*धुंध के चलते हुआ हादसा,ट्रक से भिड़ी छात्रों से भरी बस, छह छात्राएं घायल*

अंबेडकर नगर । छात्र छात्राओं को परीक्षा दिलाने जा रही बस और ट्रक की टक्कर में 6 छात्राएं घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायल छात्राओं को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

घटना टांडा थाना क्षेत्र अंतर्गत धौरहरा के पास की है जहां टांडा वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर ट्रक और बस की भिड़ंत में छात्राएं घायल हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बस्ती के रजत डिग्री कॉलेज की एमएससी के छात्र छात्राएं बस से बिहारी लाल डिग्री कॉलेज कटका जा रहे थे,सुबह करीब 8:00 बजे कोहरे और धुंध के कारण सामने से आ रही ट्रक और बस की टक्कर हो गई।

टक्कर की सूचना पर आसपास के स्थानीय पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज सदरपुर पहुंचाया गया।जहां इलाज के बाद सभी की हालत सामान्य है।

पुलिस ने ट्रक को रास्ते से हटवा कर आवागमन चालू कर दिया है। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों से हाल पूछा।

*उत्साहपूर्वक सुनी गई मन की बात,भाजपाइयों और जनमानस ने लाइव देखा प्रसारण*

अंबेडकर नगर ।पीएम मोदी के मन की बात के लाइव प्रसारण को देख,भाजपाइयों ने भारत को विकास के पथ पर आगे ले जाने का संकल्प जताया।

जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी समेत सभी पदाधिकारियों,कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक पीएम के मन की बात के एपिसोड का प्रसारण देखा।

जलालपुर में भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री के मन की बात को विभिन्न बूथों पर सुना गया। बूथ संख्या 213 पर कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनने के बाद नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र ने बताया शक्ति केंद्र प्रवासी,संयोजक ,प्रभारी, पदाधिकारियों एवं सामान्य की उपस्थिति में आम जनमानस द्वारा विभिन्न बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का लाइव प्रसारण देखा गया।

पीएम मोदी ने कहा कि इस साल हमारे संविधान के भी 75 साल हो रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के भी 75 साल हो रहे हैं। हमारे लोकतंत्र का ये पर्व, मदर ऑफ डेमोक्रेसी के रूप में भारत को और मजबूत बनाता है।वार्ड संख्या चार पर भाजपा नेता देवेश मिश्र समेत दर्जनों युवाओं ने मन की बात सुनकर मौजूद लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं से हो रहे लाभों के बारे में लोगों को जानकारी दी।

वहीं विभिन्न बूथों पर सोशल मीडिया संयोजक शाश्वत मिश्र,नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्त, कि.मो.जिला मीडिया प्रभारी विकाश निषाद,नगर उपाध्यक्ष आशाराम मौर्य, डेविड गोरे, सुशील अग्रवाल, सभासद अजीत निषाद ,अनुज सोनकर सीतल सोनी, अमित मद्धेशिया,रोशन सोनकर समेत कार्यकर्ता सहित दर्जनों भाजपाई पीएम के मन की बात कार्यक्रम से जुड़े।

*नाले में बहाए धार्मिक झंडे,शिकायत पर पुलिस ने किया केस दर्ज*

अम्बेडकरनगर- प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान लगाए गए धार्मिक झंडे को उखाड़ कर नाली में बहा दिए जाने तथा इसका वीडियो बनाकर जारी करने के मामले में हसवर थाने के साबूकपुर निवासी दुर्गा सिंह द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया है कि उसने पूरे ग्राम सभा के सहयोग से दुर्गा मंदिर शबानपुर में पूजा पाठ और भंडारे का कार्यक्रम रखा था।

इस दौरान धार्मिकझंडा नहर से लेकर मंदिर तक लगवा रखा था। कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा झंडे को फाड़ दिया गया और कुछ झंडे को नाली में बहाकर एक वीडियो बनाकर जारी किया गया साथ ही काला दिवस के रूप में प्राण प्रतिष्ठा को मनाया गया। शिकायतकर्ता ने तहरीर में यह भी बताया कि पूरे गांव के लोगों की आस्था का मजाक उड़ाते हुए हिंदू धर्म को अपमानित करने की वजह से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध विभिन्न समुदायों के बीच घृणा फैलाने की धारा समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

*समाजसेवियों को मिला सम्मान, जारी है बधाइयों का सिलसिला*

अंबेडकर नगर- सामूहिक विवाह, महिला साक्षरता एवम जागरूकता समेत अपने विभिन्न कार्यों के चलते समाज में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले समाजसेवियों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।

जलालपुर के सहयोग फाऊंडेशन अध्यक्ष आशुतोष सिंह, बसखारी निवासी समाजसेवी और कैलाश प्रभावती चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष शरद यादव, बेवाना निवासी समाजसेविका पुष्पा पाल को समाज में विशेष योगदान देने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

डीएम अविनाश सिंह और एसपी डॉक्टर कौस्तुभ के हाथों मिले इस सम्मान के साथ लोगों समाजसेवियों को लोगों से बधाइयां मिलने का सिलसिला जारी है।

*कड़ाके की ठंड के बावजूद उल्लास से मनाया जा रहा गणतंत्र दिवस, सरकारी व निजी संस्थानों में फहराया गया तिरंगा*

अम्बेडकर नगर।कड़ाके की ठंड के बावजूद बेहद उल्लासमय माहौल में गणतंत्र दिवस की खुशियां साझा की गई। विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों और प्रतिष्ठानों में ध्वज फहराकर लोगों ने गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया।

जलालपुर नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र द्वारा भाजपा नगर कार्यालय पर कार्यकर्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में झंडा फहरा कर गणतंत्र अक्षुण्ण रखने का संकल्प जताया गया।झंडारोहण के बाद उत्साहित कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारों से माहौल गुंजायमान कर दिया।

गणतंत्र दिवस के इस मौके पर वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार श्रीरामलीला मैदान में उपजिला अधिकारी सुभाष सिंह ने रामलीला समिति अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी समेत अन्य की मौजूदगी में झंडा फहराया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने जमालपुर चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर झंडा फहराया।

सरस्वती शिशु मंदिर में शिवराम मिश्र,कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय में राम किशोर राजभर,दयानन्द आर्यकन्या इंटर कालेज में संजीव मिश्र,शहीद पार्क में हिमांशु मिश्र द्वारा झंडारोहण किया गया । इस अवसर पर कृष्ण गोपाल गुप्त,विकास निषाद,रोशन,सुशील अग्रवाल,सुरेश गुप्ता, आशाराम, देवेश मिश्र,अमित गुप्त समेत अनेक मौजूद रहे।

*कड़ाके की ठंड में यौमे जम्हूरिया का जश्न,बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल*

अंबेडकर नगर। 74 वे गणतंत्र के पर्व पर जनपद में विभिन्न स्थानों पर उल्लास के साथ लोकतंत्र की परंपराओं को मन में धारण करते हुए लोगों ने जमकर खुशियां साझा की।

अंबेडकर नगर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने ध्वज फहराकर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के बीच गणतंत्र दिवस की खुशियां साझा की।कड़कड़ाती ठंड और घने कोहरे के बीच बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक यौमे जम्हूरिया का जश्न मनाया।

वहीं पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय द्वारा ध्वज फहराते हुए कर्मचारियों को राष्ट्र की एकता अखंडता और लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई गई।

भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन पर भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक त्रिपाठी ने झंडा फहराकर गणतंत्र दिवस की खुशियां साझा की।दिग्गज भाजपाई इस दौरान मौजूद रहे।

*नव मतदाता सम्मेलन में उमड़े लोग,भाजपा नेताओं ने की अपील*

अंबेडकर नगर

अम्बेडकर नगर।आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी मतदाताओं के संपर्क में आने का कोई भी कर कसर नहीं छोड़ना चाह रही।लगातार आयोजनों के जरिए बीजेपी अपने वोट सहेजने में जुटी है।इसी कड़ी में जगह जगह मतदाता सम्मेलनों के आयोजन के माध्यम से जागरूकता फैलाई जा रही।

इसी कड़ी में नव मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम के तहत युवा मोर्चा जिला मंत्री नीरज अग्रहरि के संयोजन में महावीर प्रसाद स्मारक महाविद्यालय आसीपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने मौजूदगी दर्ज कराई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुभाष राय,विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला मंत्री पंकज वर्मा, नगर अध्यक्ष संजीव मिश्रा मौजूद रहे।वर्चुअल प्रसारण के माध्यम से लोगों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पीएम मोदी का संबोधन सुना।

कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक सुभाष राय ने लोकतंत्र में वोट की अहमियत समझाई और नव मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के साथ 2 लोगों को जागरूक करने की अपील की।

*राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन,उत्कृष्ट कार्य के चलते तहसील प्रशासन ने किया सम्मानित*

अम्बेडकर नगर

अम्बेडकर नगर।तहसील सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित विद्यालयों के छात्र छात्राओं समेत लोगों को जागरूक किया गया तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण के कार्य तथा मतदाता जागरूकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उप जिलाधिकारी जलालपुर तहसीलदार संतोष कुमार समेत लोगों ने मौजूद नव मतदाताओ को संबोधित कर लोकतंत्र के महत्वपूर्ण पर्व को मनाने के संकल्प के साथ मतदाता के रूप में लोकतंत्र निर्माता की भूमिका को रेखांकित किया और भारी संख्या में मतदान की अपील की।रेडियंट कॉलेज, अमर गांधी बालिका विद्यालय,एनडी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया।

एसडीएम तथा तहसीलदार द्वारा कार्यक्रम में नव मतदाताओं को उनके वोटर आईडी सौंप सम्मानित किया गया।चित्रसेन सिंह,रजनीश वर्मा,सर्वेश कुमार समेत कई कर्मचारियों और बीएलओ को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में विशिष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अधिवक्ता संतप्रसाद पांडेय,पंकज मिश्रा,मयंक तिवारी समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद रहे।

*अलग अलग मामले में सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणियों पर दर्ज हुए मुकदमे,पुलिस जांच में जुटी*

अंबेडकर नगर।इंस्टाग्राम आईडी पर भगवान राम को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करना युवक को भारी पड़ गया।बीजेपी नेता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।राजेसुल्तानपुर थाने के भभौरा गांव निवासी अंकुर कुमार पुत्र बुद्धिराम ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर भगवान राम की फोटो अपलोड करते हुए उस पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी,जिससे आहत बीजेपी नेता सुमन पांडेय ने राजे सुल्तानपुर थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की थी।तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

वहीं दूसरे प्रकरण में22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन टांडा कोतवाली के भसणा गांव में बौद्ध धर्म में आस्था रखने का दावा करने वाले लोगों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा को रोकने,अयोध्या को बौद्ध धाम घोषित करने के पक्ष में तथा श्रीराम और कृष्ण की पूजा न करने तथा ब्राह्मण समाज और जाति धर्म से संबंधित भड़काऊ और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो को देखकर आहत हुए चंद्रिका शर्मा ने पुलिस को तहरीर सौंप कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने विभिन्न जाति धर्म के लोगों के बीच वैमनस्य बढ़ाने की धारा में राम अरज, अवधेश,कन्हैया, धीरेंद्र,अनुराग, सचिन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

*जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक में फैलाई गई जागरूकता, दिलाया गया संकल्प*

अंबेडकरनगर ।जिला गंगा संरक्षण समिति के तत्वावधान में नदियों के प्रति जागरूकता अभियान के क्रम में कार्यक्रम आयोजित किया गया।राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में हुए आयोजन की अध्यक्षता जिला पर्यावरण समिति सदस्य केशव प्रसाद श्रीवास्तव ने की वहीं वन क्षेत्राधिकारी स्नेह कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया।

जीजीआईसी प्रधानाचार्या आशा वर्मा के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने छात्राओं को नदियों की उपयोगिता और पीने योग्य जल की मौजूदा त्रासदी को रेखांकित करते हुए वृक्षों की भूमिका पर बल दिया,साथ ही अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी देखरेख की अपील की।

गायत्री परिवार के रवींद्र प्रजापति ने जब गीत के माध्यम से प्रकृति और पर्यावरण को लेकर जागरूकता फैलाई तो परिसर में मौजूद छात्राएं झूम उठीं।वन क्षेत्राधिकारी स्नेह कुमार ने अपने संबोधन में नदियों को लेकर जागरूक किया और नदियों और वन क्षेत्र की मानव जीवन के प्रति उपयोगिता को वैज्ञानिक तरीके से बताया।कार्यक्रम का संचालन अनुपमा सिंह ने किया।इस दौरान बालकृष्ण पांडेय,शत्रुघ्न पाल समेत शिक्षिकाएं मौजूद रहे।