Kannuaj

Feb 03 2024, 16:45

*कन्नौज पहुंचे मुख्यमंत्री ने 352 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण‚ जातिवाद वोट को लेकर अखिलेश पर साधा निशाना*

पंकज कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

कन्नौज - जिले के बोर्डिंग ग्राउंड में आयोजित कन्नौजी माटी वंश समागम कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने निर्धारित समय पर 12 बजकर 20 मिनट पर पहुंचे। जहां से वह सीधे अपने काफिले के साथ पूर्व एमएलसी स्व. बनवारी लाल दोहरे के आवास पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद वह पुनः कार्यक्रम स्थल बोर्डिग ग्राउंड पर पहुंचे जहां उन्होंने 352 करोड़ की 59 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करते लाभार्थियों को लाभान्वित किया। इसके बाद जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह डबल इंजन की सरकार में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो गया है। जिससे अब अयोध्या पहुंचकर आप लोग श्री रामलला के दर्शन को पहुंचे सरकार तुम्हारा वहीं खडे होकर स्वागत करेगी।

आपको बताते चलें कि कन्नौज भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के पिता स्व. ओमप्रकाश पाठक की पांचवीं पुण्यतिथि के अवसर पर कन्नौजी माटी वंश समागम कार्यक्रम का आयोजन शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में किया गया‚ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां पर स्टेडियम की मांग की गई है और हम तो चाहूंगा‚ हम तो हर जनपद में एक स्टेडियम देना चाहते हैं और ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम देना चाहते है और गांव में खेल मैदान देना चाहते है। और हर ब्लाक स्तर पर यूपी खेलो सेंटर की स्थापना कोच की नियुक्ति करना चाहते है। जिससे प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया खेलो के अभियान में अपने युवा खिलाड़ियों के प्रति जागरूक बना करके भारत को दुनियां के अंदर एक बार फिर से अपने युवा खिलाड़ियों के माध्यम से भारत की शक्ति और सामर्थ्य का परिचय दुनिया के अंदर दिलवा सके आर उत्तर प्रदेश में इस तरह की व्यवस्था लाने का काम हम करेंगे और कन्नौज में भी हम लोग यह व्यवस्था लागू करेंगे। सरकार इसमें पूरा सहयोग करेगी। कन्नौज के लिए भी सहयोग करेगी और अन्य जनपदों के लिए भी सहयोग करेगी। ऐसे ही सभी विकास के कार्यों में सहयोग करेगी।

इत्र व्यापारियों के बनेगा इत्र पार्क

उन्होंने कन्नौज के इत्र व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कहा कि सरकार यहां इत्र पार्क के निर्माण की कार्यवाही को आगे बढ़ाने के लिए आश्वस्त करने के लिए आया हॅूं। इत्र यहां की पहचान है। यहां के इत्र की सुगंध को दुनिया तक पहुंचाने के लिए न केवल पार्क बनेगा बल्कि उसको हम लोग आगे बढ़ाने के लिए किसी प्रकार की भी सहायता होगी तो उसके लिए डबल इंजन की सरकार कन्नौज के उद्यमियों के साथ‚ कन्नौज के व्यापारियों के साथ हमेशा खड़ी होगी। किसी भी समस्या का समाधान हो इन सब पर सरकार सहयोग करके व्यापार को बेसिक मंच प्रदान करने का कार्य कन्नौज के माध्यम से जोश से करेंगे।

अखिलेश पर साधा निशाना कहा अयोध्या में राम का विरोध और कन्नौज में अम्बेडकर जो

कन्नौज में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जो बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के नाम से था। समाजवादी पार्टी की सरकार को न जाने क्या चिढ़ थी कि इन महापुरूषों से। अयोध्या में भगवान राम का विरोध करते थे तो कन्नौज में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर का भी विरोध करते है। यानि उनको परिवार के बाहर कुछ भी नही दिखाई देता हे। अपने परिवार के बाद साेंच ही नही सकते। कुछ लोगों की आदत होती है। वोट तो जाति के नाम पर लेते हैं लेकिन काम केवल परिवार के लिए करते है। परिवार से बाहर नही। लेकिन हम फिर से आप लोगों को आश्वस्त करना चाहते है जो हमारे जनप्रतिनिधियों की बात पर आये हैं। जो अभी कहा है असीम जी ने भी कहा हे‚ सुब्रत जी ने भी कहा है हमारे अन्य विधायकगण भी इस बात को कह रहे थे कि बाबा साहब भीमराव के अम्बेडकर के नाम पर फिर से मेडिकल कालेज का नाम होना चाहिए तो हम आपको आश्वस्त करने को आया हॅूं कि बाबा भीमराव अम्बेडकर के नाम पर फिर से जाना जायेगा‚ कन्नौज का मेडिकल कालेज।

Kannuaj

Jan 31 2024, 18:43

*कुसका नगरिया प्राथमिक स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न, जिलापंचायत सदस्य ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम का शुभारम्भ*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज। के सौरिख क्षेत्र में विद्यालय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आये हुए अभिभावकों का मन मोह लिया।

ब्लॉक संसाधन केंद्र सौरिख के अंतर्गत कुसका नगरिया प्राथमिक विद्यालय में वार्षिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ जिलापंचायत सदस्य पंकज राजपूत ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर विजय हासिल की विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया वही विद्यालय में अध्ययन रत छात्र छात्राओं ने सांस्क्रतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आये हुए अभिभावकों का मन मोह लिया।

इस मौके पर हिंमाशु प्रताप सिंह, जान मोहम्म्द,मजरुल अली रंजना ,रेखा ,गौरव कुमार,अनीता

सरोजनी देवी ,रोजगार सेवक अतुल कुमार सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे।

विद्यालय में आये अभिभावकों का किया गया स्वागत

विद्यालय में आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में अभिभावकों की बैठक आयोजित की गई जिसमें मौजूद अभिभावकों का विद्यालय स्टाफ की तरफ से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

Kannuaj

Jan 31 2024, 16:19

*3 फरवरी को कन्नौज आयेंगे मुख्यमंत्री, नारी शक्ति बंदन कार्यक्रम के तहत महिलाओं को करेंगे सम्मानित*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज।लोकसभा चुनाव को लेकर जैसे ही सपा ने अपने पत्ते खोलना शुरू किया, वैसे ही भाजपा के खेमे में भी चुनावी हलचल तेज हो गयी है। यूपी के कन्नौज जिले में भाजपा ने नारी शक्ति बंदन कार्यक्रम के माध्यम से एक जनसभा का आयोजन किया है।

जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 फरवरी को शामिल होकर करीब 10 हजार महिलाओं को सम्मानित करेंगे। जिसकी तैयारियों को लेकर जनसभा स्थल पर तैयारियों का दौर शुरू हो गया है।

आपको बताते चलें कि कन्नौज जिले में भारतीय जनता पार्टी ने शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में नारी शक्ति बंदन कार्यक्रम का आयोजन 3 फरवरी को किया है। इस कार्यक्रम में सामिल होने के लिए स्थानीय नेताओं के साथ जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को आमंत्रण किया था।

इस आमंत्रण की स्वीकृति मिलते ही भाजपा के स्थानीय भाजपा नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने स्थानीय भाजपा नेतओं के साथ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को बोर्डिंग ग्राउंड का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान मीडिया से रूबरू होकर कार्यक्रम की जानकारी दी।

भाजपा जिलाध्यक्ष वीर सिंह भदौरिया ने बताया कि यहां पर 3 फरवरी को कन्नौजी माॅटी वन समागम का एक कार्यक्रम है। जिसमें नारी शक्ति बंदन का कार्यक्रम है। यहां पर मेरी लोकसभा की लगभग 10 हजार महिलाएं आयेंगी और उनको हम सब लोग सम्मानित करेंगे।

उनको उपहार देंगे और आज बड़ा खुशी का मौका है कि आज अभी-अभी जानकारी हुई है कि माननीय मुख्यमंत्री जी का भी कार्यक्रम मिल गया है। हमसब लोग उनके स्वागत के लिए बेताब है और बहुत ही एतिहासिक कार्यक्रम कन्नौज के बोर्डिंग ग्राउंड में होने वाला है।

हमसभी लोग अभी पूरा कार्यक्रम बनाकर अचीवमेंट करेंगे और अपार भीड़ यहां पर होने वाली है, क्योंकि मुख्यमंत्री को काफी दिन बाद हमसब सुनेंगे। चुनाव का दौरा नहीं है यह। भारतीय जनता पार्टी का संगठन, केन्द्र सरकार और प्रदेश संगठन का नारी शक्ति वंदन का जो यह कार्यक्रम है उसी निमित्त हम लोगों को नारियों का यहां पर सम्मान करना है।

यह संगठन का कार्य है, उसी निमित उनको आमंत्रित किया गया था, तो वह आ रहे है।

Kannuaj

Jan 31 2024, 14:40

*मौसम में आये बदलाव के असर से जिला अस्पताल में बीमार बच्चों की संख्या बढ़ने से लोग हो रहे परेशान, डॉक्टर ने बचाव की दी यह सलाह*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज।सर्दी के मौसम में आये बदलाव के असर से जिला अस्पताल में बीमार बच्चों की संख्या बढ़ गयी है। हाल ये है की पिछले दो दिन से यहां रोजाना 100 से 150 बीमार बच्चे शिशु विभाग की ओपीडी में आ रहे हैं। बाल रोग विशेषज्ञ तेजी से बदलते इस मौसम में बच्चों का खास ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं।

यह है कन्नौज के जिला अस्पताल की ओपीडी। यहां बाल रोग विशेषज्ञ के पास सुबह से ही बीमार बच्चों को लेकर आने वालों की भीड़ जुट रही है।

बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मोहित शंकर बच्चों में बुखार, खांसी व जकड़न के कारण सांस लेने में दिक्कत की बात कर रहे हैं। उनका कहना है कि अभी मौसम बदल रहा है, धूप निकल रही है, लेकिन हवा में बहुत ज्यादा ठंडक है। कुछ दिन बच्चों को धूप में और न निकाले, जरा सी लापरवाही के कारण कारण बच्चों में सर्दी, बुखार, जुकाम और खासी के साथ निमोनिया के केस बढ़ रहे हैं।

उन्होने ऐसे मौसम में बच्चों का खास ख्याल रखते हुये हाथ, पैर और मुंह ढंकने की सलाह दी है। बाल रोग विशेषज्ञ बच्चों को ठंड की बीमारियों से बचाव को लेकर क्या कह रहे हैं आप खुद सुनिये।

Kannuaj

Jan 30 2024, 21:01

*महात्मा गांधी की इत्र नगरी में मनाई गई पुण्यतिथि*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने ग्वाल मैदान कन्नौज में मौजूद महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की।

 इस मौके पर समाजवादी कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के रघुपति राघव राजा राम गाकर देश की एकता अखंडता को लेकर चर्चा की गई। 

इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने बापू के बताए गए मार्ग पर चलने के लिए युवाओं से आह्वान किया कि महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया । उन्होंने ऐसे भारत की परिकल्पना की थी जिसमे सभी जाति धर्म के लोगो में किसी भी प्रकार की बैमनुश्ता न हो , परन्तु बापू ने जो सपना देखा था आज हम उनके बताए गए मार्ग से भटक गए हैं और एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए है। 

उन्होंने आगे कहा कि आज हम लोग धर्म और जाति की राजनीति के जाल में ऐसे फसे कि एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं। गांधी जी के सपने को तार तार किया जा रहा है दिखावे में सभी गांधी जी को सम्मान कर रहे है परंतु उनके बताए गए मार्ग पर चलने के लिए कोई तैयार नहीं दिखाई दे रहा है इसलिए आज के दिन हम युवाओं से आह्वान करते हैं कि बापू के बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लें यही संकल्प बापू के लिए सही मायने में श्रद्धांजलि होगी।

इस मौके पर विनोद यादव, प्रमोद यादव, अमित मिश्रा, मनोज कठेरिया, सभासद सुरेन्द्र कुशवाहा, सत्येंद यादव, हरिपाल राजपूत, राजेश यादव, वीरपाल सभासद, अन्नू तिवारी, रानू सक्सेना, रमेश यादव, धर्मवीर पाल, संजीव मिश्र, देवराज यादव, नीरज यादव, सुरजीत, रंजीत दिवाकर, नंद कुमार कुशवाहा, अतुल मौर्य, गौतम कुशवाहा, रामवीर कठेरिया, सौरभ शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

कांग्रेसियो ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर निकाली न्याय यात्रा

कन्नौज में कांग्रेस ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर न्याय यात्रा निकाली। न्याय यात्रा निकाल कांग्रेस नेताओं ने रामधुन कर भाजपा को सद्बुद्धि की प्रार्थना की। ऐतिहासिक गांधी चबूतरे पर पहुंच कांग्रेस नेताओं ने यह प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश पालीवाल की अगुवायी में कांग्रेस नेता भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर ग्वाल मैदान स्थित गांधी चबूतरे पर पहुंचे। यहां गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा के बाद कांग्रेस नेता विजय मिश्रा, अविनाश दुबे, नगर अध्यक्ष एहसानुल खां रामधुन का गायन करने लगे। रामधुन के दौरान ही कांग्रेस नेताओं ने भाजपा को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना भी की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रपिता गांधी जी की नीतियों पर चलकर ही कांग्रेस ने देश का चहुंमुखी विकास किया। भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुये उन्होने कहा की भाजपा देशवासियों को धर्म के आधार पर बांटने का काम कर रही है। ऐसे में गांधी जी के बताए रास्ते पर चलकर देश को बचाया जा सकता है।

Kannuaj

Jan 30 2024, 20:46

*पुलिस ने गस्त के दौरान नशीला पाउडर सहित युवक को किया गिरफ्तार*

 आनंद चतुर्वेदी

    

कन्नौज। के सौरिख क्षेत्र में गस्त के दौरान पुलिस ने युवक को नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द कुमार के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी सचिन सिंह के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत नादेमऊ चौकी प्रभारी राजकुमार गौतम हमराहियो के साथ गस्त करते हुए खिरिया पुल की तरफ जा रहे थे उसी समय उन्हें एक युवक दिखाई दिया जिसे रोकने का इशारा किया तो वह है पुल की तरफ भागने लगा दौड़कर उसे पकड़ लिया जामा तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पॉलिथीन में सफेद नशीला पाउडर बरामद हुआ।

पकड़े गये युवक ने पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल उर्फ शिव प्रताप पुत्र सरमन सिंह यादव निवासी सरफापुर बताया उसे नशीला पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Kannuaj

Jan 30 2024, 18:21

*सपा ने हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मदद, सपा नेताओं से सौंपी चेक*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज। जिले के हसेरन ब्लॉक के कंप्यूटर ऑपरेटर शिवेंद्र सिंह की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार नें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। मामले का संज्ञान लेते हुए अखिलेश यादव नें पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

समाजवादी पार्टी ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद चेक जनपद कन्नौज भेजकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जनाब कलीम खान जी, वरिष्ठ नेता जय कुमार तिवारी बउअन, प्रदेश सचिव आकाश शाक्य, वरिष्ठ नेता कुक्कू चौहान की मौजूदगी में मृतक के भाई ठाकुर देवेंद्र सिंह को चेक प्रदान करते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेताओं नें कहा की प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, अपराध में जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और मृतक शिवेंद्र सिंह के साथ हुई घटना इसका जीता जागता उदाहरण है।

घटना के इतने दिनों बाद भी मृतक का परिवार न्याय के लिये भटक रहा है और जनपद की पुलिस मामले की लीपापोती कर निपटाने के चक्कर में है।

समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है और सरकार से माँग करती है पीड़ित के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा एवं पीड़ित के भाई को सरकारी नौकरी प्रदान करते हुए अपराधियों को जल्द चिन्हित कर उचित धाराओं में जेल भेजने का कम करे।

विदित हो कि ठाकुर शिवेंद्र सिंह पुत्र ठाकुर भूपेंद्र सिंह हसेरन ब्लॉक में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्यरत थे। दिनांक 11 नवंबर 2023 को अज्ञात द्वारा इनकी हत्या कर दी गई थी। जिसमें पीड़ित परिवार नें जिले के ही एक बड़े भाजपा नेता पर शिवेंद्र सिंह की हत्या का आरोप लगाया था।

Kannuaj

Jan 29 2024, 13:31

*कन्नौज पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा कि गठबंधन से ऊबकर नीतीश जी ने किनारा कस लिया*


पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने पहुंचकर पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने सपा के गठबंधन को लेकर निशाना साधा और नीतीश के भाजपा में सामिल होने को लेकर बोले कि अखिलेश ने तो 9 बार दल बदले हैं। ताे वहीं 2024 में भाजपा सरकार फिर से बनने की बात कहते हुए बोले कि उत्तर प्रदेश में हमारी कोई लड़ाई ही नही है। सब मोदी मय है।

छिबरामऊ के इब्राहिमगंज पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि हम लोगों का कार्यक्रम अलीगढ़ में है आज। बंजारा अधिकार महारैली है। उसी कार्यक्रम में हम लोग जा रहे थे। तो फौजी जी ने कहा कि हमारे यहां चाय पीते हुए निकल जाना तो उसी परपज से हम लोग इनके यहां आये।

नीतीश के भाजपा के खेमे में आ जाने पर बोले राजभर

उन्होनें कहा कि जहां तक नीतीश के जाने का सवाल है तो जो विपक्षी गठबंधन बना उस गठबंधन से ऊब करके नीतीश जी तब उन्होंने देखा कि गठबंधन के लोग सिर्फ कमरे में बात करते है धरातल पर कोई काम नही तो वह ऊब गये और ऊब करके उन्होने किनारा कस लिया। उसके जिम्मेदार ममता जी पहले साथ छोड़ लिये । नीतीश जी दूसरे नम्बर पर‚ तीसरा नम्बर भी जल्दी आपको उधर पंजाब ने भी मना कर दिया कि यहां समझाैते नही होंगे। अब नम्बर दिल्ली का है।

अभी तक राजभर नहीं बन सके मंत्री

इस सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि एक भी डेट बताइये यह सिर्फ सूत्रों के हवाले से डेट आयी थी‚ न तो राजभवन से कोई सूचना आई‚ न कोई मुख्यमंत्री ऑफिस से डेट फाइनल हुआ था कि फला तारीख को‚ बिहार का काम कल समाप्त हो गया। अब यूपी का नम्बर है। जिस दिन विस्तार होगा उस दिन भावना की कदर हो जायेगी।

देखिए उत्तर प्रदेश में लड़ाई नाम की चीज नही है। पूरे देश में माहौल मोदी मय है‚ सच्चाई यही है‚ चाहें कोई कितना ही चिल्ला ले। 2017 लड़के लोग देख लिये‚ 14 लड़के देख लिए‚ 19 लड़के देख लिए‚ 22 भी लड़के देख लिये आने वाला कल 2024 माननीय नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे उनके अलावा कोई रास्ता नही।

भाजपा से सीट मांगे जाने के सवाल पर बोले

देखिए अभी सीट का यहां झगड़ा नही है। झगड़ा जो वंचित शोसित है जो पीड़ित है। जो विकास की योजनाएं बीच में ही लूट ली जाती थी। वह योजनाएं उनके दरबाजे तक पहुंचे सबको शिक्षा एक समान मिलें। गरीबों का इलाज फ्री में हो। लोगों को रोजगार मिले। नौकरी मिले। लड़ाई इस बात की है।

नीतीश के दल बदलने पर बोले राजभर

देखिए सवाल आप अखिलेश पर नही बोलेंगे 9 बार दल बदले हैं। गिना दूं 9 बार दल बदले है उनको आप नही कह सकते। बहुजन समाज पार्टी‚ कभी कांग्रेस‚ कभी बसपा‚ कभी सपा‚ कभी कहीं उसको आप नही बोल सकते अगर वह नीतीश जी कर रहे हैं तो सबको दिखाई दे रहा है। देखिए समाजवादी पार्टी ने यही कहा था कि हम 17 के गठबंधन में जब कांग्रेस से हुआ तो सपा ने यही कहा कि हमारी भूल थी जो हमने कांग्रेस से समझाैता किया। अब फिर समझाैते हो गये।

Kannuaj

Jan 28 2024, 10:44

*कन्नौज में भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, 14 घायल*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज।डबल डेकर बस ने पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी । हादसे में ट्रेक्टर ट्राली पलट गई चीख पुकार मच गई ।आसपास के लोग दौड़े हादसे में ट्रैक्टर ट्राली सवार दो की मौके पर मौत हो हो गई तो वहीं इस हादसे में 14 लोग घायल है।

कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली के NH-34 सपा खेड़ा गांव के सामने की एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने आगे जा रहे ट्रेक्टर ट्राली में टक्कर मार दी ट्रेक्टर ट्राली पलट गई।

ट्राली सवार लोगो में चीख पुकार मच गई आसपास के लोग दौड़े हादसे में कोतवाली क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी सुधीर व राजू की मौत हो गई गांव निवासी व दीपक विनोद दफेदार , चंद्र शेखर कमलेश, हरीश चंद्र, सर्वेश कुमार विशुन दयाल , राम विलास , रघुवीर सिंह ,सुगर सिंह ,रामू ,राम विलास ,नरेश चंद्र समेत 14 लोग घायल हो गए।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई आनन फानन में पुलिस व आसपास के लोगो ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती करवाया गया है,डॉक्टरों के मुताबिक अभी भी 5 लोगो की हालात गंभीर है, पुलिस मामले की जांच कर रही है, एसपी अमित कुमार आनद ने घटना स्थल पर पहुंच जानकारी ली है।

अंतिम संस्कार के लिए जा रहे लोग हुए हादसे का शिकार

कन्नौज में देर रात हुए एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। सवारी से भरी ट्रैक्टर ट्राली और बस की टक्कर से यह हादसा हुआ।

ट्रैक्टर ट्राली सवार अंतिम संस्कार में शामिल होकर घर वापस जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।

बस की जोरदार टक्कर से ट्रेक्टर ट्राली में बैठे ग्रामीण उछलकर गिरे

कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंडी समिति के पास देर रात यह हादसा हुआ।

क्षेत्र के मदारपुर गांव के ग्रामीण अंतिम संस्कार में शामिल होकर घर वापस जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली पर सवार करीब 25 ग्रामीण जैसे ही मंडी समिति के पास पहुंचे पीछे से आ रही एक टूरिस्ट बस ने ट्राली में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से ट्राली में बैठे ग्रामीण उछलकर जमीन पर गिरे। पहिए के नीचे आकर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए।

हादसे में कई लोगों की मौत की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों और घायलों को सौ शय्या अस्पताल पहुंचाया। जहां से कुछ लोगों की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

हादसे में देरी से पहुंची एंबुलेंस हंगामा

हादसे में घायल को अस्पताल ले जाने के लिया एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन देरी से एंबुलेंस पहुंचे पर तीमारदारों ने नाराजगी जताई हंगामा कर सड़क जाम कर दिया बस में आग लगाने का प्रयास किया पुलिस ने समझा कर जाम को खुलवा दिया कुछ लोगो को लाठिया पटक भगा दिया गया है।

Kannuaj

Jan 27 2024, 17:04

*सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव की नीश कुनारक से अपील, बोले- इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे, कहीं ना जाएं*

पंकज कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

कन्नौज- सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने नीतीश कुमार और इंडिया गठबंधन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है । नीतीश कुमार बहुत अनुभवी नेता है । वह इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे, मेरा अनुरोध है नीतीश जी से कि वह न जाए।

कन्नौज एक सपा नेता के निजी कार्यक्रम में आए शिवपाल यादव ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि नीतीश जी से हमारा यही अनुरोध है की इंडिया गठबंधन को मजबूत करें जो उन्होंने शुरुआत की थी। वह वहीं रहकर उसे मजबूत करें। वहीं उन्होंने ममता बनर्जी और आम आदमी पार्टी सहित सभी को लेकर कहा कि हमारी तो यही अपील सबसे कि भारतीय जनता पार्टी को हटाने के लिए सभी लोग इंडिया गठबंधन से चुनाव लड़ें।

वहीं, यूपी में गठबंधन को लेकर पत्ते नहीं खोला। उन्होंने कहा सीटों का फार्मूला दोनों पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेंगे। मायावती के रुख पर गोल मोल जवाब दे गए शिवपाल,दिल्ली के मुख्यमंत्री के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि बीजेपी हर जगह जांच एजेंसी का सहारा लेकर डराने का काम कर रही है।

स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान उनके व्यक्तिगत है, अगर उनके बयानों से नुकसान होगा तो हम लोग उसको मिलकर पूरा करेंगे, पहले तो वह बीजेपी में ही थे, बीजेपी से आए है सपा में, जनता समझ गई है, भाजपा आरोप लगाती है सपा राम भक्तो की हत्यारी, इस पर शिवपाल सिंह ने कहा कि कोर्ट का स्टे था यथा स्तिथ बनाए रखने की अधिकारियों की जिम्मेदारी थी।