है।जहां गुरुवार शाम को दस वर्ष का अंकुर अपने बारह वर्षीय चचेरे भाई अनुराग के साथ खेल रहा था।बताया जाता है कि बच्चों के खेल के दौरान हुई कहासुनी के बीच अंकुर की ताई गीता ने पुरानी रंजिश निकालते हुए नाबालिग को न केवल जमकर पीटा बल्कि गला दबाकर मारने का प्रयास किया,लोगों के आने की आहत पर अचेत बालक को मरणासन्न छोड़ कर भाग गई।

घटना की सूचना मिलते ही रात्रि गश्त पर निकले कोतवाल दर्शन यादव आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंचे और तत्परता दिखाते हुए अचेत बालक को निजी अस्पताल पहुंचाया,जहां चिकित्सकों द्वारा इमरजेंसी में इलाज के बाद किसी तरह बालक की जान बचाई जा सकी।

इस प्रकरण के संबंध में कोतवाल दर्शन यादव ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचना पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा बालक के जीवन को सुरक्षित कर लिया गया है।आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Ambedkarnagar

Feb 02 2024, 11:30

*बीजेपी ने बदले मंडल अध्यक्ष,युवाओं को तरजीह*

अंबेडकर नगर।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को कसने की कवायद में भाजपा ने कई मंडल अध्यक्षों की छुट्टी करते हुए युवा चेहरों को तरजीह दी है।

जलालपुर नगर मंडल में संजीव मिश्र को हटाते हुए जलालपुर नगर मंडल अध्यक्ष के पद पर युवा भाजपा नेता देवेश मिश्र की ताजपोशी की गई है।अवैध अतिक्रमण और सरकारी जमीनों पर कब्जे के विरोध की वजह से चर्चा में आए देवेश मिश्र को नगर अध्यक्ष बनाने की सूचना पर लोगों में हर्ष का माहौल है।

नगर उपाध्यक्ष पद पर कार्य कर चुके देवेश को नई जिम्मेदारी सौंपे जाने पर समर्थकों और स्थानीय लोगों की बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया है।मंडल अध्यक्षों में फेरबदल के इसी क्रम में मालीपुर मंडल अध्यक्ष की जिम्मेदारी छात्र नेता रहे शुभम पांडेय रूद्र को तो वहीं सोनगांव मंडल की जिम्मेदारी रविंद्र भारती को मिली है।बसखारी में लालजी यादव, राजेसुल्तानपुर में अमित गिरि, कुर्की में शशि दुबे को मंडल अध्यक्ष बनाया गया है।

थाने में बवाल करने की वजह से चर्चा में आए तत्कालीन मंडल अध्यक्ष रवि सिंह चौहान को दरकिनार करते हुए बेवाना मंडल में अरविंद सिंह डिंपू को मंडलअध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है।नगर मंडल क्षेत्र अकबरपुर में शिवपूजन राजभर और टांडा में तेजस्वी जायसवाल को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि सूची जारी कर दी गई है और नव नियुक्त मंडल अध्यक्षो को फोन करके बता भी दिया गया है।

Ambedkarnagar

Feb 01 2024, 17:00

गांव चलो अभियान की कार्यशाला में बोले भाजपा जिला उपाध्यक्ष, जगाया उत्साह

अम्बेडकर नगर। गांव चलो अभियान के लिए  नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ रजनीश सिंह ने पार्टी के पदाधिकारियों एवं प्रवासियों, संयोजकों को इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी बूथों पर प्रवासी एवं संयोजक को कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय निवासियों के साथ प्रवास पर रहना है।

प्रवासी अपने प्रवास क्षेत्र की जनता को पार्टी की जन कल्याणकारी नीतियों के बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए आगामी चुनावों के मद्देनजर लोगों को जोड़ने का काम करेंगे।किसी भी प्रकार की क्षेत्र में होने वाली समस्या से प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत कराने का प्रयास करेंगे।

रणनीति और तैयारी के क्रम में बैठक को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। इस दौरान कृष्ण गोपाल गुप्त, मीसम रजा,संदीप गुप्ता,संदीप अग्रहरि,राम वृक्ष भार्गव,विकास निषाद समेत मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।