*मिर्जापुर: घने कोहरे और कड़ी ठंड में भी पूरी निष्ठा से लगे रहते है 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी*

संतोष देव गिरि

मिर्जापुर। भयंकर ठंड और घने कोहरे के बीच 108 एंबुलेस सारी रात हॉट स्पाट पर तैनात रहती है। जिससे किसी भी दुर्घटना के समय जरूरत मंद तक एंबुलेंस कम से कम समय में पहुंच सके। यह हॉट स्पॉट पर कड़ाके के ठंड के समय खड़ा देख कर देखने वाले उनकी सेवा भावना के जज्बे को सलाम करते है।

वाकया है रात दो बजे का है जब चौराहे पर खडी एंबुलेन्स को देखने, सेवा प्रभारी आकाश तिवारी जमीनी स्तर पर हकीकत को परखने के लिए कड़ाके के ठंड के बीच हॉट स्पॉट पर पहुंचे तो मौके पर कड़ाके की ठंड के बीच अपने टीम के लोगों को पाकर गदगद हो गए।

इस दौरान उन्होंने मौके पर तैनात एंबुलेंस कर्मचारियों की तारीफ करते हुए उन्हें सदैव तत्पर रहने का निदेश दिया। कहां कि यही सच्ची मानवीय व ईश्वरीय सेवा है।

*सोनांचल के खिलाड़ियों के लिए 'संकट मोचन' बने हैं संकट मोचन झा*

संतोष गिरी/विकास अग्रहरी

मिर्ज़ापुर। विंध्याचल मंडल के सोनभद्र जिले के अम्बेडकर स्टेडियम ओबरा में आयोजित राज्यस्तरीय लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता आगाज और समापन दोनों ही शानदार होने के साथ-साथ समापन के पश्चात अपने पीछे कई यादगार पलों को छोड़ गया है। जिसे खिलाड़ी भूल से भी नहीं भूला पाएंगे।

उर्जांचल नगरी ओबरा के अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय लेदर बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के वाराणसी सहित आसपास के कई जनपदों से व मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ इत्यादि कई राज्यों की धुरंधर टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर क्रिकेट प्रतियोगिता को सफल और शानदार बनाने में सहयोग प्रदान किया। जिसे देखने के लिए जनपद के विभिन्न कोनों से हजारों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी खिलाड़ी नित्य भाग ले रहे थे।

जिनके हौसला अफजाई का प्रतिफल रहा है कि यहां से प्रतियोगिता संपन्न होने के बाद विदा लेते सभी खिलाड़ियों ने न केवल सोनभद्र जनपद वासियों और यहां के क्रिकेट प्रेमियों का आभार प्रकट किया, बल्कि प्रत्येक वर्ष यहां खेलने की इच्छा भी जताई है।

दरअसल, देखा जाए तो इस प्रतियोगिता को प्रारंभ से लेकर अंत तक सफल बनाने के साथ-साथ सारी व्यवस्था को सुसज्जित ढंग से संपन्न करने का जो श्रेय रहा है इसके पीछे 'संकट मोचन' की भूमिका अदा करने वाले कोई और नहीं बल्कि संकट मोचन झा रहे हैं।

जिन्होंने इस पूरे प्रतियोगिता को अंत तक सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए जी तोड़ मेहनत करने से लेकर खिलाड़ियों के हर सुख सुविधाओं का ध्यान रखते हुए खेल और खिलाड़ियों की गरिमा का भी बखूबी ख्याल रखा है।

अब आपके मन में एक सवाल उत्पन्न होता होगा कि आखिरकार यह संकट मोचन झा है कौन तो आइए बताते हैं। संकट मोचन झा ओबरा डिग्री कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष प्रतिनिधि रह चुके हैं।

बचपन से ही खेल के प्रति गहरा लगाव और जुड़ाव दोनों रहा है। खेल और खिलाड़ियों में गहरी रुचि होने और खिलाड़ियों को आगे लाने की ललक ही कहा जाएगा कि तमाम अवसर मिलने के बाद भी खेलों को लेकर बना शौक संकट मोचन झा को पीछे मुड़कर देखने के लिए विवश नहीं कर पाया। यही कारण है कि उनकी पहचान सोनभद्र ही नहीं आसपास के जिले में भी खेल और खेलों के महापुरुष के रूप में बनी हुई है।

संकट मोचन झा बताते हैं कि वह बचपन से ही क्रिकेट के दीवाने थे। 14 वर्ष की उम्र में ही उनका क्रिकेट के प्रति गहरा लगाव हो गया था। उन्होंने बदलते हुए दौर के साथ ही ओबरा के खेल मैदान में खेलकूद के जरिए खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का काम किया, बल्कि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर पिछड़े हुए इलाके के खिलाड़ियों हौसला अफजाई किया है।

सन 2000 में महात्मा गांधी स्टेडियम में बच्चों को क्रिकेट की कोचिंग देना शुरू किया, ताकि वह बेहतर खेले और अपने गांव परिवार जनपद का नाम रौशन करें। उनका कहना है कि उस समय मेरे पास सिर्फ अनुभव था। मैंने 2006-7 में जब गांधी स्टेडियम में क्रिकेट प्रतियोगिता किया तो क्रिकेट खेलने वालों की लाइन लग गई थी, युवा खिलाड़ियों का जोश व जुनून देखते बन रहा था।

अब छठवें मास्टर ब्लास्टर टी 20 कप 2024 का भव्य आयोजन कर उन्होंने सोनआंचल के खिलाड़ियों में जोश जुनून भरने का न केवल काम किया है अपितु क्षेत्र को गौरवान्वित भी किया है। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन से निश्चित तौर पर संकट मोचन झा का कद बढ़ गया है।

*धीरे-धीरे दिव्य आकर ले रहा है विंध्यधाम कॉरिडोर, मां विंध्यवासिनी के दरबार में दर्शन करने पहुंचे अमेरिकी दंपत्ति*

संतोष देव गिरि

मिर्ज़ापुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल और तेजी के साथ विकसित हो रहे विंध्य कॉरिडोर के साथ-साथ विख्यात देवी धाम विंध्याचल मंदिर में विदेशी दर्शनार्थियों, सैलानियों की भीड़ बढ़ने लगी है। एक महीने के अंतराल में दूसरी बार विदेशी दर्शनार्थियों की आहट से धाम क्षेत्र के दुकानदार प्रफुल्लित नजर आने लगे हैं।

वही स्थानीय प्रशासन भी विदेशी दर्शनार्थियों की विंध्याचल देवी धाम में होने वाले आगमन को लेकर खासा उत्साहित होने के साथ-साथ विदेशी दर्शनार्थियों को यहां किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पर इसके लिए अलर्ट मूड में नजर आया है। रविवार को अमेरिकी चिकित्सक दंपति डेविड मां विंध्यवासिनी के दर्शन को विंध्याचल देवी धाम पहुंचे थें। जहां वह तेजी के साथ विकसित हो रहे विंध्य कॉरिडोर को देखकर प्रसन्न हुए। अमेरिकी चिकित्सक दंपति डेविड और देवी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति को विश्व से जोड़ने का काम हुआ है।

चिकित्सा में आयुर्वेद की जो जानकारी हिंदुस्तान के पास है उसको विश्व पटल पर दर्शन व ज्ञान व शिक्षा के द्वारा जन-जन तक जोड़ने का काम प्रधानमंत्री के द्वारा किया जा रहा है। महिला यात्री डेवी मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर भाव विभोर होकर रोने लगी। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि मेरा किसी जन्म का विंध्याचल से नाता है। दर्शन की पूरी व्यवस्था दार्शनिक विचारक व सांस्कृतिक क्षेत्र में काम कर रहे हैं पंडित दिवाकर मिश्रा द्वारा कराया गया। उन्होंने बताया कि विदेशी पर्यटकों का विंध्याचल में आना यह दर्शाता है कि आने वाले दिनों में काशी, अयोध्या व विंध्य कॉरिडोर का परचम विश्व में फैलेगा।

मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजनाओं में है विंध्य कॉरिडोर परियोजना

विंध्याचल स्थित विंध्याचल देवी धाम में तेजी के साथ विकसित हो रहे विंध्य कॉरिडोर परियोजना को अतिशीघ्र अमली जामा पहनाने का कार्य तेज कर दिया गया है। यह परियोजना मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल है। अयोध्या और काशी के तर्ज पर विंध्याचल देवी धाम को भी विश्व पटेल पर स्थापित करने और चमकाए जाने की कवायत तेजी के साथ चल रही है। वैसे तो विंध्याचल देवी धाम का महत्व देश ही नहीं वरन विदेशों में भी बना हुआ है।

वर्ष के दोनों नवरात्र के दिनों में यहां देश के कोने-कोने से भक्तजन दर्शन पूजन के लिए आते हैं जहां लाखों की भीड़ उमड़ती है। सभी पर्वों और त्योहारों पर भी यहां लाखों की संख्या में दर्शनार्थी उमड़ पड़ते हैं। साल के 12 महीने में शायद ही कोई ऐसा दिन होता होगा जब यहां हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों की भीड़ ना देखने को मिलती हो। जब से विंध्य कॉरिडोर परियोजना का कार्य विंध्याचल में प्रारंभ हुआ है तब से भक्तों की भीड़ भी बढ़ चली है। स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बराबर विंध्य कॉरिडोर परियोजना की कार्य प्रगति पर नजर रखने के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों के जरिए इसकी फीडबैक लेते रहते हैं।

विंध्याचल देवी धाम में आने वाले दिनों में जिस तरह से विदेशी सैलानियों के आगमन का क्रम बढ़ा है उसे देखते हुए स्थानीय दुकानदार, विंध्य पंडा समाज के लोग काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं। बिना पंडा समाज के कोषाध्यक्ष एवं तीर्थ पुरोहित तेजन गिरी कहते हैं कि विंध्याचल देवी धाम की ख्याति तो वैसे भी दूर-दूर तक दूर देश में फैली हुई है, ऐसे में विदेशी भक्तों की यहां बढ़ने वाली भीड़ शुभ संकेत है।

विदेशी भक्तों के आगमन से स्थानीय दुकानदारों को लाभ होने के साथ ही साथ इनके जरिए कई लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, इनके आने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। बताते चले की विंध्याचल देवी धाम के साथ ही साथ मां अष्टभुजी का मंदिर, काली खो, अष्टभुजा पहाड़ सहित विंध्याचल देवी धाम के इर्द-गिर्द कई ऐसे रमणीक धार्मिक पौराणिक क्षेत्र हैं जो पर्यटन के लिहाज से भी काफी मायने रखते हैं जिनका एक गौरवशाली पारंपरिक इतिहास बताया जाता है।

*नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने पद्मश्री से सम्मानित लोक गायिका उर्मिला श्रीवास्तव को किया सम्मानित*

मिर्जापुर।नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने रविवार को गुड़हट्टी स्थित अपने कैंप कार्यालय पर पद्मश्री से सम्मानित लोकगायिका उर्मिला श्रीवास्तव को अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।75वें गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले एलान हुए पद्म पुरस्कारों में इस साल 132 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया।

इनमें 5 को पद्म विभूषण,17 को पद्म भूषण और 110 को पद्मश्री से नवाजा गया है।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की लोकगायिका उर्मिला श्रीवास्तव को पद्मश्री मिलने से मीरजापुर का गौरव और मान सम्मान बढ़ाने का कार्य किया है।आज उन्हे अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया है।

*सिंचाई एवं जल शक्ति कैबिनेट मंत्री ने विभाग द्वारा संचालित जलाशयों का किया निरीक्षण, बांध से लीकेज देख बिगड़ा मिजाज, लगाई फटकार*

संतोष देव गिरि

मिर्जापुर- प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जल शक्ति विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि, लघु सिंचाई नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग स्वतंत्र देव सिंह अपने जनपद भ्रमण के दौरान सिरसी, खजुरी एवं मेजा जलाशय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम जल शक्ति मंत्री अपर खजुरी डैम पहुंचे जहां डैम की क्षमता व निकले हुए नहरों व पानी के स्त्रोत की जानकारी ली। उन्होंने डैम में पानी नहीं होने के चलते डैम तक आने वाले नालों को साफ-सफाई कराने व सोन पम्प कैनाल से डैम को भरने का निर्देश दिये साथ ही गंगा नदी में लिफ्ट के द्वारा अपर खजुरी डैम को भरने हेतु प्रपोजल तैयार कर भेजनें का निर्देश दिया।

इसके बाद सिरसी डैम पहुंचे जहां डैम की क्षमता एवं डैम से निकले नहरों के बारे में जानकारी ली। मंत्री ने कहा कि मेरा मुख्य उद्देश्य टेल के किसानों को पानी पहुंचाना व प्रदेश की सभी नदियों को जिंदा करना है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दिया कि सिंचाई विभाग की जमीन को अधिग्रहित कर वृक्षारोपण कराया जाय, साथ ही बरसात के पहले मई तक सभी बरसाती नाले की सफाई हो जानी चाहिए जिससे बरसात का पानी सीधे नदी में पहुंचे। सिरसी डैम में मूर्ति विसर्जन से हुए गंदगी देख मंत्री ने नाराजगी जताते हुए मूर्ति विसर्जन हेतु अलग से तालाब खोदवाकर मूर्ति विसर्जन उक्त तालाब में कराने का निर्देश दिया। डैम के आस-पास मंत्री ने चारों तरफ पीपल, बरगद आदि के पेड़-पौधे लगाने का निर्देश दिया।

उन्होंने सिरसी नहर बंद होने के बावजूद नहर में लीकेज से बहते पानी को देख अपना वाहन रोकवाकर निरीक्षण किया जहां उन्होंने पानी लीकेज होने पर मुख्य अभियंता शरद कुमार सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए नाराजगी जताई कहा कि जून माह से पहले नहर के लीकेज दुरुस्त कराया जाय। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर पानी बर्बाद नहीं होना चाहिए यह पानी रुका रहें तो इसका लाभ किसानों को मिल जाय। मंत्री ने मेजा (ददरी) डैम का निरीक्षण किया। मेजा बांध पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने जलशक्ति मंत्री से बताया कि सिरसी व मेजा बांध में बरसात के समय बकहर नदी के रास्ते पानी आता है। मंत्री ने बकहर नदी के रास्ते में पड़ने वाले नदी नाले को साफ करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश करते हुए कहा कि जलाशय में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध रहे जिससे कि किसानों की सिंचाई में किसी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाए। उन्होंने कहा कि नालों की सफाई करते हुए वहां से भी पानी लाने की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सुनिश्चित किया जाए की पानी की बर्बादी न होने पाए बाणसागर से मेजा जलाशय में पानी छोड़े जाने पर उसका भी सदुपयोग करें। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी युगांतर त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी मंजरी राव, अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग, अधिशासी अभियंता सिरसी, अधिशासी अभियंता मीरजापुर नहर प्रखंड, अधिशासी अभियंता चुनार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

*मिर्जापुर: टैम्पो स्टैण्ड एवं वेडिंग जोन समेत अन्य विकास कार्यो के लिये डीएम द्वारा दी गयी प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति*

मिर्जापुर- नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अन्तर्गत काफी दिनो से टैम्पो स्टैण्ड व वेंडिंग जोन बनाये जाने की मांग के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उपरोक्त कार्यो हेतु वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करते हुये नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि स्वीकृत कार्यो पर तत्काल कार्य प्रारम्भ करते हुये कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

टैम्पो स्टैण्ड के लिये जिलाधिकारी अधिकारियों के परीक्षणोपरान्त संगमोहाल ओवरब्रिज के नीचे टैम्पो स्टैण्ड बनाये जाने के लिये 539084 रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी। इसी क्रम में डंगहर आयुक्त कार्यालय के सामने ओवरब्रिज के नीचे वेडिंग जोन निर्माण कार्य के लिये 2923905 रूपये की स्वीकृति प्रदान की गयी। राजकीय गांधी उद्यान पार्क लालडिग्गी में योगा शेड की रंगाई पुताई, अखाड़ा छत की व रंगाई पुताई और स्टील रेलिंग व जाली एवं ओपन जिम बनाये जाने कार्य हेतु 1513529 रूपये, संतरविदास पार्क की रंगाई पुताई लाइटिंग व पार्क में ओपेन जिम के निर्माण के लिये 1264560 रूपये तथा घुरूहूपट्टी वार्ड में घोड़े शहीद संतरविदास पार्क के सामने टैम्पो स्टैण्ड निर्माण कार्य के लिये 690203 रूपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी।

इसी प्रकार कार्य योजना के तहत शुक्लहा तालाब व पार्क के सौन्दर्यीकरण हेतु 4258785 रूपये की स्वीकृति जिलाधिकारी द्वारा प्रदान की गयी। शुक्लहा पार्क के सौन्दर्यीकरण के तालाब के किनारे बैठने हेतु बेंच, इण्टर लाकिंग, बच्चो के लिये झूला, फाउंटेशन व चारो तरफ गार्डन आदि बनाकर सौन्दर्यीकरण किया जायेगा।

*मिर्जापुर: टीबी रोग नियंत्रण अभियान के क्रम में जिला कारागार में बंदियों को किया गया जागरूक*

मिर्जापुर- टीबी रोग नियंत्रण अभियान के क्रम में शनिवार को जिला कारागार में निरुद्ध बंधियों के बीच क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा अपने विभागीय सहयोगी अवध बिहारी कुशवाहा टीबीएचबी के साथ उन्हें टीबी रोग के संपूर्ण लक्षणों से परिचित कराते हुए सरकार द्वारा वर्तमान में दिए जा रहे समस्त नि:शुल्क जांच एवं इलाज सुविधा के बारे में जानकारी दी गई। इसी के साथ-साथ मरीज के खाते में पूरे इलाज अवधि तक पोषण योजना के तहत रुपए 500 देने की जानकारी प्रदान की गई।

जिला कारागार में निरुद्ध बंदियो से अपील की गई की किसी भी व्यक्ति को यदि बताए गए लक्षण महसूस हो रहे हो तो अविलंब अपना जांच कराते हुए नियमित दवा सेवन करते हुए स्वयं रोग मुक्त करें साथ-साथ दूसरे को भी इस गंभीर रोग से मुक्त बनाए रखने का सराहनीय कार्य करें।

*मिर्जापुर पुलिस को मिली कामयाबी: सर्राफा व्यवसायी से लूट की घटना का खुलासा, मुठभेड़ में दो इनामियां सहित चार गिरफ्तार*

संतोष देव गिरि

मिर्जापुर- जिले के थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए मुठभेड़ में 25-25 हजार के इनामियां 2 शातिर बदमाशों सहित 4 को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त वाहन व अवैध तमंचा मय कारसूत तथा लूट का आभूषण व नगदी बरामद हुआ है।

पुलिस के अनुसार मड़िहान थाना में 15 जनवरी 2024 को वादी अजीत कुमार केशरी पुत्र स्वर्गीय महावीर केशरी निवासी दारानगर, मड़िहान द्वारा लिखित तहरीर दी गयी थी कि वह और उनके भाई द्वारा कलवारी बाजार में स्थित दुकान को बन्द कर घर आते समय रास्ते में चार पहिया वाहन से ओवर टेक कर 4 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर व गोली चलाकर ₹ 30 हजार नगदी व आभूषण से भरा बैग छीन लिया गया। तहरीर के आधार पर थाना मड़िहान पर मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी थी।

पुलिस अधीक्षक खुद कर रहे थे पड़ताल

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में घटना के सफल अनावरण एवं घटना से सम्बन्धितों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी तथा बरामदगी करने हेतु 3 टीमों का गठन किया गया था।

इसी क्रम में 27 जनवरी 2024 को थाना मड़िहान पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी एवं भौतिक, इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से लूट की घटना से सम्बन्धित शैलेन्द्र चौहान व अंकित चौहान को प्रातःकाल गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशादेही पर लूटे गये माल से बटवारे में मिले सफेद व पीली धातू के आभूषण तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस की बरामदगी की गयी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सुबह समय करीब 10 बजे मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष मड़िहान के नेतृत्व में बेला मंदिर जंगल में मुठभेड़ के दौरान 2 अन्य राम निवास उर्फ श्रीनिवास व धन्नजय चौहान को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान इन लोगों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी पुलिस टीम द्वारा अपनी बचाव में फायरिंग करने पर बदमाशों के पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। जिनका पुलिस अभिरक्षा में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मड़िहान में प्राथमिक उपचार के पश्चात मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर रेफर कर दिया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। बदमाशों के कब्जे से लूट का माल सफेद व पीली धातु के आभूषण की बरामदगी हुई है। घटना में प्रयुक्त सलेरियों कार भी बरामद हुई है तथा इनके कब्जे से 2 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिन्दा व 2 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया है।

बिहार में कर चुके हैं अपहरण पूछताछ में किया कबूल

पुलिस मुठभेंड में पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के बदमाश हैं। गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि धन्नजय चौहान ग्राम अटारी थाना मड़िहान द्वारा अपने साथी राम निवासी उर्फ श्रीनिवास व अन्य साथियों के साथ मिलकर सर्राफा व्यपारी के साथ लूट कि योजना बनायी गई थी। रामनिवसी उर्फ श्रीनिवास पूर्व में एक अपहरण के मामले में जनपद रोहतास बिहार में जेल में रहा था। उसी दौरान उसके रोहतास के जेल में बन्द दो अन्य अभियुक्तों से उसका मेलजोल बढ़ गया। श्रीनिवास द्वार शैलेन्द्र चौहान व अन्य रोहतास के दो साथियों को फोन के माध्यम से घटना को अंजाम देने के लिए मड़िहान बुलाया गया तथा दिसंबर 2023 में उनके द्वारा प्रथम बार रेकी की गयी फिर 13 व 14 जनवरी को भी द्वारा रेकी की गयी थी। तत्पश्चात 15. जनवरी 2024 को एक मोटर साइकिल में 2 तथा सलेरियो कार में 4 लोगों द्वारा मिलकर ग्राम खुटारी के आगे सेमरा गांव के सरहद में सर्राफा व्यापारी की सलेरियों कार को ओवर टेक करके रोक लिया गया तथा व्यापारी की कार के शीशे तोड़ते हुए मारपीट कि गयी थी। मारपीट करते हुए उसके गाड़ी से आभूषण से भरा बैग छीन लिया गया। प्रतिरोध करने पर अजय केशरी को गोली मारकर घायल कर दिया गया था।

*मिर्जापुर में अज्ञात युवक की मिली लाश, छानबीन में जुटी पुलिस*

मिर्जापुर- जिले के अहरौरा में एक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस पड़ताल करने में जुटी हुई है कि युवह की किन परिस्थियों में कैसे मौत हुई है तथा वह रहने वाला कहां का है।

दरअसल, शुक्रवार को सायंकाल थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत खप्पर बाबा आश्रम मोड़ के पास एक अज्ञात व्यक्ति उम्र 30 वर्ष के शव होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस के उच्चाधिकारी, फॉरेंसिक टीम सहित थाना अहरौरा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्यवाही कराते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो पाई है कि मृतक कौन तथा कहां का रहने वाला है।

*भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह का बड़ा दावा, “भाजपा यूपी की 80 में से 80 सीटें जीतेगी”*

संतोष देव गिरि

मिर्जापुर- भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने अपने गृह जनपद मिर्ज़ापुर आगमन पर बड़ी बात कही है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर जीत हासिल करने का दावा करते हुए विपक्षी दलों खासकर इंडिया गठबंधन पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा गठबंधन का कोई भविष्य नहीं, पहले भी दोनों पार्टियों में समझौता हुआ था। दावा किया कि भाजपा 80 में से 80 सीट जीतने जा रही है। बिहार में चल रहे उठा पटक पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि जल्द ही अच्छा समाचार मिलेगा। आज हर कोई प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में काम करना चाह रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में सभी खुश हैं और विदेश में भी लोगों को सम्मान मिल रहा है।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह का मिर्ज़ापुर गृह जनपद है वह हलिया विकास खण्ड के बैधा गांव के निवासी हैं जहां उनके परिवार के लोग रहते हैं। मिर्ज़ापुर से उनका लगाव बना हुआ है। वह यहां पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष के यहां एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने विंध्याचल देवी धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का विधि विधान से दर्शन पूजन भी किया है। इसके बाद उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों से मिलकर मीडिया के लोगों से रूबरू होते हुए होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि केंद्र में हमारी ही सरकार बनेगी। भाजपा की और सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को सभी ने सराहा है। इस सरकार ने गरीबों को रोटी मकान से लेकर स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी पहले से बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का काम किया है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में विदेशों में भी भारत का डंका बजा है।

उन्होंने आगे कहा उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और सपा गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है पहले भी दोनों पार्टियों में कई बार समझौता होता रहा है। कहा भाजपा यूपी की 80 में से 80 सीट जीतने जा रही है। बिहार में चल रहे उठा पटक पर कहा कि जल्द ही अच्छा समाचार मिलेगा। आज हर कोई मोदी जी के नेतृत्व में काम करना चाह रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में सभी खुश हैं और विदेश में भी लोगों को सम्मान मिल रहा है। इस मौके पर भाजपा के कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे हैं।