*ड्रिंक एण्ड ड्राईव इज बैरी डेन्जरस नशे में वाहन को चलाने से करें परहेज : आलोक कुमार तिवारी*
![]()
ललितपुर। आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस काफी संजीदा नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा शहर का लगातार भ्रमण करते हुये यातायात व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के लिए यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी को निर्देशित किया जा रहा है।
इसी क्रम में यातायात पुलिस द्वारा शहर भर में सघन चैकिंग अभियान चलाने के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश और एएसपी अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात के निकट पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने शुक्रवार को शहर भर में सघन चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने जांच के दौरान स्टंट कर वाहन चलाने पर 13 चालकों के चालान किये।
वहीं बिना हेलमेट लगाये वाहन चलाने पर 27 और मोटर साइकिल पर तीन सवारी को लेकर 16 चालान किये गये। शुक्रवार को चैकिंग के दौरान मुख्य रूप से शराब/मादक पदार्थों का सेवन करते हुये वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये ऐसे 8 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गयी।
यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि शहर के दुकानदारों से फुटपाथ पर स्थायी और अस्थाई अतिक्रमण को बढ़वा न देने को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वहीं वाहन चालकों से भी यातायात नियमों का पालन करते हुये वाहन चलाने की अपील की जा रही है।
उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों के मद्देनजर यातायात को सुगमता से संचालित करने के लिए और सख्ती बरती जायेगी।
Feb 03 2024, 19:54