सड़क हादसे में महिला की मौत:रोड क्रॉस करते समय तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, ग्रामीणों ने सड़क जाम किया
बेगूसराय-खगड़िया एनएच 31 फोरलेन पर सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के कुरहा ढाला के पास की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतका कि पहचान कुरहा वार्ड संख्या-11 निवासी सागर तांती की पत्नी बेबी देवी (35) के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि बेबी देवी फसल देखने खेत पर गई थी। वहां से लौटते समय रोड क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया। जिससे मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे के मांग को लेकर एनएच-31 को जाम कर दिया। ग्रामीणों कहना है कि फोरलेन पर तीखा मोड़ के कारण बराबर हादसा होते रहता है। कुरहा ढाला के पास ऑटो स्टैंड है। यहां पर ना किसी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और ना ट्रैफिक नियंत्रण की कोई व्यवस्था है। इस वजह से आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वहीं, मामले की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार राजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से आवेदन देने का कहा। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अवैध वाहन पड़ाव हटाने और यातायात नियंत्रण के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती का आश्वासन दिया। जिसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया।
वहीं, इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि लोगों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jan 30 2024, 21:19