34 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू:तकनीकी कारणों से जिनका एडमिट कार्ड नहीं आया, उनके लिए अप्रैल में होगी विशेष परीक्षा
बेगूसराय जिले के 34 केंद्रों पर आज से इंटर की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा के कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। परीक्षा केंद्र के आसपास की सिर्फ फोटो स्टेट दुकान ही नहीं, बल्कि मोबाइल की दुकानें भी बंद है।
परीक्षा केंद्रों पर अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिससे कहीं चूक नहीं हो। पूर्व में परीक्षार्थियों को जूता-मोज पहनकर आने पर रोक लगाई गई थी, सिर्फ चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र पर आना था। लेकिन जूता-मोजा पहनकर आने का आदेश मिलने से परीक्षार्थियों को ठंड में कुछ राहत मिली है।
दूसरी ओर जिन परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड फार्म भरने के दौरान तकनीकी गड़बड़ी से नहीं आ सका उनके लिए राहत की खबर है। वैसे विद्यार्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति विशेष परीक्षा में शामिल होने का अवसर देगी। विशेष परीक्षा अप्रैल में होगी और परीक्षाफल मई तक जारी किया जाएगा। जिससे किसी भी उच्चतर संस्थान में ससमय नामांकन लें सके।
इसके अलावा सात सुपर जोनल मजिस्ट्रेट और 10 जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। बेगूसराय अनुमंडल में तीन सुपर और छह जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जिला मुख्यालय के समाहरणालय परिसर में बनाए गए कंट्रोल रूम 06243-222835 के माध्यम से डीएम-एसपी हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।
परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में बायोलॉजी और आर्ट्स की परीक्षा हो रही है। दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा होगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश से पहले एडमिट कार्ड और पहचान पत्र की जांच के बाद ही प्रवेश करने दिया जा रहा है। सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई जा रही है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Feb 01 2024, 21:15