शीतलहर को देखते हुए पिछले आदेश को BSEB ने किया निरस्त, अब जूता-मोजा पहनकर इंटर की परीक्षा में बैठेंगे परीक्षार्थी*
बेगूसराय : जिले में 1 फरवरी से शुरू हो रहे इंटर की परीक्षा में अब परीक्षार्थी जूता-मोजा भी पहनकर जा सकते हैं। अत्यधिक ठंड को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इसका आदेश दे दिया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि 1 से 12 फरवरी तक इंटर के सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
समिति की ओर से परीक्षार्थी को जारी प्रवेश पत्र की कंडिका-04 एवं समिति द्वारा परीक्षा संचालन के लिए निर्गत मार्गदर्शिका की कंडिका-13 में निर्देश दिया गया था कि परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर नहीं आना है। अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
लेकिन राज्य में वर्तमान में जारी शीतलहर के कारण उक्त निर्देश को तत्काल निरस्त करते हुए परीक्षार्थियों को जूता-मोजा पहनकर परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी शर्मिला राय ने बताया कि 1 फरवरी से बेगूसराय के 34 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है। इसकी सभी तैयारी कर ली गई है।
कहा कि पूर्व में परीक्षार्थियों को जूता-मोज पहनकर आने पर रोक लगाई गई थी, सिर्फ चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र पर आना था। लेकिन अब बिहार विद्यालय पर जूता-मोजा पहनकर आने का आदेश दिया गया है। इसको लेकर केंद्राधीक्षक सहित संबंधित अधिकारियों और कर्मियों को निर्देश जारी किया जा रहा है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jan 30 2024, 21:13