चंदौती पुलिस ने शराब बिक्री करने के आरोप में एक अभियुक्त को दबोचा, सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

गया। बिहार के गया में चंदौती थाना की पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में एक अभियुक्त अजय चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त अजय चौधरी चंदौती थाना क्षेत्र के मोहल्ला धनिया बगीचा का रहने वाला है।

इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस रिलीज जारी कर की है। एसएसपी आशीष भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि चंदौती थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री किया जा रहा है। 

जिसके सूचना के आलोक में थानाध्यक्ष को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में चंदौती थाना में कांड संख्या 26/24 दर्ज कर पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल मनोकामना दुर्गा मंदिर का 13 वां स्थापना दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया

गया। गया शहर के पाँचमुहानी लोको कॉलोनी स्थित मनोकामना दुर्गा मंदिर का 13 वां स्थापना दिवस सोमवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। 

गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल यह मंदिर उस वक्त से चर्चा में है, जब इस मंदिर का निर्माण आज से 12 साल पहले हुआ था। बता दें कि इस मंदिर के निर्माण न केवल लोको कॉलोनी के रहने वाले सनातन धर्म के मानने वाले लोगों ने कर सेवा की थी बल्कि इस्लाम धर्म को मानने वाले रेल कर्मचारियों और उनके आश्रितों ने भी कर सेवा के साथ अर्थ दान भी किए थे। 

जिसकी चर्चा हर जगह हुई। 

सोमवार को इस मंदिर के प्रांगण में प्रातःवेला की आरती से शुरू हुआ अनुष्ठान संध्या में महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। पाँचमुहानी कला परिषद के तत्वावधान में आयोजित स्थापना दिवस समारोह को संपन्न कराने में लोगों का सहयोग रहा।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

राजद नेता भगत यादव के घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर ट्राली को ले उड़े चोर : पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद

गया/डोभी। डोभी में चोरों ने सरेआम चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार डोभी प्रखंड के प्रखंड प्रमुख पति सह राजद के युवा नेता सुरेंद्र कुमार सुमन उर्फ भगत यादव के नए मकान डोभी एन एच दो गुरुद्वारा से घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर ट्रॉली चोर चुरा ले गए। 

जानकारी के अनुसार डोभी थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के समीप प्रतिदिन की तरह टैक्टर को चालक के द्वारा खड़ा किया जाता था।

घटना के बाद भगत यादव ने बताया हम लोग सब परिवार खाना खाकर सोने चले गए। सुबह जब लोग सो कर उठे तो उन्हें घर के बाहर खड़ा ट्रैक्टर ट्राली सहित गायब था। 

खास बात यह है कि ट्रैक्टर ट्राली चोरी होने की भनक किसी को नहीं लग पाई। इस घटना से लोग हैरान हैं। लोगों का कहना है कि चोर जब इतना बड़ा ट्रैक्टर ट्रॉली एनएच दो सड़क के किनारे से चुरा सकते हैं तो वह कुछ भी कर सकते हैं। इससे चोरों के दुस्साहस का अंदाजा लगाया जा सकता है। वह इतना बड़ा ट्रैक्टर ट्राली बेखौफ होकर चुरा ले गए। फिलहाल चोरी कि घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं पीड़ित ने ट्रैक्टर चोरी के संबंध में स्थानीय थाने में लिखित शिकायत की है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

नियोजित शिक्षको ने डोभी के बीआरसी भवन के मुख्य द्वार पर राज्यस्तरीय निर्देश के आलोक में मुख्यमंत्री का जलाया पुतला, लगाए नारे

गया/डोभी। बिहार शिक्षक एकता मंच के राज्य स्तरीय निर्देश के आलोक में नियोजित शिक्षकों ने डोभी प्रखंड में बिहार सरकार और ब्यूरोक्रेसी के हिटलर शाही नीति के खिलाफ प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार यादव के अध्यक्षता में बीआरसी भवन के मुख्य द्वार पर अपर मुख्य सचिव के के पाठक के पत्र को जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया गया।

इसमें शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा में सफल होने पर जिला बदर करने की बात कही गई थी, और तीन बार में असफल हुए शिक्षकों को सेवा से हटा देने हिटलर शाही नीति लागू किया गया है। सभी शिक्षकों ने इस काले कानून को निंदा की और चरणबद्ध तरीके से रणनीति के तहत आंदोलन का आगाज किया। 

सक्षमता परीक्षा के नाम पर सुबे के 3:30 लाख नियोजित शिक्षकों के भविष्य के साथ क्रूर मजाक किया जा रहा है। बिहार सरकार के द्वारा नियोजित शिक्षकों को बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा है। वर्षों से नियोजित शिक्षा के पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ बिहार में शिक्षा व्यवस्था को कायम किया है। जो शिक्षा व्यवस्था बिहार में पहले पूरी तरह बेपटरी हो गई थी विद्यालय में ताला लग गया था उसे विद्यालय को नियोजित शिक्षकों ने ही ताला खोला और आज उसका परिणाम भी बिहार में दिख भी रहा है की गांव-गांव में बच्चे बच्चियों सुगमतापूर्वक शिक्षा ग्रहण करके विभिन्न विभागों बड़े-बड़े पद पर सुशोभित हो रहे हैं। 

इस मौके पर सचिव अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष अनिल पासवान, जिला प्रतिनिधि विनोद कुमार, प्रखंड संरक्षक उपेन्द्र कुमार, योगेन्द्र कुमार,रामजी यादव,विजय दास गुड्डी कुमारी चंपा कुमारी रंजू कुमारी किशोर यादव विजय दास रामदुलार सिंह, किंकर कुमार सिंह, शशि रंजन कुमार, रेणु कुमारी, मंजरी,चंपा, चंद्रशेखर सिंह, अवधेश दास,परमेश्वर दास सत्येंद्र दास, नंदकिशोर यादव ,मनोज अग्रवाल, राकेश प्रियदर्शी आदि सैकड़ो शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

समाहरणालय में सर्वजन दवा सेवन को लेकर समन्वय समिति की बैठक, फाइलेरिया रोधी दवा खाने से ​नुकसान नहीं, माइक्रोफाइलेरिया होता है नष्ट

गया। फाइलेरियारोधी दवा सेवन से शरीर में मौजूद माइक्रोफाइलेरिया नष्ट होता है. आमतौर पर फाइलेरिया रोधी दवा खाने के बाद किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं होता है लेकिन वैैसे लोग जिनके अंदर फाइलेरिया के जीवित परजीवी होते हैं, दवा खाने के बाद कुछ प्रतिक्रियाएं जैसे बुखार, सिरदर्द, चक्कर आदि देखा जाता है. दवा सेवन के उपरांत फाइलेरिया परजीवियों के मरने के कारण ये प्रतिक्रिया होती है. इसे एडवर्स ड्रग रिएक्शन या एडीआर कहा जाता है. इससे घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसी स्थिति में इसकी सूचना आशा, एएनएम या अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को दें. 

यह बातें जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमई हक ने सोमवार को समाहरणालय सभागार जिला समन्वय समिति की बैठक के दौरान कही. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह, सहित डीपीएम नीलेश कुमार,डीवीबीडीसीओ डॉ एमई हक, मगध मेडकल से उपधिक्चक एवं सभी प्रखन्द के एमओअइसी, युनिसेफ़ से संजय कुमार, विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ कुणाल, अशोक सिंह, डीआईओ डॉ राजीव अबंष्ट, पीरामल स्वास्थ्य से अभिनव कुमार, पीसीआई से अमरेश कुमार तथा अमित कुमार, सीफार स्टेट कॉर्डिनेटर शिकोह अलबदर व जिला समन्वयक जुलेखा फातिमा एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे. 

मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगेगा बूथ: 

पावर प्रिजेंटेशन के माध्यम से डॉ एमई हक ने बताया कि राज्य के 38 जिले फाइलेरिया प्रभावित हैं. इनमें गया भी शामिल है. इस वर्ष अल्बेंडाजोल तथा डीईसी के साथ आइवरमेक्टिन दवा भी सेवन कराया जायेगा. अधिक से अधिक लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जा सके इसके लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी के समीप एक बूथ लगाया जायेगा. यहां पर फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराने के लिए चिकित्सक व नर्सिंग स्टॉफ मौजूद रहेंगे. जीविका डीपीएम ने कहा कि जीविका दीदी इस पूरे अभियान के संचालन में अपना सहयोग प्रदान करेंगी. 

16 प्रखंडों में चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान: 

सिविल सर्जन ने बताया कि जिला में नाइट ब्लड सर्वे किया गया था. 16 प्रखंडों तथा तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में माइक्रो फाइलेरिया प्रसार दर एक या एक प्रतिशत से अधिक आया है. ऐसी जगहों पर सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जा रहा है.

गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई : लेवी मांगने में शामिल दो कुख्यात नक्सली कई आपत्तिजनक सामान के साथ किया गिरफ्तार

गया : बिहार के गया में लेवी मांगने में शामिल दो कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सली के पास से उजाला रंग के प्लास्टिक थैला से माओवादी का लेटर पैड और लेवी संबंधित बात लिखा हुआ बरामद किया गया। इसकी खुलासा गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता कर की है। 

एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि रामपुर थाना की पुलिस को सूचना मिली कि अशोक नगर के पास एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा दरवाजा खट-खटाकर एक लिफाफा देकर भाग रहा है जिसे ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा गया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम विमल यादव, पिता नरेश यादव, थाना कसमा, ग्राम-खैरी, जिला औरंगाबाद बताया।

जब उसकी तलाशी लिया गया तो उसके पास से उजाला रंग के प्लास्टिक थैला से माओवादी का लेटर पैड और लेवी संबंधित बात लिखा हुआ मिला। जिसे थाना लाया गया और रामपुर थाना में कांड संख्या 55/24 दर्ज कर मामले का अनुसंधान किया गया और अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

कुख्यात नक्सली विमल यादव से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि वह पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं। पूछताछ में उसने बताया कि आमस थाना के रहने वाले योगेश्वर यादव उर्फ नेपाली के साथ मिलकर योजना बनाकर इस घटना को अंजाम दिए हैं। 

पकड़े गए कुख्यात नक्सली के निशानदेही पर इस घटना में शामिल योगेश्वर यादव उर्फ नेपाली को उसके घर से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है। जब उससे भी पूछताछ किया गया तो उसने इस कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है। 

पकड़े गए दोनों नक्सली के पास से मगध की जनता से अपील वक्त की पुकार का बुक, किसानों से अपील का पंपलेट, सुनिए अगर आप ज्यादा भूखे भी हैं तो कृपया दोनों हाथ से मत खाइए का पंपलेट, पेपर कटिंग नक्सलियों ने लवी को लेकर मुंशी को किया अगवा, पीट कर किया गंभीर और मांगे 30 लाख फिरौती, अपहृत मुंशी को पुलिस नहीं कर सकी बरामद सहित लवी से संबंधित लिखी हुई बात बरामद की गई है। 

पकड़े गए दोनों नक्सली पर जिले के कई थानों में नक्सली गतिविधियों में लेवी मांगने और शामिल रहने का मामला दर्ज हैं।

गया से मनीष कुमार

बड़ी खबर : बहुमत साबित करने से पहले दिल्ली जाएंगे सीएम नीतीश कुमार, पीएम मोदी समेत बीजेपी के इन नेताओं से करेंगे मुलाकात

डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। 12 फरवरी को विधानसभा में नई एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले सीएम नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर जा रहे है। जहां वे पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार 7 फरवरी को दो दिन के लिए दिल्ली दौरे पर जाएंगे। जहां वह नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। 

मंत्रिमंडल के विस्तार और फ्लोर टेस्ट के पहले सीएम और पीएम की यह मुलाकात अहम बताई जा रही है। 

गौरतलब है कि इसके पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पीएम मोदी सहित बीजेपी के आलाकमानों से मुलाकात की है। वहीं अब सीएम नीतीश दो दिनों के लिए दिल्ली दौरे पर जा रहे हैं।

बिहार लघु उद्यमी योजना का सीएम नीतीश कुमार ने किया शुभारंभ, पोर्टल का भी किया लोकार्पण

डेस्क : आज 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार लघु उद्यमी योजना का शुभारंभ किया तथा बिहार लघु उद्यमी योजना के पोर्टल का भी लोकार्पण किया। वहीं उन्होंने बिहार लघु उद्यमी योजना पर आधारित एक पुस्तिका का भी विमोचन किया। 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने जाति आधारित गणना करवाई ताकि जाति के साथ-साथ हर किसी की आर्थिक स्थिति का भी पता चल सके। सर्वेक्षण के दौरान पता चला कि 94 लाख से अधिक गरीब परिवार हैं जिनको आर्थिक मदद की जरूरत है। हमलोग ऐसे सभी परिवार के लाभुकों को 2-2 लाख रुपया सहायता राशि देंगे ताकि। वे लघु उद्यमी योजना के अंतर्गत अपना व्यवसाय शुरू कर सकें। इसकी ट्रेनिंग भी अलग से दी जाएगी। आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को स्व-रोजगार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु 'बिहार लघु उद्यमी योजना' लागू की गयी है। योजना के अन्तर्गत राज्य के आर्थिक रूप से गरीब सभी परिवारों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलाधिकारी इस कार्यक्रम से जुड़े हुये हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं कि इस योजना के अलावे अगर कोई अपना रोजगार करना चाहता है तो उनकी भी पूरी मदद करें। हम आपलोगों से अनुरोध करेंगे कि हर जाति, धर्म के लोगों के बीच इस योजना को प्रचारित-प्रसारित करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। इस योजना के क्रियान्वयन में जितना पैसा लगेगा सरकार खर्च करेगी। हमलोग अगले 5 वर्ष के लिये पहला टर्म शुरू कर रहे हैं। इस योजना के बेहतर ढंग से कार्यान्वयन के लिये आपलोग ठीक से कार्य करें। हम यही चाहते हैं कि सभी को मदद मिल जाए ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। 

गौरतलब है कि बिहार लघु उद्यमी योजना की शुरुआत 'हर घर उद्यमी, हर घर रोजगार, ऊँची उड़ान के लिए बिहार है तैयार' थीम के साथ की गई है। आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को स्वरोजगार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने एवं राज्य में बेरोजगारी दर में कमी लाये जाने के उद्देश्य से बिहार लघु उद्यमी योजना लागू की गयी है। जाति आधारित गणना के दौरान 94 लाख से अधिक गरीब परिवार पाये गये। बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत ऐसे गरीब परिवार में लाभुक को 2-2 लाख रुपये की राशि दी जाएगी। 

आज इस योजना के लिए आवेदन के पोर्टल का लोकार्पण किया गया है। इसके लिये 61 परियोजनाओं को चिह्नित किया गया है जिसमें छोटे-छोटे उद्यम को शामिल किया गया है। यह पोर्टल आवेदकों के लिए खोल दिया गया है। 20 फरवरी तक इस योजना के लिये आवदेन किये जायेंगे। 

आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक की परिवारिक आय प्रतिमाह 6000 रूपये से कम होनी चाहिए। बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत लाभुकों को तीन किस्तों में राशि दी जायेगी। प्रथम किस्त में परियोजना लागत की 25 प्रतिशत, द्वितीय किस्त में परियोजना लागत की 50 प्रतिशत एवं तृतीय किस्त में परियोजना लागत की 25 प्रतिशत राशि लाभुकों को दी जायेगी। योजना के कार्यान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु राज्य अनुश्रवण समिति के गठन का प्रावधान है जबकि जिला स्तर पर योजना के अनुश्रवण हेतु जिला अनुश्रवण समिति का गठन किया जायेगा।

पेपर लीक करने पर होगी 10 साल की जेल और लगेगा 1 करोड़ का जुर्माना, मोदी सरकार ला रही सख्त कानून

#paper_leak_bill_introduced_in_lok_sabha_10_years_jail_and_fine_of_rs_1_crore 

केंद्र सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी और अनियमितताओं से सख्ती से निपटने के लिए एक बेहद सख्त कानून ले कर आई है। सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक 2024 लोकसभा में आज पेश कर दिया गया। इस बिल का मकसद परीक्षाओं में पेपर लीक को रोकना है। पेपर लीक मामले में दोषी पाए जाने पर 10 साल की सजा और 1 करोड़ रुपए जुर्माने का प्रवाधान किया गया है। वहीं दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के मामले में 3 से 5 साल की सजा का प्रावधान किया गया है।

केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने यह विधेयक संसद में पेश किया। इसमें पेपर लीक के मामलों में कम से कम तीन से पांच साल की सजा का प्रस्ताव है। बिल का उद्देश्य यूपीएससी,एसएससी, रेलवे, नीट, जेईई और सीयूईटी सहित तमाम परीक्षाओं में चीटिंग को रोकना है। इन परीक्षाओं में लाखों की संख्या में युवा भाग लेते हैं।

इस प्रस्तावित कानून के अनुसार, सार्वजनिक परीक्षाओं के संचालन में अनुचित साधनों से संबंधित सभी अपराध संज्ञेय, गैर-जमानती और गैर-शमनयोग्य होंगे। अगर ये विधेयक पारित हो जाता है, तो परीक्षाओं के दौरान गड़बड़ी में शामिल व्यक्तियों को कम से कम तीन साल की कैद की सजा हो सकती है, जिसे पांच साल तक बढ़ाया जा सकता है, साथ ही दस लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं, परीक्षा के लिए सेवा प्रदाता पर 1 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है और परीक्षा की आनुपातिक लागत कंपनी से ही वसूली जाएगी। सेवा प्रदाता को 10 साल की जेल और चार साल की अवधि के लिए परीक्षा आयोजित करने का कोई भी अनुबंध लेने से भी प्रतिबंधित किया जाएगा।

इससे पहले, बजट सत्र की शुरुआत पर गत 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सरकार परीक्षाओं में होने वाली गड़बड़ी को लेकर युवाओं की चिंताओं से अवगत है। उन्होंने कहा, इस दिशा में सख्ती लाने के लिए नया कानून बनाने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों में आए दिन पेपर लीक और नकल की घटनाएं होती रहती हैं। कई राज्यों में इसके खिलाफ कानून भी बनाए गए हैं, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर इसके खिलाफ कोई कानून नहीं है। कई राज्यों में पेपर लीक की वजह से परीक्षाएं रद्द करनी पड़ी और दोबारा एग्जाम कराने पड़े।वहीं दोबारा से परीक्षा कराने पर राज्य सरकार का पैसा खर्च होता है और कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। साथ ही सरकार और स्थानीय प्रशासन को छात्रों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ता है।

1180 बेड की 4 मंजिला गयाजी धाम धर्मशाला बनना हैं प्रस्तावित सहकारिता मंत्री निर्माणधीन बड़े-बड़े योजना के क्रियान्वयन की स्थलीय जांच और समीक्षा की

 

गया : मंत्री सहकारिता विभाग बिहार सरकार सह नगर विधायक डॉ० प्रेम कुमार द्वारा गया ज़िले में प्रस्तावित एवं निर्माणधीन बड़े बड़े योजना के क्रियान्वयन की स्थलीय जांच एव समीक्षा किया गया। 

देश-विदेश से हर वर्ष लाखों लाख की संख्या में गया जिला आने वाले तीर्थ यात्रियों को ठहरने रुकने एवं आवासन के क्षेत्र में और बेहतर व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से गया कोरला हॉस्पिटल (आई डी एच हॉस्पिटल) में 1180 बेड की क्षमता वाले 4 मंजिला गयाजी धाम धर्मशाला भवन बनना प्रस्तावित है।

यह धर्मशाला निर्माण कार्य पूल निर्माण निगम विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। उक्त निर्माण हेतु निविदा की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 

उक्त परिपेक्ष में मंत्री सहकारिता विभाग डॉ० प्रेम कुमार द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया। बताया गया कि 4.38 एकड़ भूमि में यह धर्मशाला निर्माण होना है। 

निरीक्षण में बताया गया कि चार मंजिला 1100 बेड वाला धर्मशाला निर्माण प्रस्तावित है, जिसमें 212 DORMITORIES में 984 बेड रहेंगे। इसके अलावा 48 कमरे में 96 बेड रहेंगे। 

बताया गया कि ग्राउंड फ्लोर पर 128 बेड रहेंगे। इसके अलावा फर्स्ट फ्लोर, सेकंड फ्लोर एवं थर्ड फ्लोर पर 238 की संख्या में बेड रहेंगे। सभी फ्लोर में महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग पर्याप्त संख्या में टॉयलेट, स्नानागार रहेगा। 

इसके अलावा ग्राउंड फ्लोर से फोर्थ फ्लोर तक जाने हेतु 10 पैसेंजर के क्षमता वाला लिफ्ट भी रहेगा तथा सीढ़ी का भी निर्माण करवाया जाएगा। इन सबों के अलावा 250 से ऊपर की संख्या में छोटे-बड़े वाहन का पार्किंग भी बनाया जाएगा। सभी फ्लोर में किचन एवं डाइनिंग हॉल भी रहेगा। 

इन सबों के अलावा गया जी धाम धर्मशाला पहुंचने एवं धर्मशाला से मंदिर जाने इत्यादि के लिए इंटरनल रोड का भी निर्माण करवाया जाएगा। पूर्व के जो भी रास्ते हैं उसे समतल एवं जहां चौड़ीकरण की आवश्यकता पड़ेगी वहां पर करवाया जाएगा। 

इसके पश्चात विष्णुपद मंदिर गया तक वैकल्पिक पहुंच पथ के साथ-साथ घुघड़ी ताड़ बायपास ब्रिज से मुक्तिधाम तक फल्गु नदी के बाएं तट पर बांध सुरक्षात्मक एवं एकीकृत जल निकासी कार्य का निरीक्षण भी किया गया।

इसके तहत 575 मीटर में एप्रोच रोड, आरसीसी वर्क, पेवर ब्लॉक एवं मिट्टी भराई कार्य करवाया जा रहा है। 450 मीटर में ड्रेनेज सिस्टम/चेंबर का निर्माण करवाया जा रहा है। 

400 मीटर में चाहरदिवारी आरसीसी बाउंड्री वॉल करवाया जा रहा है। 200 मीटर में सीढ़ी घाट दो अदद निर्माण करवाया जा रहा है। 400 मीटर में रिवर साइड में प्रोटेक्शन वर्क आरसीसी प्रोटक्शन वॉल का कार्य करवाया जा रहा है। 

इसके पश्चात उन्होंने ब्रह्मयोनि पर्वत पर निर्माणाधीन रोपवे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। ब्रह्मयोनि रोपवे 867.60 लाख रुपए की लागत से निर्माण किया जा रहा है। 

उक्त रोपवे की लंबाई 330 मीटर है। एक लॉट में 150-150 यात्रियों को ले जाया जा सकेगा। वर्तमान में पिलर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसके पश्चात विपार्ड के समीप ब्रह्म वन का निरीक्षण किया गया। जहां मंत्री द्वारा पौधारोपण भी किया गया। 

उन्होंने जिला वन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गर्मियों के मौसम में पूर्व से लगे सभी पेड़ पौधों को लगातार मेंटेनेंस रखें। पेड़ पौधों के मेंटेनेंस पर विशेष ध्यान रखें।

इसके पश्चात बोधगया में निर्माणाधीन राज्य अतिथि गृह का निरीक्षण किया गया। यह 130 बिस्तरों वाला गेस्ट हाउस है, जिसमें 4 स्टार रेटिंग के बराबर सभी सुविधाएं हैं। गेस्ट हाउस में 30 बिस्तरों वाला डोरमिट्री, 10 एकल शयनकक्ष, 80 डबल बेडरूम, 08 वीआईपी सुइट्स और 02 प्रेसिडेंशियल सुइट्स है। कमरों के साथ, गेस्ट हाउस में 2 रेस्तरां, 150 व्यक्तियों की क्षमता के साथ एक कॉन्फ्रेंस हॉल है। इसके अलावा एक प्रदर्शनी सह व्यापार केंद्र, आवश्यकतानुसार सेवाएं, संचलन और पार्किंग सुविधा प्रदान की गई हैं। इमारत एक बेसमेंट+जी+६ मंजिला संरचना है। ऊंची इमारत सामने की सड़क से शहर के शोर को दूर करती है, जिससे पीछे के परिदृश्य उद्यान से एक शांतिपूर्ण माहौल सृजित है। बेसमेंट में कार पार्किंग (58 चार व्हीलर पार्किंग, 56 दो व्हीलर पार्किंग) है। भूतल में एक सार्वजनिक रेस्तरां, सम्मेलन कक्ष और प्रदर्शनी केंद्र है, जिसमें कर्मचारी डोरमेट्री और रसोई और कपड़े धोने जैसी सेवाएं हैं। 

प्रदर्शनी केंद्र और सम्मेलन कक्ष में विस्तारित स्थान के रूप में एक लॉन है।

पहली मंजिल पर होटल के मेहमानों के लिए विशेष सामान्य सुविधाएं जैसे फिटनेस सेंटर, एक इन्फिनिटी स्विमिंग पूल और पूल दृश्य के साथ एक रेस्तरां है। दूसरी से पांचवीं सामान्य मंजिल में सिंगल और डबल बेडरूम (10 सिंगल और 80 डबल बेडरूम) हैं। सर्कुलेशन कॉरिडोर बाहरी हिस्से में उपलब्ध कराया गया है और कमरे की बालकनी स्विमिंग पूल के अंदर की ओर दिखती हैं। छठी मंजिल पर सबसे विशिष्ट 08 वीआईपी सुइट्स और 2 प्रेसिडेंशियल सुइट्स है। 

प्रेसिडेंशियल सुइट्स से पूर्व में महाबोधि मंदिर परिसर का विशेष दृश्य दिखाई। मंत्री ने निर्देश दिया कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करवाये। मैन पावर की संख्या को बढ़ावे। 

निरीक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी सदर किसलय श्रीवास्तव, वरीय उप समाहर्ता राजीव रंजन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

गया से मनीष कुमार