बेगूसराय में नए एसपी मनीष ने पदभार ग्रहण किया:बोले- अपराध और अपराधी के खिलाफ अभियान जारी रहेगा
बेगूसराय के नए एसपी मनीष ने पदभार ग्रहण कर लिया है। 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी मनीष इससे पहले अपराध अनुसंधान विभाग पटना में कार्यरत थे। उन्होंने निर्वतमान एसपी योगेंद्र कुमार से चार्ज लिया। इस मौके पर सभी प्रमुख पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
एसपी मनीष ने कहा कि अपराध और अपराधी के खिलाफ उनका अभियान लगातार जारी रहेगा। शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए टीम पूरी तत्परता से काम करेगी। वाहन चेकिंग लगातार चलता रहेगा। फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाए जाएंगे। अपराधी चाहे कोई भी हो, उसे किसी हालत में रियायत नहीं दी जाएगी। मनीष जहानाबाद और वैशाली जिला के भी एसपी रह चुके हैं। जहां उन्होंने अपराध और अपराधी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
प्रभार सौंपते हुए निवर्तमान एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि बेगूसराय में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है। करीब दो साल पहले मधेपुरा से बेगूसराय ट्रांसफर हुआ था तो साथियों ने बहुत तरह की बातें कही थी। मुझे भी लगा था क्या हो गया है। लेकिन जब यहां आया तो जो सुना था, उससे बहुत अलग महसूस हुआ। एसपी को अगर कुछ सीखना है तो एक बार बेगूसराय जरुर आना चाहिए।
बता दें कि योगेंद्र कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल-5 पटना का समादेष्टा बनाया गया है। उनके पास बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल-10 के भी समादेष्टा का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jan 29 2024, 21:05