चिलगु साप्ताहिक हाट में नहीं बिकी मांस - मछली, प्याज - लहसुन वाले सामानों की बिक्री बंद - शराब की बिक्री हुई कम*

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :- चिलगु में चल रहे सनातन धर्म सम्मेलन से श्रद्धालुओं के साथ दुकानदारों के हृदय में भी आस्था जगी है। श्रीमद्भागवत कथा से उत्पन्न आस्था का ऐसा प्रभाव पड़ा है कि दुकानदारों ने मांस, मछली, अंडा की बिक्री बंद कर दी है। 

रविवार को लगने वाली साप्ताहिक हाट बाजार में इस बार मांस, मछली की दुकानें बंद रहीं। वहीं, प्याज - लहसुन उपयोग कर तैयार किए जाने वाले खाद्य सामग्री जैसे समोसा, आलू चोप, पकौड़ा, भुजिया, गोलगप्पे नहीं बिके। इसके अलावा प्रतिदिन चिलगु मोड़ पर लगने वाली मुर्गा एवं मछली की दुकानें बीते मंगलवार से बंद है। प्रतिदिन लगने वाला ठेला खोमचा भी बंद है। 

चिलगु मोड़ पर फास्टफूड समेत अन्य दुकान लगती हैं जो पूर्णत बंद है। इन दिनों चिलगु समेत आसपास के गांव कृष्णमय हो गया है। 

आश्चर्यचकित करने वाली बात यह है कि शराब और मांस - मछली में दिन - रात गोते लगाने वाले युवा पीढ़ी भी प्रतिदिन संध्या काल में श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन सुनने को पहली पंक्ति में बैठ रहे हैं। युवाओं ने शराब के साथ साथ मांस, मछली, प्याज, लहसुन को त्याग कर दिया है। युवा सुबह नहा धोकर कर हरिनाम जप रह रहे हैं।

संध्या में तिलक लगाकर कथा स्थल पर जमीन पर बैठकर भक्ति में लीन हो रहे हैं। यह दृश्य देख हर कोई इसे ऐतिहासिक क्षण बता रहा है। 

श्रीमद्भागवत कथा ने कम की शराब की बिक्री 

चिलगु में स्थित सरकारी शराब दुकान में बीते मंगलवार से शराब की बिक्री न के बराबर हो रही हैं। संभवतः यह सिलसिला अगले मंगलवार तक चलता रहेगा क्योंकि श्रीमद्भागवत कथा का समापन मंगलवार को होगा।

सुबह से शाम तक जिस सरकारी शराब दुकान में बड़ों से लेकर युवाओं की भीड़ बनी रहती हैं, वहां बीते मंगलवार से कोई झांकने तक नहीं जा रहा है। दूसरे क्षेत्र से एक - आध लोग ही शराब खरीदने एऐ रहे हैं।

दुकानदार ने बताया कि जब से चिलगु में कलश स्थापना हुई हैं, उस दिन से शराब की बिक्री काफी कम हो गई हैं। पहले की तुलना इस समय 20 प्रतिशत बिक्री हो रही हैं जो दूसरे क्षेत्रों से आने वाले ग्राहक खरीद रहे हैं।

सरायकेला : बाल गोपाल और यशोदा मैया की कथा श्रवण कर भावविभोर हुए श्रद्धालु, दूर - दराज के रिश्तेदार भी पहुंच रहे चिलगु।*

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : प्रखंड के चिलगु में श्रीमद्भागवत कथा प्रचारक समिति द्वारा आयोजित सप्ताहव्यापी सनातन धर्म सम्मेलन के तहत प्रतिदिन संध्या काल में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही हैं। कथा प्रवचन की जानकारी होने के बाद दूर दराज के रिश्तेदार एवं सगे संबंधियों का आगमन हो रहा है, जो कथा श्रवण कर रहे हैं। 

रविवार को श्रीमद्भागवत कथा में बाल गोपाल, यशोदा मैया तथा नटखट कन्हैया की कथा सुनाई गई, जिसे सुनकर श्रद्धलु भावविभोर हो गए। यहां कथावाचक गिरिधारी शास्त्री महाराज द्वारा नटखट कन्हैया की कथा सुनाई तो सभी श्रद्धलुओं के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली। वहीं, जब यशोदा मैया संवाद सुनाई गई तो सभी लोग भावुक हो उठे। 

इस मौके पर पंडित गोपाल कृष्ण महापात्र, भीम महापात्र, दुर्योधन गोप, शिवचरण राजवार, गौतम धीवर, मुन्ना मोदक, फणीभूषन गोप, रंजीत गोप, बिष्णु गोप, किष्टो दास, देव महापात्र, मिथुन चक्रवर्ती आदि मौजूद थे।

सरायकेला : कांदरबेड़ा-डोबो सड़क पर पांच से नौ फरवरी तक लगी नो इंट्री।*

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला :- चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कपाली ओपी अंतर्गत डोबो में श्री शिव महापुराण कथा कार्यक्रम के दौरान कांदरबेड़ा-डोबो सड़क पर सभी प्रकार के मालवाहक भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

सरायकेला-खरसावां के जिला परिवहन पदाधिकारी ने उक्त आदेश जारी किया है. जारी आदेश के तहत पांच से नौ फरवरी तक दोपहर 12 से शाम छह बजे तक का कांदरबेड़ा-डोबो सड़क पर सभी प्रकार के मालवाहक भारी वाहनों का परिचालन पूर्णत: बंद रहेगा.उक्त आदेश चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिए गए पत्र के आलोक में लिया गया है।

श्रद्धालुओं का लगेगा जमावड़ा 

श्री त्रिकालदर्शी सेवा समिति द्वारा पांच से नौ फरवरी तक कपाली के डोबो में श्री शिव महापुराण कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कथा सुनने के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. 

इस दौरान आवागमन की समस्या उत्पन्न होने का अंदेशा है. कथा सुनने पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इस लिए उक्त सड़क पर बड़े मालवाहक व भारी वाहनों का परिचालन बंद किया गया है. कथा आयोजन को लेकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

सरायकेला : चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में सुनील कुमार रजवाड़ ने रविवार को योगदान दिया. चौथे बैच के अधिकारी सुनील कुमार रजवाड़ इसके पूर्व विशेष शाखा में पदस्थापित थे. रविवार को उन्होंने चांडिल के निवर्तमान एसडीपीओ संजय कुमार सिंह से पदभार ग्रहण किया. संजय कुमार सिंह का तबादला जमशेदपुर में यातायात डीएसपी के रूप में किया गया है. नए एसडीपीओ सुनील कुमार रजवाड़ ने अपना योगदान देने के साथ ही काम प्रारंभ कर दिया है. चांडिल प्रखंड के डोबो में होने वाले श्री शिव महापुराण कथा की तैयारियों की जानकारी लेने और आयोजन के दौरान विधि व्यवस्था किस प्रकार बना रहे इसके लिए उन्होंने अनुष्ठान स्थल का दौरा किया ।

सरायकेला:पालगम सोनाजाहिरा में नवकुंज राधा नाम संकीर्तन को लेकर 501 महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा।*

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला:- कोल्हान के चांडिल अनुमंडल स्थित पालगम में संयुक्त रूप में धुनाबुरु एवं मातकमडीह पंचायत सोलोआना कमेटी द्वारा पालगम सोनाजाहिरा में आयोजित पांच फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक चलने वाले नव कुंज राधा नाम संकीर्तन महायज्ञ को लेकर रविवार को 501 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा।

 कलश यात्रा स्वर्ण रेखा नदी घाट छतरडीह से प्रारंभ होकर पालगम गांव होते हुए सोनाजाहिरा नवाकुंज मंदिर परिसर पहुंचा जहां पुरोहितों द्वारा विधिवत कलश की स्थापना की गई। कलश यात्रा के दौरान आगे आगे संकीर्तन मंडली चल रही थी। इस दौरान कलश लाने वाले माता बहनों के लिए कमेटी द्वारा सरवत की व्यवस्था की गई थी। 

कलश यात्रा में भाजपा नेत्री सारथी महतो व भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कलश यात्रा में पैदल नदी से लेकर नवकुंज मंदिर परिसर तक पहुंचे। सारथी महतो ने कहा इस प्रकार के आयोजन से लोगों के परिवार में सुख शांति बरकरार रहती है। भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार का धार्मिक अनुष्ठान का होना काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा इस प्रकार का आयोजन से मन को प्रसन्नता मिलती है और पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होता है जिससे लोगो में आपसी भाईचारा बढ़ता है। इस अवसर पर दिलीप महतो, अमृत महतो, मोतीलाल कुंभकार, पशुपति महतो, मुकेश चंद्र महतो, सरोज दास, लम्बोदर महतो, परिक्षित महतो, बिजय महतो, भदरू सिंह सरदार, देवर्षि महतो, संजय महतो, प्रहलाद महतो, फटीक कालिंदी, आनंद महतो आदि दो पंचायत के भक्ति वृंद उपस्थित थे।

सरायकेला:पालगम सोनाजाहिरा में नवकुंज राधा नाम संकीर्तन को लेकर 501 महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा।

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला:- कोल्हान के चांडिल अनुमंडल स्थित पालगम में संयुक्त रूप में धुनाबुरु एवं मातकमडीह पंचायत सोलोआना कमेटी द्वारा पालगम सोनाजाहिरा में आयोजित पांच फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक चलने वाले नव कुंज राधा नाम संकीर्तन महायज्ञ को लेकर रविवार को 501 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा।

 कलश यात्रा स्वर्ण रेखा नदी घाट छतरडीह से प्रारंभ होकर पालगम गांव होते हुए सोनाजाहिरा नवाकुंज मंदिर परिसर पहुंचा जहां पुरोहितों द्वारा विधिवत कलश की स्थापना की गई। कलश यात्रा के दौरान आगे आगे संकीर्तन मंडली चल रही थी। इस दौरान कलश लाने वाले माता बहनों के लिए कमेटी द्वारा सरवत की व्यवस्था की गई थी। 

कलश यात्रा में भाजपा नेत्री सारथी महतो व भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कलश यात्रा में पैदल नदी से लेकर नवकुंज मंदिर परिसर तक पहुंचे। सारथी महतो ने कहा इस प्रकार के आयोजन से लोगों के परिवार में सुख शांति बरकरार रहती है। भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार का धार्मिक अनुष्ठान का होना काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा इस प्रकार का आयोजन से मन को प्रसन्नता मिलती है और पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होता है जिससे लोगो में आपसी भाईचारा बढ़ता है। इस अवसर पर दिलीप महतो, अमृत महतो, मोतीलाल कुंभकार, पशुपति महतो, मुकेश चंद्र महतो, सरोज दास, लम्बोदर महतो, परिक्षित महतो, बिजय महतो, भदरू सिंह सरदार, देवर्षि महतो, संजय महतो, प्रहलाद महतो, फटीक कालिंदी, आनंद महतो आदि दो पंचायत के भक्ति वृंद उपस्थित थे।

सरायकेला :सुनील कुमार रजवार ने लिया चांडिल एसडीपीओ का पदभार।


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : जिला के चांडिल अनुमंडल के 13वें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में सुनील कुमार रजवार ने रविवार को पदभार ग्रहण किया। जेपीएससी चतुर्थ बैच के अधिकारी सुनील कुमार रजवार इसके पूर्व विशेष शाखा में पदस्थापित थे। 

पदभार लेने के बाद नवपदस्थापित एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार ने कहा कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और गैरकानूनी कार्यों पर लगाम लगाना उनकी प्राथमिकता मव शामिल रहेगी। अनुमंडल क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बना रहे, लोगों को पुलिस पर भरोसा हो और आम लोग भी अपनी बातों को पुलिस के समक्ष बेहिचक रख सके, ऐसा प्रयास करेंगे। 

उन्होंने कहा कि गैर कानूनी धंधों पर लगाम लगाया जाएगा। गैर कानूनी धंधों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपराध नियंत्रण में पुलिस को सहयोग करने की अपील की है।

ग्रामीणों ने टाटा पुरुलिया रोडसुकासारी मार्ग पर पानी निकासी एवं अंडरपास की मांग को लेकर मिले जनप्रतिनिधि से*

*

Image 2Image 3Image 4Image 5


सरायकेला : टाटा पुरूलिया एन एच 32 मुख्य राज्य मार्ग में आवाजाही को देखते हुए । सुकसारी के साथ दर्जनों ग्राम वासी ने सड़क चौड़ीकरण में सुकासारी मार्ग पर पानी निकासी एवं अंडरपास की मांग को लेकर जनप्रतिनिधि रांची लोकसभा के संजय सेठ एवं ईचागढ़ के विधायक सविता महतो से किए है। 

सुकसारी के साथ दर्जनों गांवों 

के लोगो का कहना है कि चौक से बेहतर अंडरपास होने से सड़क दुघर्टना से लोग का जान का खतरा चौक अनुपात में कम होगी।

इस मार्ग को देखते हुए रांची संसद संजय सेठ ने परियोजना निदेशक परियोजना कार्यान्वयन इकाई, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण पुरूलिया को लिखित भेजकर पानी निकासी और अंडरपास की मांग की है।संसद संजय सेठ का कहना गांव को आने जाने में परेशानी नहीं हो। इसके लिए समुचित व्यवस्था की जाए। सुरक्षा दृष्टिकोण से अंडरपास का निर्माण कार्य कारया जाए।

ईचागढ़ के पूर्व विधायक सह कोल्हान मजदूर यूनियन के संयोजक मलखान सिंह ने मजदूरों के हक की लड़ाई की बात कही

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : ईचागढ़ के पूर्व विधायक सह कोल्हान मजदूर यूनियन के संयोजक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने जयप्रकाश उद्यान में आयोजित वनभोज समारोह में मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि मजदूरों की हक की लड़ाई जितेंगे और उन्हें अधिकार दिलाकर रहेंगे. 

इसके लिए सिर्फ मजदूरों का सहयोग चाहिए. मजदूर हाथ बढ़ाए और भरोसा रखें. वनभोज समारोह में अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.

कोल्हान मजदूर यूनियन के संयोजक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने समारोह में कहा कि 15 से 20 लाख मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं मिल रही है. मजदूरों को सरकार से मिलनेवाली सरकारी सुविधाएं भी मयस्सर नहीं है.बावजूद इस बारे में किसी तरह की प्रतिक्रिया नेताओं की नहीं आ रही है.

कोल्हान में अब तक कई कंपनियां एक-एक कर बंद हो गई हैं. इसमें कांड्रा का ग्लास फैक्ट्री, तार कंपनी, केबुल कंपनी, अभिजीत स्टील कंपनी समेत कई कंपनियां बंद हो चुकी है. इसको लेकर किसी तरह की आवाज नहीं उठ रही है.

 किसी तरह की प्रतिक्रिया भी नहीं आ रही है.एक उदाहरण देते हुए ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने कहा कि बंगलुरू में 176 मजदूरों ने आत्महत्या कर ली है. इसका कारण यह है कि 8 घंटे की बजाए मजदूरों से 12 घंटे तक काम लिया जा रहा है. ऐसे में मजदूर तनावग्रस्त हो जाते हैं. इसके बाद इसका नतीजा विपरीत निकलता है.

टायो कंपनी की कहानी बताते हुए अरविंद सिंह ने कहा कि जब कंपनी बंद होनेवाली थी तब प्रबंधन की ओर से बहाली निकाली गई थी.

मशीनों को खरीदने का काम किया जा रहा था. तब मजदूरों की क्या दुर्दशा होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

कोल्हान मजदूर यूनियन के संयोजक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने कहा कि आज ओडिशा में आयरन ओर की माइंस चल रही है, लेकिन झारखंड का क्यों बंद कर दिया गया है. यह सरकार की कैसी व्यवस्था और पॉलिसी है.

सरायकेला में जहां पर डैम बनाने की सालों से मांग की जा रही थी वहां पर आज रूंगटा स्टील बनकर खड़ी है. अगर वहां पर डैम बना होता तब भी लोगों को रोजगार मिल सकता था. अब खरकई नदी का पानी दूषित होगा और उसका प्रभाव आम जन-जीवन पर ही पड़ेगा.वनभोज समारोह में अरविंद सिंह ने कहा कि आने वाला दिन मजदूरों के लिए संघर्ष का है. इसके लिए उन्हें रणनीति बनानी होगी. बैठक करनी होगी, सेमिनार का आयोजन करना होगा घरों से निकलना होगा और एकजूटता दिखानी होगी. अगर कहीं पर अच्छा काम हो रहा है तो उसे प्रोत्साहित करना चाहिए और कहीं काम ठीक नहीं हो रहा है कि तो मिलकर उसे ठीक करवाने का भी काम करना चाहिए।

सरायकेला :देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने पर भाजपा ने बांटी मिठाई।*

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : भाजपा के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने के पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी।

 इस संबंध में नीमडीह प्रखंड के लुपुंगडीह में स्थित नारायण प्राइवेट आईटीआई संस्थान के संस्थापक सह झारखंड प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डा. जटा शंकर पांडे ने कहा कि केंद्र सरकार का यह निर्णय स्वागतयोग्य है। 

भारतीय जनता पार्टी को भारतीय राजनीति में एक प्रमुख पार्टी बनाने में लालकृष्ण आडवाणी का योगदान सर्वोपरि कहा जा सकता है। वे कई बार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। लालकृष्ण आडवाणी तीन बार भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। आडवाणी चार बार राज्यसभा के और पांच बार लोकसभा के सदस्य रहे। वर्ष 1951 में डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की। तब से लेकर सन 1957 तक आडवाणी पार्टी के सचिव रहे। वर्ष 1973 से 1977 तक आडवाणी ने भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष का दायित्व सम्भाला। 

वर्ष 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के बाद से 1986 तक लालकृष्ण आडवाणी पार्टी के महासचिव रहे। इसके बाद 1986 से 1991 तक पार्टी के अध्यक्ष पद का उत्तरदायित्व भी उन्होंने सम्भाला। 

डा. पांडे ने कहा कि इसी दौरान वर्ष 1990 में राम मन्दिर आन्दोलन के दौरान उन्होंने सोमनाथ से अयोध्या के लिए राम रथ यात्रा निकाली। हालांकि आडवाणी को बीच में ही गिरफ़्तार कर लिया गया पर इस यात्रा के बाद आडवाणी का राजनीतिक कद और बड़ा हो गया।1990 की रथयात्रा ने लालकृष्ण आडवाणी की लोकप्रियता को चरम पर पहुँचा दिया था। वर्ष 1992 में बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद जिन लोगों को अभियुक्त बनाया गया है उनमें आडवाणी का नाम भी शामिल है।

डा. जटा शंकर पांडे ने कहा कि वर्ष 1977 से 1979 तक पहली बार केन्द्रीय सरकार में कैबिनेट मन्त्री की हैसियत से लालकृष्ण आडवाणी ने दायित्व सम्भाला। आडवाणी इस दौरान सूचना प्रसारण मन्त्री रहे। आडवाणी ने अभी तक के राजनीतिक जीवन में सत्ता का जो सर्वोच्च पद संभाला है वह है एनडीए शासनकाल के दौरान उपप्रधानमन्त्री का। लालकृष्ण आडवाणी वर्ष 1999 में एनडीए की सरकार बनने के बाद अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में केन्द्रीय गृहमन्त्री बने और फिर इसी सरकार में उन्हें 29 जून 2002 को उपप्रधानमन्त्री पद का दायित्व भी सौंपा गया। भारतीय संसद में एक अच्छे सांसद के रूप में आडवाणी अपनी भूमिका के लिए कभी सराहे गए तो कभी पुरस्कृत भी किए गए। आडवाणी जी पुस्तकें, संगीत और सिनेमा में विशेष रुचि रखते हैं।

विश्वकर्मा समाज की वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह*

*

Image 2Image 3Image 4Image 5

सरायकेला : विश्वकर्मा समाज की पारिवारिक मिलन सह वनभोज का आयोजन आदित्यपुर में हुई जिसमें समाज के आदित्यपुर शाखा के लोग शामिल हुए।

इस अवसर पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि

विश्वकर्मा समाज के लोग भगवान विश्वकर्मा के संतान हैं और भगवान विश्वकर्मा हमारी सृष्टि के सर्वोच्च वास्तुकार हैं, भगवान विश्वकर्मा निर्माण के देवता है, विश्वकर्मा समाज के लोग परिश्रमी और ईमानदार होते हैं- 

उन्होंने कहा कि जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा समाज की आबादी करीब 7.5 करोड़ है, उन्होंने विश्वकर्मा समाज को आबादी के आधार पर सरकारी नौकरियां और राजनीतिक क्षेत्र में भागीदारी दिए जाने के अपील की। उन्होंने सरकार से यह मांग किया की लकड़ी और फर्नीचर के पुश्तैनी व्यवसाय करने हेतु केवल विश्वकर्मा समाज के लोगों को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाए एवं आरा मशीन का लाइसेंस भी सिर्फ विश्वकर्मा समाज को दिया जाएl

 उन्होंने विश्वकर्मा समाज की एकजुटता के लिए बड़ई, लोहार, सोनार, शिल्पकार इत्यादि को एकत्रित होने की अपील की ।