Amethi

Feb 02 2024, 16:20

*विश्व ओलंपियाड प्रतियोगिता में शिव प्रकाश मौर्य ने सिल्वर मेडल जीतकर विद्यालय व अमेठी का नाम किया रोशन*

अमेठी। खबर जनपद अमेठी के कवा रोड यशोदा मेमोरियल पब्लिक स्कूल का है जहां के एक ग्रामीण के पढ़ने वाले छात्र शिव प्रकाश मौर्य पुत्र जयप्रकाश मौर्य ने विश्व ओलंपियाड प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर अमेठी व विद्यालय का नाम रोशन किया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य राम जी तिवारी ने बताया की शिव प्रकाश मौर्य 11वी का छात्र है और उसने राष्ट्रीय स्तर पर 15वीं रैंक और विश्व स्तर पर 18वीं रैंक पाकर जनपद और विद्यालय का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक नंदकिशोर पांडे ने विद्यार्थी को सम्मानित कर उसका उत्साहवर्धन किया है। क्षेत्र की जनता भी विद्यार्थी के इस कदम पर खुशी जाहिर की है।

Amethi

Feb 01 2024, 17:33

*डीएम ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण*

लखउ जेजिले की कमान संभालते ही डीएम निशा" अनंत एक्शन मोड में नजर आई।आज सुबह मरीज बनकर जिला अस्पताल पहुंची डीएम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इस दौरान डीएम ने अस्प्ताल में मौजूद सभी सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण कर व्यवस्थाओ को सुधारने का निर्देश दिया।मौके पर सीएमएस समेत सभी डॉक्टर मौजूद रहे।

दरअसल निशा अनंत ने दो दिन पहले अमेठी डीएम के रूप में कमान संभाली।आज सुबह करीब 9 बजे डीएम प्राइवेट गाड़ी से जिला अस्पताल पहुँची।डीएम ने काउंटर पर पर्ची कटवाया और इलाज के लिए ओपीडी में चली गई।डीएम के अस्प्ताल में पहुँचने की सूचना मिलते ही अस्प्ताल में हड़कंप मच गया और सीएमएस बद्री प्रसाद अग्रवाल मौके पर पहुँचे।डीएम ने सीएमएस के साथ अस्प्ताल में अस्प्ताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुधारने का निर्देश दिया।

डीएम ने कहा

इस दौरान डीएम ने कहा कि आज जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया है।निरीक्षण के दौरान जो कमियां मिली है उसको जल्द से जल्द सुधारने के निर्देश दिए गए है।अस्प्ताल में संचालित तीनो विंग को देखा गया है की वहां जनता के लिए क्या व्यवस्थाये है।जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की जांच के लिए एक जांच टीम 6 फरवरी को आ रही है।अगर लाइसेंस मिल जाएगा तो जल्द ही ब्लड बैंक शुरू हो जाएगा।आज सुबह निरीक्षण के दौरान ओपीडी में कम मरीज थे।

Amethi

Feb 01 2024, 17:31

*सांसद स्मृति ईरान की पहल*

अमेठी में अभी कुछ महीने पहले ही सम्पन्न हुए सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के बाद अब लोकसभा क्षेत्र में महिला सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा।15 से 20 दिनों तक चलने वाले प्रतियोगिता में डेढ़ लाख से अधिक महिलाएं प्रतिभाग करेंगी।प्रतियोगिता का आयोजन इसी महीने फरवरी से शुरू होगा।कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है।

दरअसल अभी कुछ महीने पहले ही संसदीय क्षेत्र में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे विजयी खिलाड़ियों को नगद धनराशि के अलावा कई बड़े पुरस्कार दिए गए।अब एक बाद सांसद स्मृति ईरानी की पहल पर लोकसभा क्षेत्र में सांसद महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

सांसद की पहल पर आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता में पूरे लोकसभा क्षेत्र से करीब डेढ़ लाख से अधिक महिलाएं प्रतिभाग करेंगी।प्रतियोगिता का आयोजन इसी महीने फरवरी से शुरू होगा।ये प्रतियोगिता 15 से 20 दिनों तक चलेगी।

सांसद प्रतिनिधि ने कहा

केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया की सांसद स्मृति ईरानी के निर्देश पर संसदीय क्षेत्र की महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए बड़े स्तर पर सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन फरवरी महीने में करवाया जाएगा। प्रतियोगिता में संसदीय क्षेत्र की डेढ़ लाख से अधिक महिलाएं प्रतिभाग करेंगी। यह प्रतियोगिता 15 से 20 दिन तक चलेगी। प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है।

Amethi

Feb 01 2024, 17:29

अमेठी में पुलिस ने चार गोकशों को किया गिरफ्तार

अमेठी। में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे धड़पकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहाँ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जंगल में नाले के पास गौकशी करने आये चार गौकशों को गिरफ्तार किया।गौकशों के पास तीन गौवंश और गाय काटने के उपकरण बरामद हुए।पुलिस ने चारों गौकशों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के अजबगढ़ गांव का है जहाँ देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव के जंगल मे नाले के पास गौवंशो के साथ कई गोकश मौजूद है।सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस में मौके पर पहुँचकर बल प्रयोग करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के हत्थे चढ़े गौकशों में मुस्ताक अहमद पुत्र शेर निवासी शिवपुर मजरे घाटमपुर,नाजिम अली पुत्र मो0 हासिम निवासी ग्राम शिवपुर मजरे घाटमपुर,फैज मोहम्मद पुत्र आशिक जमा निवासी शिवपुर मजरे घाटमपुर,मोहम्मद शहनवाज पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी शिवपुर मजरे घाटमपुर थाना जामो शामिल थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 3 अदद गोवंश,3 अदद लोहे के बांके और 1 अदद तराजू व बांट बरामद किया गया।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त मुस्तकीम अहमद ने बताया कि हमलोग यहां गोकशी करने के उद्देश्य से आये थे । टीवीएस मोटरसाइकिल UP44AH7225 के कागज मांगने पर दिखा न सके।पुलिस ने बाइक को सीज करते हुए सभी अभियुक्तो पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Amethi

Jan 29 2024, 17:08

*दबंगो ने युवक को बिजली के खंभे में बांधकर पीटा*

अमेठी ।में कल देर शाम सब्जी लेने बाजार गए एक युवक को दबंगों ने बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी।लहू लुहान हालत में युवक घंटो तक बिजली के खंभे से बांध रहा ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने युवक को खंभे से खोलकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है जहाँ इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया है।

युवक ने गांव के ही रहने वाले एक पटीदार के खिलाफ थाने में तहरीर दी है इसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच जुट गई है।बताया जा रहा है कि युवक का आरोपी युवक से पुराना जमीनी विवाद चल रहा है।

दरअसल ये पूरा मामला रामगंज थाना क्षेत्र के भावापुर गांव का है जहाँ का रहने वाला अमित कुमार पुत्र चैतराम कल देर शाम सब्जी लेने बाजार गया था इसी बीच दबंगो ने उसे बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पिटाई कर दी।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।काफी देर बाद जब ग्रामीणों की नजर खंभे से बंधे लहूलुहान युवक पर पड़ी तो ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और युवक को खंभे से खोलकर इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया।इलाज के बाद युवक को घर भेज दिया गया जिसके बाद युवक ने अपने एक पटीदार रवि के नाम थाने में तहरीर दी है।

फिलहाल तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।बताया जा रहा है कि युवक का अपने पटीदार रवि से पुराना जमीनी विवाद चल रहा है।

Amethi

Jan 29 2024, 17:05

*जिंदगी की जंग हार गया नंदन*

अमेठी। के टीकरमाफी बाजार के पास एक सप्ताह पहले शोभायात्रा के दौरान डीजे में करंट उतरने से घायल बच्चे की कल देर शाम लखनऊ के ट्रामा सेंटर में मौत हो गई।बच्चे की मौत के सूचना मिलते गांव मे मातमी सन्नाटा पसर गया है।

दरअसल ये पूरा मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र टीकरमाफी चौकी क्षेत्र स्थित दुरई का पुरवा गांव के पास का है 22 जनवरी दिन सोमवार को शोभयात्रा के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से डीजे सवार 9 बच्चे झुलस गए थे।आनन फानन में सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ से गंभीर हालत में 15 वर्षीय नंदन को लखनऊ रिफर कर दिया गया था।

सिविल अस्पताल में इलाज के बाद किशोर को प्लास्टिक सर्जरी की आवश्यकता देखते हुए केजीएमयू में शिफ्ट कराया गया। केजीएमयू के नंदन का उपचार चल रहा था जहाँ कल शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।लखनऊ के केजीएमयू में मौत की सूचना कल शाम को गांव पहुंची तो मातमी सन्नाटा पसरा गया।

सात दिन से नंदन के स्वस्थ होने की कामना कर रहे परिजनों की आंखों से निकल रहे आंसू व करूणवेदना हर किसी को गमगीन कर रही है।

प्राण प्रतिष्ठा के दिन निकली थी शोभायात्रा

संग्रामपुर थाने के भगत का पुरवा मजरे रानीपुर करनाईपुर गांव में सोमवार को शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले निकली शोभयात्रा में शामिल डीजे पर दुरई का पुरवा गांव के पास करंट उतरने से नंदन 15, सुधाकर 12, सिद्धार्थ सिंह 13, प्रदीप सिंह 9, आशीष 11, निखिल 7, रोशन 13, दर्शन 12 और।सूरज 11)झुलस गए थे। जिला अस्पताल में उपचार के बाद नंदन की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया था।

आज शव पहुचेंगा घर

सूचना के बाद सांत्वना देने वाले गांव पहुंचने लगे। पोस्टमॉर्टम के बाद सोमवार को नंदन का शव गांव पहुंचने की बात कही जा रही है। एसएचओ श्रीराम ने इलाज के दौरान नंदन के मौत की पुष्टि की है। बताया कि अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।परिजनो द्वारा अगर कोई तहरीर देते हैं तो नियमानुसार मुकदमा दर्ज कर मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Amethi

Jan 28 2024, 19:22

गुप्ता भूज सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने गरीब असहाय को वितरण किया कम्बल

अमेठी ।रविवार को जनपद अमेठी के जामो ब्लाक के बाजार नंद महार में गुप्ता भूज सोशल वेलफेयर फाउंडेशन उत्तर प्रदेश जिला अमेठी के सभी जिला वा ब्लॉक पदाधिकारियों के द्वारा कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया गया ।

कार्यक्रम में जनपद की सभी ब्लॉकों के लोगो ने प्रतिभाग किया। जिसमें समाज के 30 गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल दिया गया । कार्यक्रम में गुप्ता भूज सोशल वेलफेयर के सभी प्रदेश पदाधिकारी , अमेठी जिला और सभी ब्लाको के पदाधिकारी मौजूद रहे ।

प्रदेश अध्यक्ष राम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार कंबल वितरण का कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में होना सुनिश्चित हुआ है ।

इस मौके पर प्रदेश कोषाध्यक्ष हरकेश गुप्ता, प्रदेश संगठन मंत्री डॉक्टर अच्छे लाल गुप्ता सचिन लाल जी गुप्ता प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश गुप्ता प्रदेश मीडिया प्रभारी राहुल गुप्ता अमेठी जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता मीडिया प्रभारी दिनेश गुप्ता सचिव पुती लाल गुप्ता,संगठन मंत्री सत्यम गुप्ता शिवकरण गुप्ता,प्रदेश उप कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, जिला अध्यक्ष जामो कमलापति गुप्ता, जिला अध्यक्ष मुसाफिरखानाऔर संगठन के अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Amethi

Jan 28 2024, 16:50

*गद्य एवं पद्य दोनों विधाओं द्वारा ही हिन्दी साहित्य का सम्वर्द्धन सम्भव*

अमेठी । नगर स्थित ओम् नगर में अवधी साहित्य संस्थान अमेठी की ओर से कवि एवं विचार गोष्ठी का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना से हुआ। गद्य के विना कविता के भाव को समझा नही जा सकता। हिन्दी साहित्य का सम्वर्द्धन गद्य एवं पद्य दोनों विधाओं द्वारा ही सम्भव है। उक्त वक्तव्य अवधी साहित्य संस्थान के अध्यक्ष डॉ अर्जुन पाण्डेय ने अपने स्वागत भाषण में दिया।

गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए रामेश्वर सिंह निराश ने पढ़ा कि घासो की रोटी खाकर जिसने वतन बचाया , राणा प्रताप की तो था शमशीर तिरंगा। डॉ अर्जुन पाण्डेय ने पढ़ा गुरू की बगिया मा तो प्रकाश ही प्रकाश बा। ओज कवि अनिरुद्ध मिश्र ने पढ़ा कि-जो समर्पित किए देशहित जिंदगी ,उनकी यादों का दीपक बुझाना नहीं । विवेक मणि ने पढ़ा कि- दिन -गिन दिन -गिन गुजारे अखियन पुतरी , राजाराम जी पधारे अवध नगरी।

सुरेश शुक्ल नवीन ने पढ़ा कि- ये गीत नहीं मेरे दिल के अफ़साने हैं , अपने ही शहर में हम कितने बेगाने हैं।दिवस प्रताप सिंह ने पढ़ा सब सदन में गरजते हैं, कहां चंबल में रहते हैं । जगदम्बा तिवारी मधुर ने पढ़ा कल तक फूल गुलाब थे अब हम पतझड़ बहार हो गए , बीते दिन का प्यार हो गए।रामबदन शुक्ल पथिक ने पढ़ा आ गए हैं मेरे राम जी जब से घर में ,खुशी की लहर हर नगर हर शहर में।

आशुतोष गुप्ता ने पढ़ा कि - भारत मां को आजाद करने थे निकल पड़े दीवाने । राम कुमारी संसृति जी ने पढ़ा कि - तुम्हारी मोहिनी सूरत को हम भुला नहीं सकते तुम्हारी धड़कनों को हम सहज हीं सुना करते।शव्वीर अहमद सूरी शेष नारायण तिवारी एवं शान्ति मिश्रा गुंजन ने अपनी कविताओं से सबको आकर्षित किया ।

कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ अरुण कुमार मिश्रा,कैलाश नाथ शर्मा ,सत्येंद्र नाथ शुक्ला,लोकेश कुमार त्रिपाठी , अम्बरीश मिश्र, अनुभव मिश्र आदि साहित्य प्रेमियों की उपस्थिति रहीं ।

Amethi

Jan 27 2024, 18:53

*खुशबू ने किया अमेठी का नाम रोशन, दिल्ली पुलिस में हुआ सेलेक्शन*

अमेठी- जनपद अमेठी के तहसील अमेठी के थाना संग्रामपुर के ग्रामसभा मेहंदा बदलापुर ठेंगहा निवासी शिवप्रसाद तिवारी की पुत्री खुशबू देवी का सेलेक्शन दिल्ली पुलिस में हो गया है। खुशबू देवी आर आर पी जी कालेज अमेठी से एम ए पास है और यही से एन सी सी कैडेड भी रह चुकी है।

खुशबू देवी के पिता कृषि का काम करते हैं और खेती किसानी करके बच्चों का पढ़ाया लिखाया। इस खबर से अमेठी क्षेत्र की जनता में खुशी का माहौल है।

Amethi

Jan 27 2024, 18:52

*अमेठी में अयोध्या धाम के श्रीराम मंदिर 0प्राण प्रतिष्ठा का महा प्रसाद हुआ वितरित*

अमेठी- विकास खंड के शाहगढ़ कस्बे में केंद्रीय मंत्री अमेठी सांसद दीदी स्मृति ईरानी का भेजा हुआ महा प्रसाद वितरित हो रहा हैं। इस महाप्रसाद को सेवाभारती जिलाध्यक्ष, आरएसएस वरिष्ठ कार्यकर्ता उमा शंकर शुक्ला और भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम चौहान संघ तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घर घर दुकान दुकान जाकर बांट रहे हैं और दीदी का संदेश बता रहे हैं।

सेवा भारती जिलाध्यक्ष उमा शंकर शुक्ला ने कहा कि दीदी स्मृति ईरानी का अमेठी की जनता से विशेष लगाव रहा हैं। वो जनता के सुख दुःख में सदैव खड़ी रहती हैं। इसके पहले अमेठी में ऐसा नहीं होता था, जनता अपने सांसद से मिल नहीं पाती थी, उसे अपने सांसद से मिलने के लिए दिल्ली जाना पड़ता था, और बिना मिले निराश होकर वापस लौट आना पड़ता था, आज दीदी ने जनता को समय देने के साथ जिला मुख्यालय पर अपना घर बनाकर अमेठी की जनता के साथ रहने का किया हुआ वादा पूरा करने का कार्य किया हैं।

जब वह 2014 में अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ने आई, तब से वह अमेठी की होकर रह गई, चुनाव में हार मिलने के बाद भी वह यहाँ की जनता की सेवा करती रही, जिसके फलस्वरूप 2019 में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को पटखनी देते हुए लोकसभा चुनाव में जन सहयोग और अमेठी की जनता मतों के बदौलत ऐतिहासिक जीत हासिल की, और आने वाले चुनाव में भी अमेठी की जनता यह रिकॉर्ड दोहराएगी। अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के समय उन्होंने संकल्प लिया था, कि यहाँ का महाप्रसाद अपने संसदीय क्षेत्र के हर घर में पहुंचाएंगी जिसकी अब शुरुवात हो गई हैं। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम चौहान, युवा नेता सूरज दुबे, विश्व हिंदू परिषद आशीष शुक्ला, आदित्य मिश्र, राम चंद्र अग्रहरि, घीसन मिश्र, राम उजागिर मिश्र, नन्हें अग्रहरि, इब्राहीम, बुद्धू आदि मौजूद रहे।