जेएससीए के पूर्व वरीय उपाध्यक्ष सह एचडीसीए के सचिव स्व. संजय सिंह को एचडीसीए ने मौन धारण कर दिया भावभीनी श्रद्धांजलि
हजारीबाग और झारखंड में क्रिकेट जगत से जुड़े एक नामचीन शख्सियत संजय सिंह का बीते 18 जनवरी को दिल्ली में इलाज के क्रम में आकस्मिक निधन हो गया।
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के वरीय उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पिछले करीब 17 वर्षों से निरंतर हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ ( एचडीसीए) के सचिव के पद पर आसीन रहने वाले संजय सिंह के आकस्मिक निधन पर सोमवार को हजारीबाग जिला क्रिकेट संघ द्वारा संघ के अध्यक्ष सह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में स्थानीय वेल्स क्रिकेट ग्राउंड में श्रद्धांजली सभा सह एचडीसीए का विशेष वार्षिक आम सभा की बैठक संपन्न हुई।
इस श्रद्धांजली सभा सह एचडीसीए का विशेष वार्षिक आम सभा का मंच संचालन संघ से जुड़े आशीष चौधरी ने किया। श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत स्व.संजय सिंह के भाई डीजीपी राजीव कुमार, एचडीसीए के अध्यक्ष सह विधायक मनीष जायसवाल सहित संघ से जुड़े टीपू जैन, अशोक कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों ने दिवंगत के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। जिसके बाद एचडीसीए से जुड़े पदाधिकारी और सदस्यों के अलावे बड़ी संख्या में उपस्थित खिलाड़ी और खेल- प्रेमियों ने एक-एक करके स्व.संजय सिंह के तस्वीर पर पुष्पार्पण कर उन्हें नमन किया एवं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पूर्व उनसे जुड़े रहने वाले और उनके साथ काम करने वाले संघ के रंजन जैन, अशोक कुमार श्रीवास्तव, मनोहर सिंह, अब्दुल मन्नान वारसी ने भी उनके साथ बिताए गए समय और क्रिकेट के लिए उनके अनोखे प्रयासों और संघर्ष की गाथा से उपस्थित खेल प्रेमियों और उन्हें चाहने वालों को अवगत कराया। स्व.संजय सिंह के भाई डीजीपी राजीव सिंह ने बताया की संजय भैया को बचपन से ही क्रिकेट का शौक रहा था जो अंत समय तक बना रहा। वे स्कूल के दिनों में क्रिकेट खेलते हुए जिला स्तर के खिलाड़ी रहे और हजारीबाग से निकलकर झारखंड में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को एक आयाम देने में उनका विशेष योगदान रहा। भावुक होते हुए राजीव सिंह ने यह भी कहा की झारखंड में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए कई बार बीसीसीआई के वार्ता का सरल मध्यम बनकर उभरे और उसका सकारात्मक परिणाम आया।
उन्होंने यह भी कहा की अमिताभ चौधरी सर के बाद झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन में अगर कोई दूसरा बड़ा नाम होगा तो वह संजय भैया का है। राजीव सिंह ने एचडीसीए का आभार जताया और खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों से अपने परिवार की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया ।
एचडीएसी के अध्यक्ष सह सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि संजय भैया का मेरे साथ संजय, संजयवा और संजय भैया तीनों का रिश्ता रहा। इतना कहकर वे भावुक हो गए और सिसकने लगे। आगे उन्होंने एचडीसीए के विशेष आम सभा का जिक्र करते हुए कहा की संजय भैया का हजारीबाग क्रिकेट में जो योगदान है वह अमिट और अविस्मरणीय है। ऐसे में विधायक मनीष जायसवाल ने संघ के समक्ष प्रमुख रूप से कुछ प्रस्ताव रखा। जिसमें वेल्स क्रिकेट मौदान का नाम संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम करने, क्रिक्रेट मैदान के अपूर्ण कार्यों को महज एक साल के भीतर पूर्ण करने और एचडीसीए के सदस्य और शहर के गणमान्य लोगों से क्रिकेट के विकास के लिए लोन प्राप्त करने की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने संजय भैया के स्थान पर खाली सचिव पद पर किसी को पदस्थापित करने का भी प्रस्ताव लाया। जिसमें सर्वसम्मति से लोगों एचडीसीए का सचिव राजेश कुमार तिवारी उर्फ़ बंटी तिवारी को बनाने और अन्य प्रस्तावों को सर्वसम्मति से हाथ उठाकर पारित किया। मौके पर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि संजय भैया क्रिक्रेट के साथ एक बेहद नेक दिल इंसान थे। उनका हर उम्र के लोगों के साथ एक ही प्रकार का व्यवहार उन्हें अलग बनाता था। उन्होंने यह भी कहा कि संजय भैया की क्षति अपूरणीय है लेकिन मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि आपको साधन संसाधन की कमी नहीं होने देंगे लेकिन संजय भैया के सपने को पूरा करना अब आपकी जवाबदेही है। उनका सपना तभी साकार होगा जब आप उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इस मैदान से निकलकर राज्य और देश के मानचित्र में हजारीबाग का नाम रोशन करेंगे ।
Jan 29 2024, 19:33