ट्रक ने व्यक्ति को रौंदा, मौके पर हुई मौत:सड़क पार करने के दौरान हुआ हादसा, आक्रोशित लोगों ने 2 घंटे तक एनएच-31 किया जाम
बेगूसराय में ट्रक ने एक व्यक्ति को रौंद ड़ाला। जिससे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने 2 घंटे तक एनएच-31 को जाम कर दिया और हंगामा किया। ट्रक के शीशे को तोड़ दिया। इस घटना के बाद एनएच-31 पर 2 घंटे तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई और लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना लाखो थाना क्षेत्र के रमजानपुर स्थित एनएच-31 के पास की है।
मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोठिया गांव निवासी मोहम्मद अशरफ के रूप में की गई है। मोहम्मद अशरफ पैदल ही सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे मोहम्मद अशरफ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया। घटना की सूचना लाखों थाना पुलिस को लगी। मौके पर लाखों थाने के पुलिस पहुंची और मामले को किसी तरह शांत कराया। पुलिस ने मौके से शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।
लाखों थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया है कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने 2 घंटे तक सड़क को जाम किया। लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया गया। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Feb 02 2024, 21:54