*कांग्रेस संवाद कार्यक्रम मे कार्यकर्ताओं को मिली संजीवनी*

संग्रामपुर/ अमेठी। कांग्रेस पार्टी ने संवाद कार्यक्रम आयोजित किए। जिसमे संगठन के मजबूती करने पर चर्चा हुई। सबको संगठित होकर आवाज बुलंद करने की जरूरत है। वरिष्ठ कांग्रेस नेताओ को सहयोग करने की बात जमीनी कार्यकर्ताओ ने आवाज दी ।संगठन मजबूत है। उसे जगाने की बात हुई। भ्रमक खबरो से सावधान रहे।बूथ मजबूत करे। कार्यकर्ताओ का सम्मान हो।

कार्यकर्ताओं ने समस्याओं के समाधान के लिए नेता नामित करने की बात कही ।संगठन के मंच को सर्वोपरि माने। इस अवसर कार्यक्रम मे कांग्रेस बिधान सभा प्रत्याशी आशीष शुक्ल ने कांग्रेस के मजबूती की बात की। किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश द्विवेदी ,मुन्ना सिंह त्रिसुण्डी, राजीव कुमार सिंह,सुरेश कुमार शुक्ल,सभा जीत शुक्ल,सुनील कुमार सिंह, हीरामणि कनौजिया आदि नेताओ ने संवाद कार्यक्रम मे शामिल हुए। कार्यक्रम मे बिधान सभा प्रभारी वीरेंद्र कुमार मिश्र ने कार्यकर्ताओ को आगाह किया। कार्यकर्ताओ की बात सुनी जायेगी। संगठन को चुस्त-दुरुस्त करने की बात कही।

बेहिचक बात करे। संवाद करे। भारत जोडो न्याय यात्रा कार्यक्रम पर चर्चा की गई। कांग्रेस कमेटी संग्रामपुर अध्यक्ष बलराम वर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता किया। कार्यक्रम मे ब्लाक,न्याय पंचायत,ग्राम पंचायत अध्यक्ष,पदाधिकारी शमिल हुए। इस अवसर दिलीप कुमार तिवारी,लल्लन कनौजिया,राम बदन शुक्ल,बृजेश कुमार मिश्र,सुभाष सिंह,दिवाकर पाण्डेय आदि शामिल हुए।

*अमेठी का रेलवे क्रासिंग बंद, व्यापारियों में आक्रोश*

अमेठी। के ककवा रोड पर रेलवे क्रॉसिंग बंद होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।आज बड़ी संख्या में व्यापारियों ने बंद रेलवे क्रॉसिंग के पास प्रदर्शन किया।व्यापारियों द्वारा प्रदर्शन की सूचना मिलते केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता और जिला अद्यक्ष राम प्रसाद मिश्र मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया।सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने कहा कि सांसद व्यापारियों के साथ है और जल्द ही इसका हल निकल जायेगा।

दरअसल अमेठी कस्बे के ककवा रोड पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होने के बाद क्रासिंग को पिलर लगाकर रेलवे द्वारा कल शाम बंद कर दिया गया।क्रासिंग बंद होने के बाद अमेठी कस्बा दो हिस्सों में बंट गया और किठावर रोड का संपर्क अमेठी कस्बे से पूरी तरह कट गया।

रेलवे द्वारा क्रासिंग बंद होने के बाद व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया।उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष महेश सोनी के निर्देश पर कल नगर अद्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर क्रासिंग खुलवाने की मांग की।आज बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर पहुँचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया।

केन्द्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता और जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र मौके पर पहुँचे और स्थित का जायजा लिया।सांसद प्रतिनिधि ने कहा की ओवरब्रिज के सर्विसलेन में 10 से 15 फरवरी के बीच काम शुरू हो जाएगा।क्रासिंग को लेकर रेल मंत्रालय से कल बात की जाएगी।व्यापारियों को आस्वस्त किया गया है और जल्द ही हल निकल जायेगा।

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष ने कहा

वही उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अद्यक्ष महेश सोनी ने कहा कि शहर के बीचोबीच ककवा रोड पर ओवरब्रिज का निर्माण हुआ जिसके बाद रातों रात क्रासिंग को पिलर गाड़ कर पूरी तरह से बंद कर दिया गया।क्रासिंग जैसे ही बंद हुई मेरे द्वारा एसडीएम को ज्ञापन दिया गया और सम्बन्धित विभाग को भी ज्ञापन दिया गया।

सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता जी बात हुई जिसके बाद आज वो हमारे आग्रह पर अमेठी पहुँचे और उन्होंने वास्तु स्थिति को देखा है।उनके द्वारा आस्वस्त किया गया है दीदी जी ने रेल मंत्री से बात की है और जल्द ही इसका निस्कर्स निकल जायेगा।क्रासिंग बंद होने से व्यापारियों का बहुत नुकसान हो रहा है और उस पर के व्यापारी भुखमरी की कगार पर पहुँच गए है।मैं व्यापारियों के हितों के हमेशा खड़ा रहूंगा।

जनहित के किये कभी पीछे नही हटूंगा और हमेशा जनहित के मुद्दा उठता रहूंगा।

*कांग्रेस का ब्लॉक स्तरीय संवाद कार्यक्रम सम्पन्न, सभी ने कहा -राहुल गांधी के नेतृत्व में आने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हम लोग बढ़ चढ़कर ह

अमेठी । भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला संवाद कार्यक्रम के बाद 3 फरवरी से 6 फरवरी तक ब्लॉक स्तरीय संवाद कार्यक्रम आज कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में मुख्य अतिथि योगेंद्र मिश्रा, विधानसभा प्रभारी सुनील सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अवनीश मिश्रा, अरुण मिश्रा की देख रेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ। योगेंद्र मिश्र ने संवाद के दौरान उपस्थित लोगों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि अपने नेता सीना तान कर बिना किसी डर भय की परवाह किये सांप्रदायिक ताकतों से लगातार लड़ रहे हैं, हम लोगों के लिए एक नया मौका है कि हमारे नेता राहुल जी हम सबके बीच आ रहे है भारत जोड़ो न्याय यात्रा का अमेठी मे ऐतिहासिक होने से अपने नेता की ताकत को और मजबूती मिलेगी।

वरिष्ठ नेता बैजनाथ तिवारी, अरुण मिश्र ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित न्याय पंचायत अध्यक्षों ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में आने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हम लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में जिला सचिव दीपक सिंह,धर्मपाल शर्मा, शिव प्रसाद यादव उपस्थित रहे । अमेठी ब्लाक में ब्लॉक संवाद कार्यक्रम अमेठी कांग्रेस कार्यालय में ब्लॉक अध्यक्ष देवमणि तिवारी ने वरिष्ठ कांग्रेस जनों की अगुवाई में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ नरेंद्र मिश्रा मौजूद कार्यकर्ताओं को बताया कि हमारे नेता राहुल गांधी जी देश के आम जनमानस की लगातार लड़ाई लड़ रहे हैं। राहुल गांधी जी की न्याय यात्रा में हम सब लोग सबसे अधिक जन सैलाब इकट्ठा करने का प्रयास करेंगे। भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ऐतिहासिक रूप देंगे। जिससे हमारे नेता राहुल गांधी को एहसास हो कि देश से अलग अमेठी है जो प्यार, स्नेह, अपनापन अमेठी से है वह कहीं और से नहीं यह नेता को महसूस कराने की जरूरत है।

कार्यक्रम मे पूर्व विधानसभा प्रत्याशी आशीष शुक्ल ने भी उपस्थित लोगों कों सम्बोधित किया मुन्ना त्रिसुंडी, प्रशांत त्रिपाठी, मो. आशिफ छोटू, धर्मेंद्र शुक्ला सहित सैकड़ो पदाधिकारी उपस्थित रहे।जगदीशपुर विधानसभा के ब्लॉक शुकुल बाजार में विधानसभा प्रभारी मोहम्मद मतीन की अध्यक्षता में संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ब्लॉक अध्यक्ष अखिलेश कुमार शुक्ला ने बताया कि हमारे सभी न्याय पंचायत अध्यक्ष व बूथ के कार्यकर्ता उपस्थित हैं। संवाद कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद रफीक वारसी अल्लू मियां नेराजीव गांधी से लेकर राहुल गांधी की क्षेत्र के प्रति योगदान और उपलब्धियां को बताया। कार्यक्रम में महिला जिला अध्यक्ष ममता पांडे सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

तिलोई विधानसभा के तिलोई ब्लॉक में विधानसभा प्रभारी धर्मराज बहेलिया व काशी प्रधान ने ब्लॉक संवाद कार्यक्रम राजीव गांधी महाविद्यालय पाकरगांव में पीसीसी सदस्य सुनीता सिंह ने बताया कि जिस तरीके से तिलोई विधानसभा सामंतवादियों और अराजक तत्वों के द्वारा लूटी जा रही है कागजों पर बड़े-बड़े दावे व विकास का ढिढोरा पीटने वालों को जवाब देने का वक्त आ गया है। शत्रुघ्न सिंह, गोपी बाजपेई सहित सभी सम्मानित व वरिष्ठ कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

सलोन विधानसभा के सलोन कस्बे में ट्रैक्टर एजेंसी के निकट संवाद कार्यक्रम मे अपार जनसमूह रहा ब्लाक अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह के साथ 13 न्यायपंचायत अध्यक्ष सभी 86 ग्रामसभा अध्यक्ष की उपस्थिति में नरसिंह बहादुर सिंह, दिग्विजय सिंह, अर्जुन पासी, मो.शमीम ने सम्बोधन किया। वरिष्ठ जनों की मांग थी कि हमारे नेता की अगुवाई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा सलोन विधानसभा के अंतर्गत से गुजरने की मांग रखी।संवाद कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी सर्वेश सिंह, मो. मोबीन चंदन, निज़ाम अंसारी, लखनलाल वर्मा, रजवाड़ी प्रसाद पासी, तुलसीराम पासी, आनंद सिंह, शिव प्रेम तिवारी उपस्थित रहे।

*अमेठी में रेलवे ने क्रासिंग को पूरी तरीके से किया बन्द, कस्बा दो हिस्सों में बंटा*

अमेठी - शहर के ककवा रोड स्थित 102 वी रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज बनने के बाद रेलवे ने पूरी तरह से बंद कर दिया। रेलवे क्रासिंग बंद करने से जहां अमेठी कस्बा दो हिस्सो में बंट गया तो एक वार्ड पूरी नगर पंचायत से अलग हो गया।व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पैदल रास्ता चालू करवाने की मांग की है जिससे कि कस्बे का संपर्क दक्षिणी छोर से बना रहे।सबसे ज्यादा दिक्कर किठावर मार्ग से आने वाले लोगों को होगी।

दरअसल अमेठी कस्बे के ककवा रोड पर रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के बाद रेलवे क्रासिंग को पूरी तरीके से बंद करने से नाराज दर्जनों व्यापारियो ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर क्रासिंग उस पास व्यापार चौपट होने का आरोप लगाया है।उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष सोनू कसौधन की अगवाई में सैकड़ो व्यापारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।प्रदर्शन के दौरान राकेश लोहिया राजेश मिश्रा डॉक्टर विशाल अग्रहरी संदीप अग्रहरि दुर्गेश सोनी मोइन हाशमी दीपक अग्रहरि हिमांशु कसौधन राहुल अग्रहरि आदि नगर वासी मौजूद रहे।

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष महेश सोनी ने कहा जहां भी हमारी जरूरत व्यापारियों के हितों में हम हमेशा खड़े मिलेंगे।व्यापारी हित के लिए जो भी करना पड़ेगा हम करेंगे।आपको बतादे की अमेठी शहर में जोड़ने वाली शहर के ककवा रोड स्थित 102 वी रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज का संचालन शुरू होने के बाद प्रशासन ने 102 वी रेलवे क्रॉसिंग को बंद कर दिया गया है। रेलवे क्रॉसिंग बंद करने को लेकर रेल प्रशासन की मांग पर जिला प्रशासन की ओर से एनओसी दे दी गई है एनओसी मिलने के बाद रेल प्रशासन के अलग-अलग विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में रेलवे क्रॉसिंग को बंद करवा दिया।

*नाबालिक बेटी के बरामदगी के लिए 18 दिनों से थाने व पुलिस अधिकारियों का चक्कर लगा रही महिला, गांव के दबंगों पर अपहरण का आरोप*

अमेठी - महिलाओं के प्रति अपराध को लेकर जहां योगी सरकार एक ओर सख्त नजर आ रही है तो वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में एक महिला अपनी नाबालिक बेटी की बरामदगी के लिए 18 दिनों से लगातार पुलिस अधिकारियों व थाने का चक्कर लगा रही है। महिला का आरोप है कि पुलिस आरोपियों के परिजनों से पूछताछ के बजाय पीड़ित महिला को ही रोज थाने बुलाकर पूछताछ करती है।

गांव के ही दबंगों पर अपहरण का आरोप

पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र का है जहां बीते 12 जनवरी की शाम घर पर अकेली मौजूद नाबालिग लड़की घर से लापता हो गई। पीड़ित माँ ने पड़ोस गांव के ही दबंगों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए संग्रामपुर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई लेकिन पुलिस ने अपहरण का तहरीर लेने से इनकार करते हुए बहला फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर लेकर एफआईआर दर्ज कर लिया गया। घटना के 18 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस के हाथ खाली है नाबालिग लड़की और आरोपियों का कहीं अता-पता नहीं चल पाया है इस दौरान पीड़ित मां प्रतिदिन संग्रामपुर थाने से लेकर अमेठी सीओ, एसपी व आईजीआरएस पोर्टल पर मुख्यमंत्री से बेटी की बरामदगी और न्याय की गुहार लगा रही है।

18 दिनों से काट रही थाने का चक्कर

पीड़ित महिला ने बताया कि 12 जनवरी की शाम जब वह बाजार गई थी तो उसकी लड़की को पड़ोस गांव के ही ठाकुर के लड़के धीरेंद्र सिंह उर्फ बीके पुत्र महेंद्र सिंह अपने दो साथियों के साथ अपहरण कर लिया गया जब वह घर गई तो घर का दरवाजा खुला पड़ा था जब उसकी पुत्री का कहीं पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी और 13 जनवरी को संग्रामपुर थाने पहुंचकर दबंगों के खिलाफ अपहरण की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई लेकिन पुलिस ने अपहरण की तहरीर लेने से इनकार करते हुए तहरीर बदलवाकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया गया इसके बाद भी वह 18 दिनों से पुलिस के बुलाने पर थाने का चक्कर लगा रही है इसके साथ ही अमेठी सीओ, एसपी को भी अपहरण की तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की गई लेकिन उसको न्याय नहीं मिल पा रहा है उसको आशंका है कि दबंग उसकी बेटी की हत्या न कर दिए हो क्योंकि दबंगों द्वारा लगातार उसके और उसके परिवार को जान माल से हानि पहुंचाने की धमकी दी जा रही है। बेटी के बरामदगी के लिए सीओ ऑफिस जाने के बाद अमेठी सीओ द्वारा पुलिस कर्मियों को जल्द से जल्द बरामद करने के निर्देश देने के बजाय उसी से लोकेशन पूछ रहे हैं। जबकि आरोपियों के परिजनों से कोई पूछताछ नहीं की जा रही है।

मुख्यमंत्री से नाबालिग बेटी की बरामदगी व न्याय की गुहार

पीड़ित महिला 18 दिनों से थाने व पुलिस अधिकारियों का चक्कर लगाकर परेशान होकर नाबालिक बेटी के बरामदगी के लिए अब सुबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हाथ जोड़कर रोते हुए बेटी की बरामदगी और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

*अब संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज अमेठी में अपनी परामर्श सेवाएं देंगे न्यूरो सर्जन डॉक्टर सुरेश जयसवाल*

अमेठी।गोयल हॉस्पिटल लखनऊ के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ सुरेश जायसवाल अब प्रत्येक शनिवार प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संजय गांधी अस्पताल में देंगे अपनी परामर्श सेवाएं सिरदर्द,मिर्गी, लकवा, ब्रेन ट्यूमर, स्पाइन ट्यूमर, ब्रेन स्ट्रोक( पक्षाघात) बच्चों के सिर में पानी, स्पाइन (रीढ़ की हड्डी) संबंधित परेशानी, वैस्कुलर सर्जरी।के लिए न्यूरोसर्जन से परामर्श किया जा सकता है।

ज्ञात हो संजय गांधी अस्पताल अपनी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं के लिए हमेशा प्रयाशरत है और इसी तारतम्य में सुपरस्पेशलिटी सेवाये जो अब तक मेट्रो शहरों तक सीमित थी वे सेवाएं ग्रामीण क्षेत्र के अस्पताल में उपलब्धता हेतु प्रयासरत है।

*विश्व ओलंपियाड प्रतियोगिता में शिव प्रकाश मौर्य ने सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय व अमेठी का नाम किया रोशन*

अमेठी। खबर जनपद अमेठी के कवा रोड यशोदा मेमोरियल पब्लिक स्कूल का है जहां के एक ग्रामीण के पढ़ने वाले छात्र शिव प्रकाश मौर्य पुत्र जयप्रकाश मौर्य ने विश्व ओलंपियाड प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर अमेठी व विद्यालय का नाम रोशन किया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राम जी तिवारी ने बताया की शिव प्रकाश मौर्य 11वी का छात्र है और उसने राष्ट्रीय स्तर पर 15वीं रैंक और विश्व स्तर पर 18वीं रैंक पाकर जनपद और विद्यालय का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक नंदकिशोर पांडे ने विद्यार्थी को सम्मानित कर उसका उत्साहवर्धन किया है। क्षेत्र की जनता भी विद्यार्थी के इस कदम पर खुशी जाहिर की है।

*डीएम ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण*

लखउ जेजिले की कमान संभालते ही डीएम निशा" अनंत एक्शन मोड में नजर आई।आज सुबह मरीज बनकर जिला अस्पताल पहुंची डीएम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इस दौरान डीएम ने अस्प्ताल में मौजूद सभी सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण कर व्यवस्थाओ को सुधारने का निर्देश दिया।मौके पर सीएमएस समेत सभी डॉक्टर मौजूद रहे।

दरअसल निशा अनंत ने दो दिन पहले अमेठी डीएम के रूप में कमान संभाली।आज सुबह करीब 9 बजे डीएम प्राइवेट गाड़ी से जिला अस्पताल पहुँची।डीएम ने काउंटर पर पर्ची कटवाया और इलाज के लिए ओपीडी में चली गई।डीएम के अस्प्ताल में पहुँचने की सूचना मिलते ही अस्प्ताल में हड़कंप मच गया और सीएमएस बद्री प्रसाद अग्रवाल मौके पर पहुँचे।डीएम ने सीएमएस के साथ अस्प्ताल में अस्प्ताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुधारने का निर्देश दिया।

डीएम ने कहा

इस दौरान डीएम ने कहा कि आज जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया है।निरीक्षण के दौरान जो कमियां मिली है उसको जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिए गए है।अस्प्ताल में संचालित तीनो विंग को देखा गया है की वहां जनता के लिए क्या व्यवस्थाये है।जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की जांच के लिए एक जांच टीम 6 फरवरी को आ रही है।अगर लाइसेंस मिल जाएगा तो जल्द ही ब्लड बैंक शुरू हो जाएगा।आज सुबह निरीक्षण के दौरान ओपीडी में कम मरीज थे।

*सांसद स्मृति ईरान की पहल*

अमेठी में अभी कुछ महीने पहले ही सम्पन्न हुए सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के बाद अब लोकसभा क्षेत्र में महिला सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा।15 से 20 दिनों तक चलने वाले प्रतियोगिता में डेढ़ लाख से अधिक महिलाएं प्रतिभाग करेंगी।प्रतियोगिता का आयोजन इसी महीने फरवरी से शुरू होगा।कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

दरअसल अभी कुछ महीने पहले ही संसदीय क्षेत्र में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे विजयी खिलाड़ियों को नगद धनराशि के अलावा कई बड़े पुरस्कार दिए गए।अब एक बाद सांसद स्मृति ईरानी की पहल पर लोकसभा क्षेत्र में सांसद महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

सांसद की पहल पर आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता में पूरे लोकसभा क्षेत्र से करीब डेढ़ लाख से अधिक महिलाएं प्रतिभाग करेंगी।प्रतियोगिता का आयोजन इसी महीने फरवरी से शुरू होगा।ये प्रतियोगिता 15 से 20 दिनों तक चलेगी।

सांसद प्रतिनिधि ने कहा

केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया की सांसद स्मृति ईरानी के निर्देश पर संसदीय क्षेत्र की महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए बड़े स्तर पर सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन फरवरी महीने में करवाया जाएगा। प्रतियोगिता में संसदीय क्षेत्र की डेढ़ लाख से अधिक महिलाएं प्रतिभाग करेंगी। यह प्रतियोगिता 15 से 20 दिन तक चलेगी। प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है।

अमेठी में पुलिस ने चार गोकशों को किया गिरफ्तार

अमेठी। में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धड़पकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहाँ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जंगल में नाले के पास गौकशी करने आये चार गौकशों को गिरफ्तार किया।गौकशों के पास तीन गौवंश और गाय काटने के उपकरण बरामद हुए।पुलिस ने चारों गौकशों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के अजबगढ़ गांव का है जहाँ देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव के जंगल मे नाले के पास गौवंशो के साथ कई गोकश मौजूद है।सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस में मौके पर पहुँचकर बल प्रयोग करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के हत्थे चढ़े गौकशों में मुस्ताक अहमद पुत्र शेर निवासी शिवपुर मजरे घाटमपुर,नाजिम अली पुत्र मो0 हासिम निवासी ग्राम शिवपुर मजरे घाटमपुर,फैज मोहम्मद पुत्र आशिक जमा निवासी शिवपुर मजरे घाटमपुर,मोहम्मद शहनवाज पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी शिवपुर मजरे घाटमपुर थाना जामो शामिल थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 3 अदद गोवंश,3 अदद लोहे के बांके और 1 अदद तराजू व बांट बरामद किया गया।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त मुस्तकीम अहमद ने बताया कि हमलोग यहां गोकशी करने के उद्देश्य से आये थे । टीवीएस मोटरसाइकिल UP44AH7225 के कागज मांगने पर दिखा न सके।पुलिस ने बाइक को सीज करते हुए सभी अभियुक्तो पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।