*शादी के लिए प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, मचा हड़कंप*
कन्नौज। जिले के सौरिख में प्रेग्नेंट होने पर युवती शादी के लिए प्रेमी के घर पहुंच गई। प्रेम प्रसंग के चलते कस्बा निवासी प्रेमिका गर्भवती हो गई, तो अचानक प्रेमी के घर पहुंच कर शादी की मांग करने लगी। प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने दुष्कर्म की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है, तो कार्रवाई के डर से प्रेमी ने शादी के लिए हामी भर दी।
पूरा मामला सौरिख कस्बा निवासी युवती की 2 वर्ष पूर्व प्रेमप्रसंग के चलते एक अन्य व्यक्ति के साथ परिजनों ने शादी कर दी थी। पिछले 1 वर्ष से वह किसी बात को लेकर युवती पति को छोड़कर मायके रहने लगी और मोहल्ला निवासी पूर्व के प्रेमी से दोबारा प्रेमप्रसंग शुरू हो गया। जिसके चलते प्रेमिका गर्भवती हो गई।
जानकारी होने से प्रेमी, प्रेमिका से दूरियां बनाने लगा और मिलना जुलना बंद कर दिया, जिससे प्रेमिका भड़क गई और प्रेमिका प्रेमी के घर पहुंच गई और शादी की मांग करने लगी।
परिजनों व प्रेमी द्वारा शादी से इनकार करने पर प्रेमिका ने शादी का झांसा देकर पिछले दो वर्षों से दुष्कर्म करने की तहरीर देकर प्रेमी पर कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, तो प्रेमी समेत परिजनों के होश उड़ गए। हालांकि प्रेमिका पक्ष के परिजन दोनों के फैसले से खुश नहीं है।
मीडिया से बात करते हुए प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार सिंह ने बताया है। दोनों पक्षों द्वारा शादी की सहमति जताई कि इसके बाद प्रेमिका को प्रेमी के साथ घर भेज दिया गया है।
Feb 05 2024, 20:27