अब ड्रोन उडाएंगी जीविका दीदी...दी जा रही ट्रेनिंग :7 मिनट में एक एकड़ खेत में होगा छिड़काव, शादी में शूट कर पाएंगी वीडियो
बेगूसराय : अब महिला ड्रोन संचालन का भी हब बनने जा रहा है। बिहार में ड्रोन के प्रशिक्षण का पायलट प्रोजेक्ट बेगूसराय में ही शुरू किया गया है। जीविका दीदियों ने इस नई तकनीक को काफी उत्साहपूर्वक स्वीकार किया है और 30 दीदियों ने यूको आरसेटी की मदद से 60 दिवसीय प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया है। यह जीविका दीदियां राज्य में 'ड्रोन आंदोलन' अगुआ मानी जाएंगी।
प्रधानमंत्री का लक्ष्य देश के विकास में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ाना है। उन्होंने 30 नवम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा में स्वयं 'नमो ड्रोन दीदी' को प्रारंभ किया। इसका उद्देश्य कृषि कार्य के लिए किसानों को किराये पर ड्रोन उपलब्ध कराना है। इसके लिए नमो ड्रोन दीदी के तहत देशभर में 15 हजार चुनिंदा महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन प्रदान किया जा रहा है। जिसमें बेगूसराय की जीविका दीदियां भी शामिल हैं।
यह अनूठी पहल ना केवल किसानों को तरल उर्वरक के छिड़काव के लिए ड्रोन उपलब्ध कराएगी, बल्कि महिला सशक्तीकरण और ग्रामीण समृद्धि में भी योगदान देगी। प्रशिक्षण में हाथ में रिमोट लेकर ड्रोन उड़ा रही है, विभिन्न पहलुओं को सीख रही है। प्रशिक्षण लेने के बाद यह लोग ना सिर्फ फसल और फलदार पौधे पर रासायनिक दवा एवं खाद का छिड़काव करेंगी। बल्कि गांव में होने वाले शादी-विवाह में भी ये ड्रोन के माध्यम से फोटो और वीडियो शूट करते दिखेगी।
देश में 15 हजार ड्रोन दीदी तैयार की जा रही है, मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में महिलाओं का ट्रेनिंग शुरू करवा चुका हूं। उम्मीद है कि बेगूसराय महिला ड्रोन के ट्रेनिंग में पहला स्थान लेगा। ड्रोन एप्लीकेशन से केवल महिलाओं की आमदनी ही नहीं बढ़ेगी, बल्कि किसानों के खर्चे में कमी आएगी। 5 से 7 मिनट में एक एकड़ खेत में ऊपर से दवा और खाद का छिड़काव शुरू हो जाएगा। फलदार पेड़ों का जहां किसान उपर में किसी भी कीमत पर छिड़काव नहीं कर पाते हैं।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिन में जो महिलाएं ड्रोन चलाना सीख लेगी, वह शादी विवाह में ड्रोन से फोटोग्राफी और वीडियो भी गांव में करेगी। आने वाले दिन में डिलीवरी सिस्टम में यह ड्रोन आ जाएगा। ड्रोन का उपयोग केवल खेती ही नहीं है, बल्कि ड्रोन का एप्लीकेशन मल्टी सेक्टर में है। ड्रोन एंबुलेंस बन गया है, ड्रोन ने दवा की डिलीवरी शुरू कर दिया गया है। अमेजॉन सामान और जोमैटो का खाना सप्लाई कर रहा है। यह ड्रोन डिलीवरी का बेस्ट मेथड होगा, एग्रीकल्चर डिलीवरी हो या किसी मैसेंजर की डिलीवरी हो।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jan 29 2024, 21:04