*विकासपरख परियोजनाओं में लापरवाही बर्दास्त नहीं : डीएम*
ललितपुर- जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने जनपद के विभिन्न विकासपरक परियोजनाओं का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने परियोजनाओं को ससयम पूर्ण कराकर आजमन तक उनका लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आजमनमानस के कल्याण हेतु निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। निर्माणाधीन ललितपुर पेयजल पुनर्गठन योजना के तहत बताया गया कि योजना स्वीकृत लागत 4624.02 लाख रुपये का सम्पादन मै. प्रार्ची इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. इन्दौर द्वारा किया जा रहा है। योजना में इन्टेक वेल एवं फुट ब्रिज, रा-वाटर राइजिंग मेन, 10 एम.एल.डी. जल शोधन संयंत्र, 1 नग स्वच्छ जलाशय, 2 नग शिरोपरि जलाशय, 72.73 किमी. वितरण प्रणाली तथा 6600 नग पेयजल गृह संयोजन इत्यादि कार्य प्रस्तावित है।
कार्यों की प्रारम्भ तिथि 01 सितम्बर 2019 तथा कार्य समाप्ति की संशोधित तिथि 31 जुलाई 2023 है। वर्तमान में योजना कुल भौतिक प्रगति लगभग 90 प्रतिशत है, जिलाधिकारी ने शेष कार्य त्वरित गति से पूर्ण कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत धौर्रा में सी.सी.टी.वी. कैमरा एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। बताया गया कि उक्त पब्लिक एड्रेस सिस्टम में 40 कैमरे व साउन्ड हैं, जिसके लिये 10 जंक्शन बनाये गये हैं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इस कार्य को सात दिवस के अन्दर पूर्ण करा लिया जाए, जिसका अनुश्रवण जनपद स्तर के इन्टीग्रेटेड कमान्ड सेन्टर (आई.सी.सी.) से किया जाएगा तथा यह कार्य जनपद में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में संचालित किया जाएगा तथा भविष्य में यह कार्य जनपद की अन्य ग्राम पंचायतों में भी कराया जाएगा। ग्राम पंचायत कारीपहाड़ी में गोबरधन परियोजना के अन्तर्गत निमित 85 घनमीटर बायोगैस संयंत्र के स्थलीय निरीक्षण में जिलाधिकारी ने उक्त संयंत्र के निर्बाध संचालन एवं उससे होने वाली समस्त आय को ओ.एस.आर. खाते में जमा किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही विकास खण्ड तालबेहट की ग्राम पंचायत खांदी में प्रस्तावित बायोगैस संयंत्र हेतु भूमि चयन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत खांदी में बायोगैस संयंत्र हेतु धनराशि की शासन से मांग की जाएगी व यदि शासन से धनराशि प्राप्त नहीं होती है तो जनपद की किसी अन्य मद से उक्त बायोगैस संयंत्र की स्थापना की जाएगी। उन्होंने प्रत्येक विकास खण्ड में इस प्रकार के बायोगैस संयंत्र की स्थापना हेतु ग्राम पंचायत के चयन के निर्देश दिये।
Feb 03 2024, 19:58