*जीआईसी बना प्रायोगिक परीक्षा का कंट्रोल रूम*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में दो से नौ फरवरी तक होने वाली प्रायोगिक परीक्षा के लिए विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज को कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहीं से सभी केंद्रों पर निगरानी रखी जाएगी। सीसी कैमरों एवं डीबीआर सही न कराने वाले स्कूलों से हर हाल में 31 जनवरी तक व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा गया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी। इसके लिए 96 केंद्रों का निर्धारण किया गया है। इसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के करीब 56 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
बोर्ड परीक्षा से पहले इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा दूसरे चरण में दो से नौ फरवरी तक होनी है। सकुशल परीक्षा कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग जुट गया है।डीआईओएस विकायल भारती ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा पर निगरानी रखने के लिए विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज को कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां पर तीन से चार स्क्रीन लगाए गए हैं।
जिनसे एक-एक केंद्र पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए कंट्रोल रूम प्रभारी भी नामित किया जा चुका है। वहीं दूसरी ओर यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रयुक्त होने वाली उत्तर पुस्तिकाएं जीआईसी पहुंचने लगी है। अब तक दो लाख उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल जीआईसी स्थित कोठार में रखवाया गया है।
इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में बार कोड युक्त कॉपियां प्रयुक्त होंगी। एक सप्ताह में दो बार में दो लाख उत्तरपुस्तिकाएं आ चुकी हैं।
प्रधानाचार्य विजय सिंह यादव ने बताया कि अब तक हाई स्कूल की एक लाख और इंटर की एक लाख कापियां आई है। उन्होंने बताया कि अभी सिर्फ अ कॉपियां ही प्राप्त हो रही हैं।
कॉपी प्राप्त होने के बाद परीक्षा केंद्रों को उत्तर पुस्तिकाओं का आवंटन कराया जाएगा। ताकि परीक्षा केंद्रों को उत्तर पुस्तिका ले जाने के लिए दो बार न आना पड़े। परीक्षा केंद्रों को उत्तर पुस्तिकाओं का आवंटन परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर किया जाएगा।
जिस केंद्र पर जितनी संख्या में परीक्षार्थी आवंटित होंगे, उसी के अनुसार उत्तर पुस्तिकाएं आवंटित की जाएंगी।
Jan 29 2024, 13:36