*भागने से पहले घरेलू नौकर समेत चार को पुलिस ने दबोचा*
ललितपुर। जिले के प्रख्यात चिकित्सक सर्जन डा.आर.के.अग्रवाल के घर से हुयी करीब 40 लाख रुपये की चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने एसओजी की मदद से घरेलू नौकर समेत चार को जिला छोडऩे से पहले ही धर दबोचा है। पूरे मामले का पटाक्षेप करते हुये पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने सफलता प्राप्त करने वाली टीम को 25 हजार रुपये नकद ईनाम देने की घोषणा की है।
तीस जनवरी को डा.आर.के.अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके घरेलू नौकर ने उसके कमरे के बगल में बने छोटे कमरे से करीब 40 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली है और वह फरार है। कोतवाली पुलिस ने चिकित्सक की तहरीर पर घरेलू नौकर के खिलाफ धारा 381 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक ने घटना के खुलासे को लेकर टीमों का गठन कर दिया था। बताया जा रहा है कि अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन व डीआईजी झांसी के संयुक्त निर्देशन में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान में भी इस मामले के खुलासे को लेकर पुलिस को सक्रिय कर दिया गया था।
करीब चालीस लाख रुपये की चोरी के मामले की पुलिस ने जांच शुरू की तो इसमें जांच के दौरान घरेलू नौकर प्रकाश कुशवाहा के अलावा फूलचंद्र कुशवाहा, कम्पाउण्डर दीपक कुशवाहा और चौकीदार भजन कुशवाहा के नाम भी प्रकाश में आये थे, जिन्हें पुलिस ने ग्राम मड़वारी से धर दबोचा।
पूछताछ के दौरान प्रकाश कुशवाहा ने बताया कि वह डा.आर.के. अग्रवाल के यहां करीब 22 वर्ष से काम कर रहा है। इतना ही नहीं डाक्टर उसे अपने पारिवारिक सदस्य की तरह मानते थे। प्रकाश ने बताया कि उसे जानकारी थी कि सारा पैसा डाक्टर साहब कहां रखते हैं। इन रुपयों की लालच में आकर उसने अपने दोस्तों में डाक्टर के यहां कार्यरत कम्पाउण्डर दीपक कुशवाहा व चौकीदार भजन कुशवाहा के साथ एकराय होकर रुपये चोरी करने की योजना बनायी। बताया कि डाक्टर साहब जब दीपक कुशवाहा के साथ सुबह करीब 9.30 बजे अस्पताल चले गये और ऑपरेशन थियेटर में थे, इसकी जानकारी दीपक ने उसे फोन करके दी थी।
प्रकाश ने बताया कि तभी मौका देखकर उसने शिव डायग्नोक्टिक सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों की सप्लाई काट दी, ताकि कैमरे में चोरी की घटना पकड़ी न जा सके। फिर चौकीदार के साथ मिलकर चोरी की और रुपयों को एक बैग में रखकर अपने साले मड़वारी निवासी फूलचंद्र के यहां पहुंचा, जहां उन्होंने इस षडय़ंत्र में फूलचंद्र को शामिल कर सारे रुपयों को खेत में मिट्टी के नीचे रुपयों से भरा बैग दबा दिया। प्रकाश के अनुसार वह ललितपुर छोड़कर भागने वाला था, कि तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा।
पुलिस ने डा.आर.के.अग्रवाल के घरेलू नौकर काशीराम कालोनी निवासी प्रकाश पुत्र बसन्ते कुशवाहा, सिद्धंनपुरा मड़ावारी निवासी फूलचंद्र कुशवाहा पुत्र हरिचरन, वर्णी कॉलेज के पास रहने वाला कम्पाउण्डर दीपक कुशवाहा पुत्र प्रेमनारायण व रामनगर निवासी भजन कुशवाहा पुत्र मोहनलाल कुशवाहा को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा पुलिस ने डा.आर.के.अग्रवाल द्वारा दर्ज कराये गये मामले की धारा 381 में धारा 411 व 120बी धाराओं की बढ़ोत्तरी की गयी। साथ पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के पास से 41 लाख 59 हजार 500 रुपये की नकदी बरामद की है।
प्रकरण का पटाक्षेप करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शशिभूषण, निरीक्षक नरेन्द्र सिंह, निरीक्षक जर्नादन यादव, एसओजी प्रभारी हरीशंकर चन्द्र, उप निरीक्षक विपिन डेढ़ा, महिला उप निरीक्षक पारूल चन्देल, आरक्षी नरेश कुमार, आरक्षी स्वदेश कुमार शामिल रहे।
Feb 04 2024, 19:48