*मीरजापुर : पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अधिकारीगण के साथ अपराध गोष्ठी व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों की समीक्षा*

संतोष देव गिरि

मीरजापुर। बुधवार को पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपदीय पुलिस अधिकारीगण के साथ मासिक अपराध एवं कानून व्यवस्था तथा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों एवं निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा की गयी।

मादक पदार्थों,अवैध, अपमिश्रित शराब व नशीले पदार्थों के रखने व बेचने वालों तथा गो-तश्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं शराब माफिया, भू माफिया, वन माफिया व खनन माफिया के विरुद्ध कार्यवाही करने, महिला संबंधी अपराधों में अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही, गैंगस्टर अधिनियम एवं गुंडा अधिनियम की कार्यवाही तथा टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देशन पर चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अधिकाधिक सजा कराये जाने हेतु तथा न्यायालय में चार्जशीट, एफआर का दाखिला, मालों का निस्तारण तथा मुकदमों खासकर महिला सम्बन्धित अपराध के मुकदमों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

पॉक्सो एक्ट व दुष्कर्म जैसे मुकदमों की विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था सहित यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनायें रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल के साथ अपने क्षेत्र महत्वपूर्ण, सार्वजनिक स्थलों, प्रतिष्ठानों, रोड़वेज व रेलवे स्टेशन सहित बाजरों व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सतत् रूप से फुट पेट्रोंलिंग, संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं, वाहनों की चेकिंग करने के निर्देश दिये गये।

क्षेत्र में होटल, ढ़ाबों, सार्वजनिक स्थलों, मॉल्स, पॉर्कों, झरनों सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों आदि स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर पैदल गश्त व चेकिंग कराने के निर्देश दिये गये।

बैठक में शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिसकर्मी, एंटी रोमियों टीम व शक्ति दीदी, महिला बीट आरक्षियों द्वारा गांवो, मोहल्लों में जन चौपाल लगाकर तथा स्कूल, कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों में महिलाओं एवं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान,स्वावलम्बन के प्रति तथा उन्हे सुरक्षित परिवेश की अनुभूति, जन-जागरूकता, आत्मरक्षा के बारे में, विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों सहित साइबर अपराधों के बारें में जन जागरूकता के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी दी गई।

ईनामिया अपराधियों पर नकेल लगाने हेतु समुचित विधिक कार्यवाही निगरानी व चेकिंग, पुराने अपराधियों व हिस्ट्रीशीटरों की कड़ी निगरानी व चेकिंग, दुर्घटना से संबंधित प्रकरणों में प्राथमिकता के आधार पर अभियोग करने, चरित्र सत्यापन पासपोर्ट सत्यापन तथा शस्त्र लाइसेंस की रिपोर्ट शीघ्र प्रेषित करने,आईजीआरएस एवं अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध निस्तारण किये जाने के संबंध में, न्यायालय द्वारा निर्गत सम्मन, वारण्ट, बीडब्ल्यू, एनबीडब्ल्यू का शत् प्रतिशत समयबद्ध तामिला कराये जाने के संबंध में पुराने अभियोगों के तत्काल निस्तारण के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।

गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ऑपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक सहित जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षगण व शाखा प्रभारीगण उपस्थित रहें।

*स्नान के दौरान युवक गंगा नदी में डूबा, तलाश जारी परिजनों में मचा हड़कंम*

मीरजापुर। स्नान के दौरान एक युवक गंगा नदी में डूब गया, जिसकी तलाश जारी है। जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंम मच गया है। जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत घोड़े शहीद गंगा नदी घाट पर संतोष कुमार पुत्र स्वर्गीय गंगाराम निवासी घुरहूपट्टी 28 वर्ष गंगा नदी में बुधवार को स्नान करते समय डूब गया जिसकी सूचना प्राप्त हुई।

सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी सहित थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर स्थानीय गोताखोरो की मदद से संतोष की तलाश की जा रही है। दूसरी ओर युवक के परिजनों को जैसे ही युवक के डूबने की खबर मिली है वैसे ही परिजनों में हड़कंप मच गया है।

*महिला ने निगला विषाक्त पदार्थ हालत गंभीर,रेफर*

राजगढ़ मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के खोराडीह गांव में बीती मंगलवार की रात घरेलू कलह में महिला ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।परिजनों ने एम्बुलेन्स द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया।जहा हालत गम्भीर देख चिकित्सक ने महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

   

 थाना क्षेत्र के खोराडीह गांव की 43 वर्षीय उषा देवी का मंगलवार को किसी बात को लेकर पति से विवाद हो गया था।पति जब घर से बाहर चला गया,तो नाराज पत्नी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।हालत विगड़ने पर रात लगभग दस बजे एम्बुलेन्स द्वारा उषा देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया।जहा इलाज के बाद हालत में सुधार न होने पर आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात डॉ शशिकांत जैसल ने बुद्द्वार की सुबह उषा देवी को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिए।

*दो पिकअप वाहनों पर लदे गोवंशों को वनविभाग की टीम ने पकड़ा, गौ तस्कर भागने में कामयाब*

मिथिलेश तिवारी

ड्रमंडगज, मीरजापुर। ड्रमंडगंज वन क्षेत्र के लहुरियादह जंगल में सोमवार की रात वन विभाग की टीम ने गौ तस्करों द्वारा दो पिकप वाहनों पर लादकर जा रहे गोवंशों को पकड़ लिया। गश्त पर निकले वन दरोगा अभिषेक सिंह, वनरक्षक सर्वेश पटेल व अनादि नाथ तिवारी ने लहुरियादह जंगल से दो पिकप वाहन पर लादकर जा रहे गोवंशों को पकड़ा।

वन विभाग की टीम को देखकर गौ तस्कर मौके से भागने में कामयाब हो गए। जबकि दोनों पिकप और गोवंशो को रात में ही वन विभाग की टीम वन कार्यालय ड्रमंडगंज ले आई। मंगलवार सुबह 11 बजे तक गौ तस्करों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह तारकेश्वर केशरी के नेतृत्व में दर्जनों आरएसएस व विहिप कार्यकर्ता वन कार्यालय पर पहुंचकर रेंजर वी के तिवारी से कार्रवाई की मांग करने लगे।

रेंजर वी के तिवारी ने पहले तो विहिप व आर एस एस कार्यकर्ताओं से कहा कि मात्र दो पिकप वाहन ही लहुरियादह वन क्षेत्र से पकड़ा गया है, लेकिन विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ताओं का आक्रोश देख और मौके पर कार्यालय परिसर पांच गोवंशों को देखकर रेंजर ने गौ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं खंड कार्यवाह तारकेश्वर केशरी ने कहा कि रेंजर द्वारा मामले में कार्रवाई नहीं किया जा रहा है।

मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है। पकड़े गए गोवंशों को छोड़ दिया गया जो गोवंश चलने में असमर्थ थे वही रेंज कार्यालय में मौजूद मिले। बाकी बाहर कर दिया गया। गौ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों से अवगत कराया गया है।

वहीं विहिप के कार्यकर्ताओं और बाजार वासियों का कहना है की पुलिस विभाग के पिकेट के बाद भी पशु तस्कर पशु लाद रहे है। वहीं इस सम्बन्ध में वन क्षेत्राधिकारी वी के तिवारी ने बताया कि गौ तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

*जलजीवन मिशन वैन को जनजागरूकता के लिए किया गया रवाना*

मीरजापुर। जल जीवन मिशन, हर घर जल योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशन में जनपद मिर्जापुर में एलईडी वैन के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जनपद के विकास खण्ड लालगंज में एलईडी वैन के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए मिशन की उपयोगिता बताई गई।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी लालगंज हरिओम गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय शंकर, एडीओ (एजी) संजय पटेल तथा अन्य कर्मचारी द्वारा एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर वैन को आगे के लिए रवाना किया गया।

इस मौके पर संस्था एक्शन फॉर रूरल नोयडा से जिला कोर्डिनेटर पंकज कुमार गौड़, सहायक जिला परियोजना समन्यवक नवीन कुमार श्रीवास्तव सहित प्रवेश यादव, शिव शंकर प्रसाद, रविंद्र यादव, देवेंद्र, दिनेश, सत्यम, शुभम यादव तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।

*कार्यवाही : मीरजापुर नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने, दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार*

मीरजापुर। जिले की चुनार कोतवाली पुलिस ने नाबालिग को बहला फुसला कर भगाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। चुनार कोतवाली में 9 नवंबर 2023 को चुनार क्षेत्रांतर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी (वादिनी की) नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी।

 तहरीर के आधार पर चुनार कोतवाली पुलिस मामलापर पंजीकृत कर विवेचना कर रही थी।पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा भी उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए नाबालिग की यथाशीघ्र बरामदगी करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देश दिए गए थे।

 उक्त निर्देश के क्रम में विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित कर मंगलवार 30 जनवरी 2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार नरेन्द्र कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर क्षेत्र से अभियुक्त रोहित राय पुत्र शिवबली राय निवासी बाराडीह, चुनार को गिरफ्तार कर लिया गया। 

जिसे भादवि व 4(2) पॉक्सो एक्ट में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।

*विश्व कुष्ठ रोग दिवस अवसर पर दिलाया गया संकल्प*

मीरजापुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में मंगलवार को विश्व कुष्ठ दिवस अवसर पर लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अधीक्षक डॉक्टर संजय सिंह ने जनमानस तक संदेश पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें कुष्ठ रोग को जड़ से मुक्त करने के लिए संकल्प लिया गया। बताया गया कि कुष्ठ रोग को जड़ मूल से समाप्त करने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है तथा नि:शुल्क दवा वितरण के साथ ही साथ ऐसे रोगियों को चिन्हित कर प्राथमिकता के आधार पर उनके उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

इस मौके पर डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर पंकज, डॉ अशोक यादव, डॉ एस पी सिंह, मनोज, रिचा सिंह, डॉक्टर सीबी द्विवेदी, मुकेश, नीरज सिंह (एल टी), शमीम अहमद टीबी रोग सुपरवाइजर, फार्मासिस्ट एसएन सरोज, सीएचओ शैव्या शुक्ला आदि सहित लालगंज स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक, कर्मचारी उपस्थित रहें।

*मिर्जापुर: घने कोहरे और कड़ी ठंड में भी पूरी निष्ठा से लगे रहते है 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी*

संतोष देव गिरि

मिर्जापुर। भयंकर ठंड और घने कोहरे के बीच 108 एंबुलेस सारी रात हॉट स्पाट पर तैनात रहती है। जिससे किसी भी दुर्घटना के समय जरूरत मंद तक एंबुलेंस कम से कम समय में पहुंच सके। यह हॉट स्पॉट पर कड़ाके के ठंड के समय खड़ा देख कर देखने वाले उनकी सेवा भावना के जज्बे को सलाम करते है।

वाकया है रात दो बजे का है जब चौराहे पर खडी एंबुलेन्स को देखने, सेवा प्रभारी आकाश तिवारी जमीनी स्तर पर हकीकत को परखने के लिए कड़ाके के ठंड के बीच हॉट स्पॉट पर पहुंचे तो मौके पर कड़ाके की ठंड के बीच अपने टीम के लोगों को पाकर गदगद हो गए।

इस दौरान उन्होंने मौके पर तैनात एंबुलेंस कर्मचारियों की तारीफ करते हुए उन्हें सदैव तत्पर रहने का निदेश दिया। कहां कि यही सच्ची मानवीय व ईश्वरीय सेवा है।

*सोनांचल के खिलाड़ियों के लिए 'संकट मोचन' बने हैं संकट मोचन झा*

संतोष गिरी/विकास अग्रहरी

मिर्ज़ापुर। विंध्याचल मंडल के सोनभद्र जिले के अम्बेडकर स्टेडियम ओबरा में आयोजित राज्यस्तरीय लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता आगाज और समापन दोनों ही शानदार होने के साथ-साथ समापन के पश्चात अपने पीछे कई यादगार पलों को छोड़ गया है। जिसे खिलाड़ी भूल से भी नहीं भूला पाएंगे।

उर्जांचल नगरी ओबरा के अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के वाराणसी सहित आसपास के कई जनपदों से व मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ इत्यादि कई राज्यों की धुरंधर टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल और शानदार बनाने में सहयोग प्रदान किया। जिसे देखने के लिए जनपद के विभिन्न कोनों से हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी खिलाड़ी नित्य भाग ले रहे थे।

जिनके हौसला अफजाई का प्रतिफल रहा है कि यहां से प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद विदा लेते सभी खिलाड़ियों ने न केवल सोनभद्र जनपद वासियों और यहां के क्रिकेट प्रेमियों का आभार प्रकट किया, बल्कि प्रत्येक वर्ष यहां खेलने की इच्छा भी जताई है।

दरअसल, देखा जाए तो इस प्रतियोगिता को प्रारंभ से लेकर अंत तक सफल बनाने के साथ-साथ सारी व्यवस्था को सुसज्जित ढंग से संपन्न करने का जो श्रेय रहा है इसके पीछे 'संकट मोचन' की भूमिका अदा करने वाले कोई और नहीं बल्कि संकट मोचन झा रहे हैं।

जिन्होंने इस पूरे प्रतियोगिता को अंत तक सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए जी तोड़ मेहनत करने से लेकर खिलाड़ियों के हर सुख सुविधाओं का ध्यान रखते हुए खेल और खिलाड़ियों की गरिमा का भी बखूबी ख्याल रखा है।

अब आपके मन में एक सवाल उत्पन्न होता होगा कि आखिरकार यह संकट मोचन झा है कौन तो आइए बताते हैं। संकट मोचन झा ओबरा डिग्री कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि रह चुके हैं।

बचपन से ही खेल के प्रति गहरा लगाव और जुड़ाव दोनों रहा है। खेल और खिलाड़ियों में गहरी रुचि होने और खिलाड़ियों को आगे लाने की ललक ही कहा जाएगा कि तमाम अवसर मिलने के बाद भी खेलों को लेकर बना शौक संकट मोचन झा को पीछे मुड़कर देखने के लिए विवश नहीं कर पाया। यही कारण है कि उनकी पहचान सोनभद्र ही नहीं आसपास के जिले में भी खेल और खेलों के महापुरुष के रूप में बनी हुई है।

संकट मोचन झा बताते हैं कि वह बचपन से ही क्रिकेट के दीवाने थे। 14 वर्ष की उम्र में ही उनका क्रिकेट के प्रति गहरा लगाव हो गया था। उन्होंने बदलते हुए दौर के साथ ही ओबरा के खेल मैदान में खेलकूद के जरिए खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम किया, बल्कि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर पिछड़े हुए इलाके के खिलाड़ियों हौसला अफजाई किया है।

सन 2000 में महात्मा गांधी स्टेडियम में बच्चों को क्रिकेट की कोचिंग देना शुरू किया, ताकि वह बेहतर खेले और अपने गांव परिवार जनपद का नाम रौशन करें। उनका कहना है कि उस समय मेरे पास सिर्फ अनुभव था। मैंने 2006-7 में जब गांधी स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता किया तो क्रिकेट खेलने वालों की लाइन लग गई थी, युवा खिलाड़ियों का जोश व जुनून देखते बन रहा था।

अब छठवें मास्टर ब्लास्टर टी 20 कप 2024 का भव्य आयोजन कर उन्होंने सोनआंचल के खिलाड़ियों में जोश जुनून भरने का न केवल काम किया है अपितु क्षेत्र को गौरवान्वित भी किया है। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन से निश्चित तौर पर संकट मोचन झा का कद बढ़ गया है।

*धीरे-धीरे दिव्य आकर ले रहा है विंध्यधाम कॉरिडोर, मां विंध्यवासिनी के दरबार में दर्शन करने पहुंचे अमेरिकी दंपत्ति*

संतोष देव गिरि

मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल और तेजी के साथ विकसित हो रहे विंध्य कॉरिडोर के साथ-साथ विख्यात देवी धाम विंध्याचल मंदिर में विदेशी दर्शनार्थियों, सैलानियों की भीड़ बढ़ने लगी है। एक महीने के अंतराल में दूसरी बार विदेशी दर्शनार्थियों की आहट से धाम क्षेत्र के दुकानदार प्रफुल्लित नजर आने लगे हैं।

वही स्थानीय प्रशासन भी विदेशी दर्शनार्थियों की विंध्याचल देवी धाम में होने वाले आगमन को लेकर खासा उत्साहित होने के साथ-साथ विदेशी दर्शनार्थियों को यहां किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पर इसके लिए अलर्ट मूड में नजर आया है। रविवार को अमेरिकी चिकित्सक दंपति डेविड मां विंध्यवासिनी के दर्शन को विंध्याचल देवी धाम पहुंचे थें। जहां वह तेजी के साथ विकसित हो रहे विंध्य कॉरिडोर को देखकर प्रसन्न हुए। अमेरिकी चिकित्सक दंपति डेविड और देवी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति को विश्व से जोड़ने का काम हुआ है।

चिकित्सा में आयुर्वेद की जो जानकारी हिंदुस्तान के पास है उसको विश्व पटल पर दर्शन व ज्ञान व शिक्षा के द्वारा जन-जन तक जोड़ने का काम प्रधानमंत्री के द्वारा किया जा रहा है। महिला यात्री डेवी मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर भाव विभोर होकर रोने लगी। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि मेरा किसी जन्म का विंध्याचल से नाता है। दर्शन की पूरी व्यवस्था दार्शनिक विचारक व सांस्कृतिक क्षेत्र में काम कर रहे हैं पंडित दिवाकर मिश्रा द्वारा कराया गया। उन्होंने बताया कि विदेशी पर्यटकों का विंध्याचल में आना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में काशी, अयोध्या व विंध्य कॉरिडोर का परचम विश्व में फैलेगा।

मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजनाओं में है विंध्य कॉरिडोर परियोजना

विंध्याचल स्थित विंध्याचल देवी धाम में तेजी के साथ विकसित हो रहे विंध्य कॉरिडोर परियोजना को अतिशीघ्र अमली जामा पहनाने का कार्य तेज कर दिया गया है। यह परियोजना मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है। अयोध्या और काशी के तर्ज पर विंध्याचल देवी धाम को भी विश्व पटेल पर स्थापित करने और चमकाए जाने की कवायत तेजी के साथ चल रही है। वैसे तो विंध्याचल देवी धाम का महत्व देश ही नहीं वरन विदेशों में भी बना हुआ है।

वर्ष के दोनों नवरात्र के दिनों में यहां देश के कोने-कोने से भक्तजन दर्शन पूजन के लिए आते हैं जहां लाखों की भीड़ उमड़ती है। सभी पर्वों और त्योहारों पर भी यहां लाखों की संख्या में दर्शनार्थी उमड़ पड़ते हैं। साल के 12 महीने में शायद ही कोई ऐसा दिन होता होगा जब यहां हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों की भीड़ ना देखने को मिलती हो। जब से विंध्य कॉरिडोर परियोजना का कार्य विंध्याचल में प्रारंभ हुआ है तब से भक्तों की भीड़ भी बढ़ चली है। स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बराबर विंध्य कॉरिडोर परियोजना की कार्य प्रगति पर नजर रखने के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों के जरिए इसकी फीडबैक लेते रहते हैं।

विंध्याचल देवी धाम में आने वाले दिनों में जिस तरह से विदेशी सैलानियों के आगमन का क्रम बढ़ा है उसे देखते हुए स्थानीय दुकानदार, विंध्य पंडा समाज के लोग काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं। बिना पंडा समाज के कोषाध्यक्ष एवं तीर्थ पुरोहित तेजन गिरी कहते हैं कि विंध्याचल देवी धाम की ख्याति तो वैसे भी दूर-दूर तक दूर देश में फैली हुई है, ऐसे में विदेशी भक्तों की यहां बढ़ने वाली भीड़ शुभ संकेत है।

विदेशी भक्तों के आगमन से स्थानीय दुकानदारों को लाभ होने के साथ ही साथ इनके जरिए कई लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, इनके आने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। बताते चले की विंध्याचल देवी धाम के साथ ही साथ मां अष्टभुजी का मंदिर, काली खो, अष्टभुजा पहाड़ सहित विंध्याचल देवी धाम के इर्द-गिर्द कई ऐसे रमणीक धार्मिक पौराणिक क्षेत्र हैं जो पर्यटन के लिहाज से भी काफी मायने रखते हैं जिनका एक गौरवशाली पारंपरिक इतिहास बताया जाता है।