ऑल इंडिया रिपब्लिक कप राष्ट्रीय स्तर कराटे चैंपियनशिप मे 8 पदक जीतकर लौटी जहानाबाद की टीम, प्रशिक्षक ने कही यह बात

जहानाबाद : जिले की कराटे की टीम आज पटना से ऑल इंडिया रिपब्लिक कप राष्ट्रीय स्तर कराटे चैंपियनशिप खेल कर लौटी है।

प्रशिक्षक अन्नू शक्ति ने कहा कि 8 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। जिसमे 8 पदक हासिल

हुआ।

अमित कुमार और नैना कुमारी स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। कुणाल सिंह आर्या,विक्रम राज,अभिषेक राज और आशीष कुमार ने रजत पदक पर कब्जा किया।

ईशान शर्मा और गौरव कुमार ने कांस्य पदक पर कब्जा कर जहानाबाद जिले का नाम रौशन किया है।

साथ ही कराटे प्रशिक्षक अन्नू शक्ति सिंह को मेमोन्टो देकर सम्मानित किया गया।

अन्नू शक्ति ने कहा कि जहानाबाद जिले में प्रतिभा की कमी नही है सिर्फ निखारने की जरूरत है। इसके लिए जहानाबाद यों को धन्यवाद देता हूं।

जहानाबाद से बरुण कुमार

*बड़ी खबर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलने का मांगा समय, सुबह 10.30 बजे होगी दोनो की मुलाकात*

डेस्क : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन है. आज बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो सकता है. बिहार में नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार फिर से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. भाजपा के सरकार में शामिल होने से पहले शनिवार की शाम भाजपा विधायकों की बैठक हुई. भाजपा नेतृत्व ने बैठक के दौरान विधायकों से समर्थन पत्र पर साईन करा लिया. अपने विधायकों के समर्थन पत्र को भाजपा नेतृत्व अब नीतीश कुमार को सौंपेगा.  

इसी बीच इस वक्त एक बड़ी खबर मुख्यमंत्री आवास से निकलकर सामने आ रही है. सीएम नीतीश कुमार ने राजपाल से मिलने का समय मांग लिया है वहीं राज्यपाल की ओर से आज सुबह 10:30 बजे मिलने का समय मिला है. ऐसी संभावना है कि सीएम राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपेंगे और नई सरकार बनाने का सीएम नीतीश कुमार दावा पेश करेंगे या नीतीश कुमार 9 वीं बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लेंगे और यह शपथ ग्रहण समारोह देर शाम होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में आज होने वाली बैठक के बाद विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा बिहार प्रभारी विनोद तावड़े समर्थन पत्र लेकर सभी विधायकों के साथ एनडीए विधानमंडल की बैठक में सम्मिलित होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल को त्याग पत्र सौंप कर एनडीए के नेतृत्व में नई सरकार बनाने का राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के समक्ष दावा पेश करेंगे। दोपहर बाद नई सरकार शपथ लेगी.

खबर है कि मुख्यमंत्री के अलावे तीन दल के नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. वे नौवीं दफे आज रविवार को सीएम पद की शपथ लेंगे. इनके साथ भाजपा कोटे से दो लोग डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. 

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को छोड़कर जेडीयू और भाजपा से तीन-तीन लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी. वहीं एक जीतनराम मांझी की पार्टी हम से मंत्री बनाया जाएगा. हालांकि मांझी ने नई डिमांड रख दी है. जीतनराम मांझी की तरफ से कहा गया है कि उन्हें दो मंत्री का पद मिले. बताया जाता है कि भाजपा कोटे से जो दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे उसमें एक अतिपिछड़ा समाज से होगा. वहीं एक दलित वर्ग से होगा. वहीं एक अपर कास्ट से मंत्री बनाए जाएंगे. जेडीयू की बात करें तो तीन लोगों में विजय चौधरी,बिजेन्द्र प्रसाद यादव संजय झा या अशोक चौधरी में से किसी एक को मंत्री बनाया जाएगा.

एनयूजे के बैनर तले पत्रकार सेमिनार सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

जहानाबाद स्थित कृषि भवन के सभागार में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के बैनर तले जिले के सभी पत्रकारों का सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक सह प्रबंध निदेशक बिहार पुलिस निर्माण विभाग विनय कुमार तथा विशिष्ट अतिथि नेशनल हेरीटेज सोसायटी के निदेशक डॉ अनंताशुतोष द्विवेदी ने सम्मेलन में भाग लेकर बदलते परिवेश में पत्रकारों के दायित्व एवं अपेक्षा पर विस्तार से चर्चा की। 

पुलीस महानिदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार के रूप में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ आपलोग हैं। पत्रकारिता के प्रारंभ का इतिहास देखें तो यह नारद मुनि से प्रारंभ होता है जो तीनों लोक में संवाद प्रेषण करते थे। मीडिया की भूमिका लोकतांत्रिक समाज में बहुआयामी हो जाता है। इसके पहले विंग्स फाउंडेशन विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया। 

आगत अतिथियों का स्वागत एन यू जे के जिला महासचिव डॉ रंजीत कुमार भारतीय ने किया तथा सम्मेलन की अध्यक्षता एन यू जे के जिला अध्यक्ष आभास रंजन ने की । इस दौरान जिला अध्यक्ष आभाष रंजन ने प्रेस क्लब पत्रकार संघ को अविलंब सुपुर्द करने की मांग रखी। इस समारोह में विभिन्न विधाओं में विशिष्ट योगदान देने वाले तथा सामाजिक कार्यकलापों में उपलब्धि हासिल करने वाले हस्तियों को शाल, मोमेंटो आदि देकर सम्मानित किया गया।

 सम्मेलन में पुरे जिले के विभिन्न प्रखंडों से प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं बेव मिडिया के पत्रकारों ने भाग लिया तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाने वाले पत्रकारों को डायरी , कलम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में आगत अतिथियों के लिए धन्यवाद ज्ञापन ललन कुमार ने किया।

जहानाबाद से बरुण कुमार

बिहार में सियासी हलचल के बीच तेजस्वी ने नीतीश को दी चुनौती, बोले-'आसानी से नहीं होने देंगे तख्तापलट'

#tejashwi_yadav_challenge_to_nitish_kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर से एनडीए के पाले में जाने की सुगबुगाहट जारी है। जिसके बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है।दिल्ली से लेकर पटना तक की राजनीति जोरों पर हैं।इस बीच तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दे दी है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के लिए तख्तापलट इस बार आसान नहीं होने वाला है।

नीतीश के पाला बदलने की अटकलों के बीच शुक्रवार को दिन भर तेजस्वी ने अपने कोर कमेटी के सदस्यों से इस पर चर्चा की है। सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने अपने सदस्यों के बीच कहा कि इतनी आसानी से दोबारा नहीं ताजपोशी नहीं होने देंगे। वहीं, आरजेडी के मुखिया लालू यादव ने दावा किया है कि उनके पास बहुमत का आंकड़ा है। अगर नीतीश कुमार गठबंधन तोड़ते हैं तब वह अपने पत्ते खोलेंगे। आज आरजेडी विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जाएगा। बिहार में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी है।

बिहार में राजनीतिक उथल पुथल के बीच राजद खेमा पूरे तौर पर सक्रिय हो चुका है और सूत्रों से बताया जा रहा है कि गठबंधन टूटने की सूरत में राजद की ओर से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आज दिन में एक बजे सरकार बनाने का दावा किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि राजद, कांग्रेस, वाम दल के 114 विधायकों के साथ जीतन राम मांझी के चार विधायकों को भी अपने पाले में करने कवायद की जा रही है।

बताया जा रहा है कि जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया गया है। दूसरी ओर एआईएमआईएम के एक और एक निर्दलीय विधायक के दम पर बहुमत के आंकड़े 122 से दो सीटें कम, यानी 120 सीटों पर राजद पहुंच जाएगा। वहीं, जदयू के भी कुछ विधायकों के टूटने का दावा राजद की ओर से किया जा रहा है।

एस. एस.कॉलेज, जहानाबाद में गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह व उल्लास के साथ मनाया गया

जहानाबाद: सार्वकालिक महत्व के इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो०(डॉ०) कृष्णानंद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। 

इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज का शुभ दिन हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों व संविधान निर्माताओं को कृतज्ञतापूर्वक याद करने का दिन है। उन्होंने आगे कहा कि गणतंत्रात्मक शासन व्यवस्था के बाद से हमारे देश की आर्थिक स्थिति जहां सुदृढ़ हुई है, वहीं हमारी संप्रभुता और अधिक संपुष्ट हुई है। 

संवैधानिक मूल्यों और आदर्शों पर सदैव क़ायम रहने वाली हमारी राज-व्यवस्था जन आकांक्षाओं की कसौटी पर खरी उतरी है। उन्होंने छात्र- छात्राओं को मौलिक अधिकार के प्रति सजग होने के साथ ही अपने कर्तव्य के प्रति भी सचेष्ट रहने पर जोर दिया।

इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों एवं विभिन्न प्रतिस्पर्धा में सफल रहे छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया। समारोह का संचालन संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० विनोद कुमार रॉय ने किया।

वो चित्रकार जिसने सजाया हमारा संविधान, एक नाम जो संविधान की हर पृष्ठ पर है मौजूद, जानिए दिलचस्प बातें

#knowaboutwhodecoratedour_constitution

हमारा संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ। संविधान को बनाने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगे थे। हममें से ज्यादातर लोगों को ये पता है कि भारत का संविधान किसने बनाया। लेकिन क्या हमें इस बात की जानकारी है कि हमारा संविधान किसने सजाया? 

29 अगस्त 1947 को भारतीय संविधान के निर्माण के लिए प्रारूप समिति की स्थापना की गई और इसके अध्यक्ष के रूप में डॉ. भीमराव अंबेडकर को जिम्मेदारी सौंपी गई। दुनिया भर के तमाम संविधानों को बारीकी से परखने के बाद डॉ. अंबेडकर ने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार कर लिया। हम यह जानते हैं कि संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर थे जिनके निर्देशन में भारत का संविधान लिखा गया। लेकिन क्या हम ये जानते हैं कि हमारे संविधान को जिन चित्रों से सजाया गया है, वो किसके निर्देशन में तैयार किया गया।

बता दें कि इसे बनाने वाले थे विख्यात चित्रकार नंदलाल बोस। दरअसल जब संविधान तैयार किया जा रहा था, उस वक्त तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू इन्हें सजाने वाला ढूंढ रहे थे। इसी दौरान प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू शांतिनिकेतन में आए हुए थे। तब उनकी मुलाकात नंदलाल बोस से हुई। यहां नंदलाल बोस कलाभवन के प्राध्यापक के तौर पर काम कर रहे थे। पंडित नेहरू ने उन्हें संविधान को भारतीय चित्रों सजाने का उनसे आग्रह किया, जिन्हें नंदू बोस ने मान लिया।

संविधान को सजाने के लिए 21 हजार रूपये मेहनताना

221 पेज के इस दस्तावेज के हर पन्ने पर तो चित्र बनाना संभव नहीं था।लिहाजा, नंदलाल जी ने संविधान के हर भाग की शुरूआत में 8-13 इंच के चित्र बनाए। संविधान के कुल 22 भाग हैं। इस तरह उन्हें भारतीय संविधान की इस मूल प्रति को अपने 22 चित्रों से सजाने का मौका मिला। इन 22 चिज्ञों को बनाने में चार साल लग गए। इस काम के लिए उन्हें 21 हजार रूपये मेहनताना के तौर पर दिया गया। 

संविधान की सजावट में संस्कृति की छाप

भारत के संविधान को नंदलाल बोस के निर्देशन में शांतिनिकेतन के कलाकारों ने अपने अद्भुत चित्रों से सजाए हैं। इनमें मोहनजोदड़ो, वैदिक काल, रामायण, महाभारत, बुद्ध के उपदेश, महावीर के जीवन, मौर्य, गुप्त और मुगल काल, इसके अलावा गांधी, सुभाष, हिमालय से लेकर सागर आदि के चित्र सुंदर बन पड़े हैं। वास्तव में यह चित्र भारतीय इतिहास की विकास यात्रा हैं। इन चित्रों की की शुरुआत होती है भारत के राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ के शेर से। अगले भाग में भारत की प्रस्तावना लिखी है, जिसे सुनहरे बार्डर से घेरा गया है।

एक चित्रकार को 21 हजार, एक ने ठुकराया हर उपहार

एक तरफ नंनलाल बोस ने अपनी कलाकारी के लिए मात्र 21 हजार रूपये लिए तो वहीं दूसरी तरफ एक दूसरे कलाकार प्रेम बिहारी रायजादा ने मेहनताना ठुकरा दिया था। भारत के संविधान से जुड़ी एक और रोचक जानकारी यह है कि इसकी मूल प्रति टाइपिंग या प्रिंट में उपलब्ध नहीं है। संविधान की मूल प्रति हिंदी और अंग्रेजी में हाथ से लिखी गई है। इसे प्रेम बिहारी रायजादा ने लिखा है। रायजादा ने पेन होल्डर निब से संविधान के हर पन्ने को बहुत ही खूबसूरत इटैलिक अक्षर में लिखा है।सुलेखन यानी कैलिग्राफी प्रेम बिहारी का खानदानी शौक था।

संविधान के हर पृष्ठ पर लिखा अपना नाम

संविधान को बनाने में जहां 2 साल 11 महीने और 18 दिन लगे थे, वहीं इसे हाथों से लिखने में 6 महीने का समय लगा था। जब प्रेम बिहारी से सरकार ने इस काम को पूरा करने के लिए मेहनताना के बारे में पूछा, तो उनका जवाब बड़ा गंभीर था। उन्होंने कहा, मुझे एक भी पैसा नहीं चाहिए। ना ही कोई महंगा उपहार चाहिए। लेकिन उन्होंने संविधान के हर पृष्ठ पर अपना नाम और अंतिम पृष्ठ पर अपने दादाजी का नाम लिखने की शर्त रख दी, जिसे सरकार ने मान लिया।

रश्मी फाउंडेशन द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन


जहानाबाद: गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व उचिटा पैक्स भवन पर मेदांता अस्पताल पटना ,नेत्र ज्योति आई हॉस्पिटल पटना एवं रश्मी फाउंडेशन के सौजन्य से मुफ्त चिकित्सा शिविर एवं पंचायत के 100 बेसहारा एवं जरुरतमंद परिवारों को इस ठंड में कंबल वितरण किया गया। इसकी जानकारी रश्मी फाउंडेशन के सचिव सह पशु कल्याण बोर्ड के मा. प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार ने दी है। 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम 11 बजे से प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा की निर्वतमान जिला उपाध्यक्ष एवं रतनी फरीदपुर भाग 2 जिला परिषद से प्रत्याशी रही सुनीता कुमारी ने बेसहारा लोगों के बिच कंबल वितरण की।

इस कार्यक्रम में उचिटा के जीतेन्द्र शर्मा, राम विनय शर्मा, शकुराबाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राजु कुमारलालू बिगहा के निरंजन जी सिकन्दरा के रामाधार यादव एवं अनील यादव गननकुरा के मुरारी चन्द्रवंशी एवं संजय शर्मा एवं सुल्तानपुर के वार्ड अब्दुल जब्बार सहित कई जन प्रतिनिधि शामिल रहे। 

उचिटा पंचायत के सुल्तानपुर, फरीदपुर, लालु बिगहा, सिकंदरा, गननकुरा, हसनपुरा, धरमपुर एवं उचिटा सहित सभी गांव के लोग के लोगों के बिच 100 कंबल वितरित किया गया। धरमपुर गांव के नंदा पासवान जो चलने की स्थिति में नहीं थे उन्हें उनके गांव धरमपुर में जाकर दिया गया। 

    

मेदांता अस्पताल पटना से आए डॉक्टर के टीम ने 150 लोगों का जांच किया। एवं नेत्र ज्योति आई हॉस्पिटल पटना ने करीब 150लोगों के ऑखों का जांच किया।

      

जहानाबाद से बरुण कुमार

मताधिकार का प्रयोग ही मजबूत लोकतंत्र की पहचान : शकील अहमद काकवी

जहानाबाद: आज 25 जनवरी को कायनात इंटरनेशनल स्कूल काको में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कायनात इंटरनेशनल स्कूल और जामिया कायनात में स्काउट- गाइड के साथ उपस्थित अभिभावक, छात्र-छात्रा को दिलाया गया। 

शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए शकील अहमद काकवि ने कहा की अपने मत का प्रयोग कर मजबूत सरकार का गठन किया जा सकता है तथा मताधिकार का प्रयोग एक अच्छे लोकतंत्र की पहचान है।

 

जबकि हिमांशु वर्मा तथा नय्यर आलम, द्वारा शपथ दिलाई गईl

वहीं वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए हरिशंकर कुमार (जिला संगठन आयुक्त) ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से नई पीढी मे जगरूकता आयेगी तथा मतदान प्रतिशत बढ़ेगा जिसके लिए स्काउट और गाइड अभियान चलाएंगे।

जहानाबाद से बरुण कुमार

राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं रक्तवीर सह मातृत्व फाउंडेशन के संरक्षक आशुतोष कुमार के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

जहानाबाद: जिले मे आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस और रक्तवीर सह मातृत्व फाउंडेशन के संरक्षक आशुतोष कुमार के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। 

मातृत्व फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर ,

रक्तदान करने आये मातृत्व फाउंडेशन के संरक्षक रक्तवीर आशुतोष शर्मा ने बताया कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस इसलिए मानते है क्योंकि साल 1947 में भारत आजाद हुआ था। इसके तीन साल बाद 26 जनवरी के दिन भारत का संविधान लागू हुआ। 

संविधान लागू होने से एक दिन पहले यानी 25 जनवरी, 1950 को भारत के चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी। इसी वजह से हर साल 25 जनवरी के दिन भारत का राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।

आपको बताते चलें कि आशुतोष शर्मा का यह 27वां रक्तदान था,

रक्तदान करने वाले में अविनाश कुमार ,दीपक कुमार,सत्यम भारद्वाज,रोहित कुमार ने बताया कि रक्तदान करके बहुत अच्छा लगा और आगे भी इसे जारी रखेंगे।

 शिक्षक सुधीर शर्मा ने भी 24वीं बार रक्तदान कर इस मुहिम को आगे बढाने का संकल्प लिया।

इस कैम्प को सफल बनाने में मातृत्व फाउंडेशन के सह-संरक्षक कुणाल कुमार तथा शिक्षक सुधीर कुमार की भूमिका काफी सराहनीय रही।

मातृत्व_फाउंडेशन के निर्देशक विकाश शर्मा ने अपनी खुशी जाहिर की और मुहिम को सफल बनाने के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। साथ हीं सभी रक्तवीरों का आभार व्यक्त किया। 

जहानाबाद से बरुण कुमार

*14वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पी पी एम स्कूल में कार्यक्रम का हुआ आयोजन, निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई जानकारी

जहानाबाद : आज 25 जनवरी को पी पी एम स्कूल वेंकटेश्वर नगर जहानाबाद में 14वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मुख्य थीम के रूप में *"Nothing Like Voting, I Vote for Sure" (वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर 14वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विविध गतिविधियों की जानकारी शिक्षकों और बच्चों को दी गई। 

वहीं इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर एस.के सुनील द्वारा विद्यालय के शिक्षकों एवं बच्चों को शपथ दिलाई गईl

डॉ. सुनील ने कहा कि वोट जैसा कुछ नहीं वोट डालेंगे जरूर जरुर डालेंगे हमl इसको निष्ठा पूर्वक पालन करना चाहिए। 

लोकतंत्र के महापर्व मतदान में भारत के 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को इसमें शामिल होकर मतदान करना चाहिए। ताकि एक स्वच्छ छवि तथा राष्ट्र के प्रति समर्पित सरकार बन सकेl 

विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य नंदकिशोर शर्मा सहित सभी शिक्षक गण शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुएl 

समारोह को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से मतदान का प्रतिशत बढ़ेगा और स्वच्छ मतदान होने में इसकी हम भूमिका होगीl

जहानाबाद से बरुण कुमार