*यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाने में आमजन भी करें सहयोग : आलोक कुमार तिवारी*
ललितपुर। जिले में कानून व सुरक्षा व्यवस्था को परखने ललितपुर पहुंचे पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने भी राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का जिक्र करते हुये यातायात विभाग को निर्देशित किया कि वह यातायात के प्रति लोगों में जागरूकता लाकर सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली अनहोनी घटनाओं को लेकर जागरूक करें।
पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात के संयुक्त पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी यातायात पुलिस कर्मियों के साथ लगातार शहर में यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करते हुये व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में जुटे हुये हैं।
वर्तमान में चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर यातायात पुलिस काफी संजीदा नजर आ रही है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने सोमवार को शहर में पैदल भ्रमण करते हुये जहां एक ओर वाहन चालकों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने के प्रति जागरूक किया तो वहीं दूसरी ओर दुकानदारों से सड़क किनारे स्थायी या अस्थाई रूप से अतिक्रमण को बढ़ावा न देने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए आमजन भी यातायात विभाग का सहयोग करे, ताकि शहर को जाम के झाम से मुक्त रखा जा सके। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चालक सदैव हेलमेट का प्रयोग आवश्यक रूप से करे और लाइसेंस लेकर ही वाहन चलायें। इसके अलावा चार पहिया वाहन चालक नियमानुसार सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
उन्होंने स्पष्ट करते हुये कहा कि चार पहिया वाहन चालक किसी भी दशा में शीशों पर काली फिल्म और अवैध रूप से हूटर का प्रयोग न करें। अन्यथा उन्हें विभागीय प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा, जिसमें चालानी कार्यवाही के लिए वाहन को सीज भी किया जा सकता है। टीएसआई ने कहा कि वर्तमान में संचालित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर लोगों को जागरूक होकर वाहन चलाना चाहिए, जिससे कि वह स्वयं भी और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकें।
शहर भ्रमण के दौरान टीएसआई आलोक कुमार तिवारी के साथ यातायात पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Feb 05 2024, 20:40