*सड़क किनारे अतिक्रमण को बढ़ावा न दें : आलोक कुमार तिवारी*
![]()
ललितपुर। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए सड़क किनारे बनाये गये पैदल फुटपाथ की महती आवश्यकता होती है। इसलिए पैदल फुटपाथ को अवरूद्ध न करें, जिससे कि पैदल राहगीरों को सड़क पर चलना पड़े और वाहन चालकों को परेशानियां उठानी पड़ें। इसके लिए यातायात पुलिस लगातार अभियान चला रही है।
पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी के आदेश, पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात के निकट पर्यवेक्षण में शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।
यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि शहर में स्टेशन क्षेत्र से लेकर वर्णी कॉलेज चौराहा, तुवन चौराहा से पुरानी तहसील होते हुये घण्टाघर, वीर सावरकर चौक और आजाद चौक होते हुये पुराना मवेशी बाजार तक यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए प्रतिदिन यातायात विभाग द्वारा चिह्नित किये गये प्वाइंटों पर यातायात पुलिस कर्मी वाहन चालकों को जागरूक कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पैदल राहगीरों के लिए सड़क किनारे बनाये गये पैदल फुटपाथ को भी अतिक्रमण मुक्त बनाये रखने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में टीएसआई आलोक कुमार तिवारी ने दुकानदारों से आह्वान किया कि वह सामान को दुकान की हद तक ही रखें और पैदल फुटपाथ तक सामान न फैलायें, जिससे कि लोगों को आवागमन में असुविधा न हो सके। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करते हुये वाहन संचालित करने का आह्वान किया।
कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुये वाहन चलायें और स्वयं भी सुरक्षित रहें और सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों को भी सुरक्षित रहने में योगदान दें।
Feb 05 2024, 20:35