*रेलवे स्टेशन पर बना फुटओवर ब्रिज तत्काल प्रभाव से चालू किया जाये : बु.वि.सेना*
ललितपुर। बुन्देलखण्ड विकास सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कम्पनी बाग में सेना प्रमुख हरीश कपूर की अध्यक्षता में आहूत हुई। बैठक में ललितपुर रेलवे स्टेशन पर बने फुटओवर ब्रिज को नेहरूनगर की तरफ से बन्द किए जाने पर गहरी चिन्ता और रोष व्यक्त किया गया है।
सेना प्रमुख ने कहा कि रेलवे क्रॉसिंग के उस तरफ नेहरू नगर में लगभग 40 हजार की आबादी रहती है तथा स्टेशन पर बनाये फुटओवर ब्रिज पर प्रतिदिन 5 हजार लोगों का आवागमन होता है, जिसमें महिलाएं, बुजुर्ग और स्कूली बच्चे शामिल है। कहा कि देवगढ़ रोड रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज तो बन गया है लेकिन पैदल चलने वालों के लिए जो रेलवे स्टेशन पर फुटओवर ब्रिज बनाया गया है।
जिसे बन्द किया जा रहा है। जबकि इस फुटओवर ब्रिज से प्रतिदिन 5 हजार लोगों का आवागमन होता है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि जिन लोगों के पास वाहन नहीं हैं उनके लिए यह फुटओवर ब्रिज शहरी क्षेत्र में आने के लिए बहुत सहायक था लेकिन अब यह बन्द होने से बहुत दूर तक घूमकर जाना पड़ेगा, जिस कारण बुजुर्गों महिलाओं और स्कूली बच्चों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इसके अलावा स्थानीय निवासियों का यह कहना भी है कि नेहरूनगर तक टैक्सियां नही चलती हैं। ऐसे में फुटओवर से शहर की ओर आकर सीधा टैक्सी पकड़कर चले जाते थे, अब चूंकि ओवरब्रिज बन्द होने की दशा में 2 किमी. का लम्बा चक्कर लगाना पड़ेगा।
बैठक में फूलचन्द रजक, कदीर खान, राजकुमार कुशवाहा, अमरसिंह बुन्देला, प्रेमशंकर गुप्ता, भैय्यन कुशवाहा, नन्दराम कुशवाहा, खुशाल बरार, प्रमोद धानुक, देवेन्द्र राजा, गफूर खान, प्रदीप, रामप्रकाश झा, पंकज रैकवार, मिलन चौहान, जगदीश कुशवाहा, सुधीर धानुक, अमित जैन, ईश्वर बरार आदि मौजूद रहे।
Feb 04 2024, 19:47