भाजपा गोरखपुर लोकसभा के केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

गोरखपुर। गोलघर गाँधी गली स्थित न्यू शॉपिंग कॉम्लेक्स में भाजपा केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मन्त्री एवं विधायक जयप्रकाश निषाद द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके उपरान्त लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

गोरखपुर लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मन्त्री विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं का सम्मान बढ़ा है देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नव निर्मित संसद भवन में पहला बिल के रूप में महिला आरक्षण बिल पास करा कर इसका प्रमाण दिया है।

मोदी सरकार बनते ही निशुल्क उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया,राशन कार्ड में मुखिया के रूप में महिलाओं को रखा गया, निशुल्क शौचालय,आवास,बिजली पानी यहाँ तक कि राशन की भी व्यवस्था मोदी और योगी सरकार ने करके पेट भरने का काम किया। भय,भूख भ्रष्टाचार का खात्मा हुआ है,अपराधी जेल में हैं या फिर दुनिया से बाहर।

भाजपा सरकार गाँव, गरीब, किसानों, मजदूर, महिला नौजवानों सभी के लिये काम कर रही है। भाजपा सरकार में हम सबके आस्था को सम्मान मिला है,भव्य राममन्दिर निर्माण इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। मोदी सरकार से पूर्व की सरकारों ने सिर्फ नारा दिया करती थीं लेकिन मोदी योगी सरकार जय जवान जय किसान जय विज्ञान को साकार कर रहे हैं। आज भारत विश्व गुरु की भूमिका में बढ़ चला है।

संचालन समिति की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह व संचालन लोकसभा संयोजक निरंकार त्रिपाठी ने किया।

आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने किया।

इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद, सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ल, पिपराइच विधायक महेन्द्र पाल सिंह, पूर्व एमएलसी विनोद पाण्डेय, क्षेत्रीय मन्त्री जनार्दन तिवारी, लोकसभा प्रभारी जनार्दन गुप्ता, अमिता गुप्ता, पूर्व मेयर डॉ सत्या पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी के एम मझवार, महानगर मीडिया प्रभारी चन्दन आर्या, सूरज निगम, गिरीश पांडे विस्तारक, रमेश प्रताप गुप्ता, राधेश्याम रावत, ऋषि मोहन वर्मा, पवन यादव, रितेश सिंह बब्बू, विपुल त्रिपाठी, सर्वेश सिंह, अजय सिंह संचू, राम बुझारत पासवान, अभिषेक निषाद, वेद प्रकाश पांडे, वीरेंद्र नाथ पांडे, राम उजागर शुक्ला, निलेश पांडे, समरेंद्र सिंह, रवि सोलंकी, बृजेश मनी, ब्रह्मानंद शुक्ला, राजकुमार सिंह, रामप्रताप सिंह, निखिल मोथानी, घनश्याम मिश्रा, ओम प्रकाश शर्मा, आरडी सिंह, प्राण तिवारी, अर्चना सिंह, मंजू त्रिपाठी ,अमृतलाल भारती, इंद्रेश प्रसाद, देवेंद्र पिंटू , उपेंद्र गौड़, महेश दुबे ,अनूप किशोर अग्रवाल, लाल जी यादव, अनिल अग्रहरि, अविनाश राय चिंटू ,गणेश मद्धेशिया सहित लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति एवं संचालन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

*भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने किया दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ*

खजनी गोरखपुर।क्षेत्र के रामपुर मलौली गांव में आयोजित दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रहे भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने फीता काट कर किया। उन्होंने अखाड़े पर पहलवानों के हांथ मिलवाकर प्रतियोगिता की शुरुआत कराई,तथा सभी पहलवानों को प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहलवान स्वर्गीय शैलेश राय की पुण्यतिथि पर खजनी क्षेत्र के रामपुर मलौली गाँव में खुली दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय रहे। 

आयोजकों ने सभी आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण स्वागत किया। खुली दंगल प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आए पहलवानों तथा क्षेत्रीय पहलवानों ने हिस्सा लिया। आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

*कलम बंद हड़ताल पर रहे मनरेगा कर्मचारी,ब्लॉक में नहीं हुआ काम*

खजनी गोरखपुर।मनरेगा कर्मियों के संगठन के निर्देश पर आज अपनी मांगों को लेकर सभी कर्मचारी एक दिवसीय सांकेतिक कलम बंद हड़ताल पर रहे। इस दौरान खजनी ब्लॉक मुख्यालय में भी मनरेगा से जुड़े सभी कामकाज बंद रहे। कर्मचारी कार्यस्थल पर पहुंचे किंतु कोई काम नहीं किया।

सभी गांवों के रोजगार सेवकों सहित ब्लाक में कार्यरत एपीओ,लेखा सहायक, कंप्यूटर आपरेटर सहित सभी हड़ताल में शामिल रहे। जिससे ब्लाॅक में मनरेगा से संबंधित कोई काम नहीं हुआ।

*रोजगार मेले में 259 युवाओं को मिला रोजगार*

गोरखपुर।उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत, कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एव सेवायोजन के संयुक्त तत्वावधान में जनपद गोरखपुर के विकास खण्ड- भरोहिया में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि लक्ष्मण विश्वकर्मा चेयरमैन- नगर पंचायत पीपीगंज द्वारा किया गया। उनके द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों से सेवायोजन के उपरान्त दिये जाने वाली सुविधाओं के बारें में विस्तृत जानकारी ली गयी। मेले में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान किये जाने हेतु कम्पनियों से आवाहन किया गया।

इस मेले में 10 प्रतिष्ठित कम्पनियां विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से 259 का चयन किया गया है। इस मेले में विकास खण्ड के युवाओं ने प्रतिभाग करते हुए लगभग 625 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमे 259 युवाओं को विभिन्न कंपनी में सेवायोजित कराया गया।

इस अवसर पर जिला समन्वयक संतोष कुमार श्रीवास्तव , जिला कौशल प्रबंधक विकास त्रिपाठी, शशिकांत मौर्या, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आलोक शर्मा ,बापू स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीपीगंज की प्रधानाचार्य प्रोफेसर मंजू मिश्रा, डॉ नित्यानंद , डॉ अमित कुमार तिवारी सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

*‘‘उपचाराधीन कुष्ठ रोगी से संक्रमण का खतरा नहीं, भेदभाव का अंत करें*

गोरखपुर। कुष्ठ का उपचार ले चुके या उपचाराधीन कुष्ठ रोगी से समाज में संक्रमण का कोई खतरा नहीं है। ऐसे लोगों के साथ रहा जा सकता है और उनके साथ विवाह भी किया जा सकता है । समाज को खतरा उन रोगियों से है जो लक्षण के बावजूद भय, भ्रांति, कलंक और भेदभाव के कारण कुष्ठ की जांच नहीं करा पाते हैं ।

इस संदेश के साथ साथ ‘‘भेदभाव का अंत करें, सम्मान को गले लगाएं’’, की थीम को साकार करने का पूरे जिले में मंगलवार को संकल्प लिया गया । महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को कुष्ठ दिवस के रूप में मनाया गया । साथ ही साथ 14 दिनों तक चलने वाला स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान भी शुरू हो गया ।

इस खास दिवस पर कुष्ठ उन्मूलन में बेहतर योगदान के लिए जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ गणेश यादव को लखनऊ में हुए एक समारोह के दौरान प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा और राज्य कुष्ठ अधिकारी डॉ जया देहलवी द्वारा सम्मानित भी किया गया ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे के दिशा निर्देशन में जिले का मुख्य आयोजन जिला कुष्ठ अधिकारी कार्यालय पर किया गया जहां कुष्ठ निवारण की शपथ दिलाई गयी ।

इस संबंध में जिलाधिकारी का संदेश भी सभी लोगों को पढ़ कर सुनाया गया । जिले की सभी सीएचसी, पीएचसी और ब्लॉक पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने कुष्ठ मुक्त जनपद के लिए जनजागरूकता की शपथ ली।

मुख्य आयोजन के दौरान जिला कुष्ठ रोग परामर्शदाता डॉ भोला गुप्ता ने कहा कि कुष्ठ रोग से जुड़े कलंक और भेदभाव की समस्या को दूर करने के लिए 30 जनवरी 2017 से स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की पूरे देश में शुरूआत की गयी थी । इसके तहत 14 दिनों तक स्कूल, कॉलेज, ग्राम सभा, स्वास्थ्य और पोषण से जुड़े सत्र स्थलों और विभिन्न सामुदायिक प्लेटफार्म के जरिये लोगों को बीमारी के लक्षणों और उपचार के बारे में जानकारी दी जाएगी ।

उन्हें बताया जाएगा कि कुष्ठ के लक्षण दिखने पर आशा, एएनएम या बहुद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता की मदद से स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराएं और सम्पूर्ण इलाज पाएं ।

डॉ गुप्ता ने बताया कि पासी बेसिलाई (पीबी) कुष्ठ रोग का इलाज छह माह में और मल्टी बेसिलाई (एमबी) कुष्ठ रोग का इलाज साल भर में पूरा हो जाता है । समय से जांच और इलाज न करवाने पर यह बीमारी दिव्यांगता और विकृति का रूप ले सकती है ।

कुष्ठ अधिक संक्रामक बीमारी नहीं है और यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक आसानी से नहीं पहुंचता है। एक बार उपचार शुरू होने के बाद संक्रमण की आशंका शून्य हो जाती है । इसका उपचार सभी ब्लॉक स्तरीय अस्पतालों पर उपलब्ध है । कुष्ठ रोगी को परिवार और समुदाय से अलग नहीं करना है। वे सामाजिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले सकते हैं ।

इस मौके पर नान मेडिकल असिस्टेंट (एनएमए) महेंद्र चौहान, फिजियोथेरेपिस्ट आसिफ खां, अवध नारायण और खदीजा परवीन समेत फाइलेरिया नियंत्रण इकाई के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया और कुष्ठ निवारण की शपथ ली ।

जी रहे हैं सामान्य जीवन

चरगांवा ब्लॉक के 23 वर्षीय कुष्ठ चैम्पियन जयप्रकाश ने बताया कि वर्ष 2005 में उनकी बीमारी पहचान में आई। उनकी अंगुलियां सुन्न थीं और चेहरे पर दाग धब्बा था । आशा कार्यकर्ता की मदद से चरगांवा पीएचसी पर उनका इलाज हुआ । एक साल दवा खाने के बाद वह पूरी तरह से ठीक हो गये । दाहिने हाथ की एक अंगुली टेढ़ी हो गयी थी।

सर्जरी के बाद वह भी ठीक हो गयी । चरगांवा के एनएमए विनय श्रीवास्तव की मदद से वह कुष्ठ चैम्पियन बन दूसरों को इस बीमारी के प्रति जागरूक कर रहे हैं और सामान्य जीवन जी रहे हैं ।

सुन्न दाग धब्बा हो तो जांच कराएं

अगर शरीर पर चमड़ी के रंग से हल्का कोई भी सुन्न दाग धब्बा हो तो कुष्ठ की जांच अवश्य करानी चाहिए । हल्के रंग के व्यक्ति की त्वचा में गहरे और लाल रंग के भी धब्बे हो सकते हैं।

हाथ या पैरों की अस्थिरता या झुनझुनी, हाथ पैर व पलकों में कमजोरी, नसों में दर्द, चेहरे या कान में सूजन अथवा घाव और हाथ या पैरों में दर्द रहित घाव भी इसके लक्षण हैं । तुरंत जांच और इलाज से मरीज ठीक हो जाता है और सामान्य जीवन जी सकता है।

*नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन*

गोरखपुर। भारत में लोगों में कैंसर तेजी से बढ़ रहा है। इसके प्रबंधन और उपचार के लिए शुरुआती पहचान जरूरी है। अज्ञानता,और सामाजिक भय के कारण कई लोगों को कैंसर हो जाता है जिसके लिए उपचार की आवश्यकता होती है। यदि जल्दी पता चल जाता है, तो ज्यादातर मामलों में ठीक होने की बेहतर संभावना रहती है।

मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चौरी चौरा के प्रांगण में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

जहां कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने दिखाने आए लोगों को बारी बारी से हरेक की जांचकर उचित परामर्श दिया।लोगों को मुंह, फेफड़ा, पेट, प्रोस्टेट, पैर में घाव, स्तन की गांठ, गर्भाशय, अंडाशय, पित्त आदि में समस्या थी। सभी को कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।

कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र आए सभी लोगो एवं संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे और लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें। इन्हें बताया गया की इन शिविरों की विशिष्टता केवल स्क्रीनिंग नहीं है, बल्कि सामान्य अच्छे स्वास्थ्य चाहने वाले व्यवहार, पोषण, गर्भाशय ग्रीवा और स्तन कैंसर के बारे में लोगों की जागरूकता में सुधार करना है।

महिलाओं को स्तन परीक्षण की स्व-तकनीक सीखने में मदद करना और परिवार में अन्य महिलाओं और उनकी बेटियों को स्तन की नियमित जाँच की तकनीक सिखाना है। 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को कैंसर, विशेष रूप से गर्भाशय ग्रीवा और स्तनों के लिए परीक्षण करना चाहिए, क्योंकि प्रारंभिक अवस्था में निदान होने पर यह पूरी तरह से ठीक हो सकता है।

शोधकर्ताओं के अनुसार लगभग 70% कैंसर के ज्ञात कारण जीवनशैली से संबंधित होते हैं और इसका थोड़ा प्रयास करके बचा जा सकता है। शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सर्वजीत प्रसाद, अजय श्रीवास्तव, रानी त्रिपाठी, श्रीभगवान यादव, प्रतिमा शर्मा, नारद मुनि, अंकित पांडेय , अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य उल्लेखनीय रहा ।

*सीएमओ समेत टॉप टेन चिकित्सा अधिकारी सम्मानित, बेहतर प्रदर्शन न करने वालों को चेतावनी*

गोरखपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे समेत जिले के टॉप टेन चिकित्सा अधिकारियों को जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्णा करूणेश की तरफ से सम्मान पत्र मिला है । जिला विकास अधिकारी राज मणि वर्मा ने जिला स्वास्थ्य समिति की सोमवार को देर शाम तक चली बैठक की अध्यक्षता करते हुए इन अधिकारियों की प्रशंसा की और डीएम की ओर से प्रमाण पत्र भी दिये ।यह सभी अधिकारी नियमित प्रशासनिक कार्य के साथ टेलीकंसल्टेशन में भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं ।

जिला विकास अधिकारी ने उन सभी चिकित्सा अधिकारियों और ब्लॉक प्रोग्राम यूनिट को कड़ी चेतावनी भी दी है जो स्वास्थ्य कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं । बैठक में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) अभियान पर भी खासतौर से चर्चा की गयी । एक फरवरी को प्रस्तावित इस अभियान में एक से 19 वर्ष तक के लाभार्थियों को स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र में पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलाई जाएगी ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सम्मान पाने वाले चिकित्सा अधिकारियों में एसीएमओ डॉ अनिल कुमार सिंह, बीआरडी मेडिकल कॉलेज हब के चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित चंद, सीएचसी पाली के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सतीश सिंह, शहरी स्वास्थ्य केंद्र शक्तिनगर शाहपुर की चिकित्सा अधिकारी डॉ पल्लवी राय, खजनी के चिकित्सा अधिकारी अखलाक अहमद, पीएचसी बेलवार के चिकित्सा अधिकारी फतेह बहादुर, ब्रह्मपुर पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी डॉ ईश्वर लाल, पीएचसी सरदारनगर के चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिओम पांडेय और सीएचसी पिपरौली के अधीक्षक डॉ शिवानंद मिश्र शामिल हैं ।

डीएचएस की बैठक के दौरान नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, छाया ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस (वीएचएसएनडी), आंकाक्षी ब्लॉकों में स्वास्थ्य कार्यक्रम, परिवार नियोजन कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम और राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की बिंदुवार समीक्षा हुई ।

इस दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, जपाइगो, एवीडेंस एक्शन और सीफार के प्रतिनिधिगण ने भी अपना फीडबैक प्रस्तुत किया ।

मातृ मृत्यु की रिपोर्टिंग पर जोर

सीएमओ डॉ दूबे ने बताया कि सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र में हुई गर्भवती या प्रसूता की मौत की रिपोर्टिंग अनिवार्य तौर पर करें और मृत्यु के कारणों को पता लगाने के लिए ऑडिट भी कराएं। इससे मातृ मृत्यु रोकने की बेहतर कार्य योजना बनायी जा सकेगी । साथ ही खांसी और बुखार के पांच से दस फीसदी मरीजों की टीबी की जांच कराने का भी निर्देश दिया गया है ताकि अधिक से अधिक टीबी रोगियों का पता लगा कर उनका इलाज किया जा सके ।

शहरी क्षेत्र में नियमित टीकाकरण में प्राइवेट अस्पतालों की भूमिका बढ़ाने के बारे में भी चर्चा हुई । आशा भुगतान के मामले में खराब प्रदर्शन करने वाले बीसीपीएम और बिना सूचना गायब रहने वाले एनएचएम कर्मियों पर निर्धारित प्रावधानों के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया गया ।

सीएमओ ने बताया कि सभी चिकित्सा अधिकारियों को कहा गया है कि अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवाएं रखें । एनडीडी कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर अपने क्षेत्र के सरकारी और निजी स्कूल व कॉलेज के बच्चों एवं किशोर किशोरियों को पेट से कीड़े निकालने की दवा खिलवाना सुनिश्चित करें।

यह लोग रहे मौजूद

इस मौके पर जिला महिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ जय कुमार, जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ बीके सुमन, एसीएमओ डॉ एके चौधरी, डॉ गणेश यादव, डॉ नंदलाल विश्वकर्मा, डीसीएमओ डॉ अश्वनी चौरसिया, वित्त अधिकारी डॉ राजीव वर्मा, डीएमओ अंगद सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद, डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय, डीडीएम पवन गुप्ता, एनएचएम कंसल्टेंट डॉ सिद्धेश्वरी, विजय श्रीवास्तव, डॉ अर्चना, डॉ सूर्य प्रकाश, डॉ मुकुल और डॉ कमलेश प्रमुख तौर पर बैठक में शामिल हुए ।

*फरियादी मायूस विकासखंड अधिकारी के कार्यालय में लगा ताला*

गोरखपुर। विकासखंड खजनी पर जिम्मेदार अधिकारी है नदारत 11 बजे तक किसी भी ऑफिस का नहीं खुला ताला देखा जाए तो मुख्यमंत्री के घर की यह हालत है तो अन्य जगह क्य स्थिति होगी जहां पर 10 बजे से 12 बजे तक जनसुनवाई का समय निर्धारित किया गया है।

वही विकासखंड अधिकारी खजनी रमेश शुक्ला के ऑफिस पर ताला लगा हुआ है ऐसे में फरियादी मायूस होकर वापस जा रहे हैं इस कड़ाके की ठंड में।

मौके पर मिले अकाउंटेंट और तकनीकी सहायक कर्मचारियों ने बताया की वीडियो साहब आ जाएंगे अभी आए नहीं है और 2 ब्लॉक देख रहे हैं इसलिए नहीं आए हैं वहीं विकासखंड अधिकारी रमेश शुक्ला से बात करने पर उन्होंने बताया कि मैं मंडल युक्त कार्यालय पर हूं जितने लोग उतनी आखिर इतने लापरवाह अधिकारी के चलते फरियादी हो रहे हैं दुखी सबसे बड़ी बातें है किसके जिम्मेदार कौन है।

*कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का जनपद के ग्राम सभा मालव से हुआ शुभारंभ*

गोरखपुर। कांग्रेस पार्टी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कौड़ीराम के अंतर्गत ग्राम सभा मलांव में यात्रा की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान बांसगांव विधानसभा क्षेत्र की पूर्व प्रत्याशी पूनम आजाद जिला उपाध्यक्ष प्रशासन तौकीर आलम, ब्लॉक प्रभारी का गगहा संदीप गोरखपुरी प्रदेश सचिव अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल थे।

कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा राहुल जी के नेतृत्व में यह एक वर्तमान आंदोलन चल रहा है। संदीप गोरखपुरी ने कहा कि आज देश व प्रदेश में बेरोजगार नौजवान आमजन के साथ अन्याय हो रहा है महिलाओं छात्राओं का उत्पीड़न किया जा रहा है कांग्रेस उनके न्याय के लिए लड़ रही है ।

कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष गगहा जीत बंधन प्रसाद, ब्लॉक अध्यक्ष बांसगांव धनंजय सिंह, नगर अध्यक्ष रघुवंश राय राज कुमार यादव, राजेश पासवान बालमुकुंद मौर्य, मंटू पांडे पासवान वकील राधेश्याम राम रतन रामसेवक मिठाई लाल रामनवल आदि कई पदाधिकारी कार्यकर्ता सम्मिलित थे

*देर रात तक चला पुस्तक विमोचन कार्यक्रम*

गोरखपुर। शहर के एक स्थानीय होटल में युवा कवि एवं लेखक रुद्रा उत्कर्ष शुक्ला की पुस्तक शब्दों की बगिया का लोकार्पण उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री पुष्पदांत जैन सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय, डॉक्टर राकेश श्रीवास्तव, जनार्दन सिंह, आमोद राय ने संयुक्त रूप से किया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री पुष्पदंत जैन ने कहा कि आज के युवाओं के हाथों में चुनौतियों को अवसर में बदलने की क्षमता निहित है।

उसी क्रम में रुद्रा उत्कर्ष शुक्ला का यह प्रयास सराहनीय है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगीत नाटक अकादमी के सदस्य डॉ राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि उत्कर्ष शुक्ला ने जिस तरह से रचना की है उनकी रचनाओं को मैं स्वर प्रदान करूंगा आशीर्वाद वचन देते हुए सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय ने कहा कि उनकी किताब युवाओं के लिए प्रेरणा साबित होगी |

रुद्रा उत्कर्ष शुक्ल के बड़े भैया आदर्श शुक्ला जी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्ति किया।

कार्यक्रम का सफल संचालन मिन्नत गोरखपुरी ने किया |

इस अवसर पर युवा कवि गौतम गोरखपुरी, मिन्नत गोरखपुरी, उत्कर्ष पाठक, उत्कर्ष श्रीवास्तव, श्वेता सिंह विशेन,आशिया गोरखपुरी आदि को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर सैयद इरशाद अहमद, एडवोकेट अनीश प्रो. आमोद राय, कल कुमार मिश्रा डॉक्टर योगेश पाल जान प्रताप सिंह मनोज कुमार, शाहिद, एकता उपाध्याय, प्रशांत जी, प्रोफेसर जनार्दन सिंह दीप कुमार शर्मा प्रमोद तिवारी दीक्षा शर्मा, कनक हरी अग्रवाल, विजय श्रीवास्तव, सविता रानी सिंह, आशीष रूंगटा, प्राची पांडे, चंदन मिश्रा, फजल, पन्नेलाल पासवान, सिद्धांत रावत गुरचरण प्रजापति आदि उपस्थित रहे |

कार्यक्रम के संयोजक आदर्श शुक्ला ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया |