*राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जनजागरूकता रैली निकाली गयी*
![]()
ललितपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसको विधायक रामरतन कुशवाहा द्वारा जीजीआईसी से हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। रैली का उद्देश्य लिंग भू्रण हत्या को रोकने एवं समाज में इसकी जागरूकता लाने हेतु किया गया।
अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी अन्तर्गत संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं जनपद में संचालित समस्त अल्ट्रासाउण्ड धारकों का स्वागत सीएमओ डा.इम्तियाज़ अहमद के द्वारा किया गया। पब्लिक हैल्थ स्पेशलिस्ट डा.सौरभ सक्सेना द्वारा पॉवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से भारत, उत्तर प्रदेश एवं ललितपुर के लिंगानुपात के बारे में सभी लोगों को विस्तृत जानकारी दी गयी।
बताया कि जिले का जनगणना सर्वे के अनुसार वर्ष 2011 लिंगानुपात 905 है तथा एनएफएचएस-4 के द्वारा वर्ष 2015-16 में किये गये सर्वे के अनुसार लिंगानुपात 928 है एवं एनएफएचएस-5 के द्वारा वर्ष 2019 से 2021 में किये गये सर्वे के अनुसार लिंगानुपात 997 है।
सरकार द्वारा कन्या भू्रण हत्या रोकथाम हेतु पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 को लागू किया गया है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक रजिया फिरोज एनएचएम द्वारा भी पीसीपीएनडीटी एक्ट की समस्त धाराओं से सभी को अवगत कराया गया।
क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने बेटियों के बारे में कहा गया कि बेटियों को समाज में एक जैसा ही सम्मान दिया जाना चाहिये। सीएमओ द्वारा कहा गया कि इस प्रकार से अगर सभी लोग जाग गये तो हमारे यहां से कन्या भ्रूण हत्या एक दिन जरूर खत्म हो जायेगी और हमारे भारत का लिंगानुपात समान हो जायेगा।
मौके पर कन्या भ्रूण हत्या रोके जाने के सम्बन्ध में शपथ भी दिलायी गयी। नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डा.अवधेश चन्द्र यादव द्वारा मुखबिर योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी। अपर जिलाधिकारी द्वारा देश के गिरते हुये लिंगानुपात से अवगत कराते हुये कहा कि हमें मानवतावादी बनना पडेगा।
उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तृत प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगो को अवगत कराया जाये और ग्रामीण क्षेत्रों में बेटी बचाओ अभियान जैसी जागृती फैलाना अति आवश्यक है। इस दौरान सीएमएस डा.मीनाक्षी सिंह, डा. आशु बजाज, डा.डी.बी.सिंह, अरविन्द्र जैन, डा.राजकुमार जैन, डा.एस.के.कौर, डा.सौम्या, डा.अनीता जैन एवं पूनम आदि मौजूद रहे।
Jan 28 2024, 18:45