बेगूसराय में बिजली पोल हटाने को लेकर भिड़े दो पक्ष:जमकर हुई मारपीट, पूर्व सरपंच समेत 2 लोगों को लाठी-डंडे से पीटा,
बेगूसराय में जमीन विवाद में गुरुवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों की पिटाई लाठी-डंडे से कर दी। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक पूर्व सरपंच हैं। घटना चकिया सहायक थाना क्षेत्र के माल्हिपुर बिष्णुपुर वार्ड-35 की है।
पूर्व सरपंच शशि भूषण सिंह अपनी जमीन से बिजली का पोल हटाने गए थे। उनके साथ एक रिश्तेदार भी थे। पोल हटाने के दौरान दूसरे पक्ष ने हमला कर दिया। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।
दोनों पक्षों की जमीन आसपास है, जिसका खेसरा नंबर अलग-अलग है। 20 दिनों पहले जमीन की नापी हुई थी। इसके बाद से दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया। इसी वजह से आज मारपीट हुई है। पूर्व सरपंच शशि भूषण सिंह ने कहा कि मेरी जमीन पर बिजली का पोल गाड़ दिया था, जिसको हम हटाने गए थे। इसी दौरान हम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। बीच-बचाव में मेरे एक रिश्तेदार आए तो उन्हें भी पीट-पीटकर घायल कर दिया।
शशि भूषण सिंह ने बताया कि दूसरे पक्ष से मेरा कोई जमीन विवाद नहीं है, लेकिन आरोपी ने जानबूझकर मेरी जमीन पर मवेशियों को बांध दिया था। जिसका हम लोग विरोध करते हैं। फिलहाल घायलों का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर चकिया थाने की पुलिस पहुंची। चकिया थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दो पक्ष में जमीन विवाद में मारपीट हुई है। दोनों पक्ष की ओर से आवेदन दिया गया है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Feb 01 2024, 21:17