*पुलिस ने गस्त के दौरान नशीला पाउडर सहित युवक को किया गिरफ्तार*

 आनंद चतुर्वेदी

    

कन्नौज। के सौरिख क्षेत्र में गस्त के दौरान पुलिस ने युवक को नशीला पाउडर सहित गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द कुमार के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी सचिन सिंह के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत नादेमऊ चौकी प्रभारी राजकुमार गौतम हमराहियो के साथ गस्त करते हुए खिरिया पुल की तरफ जा रहे थे उसी समय उन्हें एक युवक दिखाई दिया जिसे रोकने का इशारा किया तो वह है पुल की तरफ भागने लगा दौड़कर उसे पकड़ लिया जामा तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पॉलिथीन में सफेद नशीला पाउडर बरामद हुआ।

पकड़े गये युवक ने पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल उर्फ शिव प्रताप पुत्र सरमन सिंह यादव निवासी सरफापुर बताया उसे नशीला पाउडर के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

*सपा ने हत्या के मामले में पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मदद, सपा नेताओं से सौंपी चेक*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज। जिले के हसेरन ब्लॉक के कंप्यूटर ऑपरेटर शिवेंद्र सिंह की हत्या के मामले में पीड़ित परिवार नें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। मामले का संज्ञान लेते हुए अखिलेश यादव नें पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

समाजवादी पार्टी ने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद चेक जनपद कन्नौज भेजकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जनाब कलीम खान जी, वरिष्ठ नेता जय कुमार तिवारी बउअन, प्रदेश सचिव आकाश शाक्य, वरिष्ठ नेता कुक्कू चौहान की मौजूदगी में मृतक के भाई ठाकुर देवेंद्र सिंह को चेक प्रदान करते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेताओं नें कहा की प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है, अपराध में जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और मृतक शिवेंद्र सिंह के साथ हुई घटना इसका जीता जागता उदाहरण है।

घटना के इतने दिनों बाद भी मृतक का परिवार न्याय के लिये भटक रहा है और जनपद की पुलिस मामले की लीपापोती कर निपटाने के चक्कर में है।

समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है और सरकार से माँग करती है पीड़ित के परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा एवं पीड़ित के भाई को सरकारी नौकरी प्रदान करते हुए अपराधियों को जल्द चिन्हित कर उचित धाराओं में जेल भेजने का कम करे।

विदित हो कि ठाकुर शिवेंद्र सिंह पुत्र ठाकुर भूपेंद्र सिंह हसेरन ब्लॉक में कंप्यूटर ऑपरेटर पद पर कार्यरत थे। दिनांक 11 नवंबर 2023 को अज्ञात द्वारा इनकी हत्या कर दी गई थी। जिसमें पीड़ित परिवार नें जिले के ही एक बड़े भाजपा नेता पर शिवेंद्र सिंह की हत्या का आरोप लगाया था।

*कन्नौज पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश पर साधा निशाना, कहा कि गठबंधन से ऊबकर नीतीश जी ने किनारा कस लिया*


पंकज कुमार श्रीवास्तव

यूपी के कन्नौज जिले में सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने पहुंचकर पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने सपा के गठबंधन को लेकर निशाना साधा और नीतीश के भाजपा में सामिल होने को लेकर बोले कि अखिलेश ने तो 9 बार दल बदले हैं। ताे वहीं 2024 में भाजपा सरकार फिर से बनने की बात कहते हुए बोले कि उत्तर प्रदेश में हमारी कोई लड़ाई ही नही है। सब मोदी मय है।

छिबरामऊ के इब्राहिमगंज पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने मीडिया से वार्ता करते हुए बताया कि हम लोगों का कार्यक्रम अलीगढ़ में है आज। बंजारा अधिकार महारैली है। उसी कार्यक्रम में हम लोग जा रहे थे। तो फौजी जी ने कहा कि हमारे यहां चाय पीते हुए निकल जाना तो उसी परपज से हम लोग इनके यहां आये।

नीतीश के भाजपा के खेमे में आ जाने पर बोले राजभर

उन्होनें कहा कि जहां तक नीतीश के जाने का सवाल है तो जो विपक्षी गठबंधन बना उस गठबंधन से ऊब करके नीतीश जी तब उन्होंने देखा कि गठबंधन के लोग सिर्फ कमरे में बात करते है धरातल पर कोई काम नही तो वह ऊब गये और ऊब करके उन्होने किनारा कस लिया। उसके जिम्मेदार ममता जी पहले साथ छोड़ लिये । नीतीश जी दूसरे नम्बर पर‚ तीसरा नम्बर भी जल्दी आपको उधर पंजाब ने भी मना कर दिया कि यहां समझाैते नही होंगे। अब नम्बर दिल्ली का है।

अभी तक राजभर नहीं बन सके मंत्री

इस सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि एक भी डेट बताइये यह सिर्फ सूत्रों के हवाले से डेट आयी थी‚ न तो राजभवन से कोई सूचना आई‚ न कोई मुख्यमंत्री ऑफिस से डेट फाइनल हुआ था कि फला तारीख को‚ बिहार का काम कल समाप्त हो गया। अब यूपी का नम्बर है। जिस दिन विस्तार होगा उस दिन भावना की कदर हो जायेगी।

देखिए उत्तर प्रदेश में लड़ाई नाम की चीज नही है। पूरे देश में माहौल मोदी मय है‚ सच्चाई यही है‚ चाहें कोई कितना ही चिल्ला ले। 2017 लड़के लोग देख लिये‚ 14 लड़के देख लिए‚ 19 लड़के देख लिए‚ 22 भी लड़के देख लिये आने वाला कल 2024 माननीय नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे उनके अलावा कोई रास्ता नही।

भाजपा से सीट मांगे जाने के सवाल पर बोले

देखिए अभी सीट का यहां झगड़ा नही है। झगड़ा जो वंचित शोसित है जो पीड़ित है। जो विकास की योजनाएं बीच में ही लूट ली जाती थी। वह योजनाएं उनके दरबाजे तक पहुंचे सबको शिक्षा एक समान मिलें। गरीबों का इलाज फ्री में हो। लोगों को रोजगार मिले। नौकरी मिले। लड़ाई इस बात की है।

नीतीश के दल बदलने पर बोले राजभर

देखिए सवाल आप अखिलेश पर नही बोलेंगे 9 बार दल बदले हैं। गिना दूं 9 बार दल बदले है उनको आप नही कह सकते। बहुजन समाज पार्टी‚ कभी कांग्रेस‚ कभी बसपा‚ कभी सपा‚ कभी कहीं उसको आप नही बोल सकते अगर वह नीतीश जी कर रहे हैं तो सबको दिखाई दे रहा है। देखिए समाजवादी पार्टी ने यही कहा था कि हम 17 के गठबंधन में जब कांग्रेस से हुआ तो सपा ने यही कहा कि हमारी भूल थी जो हमने कांग्रेस से समझाैता किया। अब फिर समझाैते हो गये।

*कन्नौज में भीषण सड़क हादसे में दो की मौत, 14 घायल*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज।डबल डेकर बस ने पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी । हादसे में ट्रेक्टर ट्राली पलट गई चीख पुकार मच गई ।आसपास के लोग दौड़े हादसे में ट्रैक्टर ट्राली सवार दो की मौके पर मौत हो हो गई तो वहीं इस हादसे में 14 लोग घायल है।

कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली के NH-34 सपा खेड़ा गांव के सामने की एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने आगे जा रहे ट्रेक्टर ट्राली में टक्कर मार दी ट्रेक्टर ट्राली पलट गई।

ट्राली सवार लोगो में चीख पुकार मच गई आसपास के लोग दौड़े हादसे में कोतवाली क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी सुधीर व राजू की मौत हो गई गांव निवासी व दीपक विनोद दफेदार , चंद्र शेखर कमलेश, हरीश चंद्र, सर्वेश कुमार विशुन दयाल , राम विलास , रघुवीर सिंह ,सुगर सिंह ,रामू ,राम विलास ,नरेश चंद्र समेत 14 लोग घायल हो गए।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई आनन फानन में पुलिस व आसपास के लोगो ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती करवाया गया है,डॉक्टरों के मुताबिक अभी भी 5 लोगो की हालात गंभीर है, पुलिस मामले की जांच कर रही है, एसपी अमित कुमार आनद ने घटना स्थल पर पहुंच जानकारी ली है।

अंतिम संस्कार के लिए जा रहे लोग हुए हादसे का शिकार

कन्नौज में देर रात हुए एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। सवारी से भरी ट्रैक्टर ट्राली और बस की टक्कर से यह हादसा हुआ।

ट्रैक्टर ट्राली सवार अंतिम संस्कार में शामिल होकर घर वापस जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों और घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।

बस की जोरदार टक्कर से ट्रेक्टर ट्राली में बैठे ग्रामीण उछलकर गिरे

कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मंडी समिति के पास देर रात यह हादसा हुआ।

क्षेत्र के मदारपुर गांव के ग्रामीण अंतिम संस्कार में शामिल होकर घर वापस जा रहे थे। ट्रैक्टर ट्राली पर सवार करीब 25 ग्रामीण जैसे ही मंडी समिति के पास पहुंचे पीछे से आ रही एक टूरिस्ट बस ने ट्राली में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से ट्राली में बैठे ग्रामीण उछलकर जमीन पर गिरे। पहिए के नीचे आकर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए।

हादसे में कई लोगों की मौत की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों और घायलों को सौ शय्या अस्पताल पहुंचाया। जहां से कुछ लोगों की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

हादसे में देरी से पहुंची एंबुलेंस हंगामा

हादसे में घायल को अस्पताल ले जाने के लिया एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन देरी से एंबुलेंस पहुंचे पर तीमारदारों ने नाराजगी जताई हंगामा कर सड़क जाम कर दिया बस में आग लगाने का प्रयास किया पुलिस ने समझा कर जाम को खुलवा दिया कुछ लोगो को लाठिया पटक भगा दिया गया है।

*सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव की नीश कुनारक से अपील, बोले- इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे, कहीं ना जाएं*

पंकज कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

कन्नौज- सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने नीतीश कुमार और इंडिया गठबंधन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है । नीतीश कुमार बहुत अनुभवी नेता है । वह इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे, मेरा अनुरोध है नीतीश जी से कि वह न जाए।

कन्नौज एक सपा नेता के निजी कार्यक्रम में आए शिवपाल यादव ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि नीतीश जी से हमारा यही अनुरोध है की इंडिया गठबंधन को मजबूत करें जो उन्होंने शुरुआत की थी। वह वहीं रहकर उसे मजबूत करें। वहीं उन्होंने ममता बनर्जी और आम आदमी पार्टी सहित सभी को लेकर कहा कि हमारी तो यही अपील सबसे कि भारतीय जनता पार्टी को हटाने के लिए सभी लोग इंडिया गठबंधन से चुनाव लड़ें।

वहीं, यूपी में गठबंधन को लेकर पत्ते नहीं खोला। उन्होंने कहा सीटों का फार्मूला दोनों पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेंगे। मायावती के रुख पर गोल मोल जवाब दे गए शिवपाल,दिल्ली के मुख्यमंत्री के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि बीजेपी हर जगह जांच एजेंसी का सहारा लेकर डराने का काम कर रही है।

स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान उनके व्यक्तिगत है, अगर उनके बयानों से नुकसान होगा तो हम लोग उसको मिलकर पूरा करेंगे, पहले तो वह बीजेपी में ही थे, बीजेपी से आए है सपा में, जनता समझ गई है, भाजपा आरोप लगाती है सपा राम भक्तो की हत्यारी, इस पर शिवपाल सिंह ने कहा कि कोर्ट का स्टे था यथा स्तिथ बनाए रखने की अधिकारियों की जिम्मेदारी थी।

*धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज। जिले में गणतंत्र दिवस का पर्व नगर में धूमधाम से मनाया गया सरकारी संस्थानों के साथ साथ निजी संस्थानों में तिरंगा झण्डा फहराया गया वही युवाओं में उत्साह देखने को मिला।

सौरिख नगर में गणतंत्र दिवस पर विद्यालयों में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ऋषिभूमि इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह यादव ने झण्डा फहराकर मिष्ठान वितरित किया ,नगर पंचायत कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल गुप्ता, विकास खंड कार्यालय पर खंड विकास अधिकारी निरंजन त्रिवेदी ने झण्डा फहराया ,सौरिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधिकारी डॉ अजहर सिद्दीकी ने झण्डा फहराया।

इस मौके पर डॉ निशांत यादव,डॉ पंकज बर्मा,डॉ संजय सिंह ,डॉ राजीव तिवारी,डॉ कमलेन्द्र शाक्य ,चीफ फार्मशिष्ट घनश्याम सिंह शैलेन्द्र रविन्द्र राजपूत विनय पाण्डेय, सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

थाना प्रभारी ने बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया

गणतंत्र दिवस पर सौरिख प्रभारी सचिन कुमार सिंह ने थाना परिसर पर झण्डा फहराकर पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई।मौजूद नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ साथ पुलिस कर्मियो को मिस्ठान वितरित किया।

*कन्नौज से अखिलेश का बड़ा बयान, कहा नीतीश जी एनडीए में नहीं जायेंगे, इंडिया गठबंधन को करेंगे मजबूत*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले के इंदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम फकीरेपुरवा पहुंचकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए जन पंचायत में भाग लेते हुए लोगों को सम्बोधित किया। इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया के बीच प्रेस कांफ्रेंस की। एनडीए में नीतीश को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश जी एनडीए में नहीं जायेंगे, नीतीश जी इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे।

ज्ञानवापी सर्वे पर उन्होने कहा कि यह सरकार इस लिए कर रही है महंगाई चरम सीमा पर हैं, नाकामी छुपाने को सरकार ऐसे ही कदम उठाएगी एकता का ताना बाना तोड़ने की साजिश है।कन्नौज पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार ज्ञानवापी सर्वे और यूपी में सीट बंटवारे को लेकर बड़े बयान दिए हैं, अखिलेश यादव को नीतीश कुमार पर भरोसा है कि वह एनडीए के साथ नहीं जाएंगे।

आपको बताते चलें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के कन्नौज जनपद से लोकसभा चुनाव लड़ने के प्रयास लगाए जा रहे हैं बीते कुछ महीनों में अखिलेश यादव लगातार कन्नौज का दौरा कर रहे हैं इसी कड़ी में अखिलेश आज शुक्रवार को कन्नौज के तिर्वा विधानसभा में मौजूद फकीरे पुरवा गांव पहुंचे जहां पर अखिलेश ने पीडीए पंचायत लगाई, इस दौरान गांव वासियों को अखिलेश यादव की ओर से संबोधित किया गया कार्यक्रम के पश्चात अखिलेश मीडिया के समक्ष पहुंचे जहां पर उन्होंने नीतीश कुमार के एनडीए में न शामिल होने की बात कही ।

अखिलेश यादव का कहना था कि नीतीश जी एनडीए में नहीं जाएंगे नीतीश जी इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे। ज्ञानवापी सर्वे में मिले हिंदू मंदिर प्रतीक मामले पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार इसलिए कर रही है क्योंकि महंगाई चरम सीमा पर है नाकामी छुपाने को सरकार ऐसे ही कदम उठाएगी, एकता का ताना-बाना तोड़ने की साजिश की जा रही है।

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर भी बड़ी बात कही है, अखिलेश यादव ने यूपी में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर कहा कि बहुत अच्छा गठबंधन हो रहा है, सीट का नहीं है जीत का गठबंधन है सीटों की संख्या कितनी भी हो सकती है गठबंधन जीत के आधार पर है जीत ही हमारा बंटवारे का रणनीति का हिस्सा है।

*कन्नौज की सियासी दलों में मचा हड़कंप‚ 26 जनवरी को सपा का खास दिन*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नाैज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 26 जनवरी को कन्नौज आने की खबर से सियासती खेमों में हड़कंप मच गया। वैसे तो कन्नौज सपा का गढ़ कहा जाता है लेकिन मोदी सरकार में भाजपा ने कन्नौज में सपा के किले में सेंध कर सपा का वर्चस्व समाप्त कर दिया था।

जिसको फिर से अपना वर्चस्व कायम करने के लिए कन्नौज से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार कन्नौज का दौरा करने में लगे हुए हे‚ इस बार कन्नौज से ही लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर चुके हैं। जिसको लेकर आज फिर से वह कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम फकीरेपुर्वा पहुंच रहे है।

इंदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम फकीरे पुरवा पहुंचकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पीडीए जन पंचायत में भाग लेंगे और जन समस्याओं को देखेंगें। इसके साथ ही यहां की बिजली व्यवस्था के साथ – साथ ग्राम वासियों से भी चर्चा करेंगे। अखिलेश यादव के इस दौरे को लेकर कई सियासी दलों में हलचल देखने को मिल रही है तो वहीं सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर हें।

सपा कार्यकर्ता हसीब हसन का कहना है कि इस बार कन्नौज से लोकसभा चुनाव में सपा की ऐतिहासिक जीत होगी। जिसके लिए हम लोग अभी से तैयारियों में जुट गये है। अखिलेश यादव के पहुंचने से क्षेत्र की जनता में भी उत्सुकता है।

*आर्यावर्त बैंक में नहीं फहराया तिरंगा झंडा , दोपहर बाद हुआ ध्वजारोहण*

सुमित मिश्रा

कन्नौज जिले के हसेरन क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के पावन दिवस पर जगह-जगह सरकारी संस्थाओं व प्राइवेट विद्यालयों में हर्ष और उल्लास के साथ तिरंगा झंडा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया गया। जगह-जगह ध्वजारोहणकर राष्ट्रगान गया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम कर गणतंत्र दिवस मनाया गया।

पूरा देश आजादी को लेकर गणतंत्र दिवस मनाने का काम कर रहा है। नगर से लेकर देहात क्षेत्र में भी गणतंत्र दिवस का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। विद्यालयों में व सरकारी संस्थानों में सांस्कृतिक प्रोग्राम किए जा रहे हैं। आजाद कराने में क्रांतिकारियों की अहम भूमिका रही थी। आज के दिन सभी क्रांतिकारियों को याद कर उनको नमन कर गणतंत्र दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम कर मिष्ठान वितरण किये जा रहे हैं।

शुक्रवार सुबह से ही लोगों में काफी उत्साह दिखा। सरकारी संस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,ब्लॉक परिसर , चौकी सहित सरकारी विद्यालय , प्राइवेट विद्यालय में तिरंगा झंडा फहराया गया।

कन्नौज जिले के हसेरन कस्बा के सदर बाजार में स्थित आर्यावर्त बैंक में शुक्रवार दोपहर तक कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं हुआ। ना ही किसी ने तिरंगा झंडा फहराया। जहां एक तरफ सरकारी संस्थानों में खुशी का माहौल है। जगह-जगह तिरंगा झंडा फहराकर हर्ष और उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।

आर्यावर्त बैंक में किसी भी कर्मचारी ने ना तो बैंक खोली और नाही कोई बैंक कर्मी पहुंचा। बैंक पर तिरंगा झंडा नहीं लगाया। बैंक पर तिरंगा झंडा न लगने से लोग काफी नाराज भी दिखे।

इस संबंध में जब शाखा प्रबंधक प्रतीक गर्ग से बात की तो बताया चाबी ना मिल पाने से थोड़ा विलंब हुआ है। जिसकी वजह से ध्वजारोहण समय से नहीं हो सका। दोपहर बाद आर्यावर्त बैंक मे ध्वजारोहण किया गया।

*मन्दिर निर्माण को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठा , मन्दिर निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुई थी मारपीट*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज। जिले में पैतृक जमीन पर मन्दिर निर्माण करने पर परिवारीजनों द्वारा विरोध करने पर बजरंग दल कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठ गया। इनके द्वारा मंदिर निर्माण की मांग की जा रही है।

सकरावा थाना क्षेत्र के ग्राम बंधा नगरिया निवासी सुरजीत यादव उर्फ टीटू पुत्र स्वर्गीय अभय राम यादव अपनी पैतृक जमीन पर निर्माणाधीन बजरंग बली मंदिर का निर्माण कराने लगे परिवार के उदयभान पुत्र जगदीश सिंह विरोध करने लगे जिसपर पुलिस ने कार्रवाई कर सुरजीत व उदयभान का चालान कर न्यायालय भेज दिया।

मन्दिर निर्माण के विरोध की सूचना पर अनशन स्थल पर पहुंचे बजरंग दल जिलसंयोजक चेतन बजरंगी ने कहा कि मन्दिर निर्माण को लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता कर जल्द निर्माण कार्य शुरूकराया जाएगा।

मन्दिर निर्माण को लेकर दूसरे दिन भूख हड़ताल जारी

मन्दिर निर्माण को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे बजरंग दल कार्यकर्ता सुरजीत यादव उर्फ टीटू यादव ने बताया कि जबतक मंदिर का निर्माण शुरू नही होगा तब तक हमारी हड़ताल चलती रहेगी।