Bhadohi

Feb 02 2024, 17:29

*हल्की बारिश का अंदेशा*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मौसम विभाग ने अंदेशा व्यक्त किया है कि 4 और 6 फरवरी के बीच एक दिन हल्की बारिश के संयोग बन रहा है। हवा की दिशा में बदलाव होने के कारण हल्की बारिश हो सकती है।

Bhadohi

Feb 02 2024, 13:14

*आरोपी के घर कुर्की का नोटिस चस्पा*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। थानाक्षेत्र के पूरेभान रोही गांव में दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने एवं गर्भपात कराने के फरार आरोपी के घर गोपीगंज पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा दिया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की।

डीपीएक्ट समेत अन्य मुकदमों में वांछित देवी प्रसाद पांडा निवासी पूरेभान गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा है।कोर्ट में हाजिर न होने पर न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने उसके घर कुर्की की नोटिस को चस्पा दिया। समय पर उपस्थित नहीं रहने पर कुर्की होगी।

Bhadohi

Feb 02 2024, 13:14

*कालीन नगरी में नहीं है दर्द-ए-दिल का उपचार*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कालीन नगरी में दर्द-ए-दिल का उपचार संभव नहीं है। सरकारी और नीजि अस्पताल में आपके दिल का उपचार करने के लिए एक भी डाक्टर नहीं है। सरकारी अस्तपाल में पद ही सृजित नहीं है, जबकि एकाधि निजि अस्तपाल के शिवाय कहीं भी डॉक्टर नहीं है।

मरीजों को बेहतर उपचार के लिए अन्य जिलों का रुख करना पड़ता है। जिससे उनकी परेशान बढ़ जाती है। निजी अस्तपालों की चौघट तक पहुंचने से पहले ही मरीज दम तोड़ देते हैं। ठंड के मौसम में हार्ट के मरीजों को सतर्कता के बेहद जरुरत है।

जनपद की जनसंख्या करीब 20 लाख है। जहां तीन बड़े अस्तपाल है। जिसमें महाराज चेतसिंह जिला चिकित्सालय, महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय है। इसके अलावा 160 नीजि अस्पताल पंजिकृत है, लेकिन किसी भी अस्पताल में कॉर्डियोंलाजिस्ट नहींं है।

एकाधि निजी अस्तपाल में हृदय रोग विशेषज्ञ बैठते हैं, वे सप्ताह में एक दिन वाराणसी-प्रयागराज से आते हैं। सिर्फ मरीजों को दवा उपलब्ध कराई जाती है। इसीजी सहित नार्मल चेकअप किया जाता है। अधिकांश मरीज अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ देते हैं।

ठंड के दिनों में हदयरोगियों की संख्या बढ़ने लगती है। लेकिन समुचित उपचार न मिलने के कारण मरीज की मौैत हो जाती है। जिला चिकित्सालय, एमबीएम पर एक भी पद सृजित नहीं है। अनियमित खानपान और दिनचर्या में बदलाव होने से दिल के मरीजों की संख्या बढ़ती है।बदलते मौसम में ठंड के दिनों में सतर्कत बेहद जरुरी है। ये बीमारी किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। ऐसा नहीं कि सिर्फ उम्रदराज व्यक्ति को सकता है।

सीएमओ डॉ. एसके चक ने बताया कि सीएचसी पर एक भी कॉर्डियोलाजिस्ट के पद सृजित नहीं है। इसी तरह जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. राजेंद्र कुमार और एमबीएस के सीएमएस डॉ. संजय तिवारी ने बताया कि कॉडियोलास्टि के पद सृजित नहीं है। यदि हृदय रोग के मरीज आते है तो उन्हें फिजिशियन प्राथमिक उपचार कर रेफर कर देते हैं।

केस 1- चौरी बाजार निवासी जुगुल किशोर की मौत सितंबर में हार्ट अटैक आने के कारण हो गई थी। वे द्वारिकापुरी दर्शन के लिए निकले थे, इस बीच हादसा हुआ। एक सप्ताह पहले गोपीगंज के पास हार्ट अटैक आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गइ थी।

केस 2- अभोली ब्लाक के हरिकरनपुर निवासी राम सजीवन यादव (52) की मौत 20 दिन पूर्व हार्ट अटैक से हो गई थी। परिजन जिन्हें आनन-फानन में निजी अस्पताल लेकर गये लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया।

Bhadohi

Feb 01 2024, 14:19

*बारिश के पहले होगा गिराई सर्विसलेन पर जलभराव का समाधान*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। वाराणसी-प्रयागराज हाईव के गिराई सर्विसलेन के उत्तरी व दक्षिणी लेन पर होने वाले जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए हाईवे की रखरखाव संस्था की टीम सर्वे पहुंची। टीम ने नालियों की गहरायी नापने के साथ जमा होने वाली पानी को कठौता मोड़ के पास स्थित तालाब से जोड़ने को लेकर सर्वे किया।

गिराई सर्विसलेन के दक्षिणी और उत्तरी लेन पर पूरे साल पानी जमा रहता है। बारिश के दिनों में तो नाले का पानी ओवरफ्लो कर गिराई पावर हाउस में जाने लगता है। हर दिन होने वाले जलजमाव को लेकर जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कड़ा रूख अख्ततार किया और इसके समाधान के लिए तहसील, प्राधिकरण और नगर पालिका की संयुक्त टीम का गठन किया।

टीम ने जांच पड़ताल की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकाल पायी। जिसके बाद डीएम ने प्राधिकरण को नोटिस जारी कर इसके स्थायी समाधान का निर्देश दिया। जिसके बाद से ही टीम होने वाले जलजमाव के समाधान में जुटी है। कार्यदायी संस्था की टीम ने गिराई सर्विसलेन के पास पहुंच कर जांच-पड़ताल की और और दोनों ओर नालियों की गहरायी नापने के साथ उसकी ऊंचाई और पानी के बहाव की दिशा का पता लगाया। इसके अलावा नाले को कठौता मोड़ के पास स्थित एक तालाब से जोड़ने को लेकर सर्वे किया।

रखरखाव संस्था के इंजीनियर विपुल चौहान ने बताया कि टीम ने रिपोर्ट तैयार की है। जल्द ही रिपोर्ट के आधार पर आगे की काम शुरू किया जाए। जिससे बारिश के पहले जलजलाव की समस्या का समाधान कर लिया जाए।

Bhadohi

Feb 01 2024, 13:23

*पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार, एक भागा,ककराहीं रेलवे फाटक के पास से धराए*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ अभियान की शुरुआत की। वध को ले जाए जा रहे छह मवेशियों को वाहन समेत बरामद किया गया। साथ ही तीन तस्करों को दबोचने के बाद केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एपसी के आदेशानुसार जीटी रोड पर वाहनों की चेकिंग हो रही थी। ककराहीं रेलवे फाटक के पास घेराबंदी करके चार पहिया वाहन को रोका गया। तलाशी में गाड़ी से पश्चिम बंगाल बध को ले जा रहे एक गाय व पांच साड़ को बरामद किया गया।

तीन तस्करों को दबोचने लिया। वाहन संग एक चापड़ भी बरामद हुआ। आरोपियों अजय कुमार व श्याम सुंदर निवासी नंदनी, विंध्याचल मिर्जापुर, जगदीश यादव निवासी पूरेझम्मन गोपीगंज शामिल हैं। दावा किया कि वांछित पंकज शुक्ला निवासी अमिलौर को जल्द ही दबोचा जाएगा।

Bhadohi

Feb 01 2024, 13:22

*नाबालिग से छेड़खानी में दो साल की कैद*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) मधु डोगरा की अदालत ने नाबालिग से छेड़खानी के दोषी को दो साल के कैद की सजा सुनाई। कोर्ट ने दोषी पर आठ हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

अभियोजन पक्ष के अनुसार गोपीगंज कोतवाली के कठौता गोपीगंज निवासी गोपाल सरोज उर्फ सुजीत के खिलाफ एक व्यक्ति अपने नाबालिग बेटी के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने विवेचना के बाद न्यायालय में अभियुक्त के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायाधीश ने अभियुक्त को नाबालिग से छेड़खानी का दोषी पाया।

कोर्ट ने अभियुक्त को दो साल के कैद की सजा सुनाते हुए आठ हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक डॉ. अश्वनी कुमार मिश्रा ने पैरवी की।

Bhadohi

Feb 01 2024, 13:21

*बसों के परिचालन में पहुंचाई बाधा तो होगा मुकदमा*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही ।रोडवेज परिचालन व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए परिवहन ने निगम शटल सेवा शुरू की है।

दों बसों का परिचालन किया जा रहा है। कुछ जगहों पर इनके परिचालन में बाधा उत्पन्न की जा रही है। परिवहन निगम इस तरह के मामलों में मुकदमा दर्ज कराने का फैसला लिया है।परिवहन निगम ने ग्रामीण इलाकों को जोड़ने के लिए जिले में दो बसों के साथ शटल सेवा शुरू की है। तीन दिनों से बसों का संचालन हो रहा है।

इस बीच कुछ जगहों पर परिचालन में बाधा उत्पन्न किए जाने का मामला सामने आया। ऐसे में विभाग इस पर सख्त रुख अपनाते हुए ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही है। एआरएम कैंट गौतम कुमार ने बताया कि रोडवेज बसों के परिचालन के दौरान कुछ जगहों पर बाधा उत्पन्न करने की शिकायत मिली है। बनारस में कलेक्ट्री फार्म के पास और भदोही में कुछ प्राइवेट बस अड्डों के पास दिक्कत मिल रही है।

ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

Bhadohi

Feb 01 2024, 13:20

*संपत्ति हड़पने के मामले में विष्णु मिश्रा की जमानत अर्जी खारिज*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सपा व निषाद पार्टी के पूर्व विधायक विजय मिश्रा के बेटे विष्णु मिश्रा की मुश्किलें बढ़ गई है। संपत्ति हड़पने के मामले में विष्णु मिश्रा को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली। हाईकोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी है।बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा इन दिनों दुष्कर्म, हत्या, लूट सहित दो दर्जन से अधिक मामलों में आगरा की जेल में बंद हैं।

वहीं संपत्ति हड़पने के मामले में उनका बेटा विष्णु मिश्रा बरेली की जेल में बंद है। 2020 में इनके रिश्तेदार कृष्ण मोहन तिवारी ने संपत्ति हड़पने आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में उन्होंने हाईकोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने विष्णु मिश्रा की जमानत अर्जी को खारिज कर दी है।

Bhadohi

Feb 01 2024, 13:19

*ज्ञानवापी तहखाना में पूजा की आदेश के बाद जिले के लोगों में हर्ष, बाटी मिठाइयां*

भदोही। वाराणसी ज्ञानवापी तहखाना में कोर्ट के ऑर्डर के बाद देर रात आरती पूजन किया गया। जिसकी जानकारी जिले के लोगों में मिलते ही काफी खुशी छा गई। ज्ञानपुर नगर के सिद्धपीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर परिसर में लोग पहुंच कर पूजन अर्चन किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाया। कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद के नाम से बाबा विश्वनाथ के मंदिर को कब्जा किया गया था जिसे अंततः कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद हिंदू पक्ष में फैसला सुनाया जिससे हम हिंदुओं को अपार खुशी है ।

बाबा रामदेव ग्रुप के लोगों ने खुशी जताई है।बता दें की वाराणसी के ज्ञानवापी को लेकर विवाद चल रहा था दोनों पक्षों द्वारा कोर्ट में याचिका दायर की गई थी । वाराणसी जिला न्यायालय ने सुनवाई करते हुए कल तहखाना खोलने व पूजा करने का आदेश पारित किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल देर रात पूजन अर्चन के साथ आरती किया गया। जिसकी खबर जिले में मिलते ही हिंदू लोगों में खुशी छा गई ।

ज्ञानपुर नगर के सिद्ध पीठ बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पहुंचकर लोगों ने पंडित आशीष मिश्रा के नेतृत्व में पूजन अर्चन किया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। लोगों ने कहा कि ज्ञानवापी में मस्जिद का ढांचा बनाकर भगवान शंकर के शिवलिंग को कब्जा किया गया था अब तहखाना खुल जाने से हम सभी हिंदू भाई वहां पर पूजन अर्चन करेंगे।

मंदिर के पुजारी आशीष मिश्रा ने कहा कि विवादित परिक्षेत्र बाबा विश्वनाथ का ही पर क्षेत्र था। मस्जिद का ढांचा बनाकर बाबा विश्वनाथ के शिवलिंग की महिमा को छुपाया जा रहा था। किंतु वहां पर विराजमान नंदी उस बात की गवाही दे रहे थे और अंततः कोर्ट ने सुनवाई करते हुए हिंदू पक्ष मे फैसला सुनाया । उन्होंने कहा कि लोग पहले तो अपनी धारणा बदले ज्ञानवापी मस्जिद नहीं है वह मंदिर है और मंदिर ही जाने । उन्होंने कोर्ट का व देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार जाता है।

Bhadohi

Feb 01 2024, 13:18

*खूंखार हुए कुत्ते, हर दिन 225 से 230 को बना रहे शिकार*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले के कुत्ते खूंखार हो गए हैं। जिले में हर दिन 225 से 230 कुत्ते काटने के मामले सामने आ रहे हैं। बीते महीनों के आंकड़ों पर गौर करें तो 20 से 25 फीसदी कुत्तों के काटने के मामले में इजाफा देखा जा रहा है। इसमें अधिकतर बच्चे इनका शिकार बन रहे हैं।

केवल जिला अस्पताल में जनवरी माह में अब तक 2365 मामले सामने आ चुके हैं। पशु विशेषज्ञों के अनुसार प्रजनन के दौर में कुत्तों की मां असुरक्षा से भरी होती है। जिसके कारण वे आक्रामक हो जाती हैं। जनवरी माह में पूरे जिले में 7 हजार 292 लोगों को कुत्तों ने अपना निशाना बनाया।जिले में इन दिनों कुत्ते खूंखार हो गए हैं।

नवंबर और दिसंबर माह की अपेक्षा जनवरी माह में कुत्तों के काटने की घटनाएं तेजी से बढ़ी है। जिला चिकित्सालय, एमबीएस से लेकर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इन दिनों एंटी रैबिज लगवाने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। नवंबर से लेकर अब तक 16 हजार 903 लोगों को कुत्ते अपना शिकार बना चुके हैं। इसमें नवंबर माह में 4121, दिसंबर में 5490 और जनवरी माह में 7292 लोगों को कुत्तों ने अपना निशाना बनाया।

वहीं जनवरी माह में अब तक 3214 बच्चों पर कुत्तों का हमला हुआ है। जिले के अस्पतालों में हर दिन 225 से 230 मरीज एंटी रैबिज इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे हैं। जिसमें इक्का-दुक्का छोड़ दे तो अधिकतर लोग कुत्ते के हमले से घायल हो रहे हैं।

क्यों आक्रामक हो गए हैं कुत्ते

ज्ञानपुर सदर पशु अस्पताल के पशु चिकित्सक डॉ. विनोद कुमार यादव ने बताया कि दिसंबर और जनवरी का महीना कुत्तों के प्रजनन का होता है। ऐसे दौर में कुत्ते असुरक्षा की भावना से भर जाते हैं और राह चलते व्यक्ति पर आक्रामक होकर हमला कर देते हैं।

बताया कि बच्चों को काटने का भी सबसे बड़ा कारण यही होता है कि उनके बच्चों को देखकर छोटे बच्चे सम्मोहित हो जाते हैं और उनके पिल्लों को खिलाने पहुंचते है। जिससे आक्रामक होकर उनकी मां हमला कर देती है। कोशिश होनी चाहिए कि ऐसे समय में कुत्तों से दूर रहे।

नवंबर से जनवरी तक इस तरह बढ़े हैं आंकड़े

महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में नवंबर में 1437, दिसंबर में 1816 और जनवरी में 2267 मरीजों को कुत्ते काटने के मामले आए।

इसी तरह एमबीएस भदोही में नवंबर में 819, दिसंबर में 1022 और जनवरी 1525 मरीज को रैबिज इंजेक्शन लगा। वहीं बात करें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की तो गोपीगंज में नवंबर में 457, दिसंबर में 867 और जनवरी में 1163, दुर्गागंज सीएचसी पर नवंबर में 85, दिसंबर 90, जनवरी 88 और औराई में नवंबर 512, दिसंबर 710 मरीज को इंजेक्शन लगाया गया।

इसी तरह भदोही सीएचसी पर नवंबर 279, दिसंबर 300, जनवरी 389 मरीज को रैबिज इंजेक्शन लग चुका है। डीघ पर नवंबर पर 316, दिसंबर 395 और जनवरी 417 और सुरियावां नवंबर 210, दिसंबर 296, जनवरी 375 मरीजों को इंजेक्शन लगाया गया है।