*पूर्वांचल प्रभारी की अध्यक्षता में रक्षक जन मोर्चा पार्टी की बैठक संपन्न*

मीरजापुर। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जनपद आगमन पर कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएंगे। चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में आएंगे। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओ से मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है।

 हर व्यक्ति को वोट का अधिकार है। वर्तमान में स्थिति ऐसी है कि लोग बेरोजगार हैं, उनके हाथ में काम नहीं। यह भाजपा की गलत नीतियों का परिणाम है। देश में जितने भी समाजवादी विचारधारा के लोग हैं, उन्होंने हमेशा गरीब, मजदूर और किसानों के हित में काम किए हैं। समाजवादी चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को सपा आगे बढ़ा रही है।

 हमारा देश अधिक जनसंख्या वाला है। इसलिए यहां हर हाथ में काम देने के लिए कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिलना चाहिए लेकिन भाजपा सरकार नीतियों से कुटीर उद्योग उजड़ गए। भाजपा सरकार में बेरोजगारी बढ़ रही है लोग परेशान हैं। कहा भाजपा शासन में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ी है।

 समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि भाजपा शासन में महंगाई से आम जनमानस परेशान है। खाद्य सामग्री से लगायत पेट्रोल तक में आग लगी हुई है। कुटीर उद्योग बंद हो रहे हैं। किसान-मजदूर सब बेहाल है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसान विरोधी और उद्योगपतियों की हिमायती है। आज दो करोड़ किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार नहीं दे रही है।

 प्रदेश में केवल आठ फीसद किसानों से धान-गेहूं की खरीद की गई जबकि 92 फीसद किसान अपनी उपज बिचैलियों को बेचने को मजबूर हुए। भ्रष्टाचार व अपराध चरम पर है, ऐसे में सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। कहा कि जब से सूबे में योगी सरकार आई है तब से कुटीर उद्योग पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। उन्होंने किसान-विरोधी कृषि कानून और उपभोक्ता-विरोधी कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी कृषि उपज की खरीद की कानूनी गारंटी के लिए चल रहे राज्यव्यापी किसान आंदोलन को आगे बढ़ाने का एलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल है।

 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता सपा की सरकार लाने जा रही है ताकि प्रदेश में खुशहाली आ सके। 

भाजपा दोहरे चरित्र की पार्टी है, उसकी कथनी और करनी में अंतर है, महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। जनता का भाजपा से मोह भंग हो चुका है। 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी।

बाक्स मैटर ---

लंच पैकेट के लिए भिड़े सपाई---

मीरजापुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व जनपद के लोकसभा प्रभारी नरेश उत्तम के प्रथम जनपद आगमन पर उनके स्वागत के लिए सपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए थे। प्रदेश अध्यक्ष के जिला कार्यालय पर पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं को लंच पैकेट दिया जाना था, संयम की कमी व अनुशासन से परे सपा कार्यकर्ता लंच पैकेट के लिए भिड़ गए।

 कार्यालय के गेट को जोर-जोर से पीटने और पैर से तोड़ने का उपक्रम करने लगे। जिसे देखकर अन्य लोगों ने अनुशासन की कमी, समाजवादी पार्टी की सबसे बड़ी कमी बताई। घटनाक्रम के समय मीडिया के लोग और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी वहां पर मौजूद थे। वहीं खुद सपा के नेता इस नज़ारे को देख कन्नी काटते हुए नज़र आए हैं।

*लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएंगे, चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में आएगा: नरेश उत्तम पटेल*

मीरजापुर। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जनपद आगमन पर कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराएंगे। चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में आएंगे। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओ से मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश है।

 हर व्यक्ति को वोट का अधिकार है। वर्तमान में स्थिति ऐसी है कि लोग बेरोजगार हैं, उनके हाथ में काम नहीं। यह भाजपा की गलत नीतियों का परिणाम है। देश में जितने भी समाजवादी विचारधारा के लोग हैं, उन्होंने हमेशा गरीब, मजदूर और किसानों के हित में काम किए हैं। समाजवादी चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को सपा आगे बढ़ा रही है।

 हमारा देश अधिक जनसंख्या वाला है। इसलिए यहां हर हाथ में काम देने के लिए कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिलना चाहिए लेकिन भाजपा सरकार नीतियों से कुटीर उद्योग उजड़ गए। भाजपा सरकार में बेरोजगारी बढ़ रही है लोग परेशान हैं। कहा भाजपा शासन में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ी है।

 समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि भाजपा शासन में महंगाई से आम जनमानस परेशान है। खाद्य सामग्री से लगायत पेट्रोल तक में आग लगी हुई है। कुटीर उद्योग बंद हो रहे हैं। किसान-मजदूर सब बेहाल है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसान विरोधी और उद्योगपतियों की हिमायती है। आज दो करोड़ किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार नहीं दे रही है।

 प्रदेश में केवल आठ फीसद किसानों से धान-गेहूं की खरीद की गई जबकि 92 फीसद किसान अपनी उपज बिचैलियों को बेचने को मजबूर हुए। भ्रष्टाचार व अपराध चरम पर है, ऐसे में सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है। कहा कि जब से सूबे में योगी सरकार आई है तब से कुटीर उद्योग पूरी तरह से बर्बाद हो गया है। उन्होंने किसान-विरोधी कृषि कानून और उपभोक्ता-विरोधी कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी कृषि उपज की खरीद की कानूनी गारंटी के लिए चल रहे राज्यव्यापी किसान आंदोलन को आगे बढ़ाने का एलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल है।

 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता सपा की सरकार लाने जा रही है ताकि प्रदेश में खुशहाली आ सके। 

भाजपा दोहरे चरित्र की पार्टी है, उसकी कथनी और करनी में अंतर है, महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। जनता का भाजपा से मोह भंग हो चुका है। 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी।

बाक्स मैटर ---

लंच पैकेट के लिए भिड़े सपाई---

मीरजापुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व जनपद के लोकसभा प्रभारी नरेश उत्तम के प्रथम जनपद आगमन पर उनके स्वागत के लिए सपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए थे। प्रदेश अध्यक्ष के जिला कार्यालय पर पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं को लंच पैकेट दिया जाना था, संयम की कमी व अनुशासन से परे सपा कार्यकर्ता लंच पैकेट के लिए भिड़ गए।

 कार्यालय के गेट को जोर-जोर से पीटने और पैर से तोड़ने का उपक्रम करने लगे। जिसे देखकर अन्य लोगों ने अनुशासन की कमी, समाजवादी पार्टी की सबसे बड़ी कमी बताई। घटनाक्रम के समय मीडिया के लोग और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी वहां पर मौजूद थे। वहीं खुद सपा के नेता इस नज़ारे को देख कन्नी काटते हुए नज़र आए हैं।

*मीरजापुर: मुसलमान भाजपा नेता के अयोध्या में रामलला का दर्शन करने पर गांव में करना पड़ रहा है विरोध का सामना*

मिर्जापुर। अयोध्या में रामलला का दर्शन कर लौटे भाजपा नेता मुस्लिम राष्ट्रीय मंच काशी प्रान्त संयोजक को अपने गांव शाहपुर में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बिरादरी से बाहर करने की धमकी व दुकानदारों द्वारा सामान बेचने से इन्कार किया जा रहा है। शाहपुर के लोग भाजपा नेता के साथ गाली गलौज पर उतारु हो गये है।

30 जनवरी को अयोध्या में रामलला का दर्शन करने गये सैकड़ों मुसलमानों के साथ फोटो व विडियो वायरल होने से क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। अयोध्या में मुसलमानों ने जुलूस निकालकर जयश्रीराम का नारा लगाया। दर्जनों चैनल के माध्यम से मुसलमानों द्वारा रामलला का दर्शन कार्यक्रम का टीवी पर प्रसारित किया गया।

भाजपा नेता मुस्लिम राष्ट्रीय मंच काशी प्रांत संयोजक अदलहाट थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी तौकीर अहमद ने बताया कि अयोध्या मे रामलला का दर्शन करने का कार्यक्रम 30 जनवरी को तय किया गया था। 29 जनवरी की शाम से पूरे प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लगभग चार सौ मुसलमान अयोध्या में इकट्ठा हो गये।

मुसलमानों के इस जत्थे का नेतृत्व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश संयोजक ठाकूर राजा रईस खान कर रहे थे। 30 जनवरी को दिन ग्यारह बजे अयोध्या स्थित भवदीया स्कूल कबीर मठ से तीन किलोमीटर जुलुस निकाल कर रामलला का दर्शन किया।

तौकीर अहमद ने बताया कि इस दौरान दर्जनों टीवी चैनल के द्वारा मुसलमानों के यात्रा को कभर करने के साथ वक्तव्य भी लिया गया। पूरे जत्था ने राम मंदिर के सीढ़ी पर बैठ कर फ़ोटो खिचाया था।

भाजपा नेता तौकीर अहमद ने बताया 30 की रात लगभग दो बजे शाहपुर स्थित आवास पर आ गया। गांव में गहमा गहमी शुरु हो गयी थी। घर के बच्चों को दुकानदारों ने सामान बेचने से मना कर दिया।

गांव के लोग बिरादरी से बाहर करने की बात करते हुए गाली गलौज करने लगे। तब नरायनपुर पुलिस से शिकायत कर सुरक्षा की मांग की। भाजपा नेता के शिकायत पर शाहपुर गांव में नरायनपुर पुलिस के पहुंचें ही विरोध करने वाले भूमिगत हो गये।

चौकी इंचार्ज नरायनपुर जयदीप सिह ने इस बावत बताया कि शिकायत मिलने पर शाहपुर गांव में जाकर विरोध करने वालों को समझा दिया है।

*मीरजापुर : पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अधिकारीगण के साथ अपराध गोष्ठी व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों की समीक्षा*

संतोष देव गिरि

मीरजापुर। बुधवार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपदीय पुलिस अधिकारीगण के साथ मासिक अपराध एवं कानून व्यवस्था तथा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों एवं निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गयी।

मादक पदार्थों,अवैध, अपमिश्रित शराब व नशीले पदार्थों के रखने व बेचने वालों तथा गो-तश्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं शराब माफिया, भू माफिया, वन माफिया व खनन माफिया के विरुद्ध कार्यवाही करने, महिला संबंधी अपराधों में अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही, गैंगस्टर अधिनियम एवं गुंडा अधिनियम की कार्यवाही तथा टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अधिकाधिक सजा कराये जाने हेतु तथा न्यायालय में चार्जशीट, एफआर का दाखिला, मालों का निस्तारण तथा मुकदमों खासकर महिला सम्बन्धित अपराध के मुकदमों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म जैसे मुकदमों की विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सहित यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनायें रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने क्षेत्र महत्वपूर्ण, सार्वजनिक स्थलों, प्रतिष्ठानों, रोड़वेज व रेलवे स्टेशन सहित बाजरों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सतत् रूप से फुट पेट्रोंलिंग, संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिये गये।

क्षेत्र में होटल, ढ़ाबों, सार्वजनिक स्थलों, मॉल्स, पॉर्कों, झरनों सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों आदि स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर पैदल गश्त व चेकिंग कराने के निर्देश दिये गये।

बैठक में शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिसकर्मी, एंटी रोमियों टीम व शक्ति दीदी, महिला बीट आरक्षियों द्वारा गांवो, मोहल्लों में जन चौपाल लगाकर तथा स्कूल, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों में महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान,स्वावलम्बन के प्रति तथा उन्हे सुरक्षित परिवेश की अनुभूति, जन-जागरूकता, आत्मरक्षा के बारे में, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों सहित साइबर अपराधों के बारें में जन जागरूकता के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी गई।

ईनामिया अपराधियों पर नकेल लगाने हेतु समुचित विधिक कार्यवाही निगरानी व चेकिंग, पुराने अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों की कड़ी निगरानी व चेकिंग, दुर्घटना से संबंधित प्रकरणों में प्राथमिकता के आधार पर अभियोग करने, चरित्र सत्यापन पासपोर्ट सत्यापन तथा शस्त्र लाइसेंस की रिपोर्ट शीघ्र प्रेषित करने,आईजीआरएस एवं अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण किये जाने के संबंध में, न्यायालय द्वारा निर्गत सम्मन, वारण्ट, बीडब्ल्यू, एनबीडब्ल्यू का शत् प्रतिशत समयबद्ध तामिला कराये जाने के संबंध में पुराने अभियोगों के तत्काल निस्तारण के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।

गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक सहित जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षगण व शाखा प्रभारीगण उपस्थित रहें।

*स्नान के दौरान युवक गंगा नदी में डूबा, तलाश जारी परिजनों में मचा हड़कंम*

मीरजापुर। स्नान के दौरान एक युवक गंगा नदी में डूब गया, जिसकी तलाश जारी है। जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंम मच गया है। जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत घोड़े शहीद गंगा नदी घाट पर संतोष कुमार पुत्र स्वर्गीय गंगाराम निवासी घुरहूपट्टी 28 वर्ष गंगा नदी में बुधवार को स्नान करते समय डूब गया जिसकी सूचना प्राप्त हुई।

सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी सहित थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरो की मदद से संतोष की तलाश की जा रही है। दूसरी ओर युवक के परिजनों को जैसे ही युवक के डूबने की खबर मिली है वैसे ही परिजनों में हड़कंप मच गया है।

*महिला ने निगला विषाक्त पदार्थ हालत गंभीर,रेफर*

राजगढ़ मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के खोराडीह गांव में बीती मंगलवार की रात घरेलू कलह में महिला ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।परिजनों ने एम्बुलेन्स द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया।जहा हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

   

 थाना क्षेत्र के खोराडीह गांव की 43 वर्षीय उषा देवी का मंगलवार को किसी बात को लेकर पति से विवाद हो गया था।पति जब घर से बाहर चला गया,तो नाराज पत्नी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।हालत विगड़ने पर रात लगभग दस बजे एम्बुलेन्स द्वारा उषा देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया।जहा इलाज के बाद हालत में सुधार न होने पर आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉ शशिकांत जैसल ने बुद्द्वार की सुबह उषा देवी को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिए।

*दो पिकअप वाहनों पर लदे गोवंशों को वनविभाग की टीम ने पकड़ा, गौ तस्कर भागने में कामयाब*

मिथिलेश तिवारी

ड्रमंडगज, मीरजापुर। ड्रमंडगंज वन क्षेत्र के लहुरियादह जंगल में सोमवार की रात वन विभाग की टीम ने गौ तस्करों द्वारा दो पिकप वाहनों पर लादकर जा रहे गोवंशों को पकड़ लिया। गश्त पर निकले वन दरोगा अभिषेक सिंह, वनरक्षक सर्वेश पटेल व अनादि नाथ तिवारी ने लहुरियादह जंगल से दो पिकप वाहन पर लादकर जा रहे गोवंशों को पकड़ा।

वन विभाग की टीम को देखकर गौ तस्कर मौके से भागने में कामयाब हो गए। जबकि दोनों पिकप और गोवंशो को रात में ही वन विभाग की टीम वन कार्यालय ड्रमंडगंज ले आई। मंगलवार सुबह 11 बजे तक गौ तस्करों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह तारकेश्वर केशरी के नेतृत्व में दर्जनों आरएसएस व विहिप कार्यकर्ता वन कार्यालय पर पहुंचकर रेंजर वी के तिवारी से कार्रवाई की मांग करने लगे।

रेंजर वी के तिवारी ने पहले तो विहिप व आर एस एस कार्यकर्ताओं से कहा कि मात्र दो पिकप वाहन ही लहुरियादह वन क्षेत्र से पकड़ा गया है, लेकिन विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ताओं का आक्रोश देख और मौके पर कार्यालय परिसर पांच गोवंशों को देखकर रेंजर ने गौ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं खंड कार्यवाह तारकेश्वर केशरी ने कहा कि रेंजर द्वारा मामले में कार्रवाई नहीं किया जा रहा है।

मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है। पकड़े गए गोवंशों को छोड़ दिया गया जो गोवंश चलने में असमर्थ थे वही रेंज कार्यालय में मौजूद मिले। बाकी बाहर कर दिया गया। गौ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों से अवगत कराया गया है।

वहीं विहिप के कार्यकर्ताओं और बाजार वासियों का कहना है की पुलिस विभाग के पिकेट के बाद भी पशु तस्कर पशु लाद रहे है। वहीं इस सम्बन्ध में वन क्षेत्राधिकारी वी के तिवारी ने बताया कि गौ तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

*जलजीवन मिशन वैन को जनजागरूकता के लिए किया गया रवाना*

मीरजापुर। जल जीवन मिशन, हर घर जल योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशन में जनपद मिर्जापुर में एलईडी वैन के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जनपद के विकास खण्ड लालगंज में एलईडी वैन के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मिशन की उपयोगिता बताई गई।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी लालगंज हरिओम गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय शंकर, एडीओ (एजी) संजय पटेल तथा अन्य कर्मचारी द्वारा एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर वैन को आगे के लिए रवाना किया गया।

इस मौके पर संस्था एक्शन फॉर रूरल नोयडा से जिला कोर्डिनेटर पंकज कुमार गौड़, सहायक जिला परियोजना समन्यवक नवीन कुमार श्रीवास्तव सहित प्रवेश यादव, शिव शंकर प्रसाद, रविंद्र यादव, देवेंद्र, दिनेश, सत्यम, शुभम यादव तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।

*कार्यवाही : मीरजापुर नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने, दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार*

मीरजापुर। जिले की चुनार कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। चुनार कोतवाली में 9 नवंबर 2023 को चुनार क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी (वादिनी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी।

 तहरीर के आधार पर चुनार कोतवाली पुलिस मामलापर पंजीकृत कर विवेचना कर रही थी।पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा भी उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए नाबालिग की यथाशीघ्र बरामदगी करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देश दिए गए थे।

 उक्त निर्देश के क्रम में विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित कर मंगलवार 30 जनवरी 2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार नरेन्द्र कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर क्षेत्र से अभियुक्त रोहित राय पुत्र शिवबली राय निवासी बाराडीह, चुनार को गिरफ्तार कर लिया गया। 

जिसे भादवि व 4(2) पॉक्सो एक्ट में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।

*विश्व कुष्ठ रोग दिवस अवसर पर दिलाया गया संकल्प*

मीरजापुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में मंगलवार को विश्व कुष्ठ दिवस अवसर पर लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने जनमानस तक संदेश पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें कुष्ठ रोग को जड़ से मुक्त करने के लिए संकल्प लिया गया। बताया गया कि कुष्ठ रोग को जड़ मूल से समाप्त करने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है तथा नि:शुल्क दवा वितरण के साथ ही साथ ऐसे रोगियों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर उनके उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

इस मौके पर डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर पंकज, डॉ अशोक यादव, डॉ एस पी सिंह, मनोज, रिचा सिंह, डॉक्टर सीबी द्विवेदी, मुकेश, नीरज सिंह (एल टी), शमीम अहमद टीबी रोग सुपरवाइजर, फार्मासिस्ट एसएन सरोज, सीएचओ शैव्या शुक्ला आदि सहित लालगंज स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक, कर्मचारी उपस्थित रहें।