नीतीश कुमार को कुछ जयचंदों ने घेर रखा था:जेडीयू के पूर्व विधायक बोले- लालू परिवार को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए
बेगूसराय के मटिहानी से पूर्व जेडीयू विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने कहा कि बिहार में सियासी उलटफेर से मैं बहुत खुश हूं। 28 दिसंबर को ही मैंने कहा था कि नीतीश कुमार को कुछ जयचंदों ने घेर कर रखा है। जदयू और नीतीश कुमार को संपूर्ण रूप से मिट्टी में मिलाने की साजिश हो रही थी। इसलिए नीतीश कुमार को हर हाल में एनडीए में वापस आना होगा। यह मेरी भविष्यवाणी थी और हमें महादेव ने कहा था कि देश में इंडी खत्म है और नीतीश कुमार शीघ्र एनडीए में वापस जा रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार बनती है, बिगड़ती है, पलटती है तो पक्ष और विपक्ष अपनी सुविधा से बात रखते हैं। हमें लगता है कि अब बिहार के विकास का चक्का आगे बढ़ेगा। राजनीति सुविधा की राजनीति हो गई है। राजनेताओं को देश, राज्य और समाज से कोई मोहब्बत नहीं रहा। कुर्सी किसी तरह सुरक्षित रहे, इसके लिए सत्ता पक्ष अपनी सुविधा से महिमा मंडित करेंगे और विपक्ष अपने सुविधा से।
रोहिणी आचार्य के ट्वीट पर बोगो सिंह ने कहा कि लालू परिवार को खुद अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। बिहार की जनता ने गरीबों की आवाज बनकर लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया था। लेकिन 15 वर्ष में कराहता बिहार, अपहरण का बिहार, जाति उन्माद और संप्रदायिक बना दिया। इससे परेशान होकर बिहार की जनता ने जाति, धर्म और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर एनडीए और नीतीश के हाथ को मजबूत किया।
पूर्व विधायक ने कहा कि नीतीश कुमार ने बड़े ही ईमानदारी से बिहार को आगे बढ़ने का काम किया है। लालू यादव को तो सिर्फ परिवार से मतलब है। उनके परिवार में अगर कोई बच्चा पालने पर भी झूलता है तो उनके मन में भी प्लानिंग चल रहा होता है कि कैसे बड़ा नेता बनाया जाए।
लालू यादव के पूरे परिवार को सबसे पहले एक रूम में बैठकर चिंतन-मनन करना चाहिए। समाजवादी का कैरेक्टर क्या होता है। एक सदस्य को छोड़कर सबको सदन से त्याग पत्र देकर जनता के सामने आना चाहिए कि हमने अपने ऊपर से परिवारवाद का ठप्पा हटा दिया है। जब तक बचेंगे, एक सदस्य को छोड़कर दूसरे को आगे आने का मौका नहीं देंगे। तभी बिहार की जनता उन पर विश्वास करेगी कि यह समाजवादी या गरीबों का मसीहा है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Jan 28 2024, 21:07