*लावारिस नवजात शिशु (बालिका), राजकीय बाल शिशु गृह,प्राग नारायण रोड, लखनऊ में है संरक्षित।*
सुलतानपुर 30 जनवरी/ जिला प्रोबेशन अधिकारी ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जनपद सुलतानपुर में 21.10.2023 को एक लावारिस नवजात शिशु (बालिका), थाना गोसाईगंज सुलतानपुर में पायी गयी,जो वर्तमान में संरक्षण के दृष्टिगत राजकीय बाल गृह शिशु,प्राग नारायण रोड लखनऊ में संरक्षित है।

यदि उक्त बालिका का कोई जैविक माता-पिता/विधिक संरक्षक है, तो वे अपना दावा प्रकाशन की तिथि से 15 दिन के अन्दर बाल कल्याण समिति, सुलतानपुर/जिला प्रोबेशन कार्यालय, विकास भवन सुलतानपुर अथवा जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय,विकास भवन सुलतानपुर में उपस्थित होकर अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।
*भाजपा लोकतंत्र की हत्या व संविधान को कुचल रही है: अर्जुन पासी*
*जिला कार्यालय पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा का उत्साहवर्धन के साथ किया गया समापन*

*राहुल गांधी की यात्रा से देश से नफरत खत्म भाईचारा को मिल रहा बढ़ावा : अभिषेक सिंह राणा* सुल्तानपुर गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जनपद में शुभारंभ हुई राहुल गांधी के समर्थन में भारत जोड़ो न्याय यात्रा कब मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय मे समापन किया गया। प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी अर्जुन पासी की मौजूदगी में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा व शहर अध्यक्ष शकील अंसारी के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेता जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय के प्रांगण से रथ सजाकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा थीम बजाते हुए राहुल गांधी जिंदाबाद,कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, मल्लिकार्जुन खड़गे जिंदाबाद, न्याय यात्रा जिंदाबाद,जोड़ो जोड़ो भारत जोड़ो, संविधान जिंदाबाद,आदि नारों के साथ शहर के लालडिग्गी चौराहा,नॉरमल चौराहा, राहुल चौराहा, बाधमंडी चौराहा, शाहगंज चौराहा, चौक, सब्जी मंडी, जिला अस्पताल, कोतवाली बस अड्डा चौराहा, दीवानी न्यायालय तिकोनिया पार्क कलेक्ट्रेट डाकखाना चौराहा, सुपर मार्केट होते हुए वापस जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचे जहां कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय व शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर जनपद के विभिन्न ब्लॉक में न्याय पंचायत स्तरीय कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में न्याय यात्रा निकाली गई जिसका आज जिला कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर समापन किया गया। यह यात्रा देश में अमन चैन, भाईचारा को बढ़ावा देने और देश में नफरत खत्म करने 6 व बढ़ती महंगाई बेरोजगारी समाप्त करने अथवा समाज में हर तबके के लोगों को न्याय मिले यही भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मुख्य उद्देश्य था। राहुल गांधी की भारत जोड़ो नया यात्रा विभिन्न राज्यों में जन समर्थन मिल रहा है कहीं-कहीं यह यात्रा में व्यवधान डालने के लिए भारतीय जनता पार्टी के लोग पूरी कोशिश किए लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी ना कभी डरे हैं न कभी झुके हैं पूरी निडरता के साथ लाखों का जन्म सैलाब लिए हमारे नेता इस यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं। प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी अर्जुन पासी ने कहा कि भाजपा संविधान की हत्या कर रही है और लोकतंत्र को कुचलना का काम कर रही है जिसे कांग्रेस पार्टी कतई नहीं होने देगी, कांग्रेस का कार्यकर्ता अन्याय अत्याचार के खिलाफ हर स्तर पर संघर्ष करने के लिए तैयार है। शहर अध्यक्ष शकील अंसारी, वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी,हौसिला भीम, तेजबहादुर पाठक, विश्वनाथ मिश्र आदि लोगों ने समापन के दौरान संबोधन किया। इस मौके पर जिला प्रवक्ता नफीस फारुकी, पवन मिश्रा नन्हे, कृष्ण कुमार मिश्रा, पवन मिश्रा, मो मुबीन अहमद, गफ्फार खान, सुब्रत सिंह सनी, रणजीत सिंह सलूजा, ममनून आलम, विनय विक्रम सिंह निकलेश सरोज, मीनू यादव, नसीम खान,सेवा दल अध्यक्ष अरुण त्रिपाठी, मिर्जा अकरम वेग, सिराज अहमद भोला, ओमप्रकाश त्रिपाठी चौटाला, उस्मान खान सिराज सिद्दीकी, कालीसहाय सिंह, ओमप्रकाश सिंह,योगेश सिंह, अपरबल सिंह, अमोल बाजपेई, मनीष तिवारी,विभु पांडे, चंद्रभान सिंह चुना, इमरान मोनू, नंदलाल मौर्य, दयाशंकर दुबे, देवेंद्र तिवारी आवेश खान, इमरान अहमद,अर्श खान लकी आदि लोग शामिल रहे। *पुण्यतिथि पर याद किए गए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी* सुल्तानपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75वीं पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर मनाई गई। प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी अर्जुन पासी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, शहर अध्यक्ष शकील अंसारी, वरिष्ठ नेता हरीश त्रिपाठी, समेत भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर व 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि अहिंसा और सत्याग्रह के मार्ग पर चलकर ही उन्होंने भारत को अंग्रेजी सरकार की 200 साल की गुलामी से आजादी दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाई है।

*अभिषेक पांडेय ने थामा कांग्रेस का दामन* देश में बढ़ रही कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकप्रियता से प्रभावित होकर जनपद के कादीपुर निवासी अभिषेक पांडे मैनेजर कादीपुर प्ले स्कूल ने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पहुंचकर प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी अर्जुन पासी की मौजूदगी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने उन्हें पार्टी पार्टी का फटक पहन कर सदस्यता दिलाई। अभिषेक पांडे ने सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत कहा कि पार्टी जो भी दिशा निर्देश करेगी हम पूरी ईमानदारी के साथ उसे निर्वहन करेंगे। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कॉंग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
*कादीपुर में कौशल विकास मिशन के 25 बच्चों को मिला रोजगार*
जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन एवं टीपी एक्टिव इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें गुणगांव की कम्पनी मानेसर इंडस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन ( MIWA) द्वारा कुल 25 बच्चों को रोजगार दिया गया।जहां उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कादीपुर के संचालक व कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी द्वारा गुणगांव की कम्पनी के एच आर हेड हरिकेश राय को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मानेसर इंडस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन के एच आर हेड हरिकेश राय ने बताया कि हमारी कम्पनी में बच्चों को सेविंग मशीन ऑपरेटर(SMO) के पद पर नियुक्त किया जा रहा है जिसमें आठ घंटे काम करना होगा और शुरुआत में 12000 रुपए सैलरी मिलेगी जिसमें दिन में दो बार चाय और खाना भी मिलेगा उन्होंने बताया कि बच्चों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी जिसकी जिम्मेदारी कंपनी की है कम्पनी बच्चों को पूरा सहयोग करती है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कादीपुर के संचालक व कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने बताया कि यह रोजगार मेला बेरोजगार युवाओं और युवतियों के लिए बहुत ही लाभप्रद है उन्होंने बताया कि कादीपुर में टीपी एक्टिव इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के द्वारा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र व निःशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केन्द्र चलाया गया जिसमें बच्चों को रोजगार दिलाना मिशन का पहला उद्देश्य है उसी के तहत पूरी टीम कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि कुछ बच्चे कंपनियों में जॉब प्राप्त कर रहे हैं और कुछ बच्चे अपना सेल्फ स्टार्टअप कर रहे हैं उन्होंने कहा कि बहुत जल्द कादीपुर में पुनः उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन द्वारा कोर्स संचालित किया जाएगा। इस मौके पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कादीपुर की हेड शिक्षिका कविता वर्मा ने बताया कि आज कुल 65 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें 25 बच्चों को रोजगार मिला। इस मौके पर एम इजी कोचिंग क्लासेज के डायरेक्टर राकेश कुमार गुप्ता,विशाल विक्रम सिंह, रवी विक्रम सिंह,उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कादीपुर के शिक्षक ऋतिक दूबे और शिक्षिका सोनम बानो,अंशू वर्मा,बबिता अग्रहरी समते संस्था के बच्चे मौजूद रहे।
*लोकसभा चुनाव में भाजपा लगाएगी हैट्रिक,तीसरी बार पीएम बनेंगे मोदी :नंद गोपाल गुप्ता नंदी*
*कैबिनेट मंत्री 'नंदी' ने मिशन- 2024 के लिए दिया बूथ जीतो- चुनाव जीतो का मंत्र*

*कैबिनेट मंत्री नंदी ने सपा-बसपा, कांग्रेस पर किए तीखे हमले कहा यूपी में 80 की 80 सीट जीतेंगे*

*31 जनवरी तक लोकसभा व 15 फरवरी तक विधानसभाओं में खुलेंगे चुनाव कार्यालय*

*पूर्व जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू को मिली अहम जिम्मेदारी,बनाया गया लोकसभा संयोजक*

*लोकसभा चुनाव को लेकर हुई मंथन बैठक, दिग्गज नेता गांव चलो अभियान में करेंगे प्रवास*

*भाजपा वोटर व लोगों के सुझाव के आधार पर अपना संकल्प पत्र करेंगी तैयार* सुल्तानपुर,पयागीपुर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव तैयारी की मंथन बैठक और गांव चलो अभियान की कार्यशाला आयोजित हुई।बैठक के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री व लोकसभा के क्लस्टर प्रमुख नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने लोकसभा तैयारी को लेकर आयोजित मंथन बैठक में बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया।उन्होंने कहा प्रत्येक बूथ पर 50 प्रतिशत से अधिक वोट पाने का लक्ष्य लेकर काम करना है।उन्होंने कहा भाजपा 365 दिन 24 घंटे काम करने वाला राजनीतिक दल है।कार्यकर्ता चुनावी मोड में काम करना शुरू कर दें।उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीट बीजेपी जीतेगी।पीएम के नेतृत्व में भाजपा लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगायेगी।कैबिनेट मंत्री नंदकुमार नंदी ने पीएम मोदी व सीएम योगी की सराहना करते हुए कहा की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं अंतिम गांव और अंतिम व्यक्ति तक पहुंची हैं।उन्होंने कहा भाजपा ने जाति, धर्म, मजहब से ऊपर उठकर बिना भेदभाव सर्व समाज का विकास किया है। उन्होंने कहा टीम वर्क के साथ काम करना होगा।उन्होंने बताया की 31 जनवरी तक लोकसभा और 15 फरवरी तक विधानसभा के कार्यालय खोलकर चुनावी गतिविधियां शुरु कर दी जाएगी।इस दौरान लोकसभा और विधानसभा चुनाव संचालन समितियां भी गठित होगी।पार्टी वोटर व लोगों के सुझाव के आधार पर अपना संकल्प पत्र तैयार करेंगी।उन्होंने कहा जिस बूथ को हम सबसे ज्यादा मतों और प्रतिशत से जीतेंगे उन बूथों के अध्यक्षों को पीम व सीएम से मुलाकात कराकर प्रशस्ति पत्र दिलाया जाएगा।कैबिनेट मंत्री नंदी ने मीडिया से बात करते हुए सपा-बसपा व कांग्रेस पर तीखे हमले किए। उन्होंने पत्रकारों के राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर सवाल का जवाब देते हुए कहा वह राजनीति में टाइम पास कर रहे हैं। देश मजबूत हाथों में है और पीएम मोदी लोगों की तरक्की व सेवा के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा सपा-बसपा की सरकारों में नौकरी के लिए अपनी जाति के लोगों को ₹5 लाख तक और अन्य जातियों को 10 से 15 लाख रुपए देने पड़ते थे।भाजपा सरकार ने सात लाख युवाओं को बिना एक रुपए दिए नौकरी मिली हैं।सपा -बसपा सरकार का एजेंडा परिवार,जाति और भ्रष्टाचार तक सीमित था। 2017 से 2022 तक प्रधानमंत्री के नेतृत्व व योगी जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बना और अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने बैठक की प्रस्तावना रखी और कहा की 2024 में सुल्तानपुर में लोकसभा का चुनाव ऐतिहासिक मतों से जीतने के लिए कार्यकर्ता परिश्रम की प्रकाष्ठा करें।उन्होंने बताया पार्टी बड़े स्तर पर गांव चलो अभियान चलाने जा रही है।1 व 2 फरवरी को मंडल की गांव चलो अभियान की कार्यशाला आयोजित होगी।लोकसभा के जिला प्रभारी दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि मोदी जी की विकास की धमक पूरी दुनिया में है।उन्होंने सभी लोगों का समन्वय व संवाद स्थापित कर लोकसभा चुनाव में जुटने का आह्वान किया है।लोकसभा संयोजक जगजीत सिंह छंगू ने कहा कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं की जानकारी गांव-गांव घर-घर पहुंचाने का काम करें। लोकसभा चुनाव भाजपा कार्यकर्ताओं के बल पर प्रचंड बहुमत से जीतेंगी।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का संचालन जिला महामंत्री घनश्याम चौहान व आभार जिला उपाध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने प्रकट किया।इस मौके पर क्षेत्रीय महामंत्री सुशील त्रिपाठी,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक राजेश गौतम, सीताराम वर्मा, राज प्रसाद उपाध्याय, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह,पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पांडे,भूमि विकास बैंक अध्यक्ष पूर्व गिरीश नारायन सिंह, विधायक अर्जुन सिंह,डॉ सीताशरण त्रिपाठी, प्रवीन कुमार अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,आनन्द जायसवाल, सुमन सिंह, डॉ प्रीति प्रकाश, विजय त्रिपाठी,धर्मेंद्र कुमार, आलोक आर्या, ज्ञान प्रकाश जायसवाल, सुनील वर्मा, ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह, चंद्र प्रताप सिंह , सर्वेश मिश्रा, प्रात्येश सिंह बंटी, नवनीत सिंह, श्रवण मिश्रा,जिला मंत्री विवेक सिंह विपिन, राजित राम, राजेश सिंह,प्रदीप शुक्ला,गीता गुप्ता,जिला सह मीडिया प्रभारी अशोक सिंह, बबिता तिवारी,कंचन कोरी, संजय सोमवंशी श्याम बहादुर पांडे, विनोद पांडे , राम नारायण उपाध्याय,रामेंद्र सिंह, उपमा शर्मा,दिनेश चौरसिया सिंह,इन्द्रदेव मिश्रा,सभाजीत पांडे, लोकसभा विस्तारक आशुतोष पाण्डेय,विजय द्विवेदी,वेंकटेश उपाध्याय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन नारायन सिंह, पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ रामजी गुप्ता, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अरुण जायसवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा निषाद,अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष आज़ादर हुसैन,नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल,राम अभिलाष सिंह, सुभाष वर्मा,मनोज श्रीवास्तव, सूर्य नारायण पाण्डेय, संदीप पांडेय, नन्दलाल पाल,संतोष सिंह, महावीर श्रीवास्तव, विनय प्रजापति, शोभनाथ यादव, अखिलेश सिंह,ब्रह्मदेव सिंह,भूपेंद्र पाठक, बिक्की वर्मा, आशुतोष सिंह, हौसला प्रसाद राजभर, राजेश चतुर्वेदी, डॉ राममूर्ति वर्मा, संजय सरोज, अखिलेश प्रताप सिंह, प्रवीण सिंह,प्रदीप रावत सहित मंडल प्रभारी व गांव चलो अभियान के मंडल संयोजक मौजूद रहे।
*डिजिटल क्रॉप सर्वे में प्रदेश में सुल्तानपुर अव्वल*
सुल्तानपुर यूपी,रबी की फसलों के डिजिटल क्रॉप सर्वे 2023-24 में जिला प्रदेश में अव्वल आया है। प्रदेश में पहला स्थान मिलने पर प्रशासन ने सर्वे का कार्य सबसे पहले 31 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य कर्मचारियों को दिया है। अभी 479 गांवों में सर्वे का कार्य जारी है। शासन के निर्देश पर प्रशासन की ओर से रबी सीजन में बोई गई सभी फसलों का डिजिटल सर्वे कराया जा रहा है। जनवरी की शुरुआत से चल रहे सर्वे में अधिकारियों की दैनिक मॉनीटरिंग से अभी तक कृषि,मनरेगा,राजस्व व पंचायतराज विभाग के कर्मचारियों ने 884 राजस्व गांवों की फसलों का ऑनलाइन सर्वे पूरा कर लिया है। बीते सोमवार को दोपहर दो बजे तक 5,53,833 गाटों का सर्वे कराया जा चुका है। अब करीब 479 राजस्व गांवों का एक लाख 32 हजार गाटों का सर्वे होना अभी रह गया है शेष। शासन से रोजाना हो रही समीक्षा बैठक में डिजिटल सर्वे में जिला पहले स्थान पर आया है। पहले स्थान मिलने पर शासन के कृषि विभाग के अधिकारियों ने अफसरों की सराहना की है। प्रदेश में पहला स्थान मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने क्रॉप सर्वे का काम अब 31 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य कर्मचारियों को दिया गया है। मुख्य राजस्व अधिकारी शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि कर्मचारियों को जल्द से जल्द सर्वे का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। कर्मचारियों की मेहनत की वजह से जिले को पहला स्थान मिला है। जिसकी सराहना बैठक में की गई।
*निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार,प्राचार्य ने हैंडओवर लेने से किया इन्कार,गिनाई कई खामियां*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक हुई संपन्न। जनपद के दूबेपुर ब्लॉक के पास 236 करोड़ की लागत से बन रहे मेडिकल कॉलेज भवन का हैंडओवर लिए जाने का मामला पकड़ रहा तूल, तैनात प्राचार्य ने जहां कार्यदायी संस्था पर लेट लतीफी के आरोप लगाए,तो वहीं कार्यदायी संस्था के इंजीनियर ने भी ऐसी बैठक के दौरान बात कह दी कि जिससे सभी के बीच कानाफूसी शुरू हो गई है। बहरहाल डीएम ने सीडीओ को मौके पर जाकर दोनों पक्षों के दावों की हकीकत जानने का जिम्मा सौंपा है। सायंकाल साढ़े चार बजे सोमवार को जिला अधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की थी। इस दौरान जब मेडिकल कॉलेज का जिक्र आया तो कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि काम पूरा है और प्राचार्य हैंडओवर लेने को तैयार नहीं है। ऐसे में प्राचार्य डॉ.सलिल श्रीवास्तव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दूबेपुर में बन रहे भवन में अभी कई जगह वॉशबेसिन व नल नहीं लगे हैं। कई जगह पार्टीशन नहीं हुआ है। हाॅस्टल से लेकर प्राचार्य आफिस आधे-अधूरे हैं। कहीं बाथरूम अधूरे पड़े हैं तो कर्मचारियों के कमरों में एसी डक्ट नहीं है। डीएम के पूछने पर कार्यदायी संस्था के सहायक अभियंता के मुंह से निकला कि हैंडओवर न लिए जाने के पीछे बहुत सी बातें हैं। यह सुनकर बैठक में एक पल के लिए सन्नाटा हो गया।अधिकारी आपस में चर्चा- परिचर्चा करने लगे। ऐसे में डीएम ने सीडीओ अंकुर कौशिक से कहा है कि वे मेडिकल कॉलेज जाकर दोनों पक्षों के दावों की हकीकत को जाने और फिर सही रिपोर्ट दें जिससे इसका एक सप्ताह में हल हो सके।
**जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं /विकास कार्यों की समीक्षा बैठक
सुल्तानपुर,जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं /विकास कार्यों की समीक्षा बैठक उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से हुई आयोजित।

सुलतानपुर 29 जनवरी/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा एवं 50 लाख से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा उ0प्र0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के माध्यम से आयोजित की गयी। उक्त बैठक में विभागवार संचालित परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा कार्यदायी संस्थाओं की उपस्थिति में की गयी। जिलाधिकारी द्वारा 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं की उपस्थिति में की गयी। समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी परियोजनाओं के अधिशाषी अभियन्ताओं/कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि सभी कार्य समय से गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं को कार्य में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ अगले हफ्ते अलग से बैठक की जायेगी, तब तक सभी अधिकारी चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अद्यतन रिपोर्ट के साथ प्रतिभाग करेंगे। सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियन्ता उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज, दूबेपुर के हैण्डओवर होने में प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज व कार्यदायी संस्था द्वारा अलग-अलग कारण बताये जाने के सम्बन्ध में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि संयुक्त रूप से निरीक्षण कर सही स्थिति से अवगत करायें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी समय से पोर्टल को देखते रहें तथा डाटा फीडिंग का कार्य सहीं व शुद्धता के साथ करें, यदि किसी विभाग की रैकिंग अंतिम 10 जनपद में आयी तो उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसलिये सभी विभाग निरन्तर प्रगति की फीडिंग गुणवत्तापूर्वक करते रहें। विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा आवास विकास, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, जल निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की प्रगति, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना, सौभाग्य योजना आदि विभागों की सीएम डैशबोर्ड पर रैकिंग में गिरावट होने पर सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि अभी से उक्त सभी विभाग अपनी रैकिंग सुधारने हेतु डाटा फीडिंग का कार्य सावधानी पूर्वक समय से कर लें। जिलाधिकारी महोदया ने विभागवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुँचाया जाये। इस अवसर पर सभी सम्बन्धित अधिकारीगण व कार्यदायी संस्थाएं उपस्थित रहीं।
*जनपद में कांग्रेसियों ने निकाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा*
*कांग्रेस हर वर्ग के लोगों को लेकर चलती है साथ : अभिषेक सिंह राणा*

सुल्तानपुर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में सोमवार को बल्दीराय ब्लॉक के पारा बाजार में न्याय यात्रा निकाली गई। भारत जोड़ो न्याय यात्रा में प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी सुल्तानपुर योगेंद्र मिश्रा बतौर मुख्यतिथि एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा विशिष्टतिथि ने शिरकत की। बल्दीराय ब्लॉक अध्यक्ष इमरान मोनू के नेतृत्व में निकल गई भारत जोड़ो नया यात्रा पारा गनापुर न्याय पंचायत के पारा चौराहे पर रथ यात्रा सजाकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा थीम बजाते हुए कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, राहुल गांधी जिंदाबाद, जोड़ो जोड़ो भारत जोड़ो आदि नारों के साथ विभिन्न मार्गों पर यात्रा निकाली उसके बाद पारा बल्दीराय रोड के पास यात्रा का समापन किया गया। समापन के दौरान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एवं प्रभारी सुल्तानपुर योगेंद्र मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी की भारत छोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में आज न्याय यात्रा निकल गई, राहुल गांधी का मकसद है देश से नफरत को खत्म करना और उसपर हमारे जननेता राहुल गांधी निरंतर मेहनत और संघर्ष कर रहे है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि कांग्रेस ही एक ऐसी मात्र पार्टी है जो हर समुदाय हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चल रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकले हैं जो मुंबई तक का सफर तय करेगी। देश में बढ़ती महंगाई बेरोजगारी और समाज के हर तबके के लोगों को न्याय मिले यह राहुल गांधी का मकसद है। वहीं उन्होंने कहा कि आज देश की सत्ता में काबिज भारतीय जनता पार्टी सिर्फ नफरत की राजनीति कर रही है जिस देश की जनता भली भांति जान चुकी है, आने वाले समय में लोग कांग्रेस के साथ मिलकर देश में एक अच्छी सरकार राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनेगे। वहीं जनपद के कुड़वार, लंभुआ,अखंडनगर,भदैया आदि ब्लॉकों में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकल गई। इस मौके पर एआईसीसी सदस्य फिरोज अहमद, राजेश तिवारी, नंदलाल मोर्य, हाजी इरफान अंसारी, अंसार अहमद, शिवपूजन सिंह, मो मोबीन अहमद राजकुमार शर्मा, अतिउल्लाह अंसारी कालीसहाय सिंह, मनोज कुमार तिवारी, अरशद पवार, ममनून आलम, उस्मान, उस्मान खान, मो इमरान खान (मीडिया प्रभारी), मिट्ठू लाल मौर्य, बेचू पारा हौसला पाण्डे,बबलू सैनी, आलोक श्रीवास्तव, समीम बीडीसी, अख्तर अली आदि लोग सम्मिलित रहे। भवदीय अभिषेक सिंह राणा अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी सुल्तानपुर
*बकायेदारों पर शुरू हुआ एक्शन, राजस्वकर्मियों ने कब्जे में ली सफारी वाहन* 
सुल्तानपुर,नायब तहसीलदार कपिल आजाद समेत आधा दर्जन राजस्वकर्मियों की की टीम पहुंची शहर के महुअरिया रोड। लाखों का बकाया नही जमा करने पर सफारी वाहन खींची गई।
*यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी भी पहुँची राजस्व टीम* सुल्तानपुर राजस्व टीम इससे पहले दीवानी चौराहा स्थित यूनाइटेड इंश्योरेंस ऑफिस पहुंची।जहां पर कुर्की की कार्रवाई शुरू होने से पहले स्टाफ के हाथ पैर फूल गए।
बताया जाता है कि कम्पनी 50 लाख रुपये से अधिक बकाया है। बकाया राशि नही जमा करने वाले लोगों में हड़कंप मचा है। इस मौके पर राजस्व संग्रह अमीन भृगु देव तिवारी, राजस्व विभाग के सत्य नारायण यादव आदि रहे।
*ब्लड आईकॉन लेडी ने 54 वर्ष की उम्र में सौ बार किया रक्तदान*
*ब्लड आईकॉन लेडी ने रक्तदान कर लगाया शतक*

*54 वर्ष की उम्र में रविवार को 100वीं बार किया ब्लड डोनेट*

*विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव /एडीजे अभिषेक सिन्हा ने दी बधाई, कहा "युवा लें प्रेरणा"* सुल्तानपुर, राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के बैनर तले रक्तदान महादान का शतक जड़ा ।सहायक होम गार्ड कमांडेंट की समाजसेवी जहांआरा ने राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ में अहम भूमिका का निर्वहन करने वाली महिला वीरांगना ने 28 जनवरी 2024 को अपना 100 वां रक्तदान कर एक रिकॉर्ड बना दिया । संगठन के मार्गदर्शक निज़ाम खान ने बताया कि इस समय जिले के ब्लड बैंक में A B पॉजीटिव ब्लड की क्राइसिस है। जब ब्लड डोनेशन की आईकॉन श्रीमती जहाँ आरा से रक्तदान महादान शिविर आयोजित करने को लेकर वार्ता किया तो उन्होंने तत्काल अपना रक्तदान कर दिया जिससे उस ग्रुप के अभाव में जिंदगी और मौत से जूझ रहे मरीजो की मदद हो सके। कहते है मानवता की सोच रखने वाले लोग मानवीय मूल्यों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहते है ऐसी है होम गार्ड विभाग में ड्यूटी करने वाली जांबाज महिला कमान्डेंट जहाँ आरा ने 54 वर्ष आयु में जिन्होंने किसी भी परिस्थिति में अपने नैतिक दायित्वों का मौका जाने नही दिया जिसको भी रक्त की आवश्यकता हुई उन्होंने पहुँच कर रक्तदान किया ।ब्लड बैंक के नियमानुसार एक बार रक्तदान करने के बाद तीन महीने बाद पुनः रक्तदान कर सकते है इस नियम को भी तोड़ कर जीवन बचाने के लिए तीन महीने पूरे नही होने पर ब्लड डोनेट कर देती है। रक्तदान किये हुए यदि तीन महीने भी नही हुआ है उसके बाद भी जीवन बचाने के लिए अपना रक्त लोगो के जीवनदान के लिए समर्पित कर दिया। इस वीरांगना के जज्बे को सलाम रक्तदान महादान करने केलिए नकारात्मक सोच रखने वालों को इस वीरांगना से प्रेरणा लेनी चाहिए। इधर विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अभिषेक सिन्हा ने कहा कि जहांआरा आज मिसाल बन गई है । सभी युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और रक्तदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य में आगे आना चाहिए । क्योंकि रक्तदान के जरिए आप किसी को जीवन बचा सकते हैं।