34 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू:तकनीकी कारणों से जिनका एडमिट कार्ड नहीं आया, उनके लिए अप्रैल में होगी विशेष परीक्षा

बेगूसराय जिले के 34 केंद्रों पर आज से इंटर की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षा के कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। परीक्षा केंद्र के आसपास की सिर्फ फोटो स्टेट दुकान ही नहीं, बल्कि मोबाइल की दुकानें भी बंद है।

परीक्षा केंद्रों पर अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। जिससे कहीं चूक नहीं हो। पूर्व में परीक्षार्थियों को जूता-मोज पहनकर आने पर रोक लगाई गई थी, सिर्फ चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र पर आना था। लेकिन जूता-मोजा पहनकर आने का आदेश मिलने से परीक्षार्थियों को ठंड में कुछ राहत मिली है।

दूसरी ओर जिन परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड फार्म भरने के दौरान तकनीकी गड़बड़ी से नहीं आ सका उनके लिए राहत की खबर है। वैसे विद्यार्थियों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति विशेष परीक्षा में शामिल होने का अवसर देगी। विशेष परीक्षा अप्रैल में होगी और परीक्षाफल मई तक जारी किया जाएगा। जिससे किसी भी उच्चतर संस्थान में ससमय नामांकन लें सके।

इसके अलावा सात सुपर जोनल मजिस्ट्रेट और 10 जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। बेगूसराय अनुमंडल में तीन सुपर और छह जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जिला मुख्यालय के समाहरणालय परिसर में बनाए गए कंट्रोल रूम 06243-222835 के माध्यम से डीएम-एसपी हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।

परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में बायोलॉजी और आर्ट्स की परीक्षा हो रही है। दूसरी पाली में इकोनॉमिक्स विषय की परीक्षा होगी‌। परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश से पहले एडमिट कार्ड और पहचान पत्र की जांच के बाद ही प्रवेश करने दिया जा रहा है। सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी कराई जा रही है।‌

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

करंट की चपेट में आने से बच्ची की मौत:घर के बाहर खेलते समय लगा बिजली का झटका, छानबीन में जुटी पुलिस

बेगूसराय में करंट के चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार वार्ड नंबर 7 की है। मृतका की पहचान पिंटू तांती की पुत्री रोशनी कुमारी(4) के रूप में की गई है।

परिजनों ने बताया कि बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी। इस दौरान बिजली के पोल के अर्थिंग में बच्ची सट गई। जब तक हमलोग कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो गई थी। जिसके बाद से सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

इस संबंध में थाना अध्यक्ष सुदीन राम ने बताया है कि करंट लगने से एक बच्ची की मौत हो गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

राहुल गांधी को कोई रोकेगा तो विरोध होना चाहिए, 17 महीनों से बिहार में पदयात्रा कर रहा हूं, निश्चित तौर पर मेरे पास परमिशन है : प्रशांत किशोर

बेगूसराय : जिले में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं पर केस दर्ज किए जाने को लेकर सवाल उठाया है।

उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र है। मेरी समझ से सारी लोकतांत्रिक मर्यादाओं के अंदर यदि कोई प्रयास कर रहा है।राजनीतिक-सामाजिक संगठन या व्यक्ति प्रयास कर रहा है तो उसको करने की आजादी होनी चाहिए।उन्होंने आगे कहा कि हम बीते 17 महीनों से बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं।

निश्चित तौर पर परमिशन लेकर चल रहे हैं। यदि सरकार हमें यहां पदयात्रा नहीं करने देगी, तो हम उसका विरोध भी करेंगे। अगर हमको यहां कोई रोकेगा तो विरोध करेंगे। वहीं, राहुल गांधी को भी कोई रोकेगा तो विरोध होना चाहिए, यह गलत है। हम मारपीट नहीं कर रहे हैं, किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं।

हमारा संविधान हर व्यक्ति, हर समूह को ये इजाजत देता है कि वो अपनी बातों को समाज में रखें। शांतिपूर्ण तरीके से कानून के नियमों का पालन करते हुए हमने यहां कैंप लगाया है। उसका परमिशन लिया है। रास्ते में पैदल चलेंगे तो उसका परमिशन भी लिया हुआ है। हम बिना परमिशन के चलेंगे तभी एफआईआर होगा, लेकिन सरकार अगर इजाजत भी नहीं दे और एफआईआर भी कर दे तो यह लोकतंत्र की मूल भावना के विपरीत है। उसका विरोध होना चाहिए।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में तैनात किए गए 126 मजिस्ट्रेट:34 केंद्रों पर होगी परीक्षा, 10 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी

बेगूसराय जिले के 34 केंद्रों पर एक फरवरी से होने वाली इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। परीक्षा केंद्र के आसपास की सिर्फ फोटो स्टेट दुकान ही नहीं, मोबाइल की दुकान भी बंद रहेगी।

परीक्षा के सफल संचालन को लेकर 93 स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं 16 गस्ती मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। इसके अलावा सात सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एवं 10 जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। बेगूसराय अनुमंडल में तीन सुपर एवं छह जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।

इसके अलावा तेघरा अनुमंडल, मंझौल अनुमंडल, बलिया अनुमंडल एवं बखरी अनुमंडल में एक-एक सुपर जोनल एवं एक-एक जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। जिला मुख्यालय के समाहरणालय परिसर में बनाया गया कंट्रोल रूम 06243-222835 सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक एक्टिव रहेगा।

प्रथम पाली के परीक्षार्थी की सुबह 9:00 बजे एवं द्वितीय पाली के परीक्षार्थी की 1:30 बजे तक ही एंट्री होगी। जिले में चार परीक्षा केंद्रों श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय बेगूसराय, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट, ओमर हाई स्कूल तेघरा एवं सदानंदपुर हाई स्कूल को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

इस बार परीक्षा केंद्र पर भी फोटो स्टेट या कॉपियर मशीन का उपयोग नहीं किया जाएगा। मोबाइल सिर्फ केंद्राधीक्षक के पास ही रहेगा। मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी भी मोबाइल नहीं रख सकेंगे। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ एक पहचान पत्र ही साथ लाना होगा, जिसकी गेट पर ही जांच होगी। गेट पर गर्ल एवं बॉयज स्टूडेंट के अलग-अलग जांच की व्यवस्था की जा रही है।

500 छात्रों पर जहां एक वीडियोग्राफर को लगाया गया है। वहीं परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर सहित अन्य जगहों पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहे हैं। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा-144 लगाया गया है तथा सभी एसडीओ एवं डीएसपी अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

उत्पाद विभाग की टीम पर हमला...एक पुलिसकर्मी घायल:ईंट- पत्थर से गाड़ी पर हमला कर किया क्षतिग्रस्त, लोगों ने किया हंगामा

बेगूसराय में शराब कारोबारियों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इसमें एक पुलिसकर्मी चोटिल हो गया। वहीं, उत्पाद विभाग का एक वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। घटना मंगलवार रात की है।

घटना बखरी थाना के गोढ़ियारी वार्ड नंबर 27 की है। उत्पाद थाना बेगूसराय को सूचना मिली थी कि गोढ़ियारी मोहल्ले में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार किया जा रहा है। इस सूचना के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम चार गाड़ी से मौके पर पहुंची। जहां प्रदीप सहनी के घर में छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर देसी शराब जब्त की गई। इसके बाद मौके पर से उत्पाद विभाग की टीम ने प्रदीप सहनी, प्रदीप सहनी की बहन रूबी देवी एवं रूबी देवी की पुत्री फूचन कुमारी को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेकर ज्यों ही एक्साइज विभाग की टीम आगे बढ़ी, लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया।

हंगामा को शांत करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया तो फूचन कुमारी चोटिल हो गई। इसके बाद लोगों का आक्रोश देख उत्पाद विभाग की टीम प्रदीप सहनी एवं रुबी देवी को हिरासत में लेकर जाने लगी। तभी आक्रोशित लोगों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया। जिसमें पीछे की गाड़ी पर बैठे हवलदार योगेंद्र राय चोटिल हो गया और बोलेरो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। इस मामले में अधिकारी अभी कुछ कुछ बोल नहीं रहे हैं। हमला करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, उसके बाद ही घटना के संबंध में विशेष खुलासा होगा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

प्रॉपर्टी डीलर को दिनदहाड़े गोलियों से भूना:बाइक सवार बदमाशों ने मारी तीन गोली, पटना रेफर

बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला। घटना लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के बाघी की है। घायल प्रॉपर्टी डीलर की पहचान बाघी निवासी अमित कुमार के रूप में की गई है। प्रॉपर्टी डीलर को तीन गोली मारी गई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अमित कुमार बुधवार की दोपहर अपने घर के बाहर खड़ा था। कभी मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी। जिसमें तीन गोली अमित कुमार को लग गई है।

घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर रहने के कारण पटना रेफर कर दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि रामचंद्र साह के पुत्र अमित कुमार (27) जमीन का कारोबार करते हैं। वह शांति साह चौक के समीप अपने घर के बाहर खड़े थे।

तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मारी है। घटना के बाद परिजनों उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां स्थिति गंभीर रहने के कारण पटना रेफर कर दिया गया है।

सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के बाघी निवासी अमित कुमार जमीन के कारोबार से जुड़े हुए थे। सूचना मिली घर के बाहर दो अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारी गई है। उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में लाया गया है। डॉक्टर द्वारा इलाज कराया जा रहा है। इस मामले में कुछ लोगों के संदिग्ध लोगों के नाम मिले हैं। जांच चल रहा है, जल्दी मामले का खुलासा हो जाएगा। अभी गोली मारने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

राम सबके पूर्वज थे...मुसलमानों के भी':गिरिराज सिंह ने कहा- भारत जल्द बनेगा विश्व गुरु, कांग्रेस को भी दी नसीहत

बेगूसराय में गिरिराज सिंह ने कहा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 2024 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर देश में चुनाव नहीं होने की बात कही थी। इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि खड़गे जी अपने दिल से जानिए पराए दिल का हाल।

आपकी पार्टी कांग्रेस ने जो किया है दूसरों को उसी नजर से ना देखें। इंदिरा गांधी ने देश में लोकतंत्र की हत्या की और लोकतंत्र की हत्या करने वाली पार्टी के अध्यक्ष अंदाज लगा रहे हैं, भविष्यवक्ता बनते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राम सबके पूर्वज थे, भारत के तमाम मुसलमान सभी लोगों के पूर्वज थे।

आपकी पार्टी कांग्रेस ने जो किया है दूसरों को उसी नजर से ना देखें। इंदिरा गांधी ने देश में लोकतंत्र की हत्या की और लोकतंत्र की हत्या करने वाली पार्टी के अध्यक्ष अंदाज लगा रहे हैं, भविष्यवक्ता बनते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राम सबके पूर्वज थे, भारत के तमाम मुसलमान सभी लोगों के पूर्वज थे।

गिरिराज ने कहा कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी को गाली दे रहे हैं, यह कैसा लोकतंत्र चाहते हैं। खड़गे तो मोदी जी को मां-बहन लगाकर गाली दे रहे हैं। पीएम मोदी के कार्यकाल में जो लोकतंत्र है, यह लोकतंत्र स्वर्णिम लोकतंत्र है। आने वाले दिन में भारत विश्व गुरु भी बनेगा और भारत के अंदर लोकतंत्र खूब फलता रहेगा। इस तरह के दुष्प्रचार से नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता नहीं गिरने वाली। आप अपनी चिंता करें, कांग्रेस ने आपातकाल लगाया था, उसकी चिंता करें।

डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी के अयोध्या जाने पर फतवा जारी होने को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि उनके ऊपर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में जाने पर फतवा जारी किया जाना दुखद है। वहां तो कोई भी आए, मुसलमान भी आए तो उनका भी स्वागत है। इमाम ने अच्छा कार्य किया है, जो लोग मुस्लिम धर्म को बदनाम करते हैं, वही ऐसी बात कर सकते हैं। किसी धर्म में सम्मान करने पर उसका तिरस्कार और फतवा जारी किया जाना उस धर्म के खिलाफ है। राम सबके पूर्वज थे, भारत के तमाम मुसलमान सभी लोगों के पूर्वज थे। असल में नया मियां प्याज खाने वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

दो सेकेंड में मोबाइल झपटा..24 घंटे में गिरफ्तार:बेगूसराय में रेल पुल पर खड़ा बदमाश..चलती ट्रेन से छीना फोन, RPF ने किया अरेस्ट

बेगूसराय में राजेंद्र रेल पुल पर चलती ट्रेन से मोबाइल झपटने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन की बोगी के गेट पर एक यात्री खड़ा है, जिसके हाथ में मोबाइल है। इसी दौरान रेल पुल पर खड़ा बदमाश सिर्फ 2 सेकेंड में झपटा मारकर मोबाइल छीन लेता है। हालांकि, 24 घंटे के भीतर आरपीएफ ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है

घटना सोमवार दोपहर की है, लेकिन पुलिस के पास मंगलवार सुबह वीडियो पहुंचा। वीडियो के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया घाट के मलहीपुर गांव के रहने वाले सोहन कुमार के रूप में की गई है।

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश की तलाशी की तो उसके पास से एक स्मार्टफोन मिला है। पूछताछ के दौरान बदमाश ने बताया कि कामाख्या एक्सप्रेस से झपटा मारकर ये फोन छीना है।

बता दें कि राजेंद्र पुल पर यह कोई पहली घटना नहीं है। ऐसी कई घटनाएं अमूमन होती रही है।

RPF इंस्पेक्टर हरिकेश मीणा ने बताया है कि चलती ट्रेन से एक रेल यात्री से मोबाइल छीनने की सूचना मिली। इस छिनतई का एक वीडियो भी मिला, जिसके आधार पर घेराबंदी की और आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद बदमाश को जीआरपी हाथीदह को सौंप दिया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

चोरी का आरोप लगाकर भाभी को पीटा:देवर और देवरानी ने जमकर की पिटाई, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती

बेगूसराय में चोरी का आरोपी लगाकर एक युवक ने अपनी भाभी की बेरहमी से पिटाई कर दी। महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के बगवाड़ा गांव की है। घायल की पहचान दिनेश महतो की पत्नी उषा देवी के रूप में हुई है।

पीड़िता ने बताया कि काफी दिनों से देवर के साथ उसका विवाद चला आ रहा है। मंगलवार को बर्तन और अन्य सामान की चोरी का आरोप लगाकार अपनी पत्नी के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी। छोटी-छोटी बात को लेकर देवर और देवरानी टॉर्चर करते हैं। अक्सर मेरे साथ मारपीट की जाती है।

वहीं, इस संबंध में सिंघौल थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया है कि बगवाड़ा गांव में पारिवारिक विवाद में मारपीट की सूचना मिली है। एक महिला गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

सड़क हादसे में महिला की मौत:रोड क्रॉस करते समय तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, ग्रामीणों ने सड़क जाम किया

बेगूसराय-खगड़िया एनएच 31 फोरलेन पर सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कुरहा ढाला के पास की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका कि पहचान कुरहा वार्ड संख्या-11 निवासी सागर तांती की पत्नी बेबी देवी (35) के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि बेबी देवी फसल देखने खेत पर गई थी। वहां से लौटते समय रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे के मांग को लेकर एनएच-31 को जाम कर दिया। ग्रामीणों कहना है कि फोरलेन पर तीखा मोड़ के कारण बराबर हादसा होते रहता है। कुरहा ढाला के पास ऑटो स्टैंड है। यहां पर ना किसी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और ना ट्रैफिक नियंत्रण की कोई व्यवस्था है। इस वजह से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

वहीं, मामले की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार राजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से आवेदन देने का कहा। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अवैध वाहन पड़ाव हटाने और यातायात नियंत्रण के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया।

वहीं, इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट