*विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर निकाली गई जागरूकता रैली*
मीरजापुर। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आभा फाउंडेशन के तत्वाधान में जागरूकता रैली मंडलीय चिकित्सालय से निकाली गई। जो मंडलीय चिकित्सालय से होते हुए रामबाग, संकट मोचन, वासलीगंज, घंटाघर, ओलियरघाट, रैदानी कॉलोनी होते हुए पुनः रामबाग होते हुए वापस मंडलीय चिकित्सालय पर आकर चिकित्सालय के सभागार में कैंसर पर संगोष्ठी के बाद समापन हुआ।
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के रोकथाम के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से आभा फाउंडेशन ने यह जागरूकता रैली आयोजित की। जिसे मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जागरूकता रैली में फाउंडेशन से जुड़े लोगों के साथ मंडलीय चिकित्सालय के डॉक्टर और नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राएं प्रमुख रूप से शामिल थी। मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम के लिए आभा फाउंडेशन का यह जागरूकता कार्यक्रम सराहनीय कदम है।
ऐसे ही अन्य संस्थाओं को और लोगों को इसके रोकथाम के लिए जागरूकता फैलानी चाहिए क्योंकि सतत जागरूकता ही किसी रोग का बचाव है। कहा कि मीरजापुर मंडलीय चिकित्सालय में पहली बार कैंसर मरीज का सफल ऑपरेशन हुआ है।
आने वाले समय में यहां पर इस बीमारी से जुड़े रोगियों के लिए बेहतर सुविधा देखने को मिलेगी।
विश्व कैंसर दिवस के इस मौके पर फाउंडेशन ने चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले 12 लोगों को जिसमें डॉक्टर सहित स्टाफ भी शामिल रहे उन्हें भी अपनी तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर उनके अच्छे कार्यों के लिए सम्मानित किया।
फाउंडेशन के सचिव अमित श्रीनेत ने कहा की इस गंभीर बीमारी के खिलाफ हमारा जागरूकता कार्यक्रम आगे भी चलता रहेगा और जो भी इस रोग से पीड़ित लोग होंगे उनके सहयोग के लिए हमारी संस्था सदैव तत्पर रहेगी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से अनुज ठाकुर, डॉक्टर राजेश सिंह, डॉक्टर जूही देशपांडे, डॉ करिश्मा, डॉ नवीन, डॉ अमित यादव, सिस्टर लीलावती, मैर्टन ज्ञानमती राय, शरद कुमार, राजू लारा, अजय पांडे, पुलकित सिंह गहरवार, मोहम्मद नसीम, मोनू सिंह, नयन जायसवाल, पप्पू ऊमर सहित आदि लोग थे।
Feb 05 2024, 21:03