*दो पिकअप वाहनों पर लदे गोवंशों को वनविभाग की टीम ने पकड़ा, गौ तस्कर भागने में कामयाब*
मिथिलेश तिवारी
ड्रमंडगज, मीरजापुर। ड्रमंडगंज वन क्षेत्र के लहुरियादह जंगल में सोमवार की रात वन विभाग की टीम ने गौ तस्करों द्वारा दो पिकप वाहनों पर लादकर जा रहे गोवंशों को पकड़ लिया। गश्त पर निकले वन दरोगा अभिषेक सिंह, वनरक्षक सर्वेश पटेल व अनादि नाथ तिवारी ने लहुरियादह जंगल से दो पिकप वाहन पर लादकर जा रहे गोवंशों को पकड़ा।
वन विभाग की टीम को देखकर गौ तस्कर मौके से भागने में कामयाब हो गए। जबकि दोनों पिकप और गोवंशो को रात में ही वन विभाग की टीम वन कार्यालय ड्रमंडगंज ले आई। मंगलवार सुबह 11 बजे तक गौ तस्करों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह तारकेश्वर केशरी के नेतृत्व में दर्जनों आरएसएस व विहिप कार्यकर्ता वन कार्यालय पर पहुंचकर रेंजर वी के तिवारी से कार्रवाई की मांग करने लगे।
रेंजर वी के तिवारी ने पहले तो विहिप व आर एस एस कार्यकर्ताओं से कहा कि मात्र दो पिकप वाहन ही लहुरियादह वन क्षेत्र से पकड़ा गया है, लेकिन विश्व हिन्दू परिषद कार्यकर्ताओं का आक्रोश देख और मौके पर कार्यालय परिसर पांच गोवंशों को देखकर रेंजर ने गौ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं खंड कार्यवाह तारकेश्वर केशरी ने कहा कि रेंजर द्वारा मामले में कार्रवाई नहीं किया जा रहा है।
मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है। पकड़े गए गोवंशों को छोड़ दिया गया जो गोवंश चलने में असमर्थ थे वही रेंज कार्यालय में मौजूद मिले। बाकी बाहर कर दिया गया। गौ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों से अवगत कराया गया है।
वहीं विहिप के कार्यकर्ताओं और बाजार वासियों का कहना है की पुलिस विभाग के पिकेट के बाद भी पशु तस्कर पशु लाद रहे है। वहीं इस सम्बन्ध में वन क्षेत्राधिकारी वी के तिवारी ने बताया कि गौ तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
Jan 31 2024, 14:37