बेगूसराय में तैनात किए गए 126 मजिस्ट्रेट:34 केंद्रों पर होगी परीक्षा, 10 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी
बेगूसराय जिले के 34 केंद्रों पर एक फरवरी से होने वाली इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। परीक्षा केंद्र के आसपास की सिर्फ फोटो स्टेट दुकान ही नहीं, मोबाइल की दुकान भी बंद रहेगी।
परीक्षा के सफल संचालन को लेकर 93 स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं 16 गस्ती मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। इसके अलावा सात सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एवं 10 जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। बेगूसराय अनुमंडल में तीन सुपर एवं छह जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
इसके अलावा तेघरा अनुमंडल, मंझौल अनुमंडल, बलिया अनुमंडल एवं बखरी अनुमंडल में एक-एक सुपर जोनल एवं एक-एक जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। जिला मुख्यालय के समाहरणालय परिसर में बनाया गया कंट्रोल रूम 06243-222835 सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक एक्टिव रहेगा।
प्रथम पाली के परीक्षार्थी की सुबह 9:00 बजे एवं द्वितीय पाली के परीक्षार्थी की 1:30 बजे तक ही एंट्री होगी। जिले में चार परीक्षा केंद्रों श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय बेगूसराय, महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट, ओमर हाई स्कूल तेघरा एवं सदानंदपुर हाई स्कूल को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
इस बार परीक्षा केंद्र पर भी फोटो स्टेट या कॉपियर मशीन का उपयोग नहीं किया जाएगा। मोबाइल सिर्फ केंद्राधीक्षक के पास ही रहेगा। मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी भी मोबाइल नहीं रख सकेंगे। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ एक पहचान पत्र ही साथ लाना होगा, जिसकी गेट पर ही जांच होगी। गेट पर गर्ल एवं बॉयज स्टूडेंट के अलग-अलग जांच की व्यवस्था की जा रही है।
500 छात्रों पर जहां एक वीडियोग्राफर को लगाया गया है। वहीं परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर सहित अन्य जगहों पर भी सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहे हैं। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा-144 लगाया गया है तथा सभी एसडीओ एवं डीएसपी अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jan 31 2024, 18:34