*विपक्ष के पास न तो प्रत्याशी और न ही विजन: दयालु*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सामने कोई चुनौती नहीं है। विपक्ष के पास न तो प्रत्याशी हैं,न संगठन और न विजन। यह बातें आयुष राज्यमंत्री दयाशंकर दलायु ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहीं। इसके पूर्व उन्होंने जखांव ,धानीपुर में लोकसभा का कार्यकाल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठनात्मक रुप से सबसे मजबूत पार्टी है। उसका मुकाबला करने वाला कोई नहीं है।
जिन चुनावों को जीतने का विपक्ष दावा करता रहा है। उनमें भी संगठनात्मक शक्ति बदौलत भाजपा को जीत मिली। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा शीर्ष नेतृत्व की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई है। संगठन की ओर से मिली जिम्मेदारी को हर कार्यकर्ता निभाएगा और लोकसभा में 400 सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल करेगा।कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से जो भी वादे पूरे किए थे सभी को पूरा करने का काम किया है।
कश्मीर में धारा 370 धारा हटाना,सूबे के अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण कराया गया। वहीं दूसरी तरफ विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। यह इसलिए संभव हुआ है क्योंकि भाजपा ने अपने सारे वादे पूरे करने के साथ ही जनता हित में कड़े फैसले भी किए। अब नए संकल्पों के साथ लोकसभा चुनाव में भाजपा उतरेगी और उसे पूरा करने के लिए जी जान लगा देगी।
Jan 31 2024, 15:23