*उत्तर प्रदेश की समृद्धि सांस्कृतिक विरासत उत्तर प्रदेश दिवस का हुआ आगाज*
ललितपुर। शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश की समृद्धि सांस्कृतिक विरासत उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य शुभारम्भ जीआईसी में किया गया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री मनोहर लाल, विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमा में उपस्थिति रही। इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया, तत्पश्चात मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
मौके पर स्कूली छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, साथ ही सूचना विभाग में पंजीकृत श्रीमंत बुंदेलखंड सांस्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा मोनी, सैरा एवं बुंदेली नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिस पर सभी दर्शकों ने कलाकारों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के श्रृंखला में नन्हें बालकों ने मतदाता जागरूकता आधारित गीत हम भारत के मतदाता हैं पर नृत्य की प्रस्तुति दी और मतदाताओं को जागरूक किया।
जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगणों ने ई-बीसी सखी रश्मि परिहार, रचना, प्रिंटिंग मशीन एवं साड़ी का वितरण किया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी जानकी देवी, नीलम सोनी, छाया, ममता, रश्मि कुशवाहा, रामदेवी, आरती झा, कमलेश व छाया को निशुल्क गैस चूल्हा कनेक्शन मिला तथा हाई स्कूल व इंटर में उत्कृष्ट उत्तीर्ण मेधावी छात्राओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र व प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया। मौके पर राज्यमंत्री ने उपस्थित सभी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शपथ दिलाई।
इसके उपरांत बताया गया कि उत्तर प्रदेश दिवस 2024 के अंतर्गत आज 24 से 26 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके अंतर्गत कल 25 को विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन, मतदाता दिवस की शपथ, नए मतदाताओं को इफेक्ट कार्ड का वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, रंगोली चित्रकला भाषण वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में एसपी मो.मुस्ताक, सीडीओ कमलाकांत पांडेय, पीडी डीआरडीए, डीसी मनरेगा रविंद्र वीर यादव, डीडीओ के एन पांडेय, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजेश कुमार बघेल, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, सहायक निदेशक कृषि वसंत कुमार दुबे, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती, ईओ नगर पालिका, प्रोबेशन अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुधांशु सोनकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण कर्मचारी एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।
Feb 02 2024, 20:05