Bhadohi

Feb 03 2024, 16:54

*यशस्वी में दोहरे शतक पर घर में डांस... खूब फूटे पटाखे पिता बोले - यूपी में पैदा हुआ हीरा गर्व से सीना चौड़ा*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच में भदोही के रहने वाले यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ा है जिसके बाद यशस्वी के घर पर जश्न का माहौल है लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े और डांस किया है।क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल भदोही जिले के सुरियावा नगर के रहने वाले हैं। उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा है। इसके बाद उनके घर पर खुशी का माहौल है यशस्वी के पिता ने कहा कि यह उनके लिए बड़े ही गौरव की बात है कि उनके बेटे ने दोहरा शतक जड़ा वह बहुत खुश है। आज उनका बेटा भदोही और पूरे देश का नाम रोशन कर रहा है।

वही यशस्वी के नगर के रहने वाले पड़ोसियों ने इस मौके पर जमकर पटाखे फोडे। लोगों का कहना है कि हम सभी के लिए यह बड़े हर्ष की बात है कि यशस्वी ने शानदार पारी खेली है।

Bhadohi

Feb 03 2024, 14:44

*परिवार को सुखी चिन्तामुक्त और छोटा रखने का जिम्मा महिलाओं का*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही - परिवार को छोटा और सुखी रखने की जिम्मेदारी महिलाओं के ही कंधे पर है। परिवार कल्याण की योजनाओं से पुरुष दूर ही रहना चाहते हैं। भले ही पुरुषों की नसबंदी पर सरकार का जोर हो लेकिन स्वास्थ्य महकमा उनको इसके लिए राजी नहीं कर पा रहा है।

पिछले तीन सालों में महिलाओं की नसबंदी के आंकड़े तो बढ़े हैं लेकिन पुरुषों की संख्या नगण्य ही है।जिले में पिछले तीन सालों में 82 पुरुष और 11170 महिलाओं ने नसंबदी कराई। यह स्थिति तब है जबकि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग महिलाओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में दो हजार रुपये देता है जबकि पुरुष को तीन हजार रुपये मिलते हैं। प्रोत्साहन राशि ज्यादा होने के बावजूद स्वास्थ्यकर्मी पुरुषों को नसबंदी के लिए प्रेरित नहीं कर पा रहे हैं।

तीन सालो में लक्ष्य तक भी विभाग नहीं पहुंच पाया। पुरुषों की नसबंदी का लक्ष्य 118 और महिलाओं का 15059 रखा गया था।जिले में अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक महिला नसबंदी करने का लक्ष्य 4700 था। इसमें 4753 महिलाओं ने नसबंदी कराई। 32 पुरुषों की नसबंदी का लक्ष्य रखा गया था लेकिन महज 25 तक का ही आंकड़ा पहुंच पाया। इसी तरह अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक 4631 के सापेक्ष 4024 महिला का नसबंदी हुआ। वहीं 33 के सापेक्ष 30 पुरुषों की नसबंदी की जा सकी। अप्रैल 2023 से 31 जनवरी तक 5728 के सापेक्ष 2393 महिला और 53 सापेक्ष 27 पुरुष का नसबंदी कराई जा चुकी है।

परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत नसबंदी को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है। खासकर पुरुषों को नसबंदी जोर रहता है लेकिन पुरुष आगे आना ही नहीं चाहते हैं।

Bhadohi

Feb 03 2024, 14:43

*10 हजार के दो इनामी गिरफ्तार*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- पुलिस ने 10 हजार ईनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेजा गया। गोपीगंज पुलिस ने 28 सितंबर को पिक‌अप में से पशु बरामद किए था।

वाहन स्वामी फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक ने उस पर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया। पुलिस ने कैमूर जिले के चैनपुर भभुआ निवासी जगदीश सिंह को तमंचा के साथ रेलवे स्टेशन ज्ञानपुर रोड के पास से गिरफ्तार किया। भदोही पुलिस ने गैंगस्टर एवं 10 हजार के ईनामी राजेश कुमार बिंद निवासी भीटी को मोढ़ तिराहे से गिरफ्तार किया।

Bhadohi

Feb 03 2024, 14:42

*एलर्जी होने से मास्क बताएगा*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।बदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। इन दिनों एलर्जी का खतरा बढ़ रहा है। इससे सावधानियां बरतना जरूरी है। घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाएं, जिससे खुद को एलर्जी और अन्य संक्रामक रोगी से बचाएं।

सार्वजनिक स्थानों पर लोगों से नियत दूरी बनाकर रखें। इससे संक्रमण से बचाव संभव होगा।

Bhadohi

Feb 03 2024, 14:41

*नाबालिग से छेड़खानी के दोषी को दो साल कारावास*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- अपर सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश पॉक्सो मधु डोगरा की अदालत ने नाबालिग से छेड़खानी एवं धमकी के दोषी को दो साल कारावास एवं पांच हजार अर्थदंड की सजा सुनाई। करीब डेढ़ साल पूर्व की घटना में कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।

14 सिंतंबर 2022 को भदोही कोतवाली के एक मोहल्ला निवासी ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग बेटी संग छेड़खानी की गई। उसे बार-बार धमकाया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपपत्र न्यायालय में भेजा। जहां दोनो पक्षों की बहस एवं पैरवी सुनने के बाद कोर्ट ने मोहम्मद फैज अंसारी को दोषी पाते हुए दो साल कारावास और पांच हजार अर्थदंड की सजा सुनाई। अभियोजन पक्ष से बहस-पैरवी विशेष लोक अभियोजक डॉ. अश्वनी कुमार मिश्रा ने की।

Bhadohi

Feb 03 2024, 14:40

*चोरी की बाइक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार*

*रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव&

भदोही- स्वाट और स्थानीय पुलिस ने बाइक चुराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कटका मोड़ विक्रमपुर के पास से गोविंद यादव, वाराणसी के चौबेपुर के रैजपुरा निवासी अदालत राय और सारनाथ के गोइठगां निवासी अर्जुन राजभर को गिरफ्तार किया। उसने चोरी की बाइक बरामद की गई।

आरोपितों ने बताया कि मोटरसाइकिलों को उन्होंने वाराणसी के विभिन्न स्थानों से चोरी की है और बेचने जा रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि वाहन चोरों के अन्य आपराधिक घटनाओं की जांच की जा रही है।

Bhadohi

Feb 03 2024, 10:26

*प्रकृति को लगातार हो रहा नुकसान, कम हो रहें पेड़-पौधे, मानव जीवन के लिए चिंता की बात*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- सभी जीवों को सुरक्षित और संरक्षित रखने की आवश्यकता हैं, पर विडंबना ही है कि आधुनिकता की होड़ और सुख-सुविधाओं के लिए लोग लगातार विकास के नाम पर पेड़ काटते चले जा रहे हैं। जबकि जीवों और पर्यावरण का बहुत गहरा संबंध है। प्रकृति के बिना जीवन संभव नहीं है। वर्तमान में हर व्यक्ति इस बात को जानकर भी अनजान बना हुआ और प्रकृति को लगातार नुकसान पहुंचा रहा है। 

बढ़ता प्रदूषण, घटती हरियाली, कम हो रहें पेड़-पौधे मानव जीवन के लिए बेहद चिंता का विषय है। पेड़-पौधों के बिना धरती बंजर है। हरियाली, पेड़-पौधे और नदी-पहाड़ ही धरती के गहने है! फूल पौधे व पेड़ धरती की मुस्कुराहट है। पेड़-पौधों से ही धरती का तापमान भी नियंत्रित होता है पेड़-पौधे ही हमें प्राणवायु देते हैं!जब पेड़ संकट में पड़ जाता है, यानी जब उसे काटा जाता तो उन पक्षियों, चिड़िया, गिलहरियों और तितलियों का क्या होता है? व सब कहां जाते हैं?यह किसी से छुपे नही हैं इस लिए विकास की दौड़ में इनका घर बार ना बिखेरे।

Bhadohi

Feb 02 2024, 19:08

*रोडवेज परिचालकों की जल्दी होगी भर्ती*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में रोडवेज परिचालक को दुरस्त करने की दिशा में परिवहन निगम कदम बढ़ाया है। फिलहाल दो बसें शटल सेवा के तहत चलायी जा रही है। वहीं तीन अन्य बसें भी चलाये जाने की तैयारी है। लेकिन परिचालकों की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की तमाम बसें वाराणसी कैंट डिपो में खड़ी है। 

परिवहन निगम संविदा पर परिचालकों की भर्ती कर इस समस्या को दूर करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। जिले की तीन रोडवेज बस स्टैंडों पर कैंप लगाकर परिचालकों की भर्ती की जाएगी। जिले में बस सेवा काफी बहरहाल है। जिसके पीछे एक बड़ा कारण परिचालकों की कमी भी है। वाराणसी ग्रामीण कैंट डिपो में 25 बसे परिचालकों के अभाव में खड़ी है।

 जिले में रोडवेज बस सेवा को दुरस्त करने के लिए काफी लंबे समय से मांग चल रही है। फिलहाल परिवहन निगम दो बसों का संचालन करा रहा है। वहीं तीन अन्य बसों को संचालन पर विचार चल रहा है, लेकिन उसके पहले परिचालकों की भर्ती की जाएगी।

 जिले में औराई, भदोही, ज्ञानपुर रोडवेज बस स्टेशनों पर कैंप लगाकर परिचालकों की भर्ती की जाएगी। एआर‌एम कैंट गौतम कुमार ने बताया कि उनकी 25 बसें परिचालकों के अभाव में खड़ी है। इसके लिए कम से कम 25 चालक चाहिए। 10 फरवरी को भदोही,12 को औराई और 15 फरवरी ज्ञानपुर रोडवेज बस स्टैंड परिसर को ज्ञानपुर रोडवेज बस स्टैंड परिसर में कैंप लगाकर परिचालकों की भर्ती की जाएगी। बताया कि भर्ती के इच्छुक परिचालकों के साल का हैवी व्हीकल लाइसेंस होने के साथ ही लंबाई पांच फुट तीन इंच से नीचे नहीं होना चाहिए।

Bhadohi

Feb 02 2024, 17:33

*जनवरी में ठिठुरते रहे लोग, कोहरे ने भी बढ़ाई परेशानी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कालीन नगरी में जनवरी माह की शुरुआत हाड़ कपाऊ ठंडी और घने कोहरे के साथ हुई। बादलों की आवाजाही के बीच माह के पहले सप्ताह में हल्की बूंदाबांदी हुई। जिसके कारण ठंड का सितम और बढ़ गया।

इस साल ठंड ने पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जब 20 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री तक दर्ज किया गया। सूर्यदेव के दर्शन के लिए लोगों के नयन तरस गए, लेकिन दर्शन तक नसीब नहीं हुए। हालांकि पिछले चार दिनों से ठंड से राहत मिली है, अच्छी धूप भी खिल रही है।

जिले में जनवरी माह भर ठिठुरन भरी ठंड में लोग ठिठुरते नजर आए। लोगों को कड़ाके भरी ठंड का एहसास 15 दिसंबर के बाद होने लगा था, लेकिन एक जनवरी पश्चात हाड़ कपाऊ ठंड पड़ने लगी। 27 जनवरी के बीच एकाधि दिन अच्छी धूप खिली थी, बाकी दिनों आसमान में बादल मंडराता रहा।

ठंड का कहर इस कदर रहा कि जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सुबह शाम पड़ रही कोहरा के कारण वाहनों की रफ्तार थम गई थी। ठंड के कारण शाम होते संकड़ों पर सन्नाटा पसरा जा रहा था। कोहरे के कारण जनपद में दो दर्जन से अधिक सड़क दुघर्टनाएं भी हुई है‌।

मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी और बेमौसम बारिश के चलते भीषण ठंड का एहसास लोगों को हुआ है। हवा के दिशा में बदलाव होने के कारण 27 जनवरी से निरंतर मौसम साफ है। सुबह होते ही सूर्यदेव के दर्शन होने लगे हैं। दिनभर अच्छी धूप खिल रही है।

Bhadohi

Feb 02 2024, 17:31

*वित्तविहीन स्कूलों में तैनात होंगे अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में 22 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परीक्षा को पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए 96 केंद्रों को तीन जोन और 12 सेक्टरों में विभाजित किया जाएगा, जबकि एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए जाएंगे।

परीक्षा केंद्र बने वित्तविहीन विद्यालयों पर अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों को लगाया जाएगा।माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी।

जिले में 36 राजकीय, 25 वित्तपोषित सहित कुल 190 माध्यमिक और इंटर कॉलेज हैं। जिले में 96 को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा में अब पखवारे भर का समय ही बचा है। जिले में बनाए गए 96 केंद्रों पर 56 हजार से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

दो पालियों में होने वाली परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले को तीन जोन और 12 सेक्टरों में बांटा गया है।जिला विद्यालय निरीक्षक विकायल भारती ने बताया कि तीनों एसडीएम को जोनल और 12 अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्र सामान्य श्रेणी में शामिल हैं।

सभी केंद्रों पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात होंगे, जो दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा पर निगरानी रखेंगे। उन्होंने बताया कि विभागीय स्तर से प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। उच्चाधिकारियों की संस्तुति के बाद सभी को जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी।

सात फरवरी तक प्रवेश पत्र आने की उम्मीद

बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र अभी तक परिषद की तरफ से नहीं भेजा गया है। विभाग का मानना है कि सात से 10 फरवरी के मध्य प्रवेश पत्र कार्यालय को मिल जाएगा। जिससे 15 फरवरी तक उसको कॉलेजों में पहुंचा दिया जाए।

ज्ञानपुर। प्रत्येक परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी कैमरे से लैस कर भले ही नकल को रोकने के दावे किए जा रहे हों, लेकिन उधर नकल माफिया भी जाल बिछाने लगे हैं। परीक्षा केंद्रों पर मनमाफिक विद्यालयों के शिक्षकों को बतौर कक्ष निरीक्षक तैनात कराने की जुगत शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही नकल रोकने को लेकर की जा रही व्यवस्था को भेदने के अन्य काट भी खोजे जा रहे हैं। अब देखना यह है कि शिक्षा विभाग और प्रशासनिक अफसर शिक्षा माफियाओं पर कितनी नकेल कस सकते हैं।