*शाजापुर के माकडोंन में फिर से स्थापित की जाये लौह पुरुष की प्रतिमा*

ललितपुर। मध्य प्रदेश के जिला शाजापुर के माकड़ोंन चौराहा पर एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को कुछ अराजक तत्वों ने खंडित विखंडित किया। इसके विरोध प्रदर्शन में जिलाधिकारी कार्यालय पर राष्ट्रीय महासचिव अपना दल एस अर्चना पटेल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए पार्टी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन दिया।

जिसमें लौह पुरुष पटेल की प्रतिमा को फिर से स्थापित कराने का आवाहन किया एवं दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने का आग्रह किया। जिससे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति किसी भी महान व्यक्तित्व के साथ ना हो।

सरदार बल्लभ भाई पटेल देश की धरोहर हैं। इसलिए उनकी सुरक्षा और संरक्षा करना सरकार का कार्य है। राज्यपाल से आह्वान किया गया कि उक्त दूषित मानसिकता के लोग जो देश की अखंडता एवं सौहार्द को बिगाडऩा चाहते है।

ऐसे दोषियों पर कार्यवाही कराकर भारत रत्न प्राप्त सरदार पटेल का सम्मान रखें। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव अर्चना पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन सैनी, प्रदेश सचिव ज्वाला पटेल, जिला महासचिव राजेंद्र सिंह यादव, प्रदेश महासचिव एससीएसटी मंच रामगुलाम श्रीवास, जिलाध्यक्ष एससी एसटी मंच देवेंद्र कुमार, संतोष सिंह पटेल, देवेंद्र पटेल, ऋषिराज पटेल, भारत कोरी, शैलेश पटेल, राजेश पटेल, रामेश्वर पटेल, सुजान सिंह पटेल, उदल सिंह पटेल, आनंद पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष मोहन सैनी ने किया।

*राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जनजागरूकता रैली निकाली गयी*

ललितपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसको विधायक रामरतन कुशवाहा द्वारा जीजीआईसी से हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया। रैली का उद्देश्य लिंग भू्रण हत्या को रोकने एवं समाज में इसकी जागरूकता लाने हेतु किया गया।

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीसीपीएनडीटी अन्तर्गत संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं जनपद में संचालित समस्त अल्ट्रासाउण्ड धारकों का स्वागत सीएमओ डा.इम्तियाज़ अहमद के द्वारा किया गया। पब्लिक हैल्थ स्पेशलिस्ट डा.सौरभ सक्सेना द्वारा पॉवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से भारत, उत्तर प्रदेश एवं ललितपुर के लिंगानुपात के बारे में सभी लोगों को विस्तृत जानकारी दी गयी।

बताया कि जिले का जनगणना सर्वे के अनुसार वर्ष 2011 लिंगानुपात 905 है तथा एनएफएचएस-4 के द्वारा वर्ष 2015-16 में किये गये सर्वे के अनुसार लिंगानुपात 928 है एवं एनएफएचएस-5 के द्वारा वर्ष 2019 से 2021 में किये गये सर्वे के अनुसार लिंगानुपात 997 है।

सरकार द्वारा कन्या भू्रण हत्या रोकथाम हेतु पीसीपीएनडीटी अधिनियम 1994 को लागू किया गया है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक रजिया फिरोज एनएचएम द्वारा भी पीसीपीएनडीटी एक्ट की समस्त धाराओं से सभी को अवगत कराया गया।

क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय ने बेटियों के बारे में कहा गया कि बेटियों को समाज में एक जैसा ही सम्मान दिया जाना चाहिये। सीएमओ द्वारा कहा गया कि इस प्रकार से अगर सभी लोग जाग गये तो हमारे यहां से कन्या भ्रूण हत्या एक दिन जरूर खत्म हो जायेगी और हमारे भारत का लिंगानुपात समान हो जायेगा।

मौके पर कन्या भ्रूण हत्या रोके जाने के सम्बन्ध में शपथ भी दिलायी गयी। नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी डा.अवधेश चन्द्र यादव द्वारा मुखबिर योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी। अपर जिलाधिकारी द्वारा देश के गिरते हुये लिंगानुपात से अवगत कराते हुये कहा कि हमें मानवतावादी बनना पडेगा।

उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तृत प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगो को अवगत कराया जाये और ग्रामीण क्षेत्रों में बेटी बचाओ अभियान जैसी जागृती फैलाना अति आवश्यक है। इस दौरान सीएमएस डा.मीनाक्षी सिंह, डा. आशु बजाज, डा.डी.बी.सिंह, अरविन्द्र जैन, डा.राजकुमार जैन, डा.एस.के.कौर, डा.सौम्या, डा.अनीता जैन एवं पूनम आदि मौजूद रहे।

*उत्तर प्रदेश की समृद्धि सांस्कृतिक विरासत उत्तर प्रदेश दिवस का हुआ आगाज*

ललितपुर। शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश की समृद्धि सांस्कृतिक विरासत उत्तर प्रदेश दिवस का भव्य शुभारम्भ जीआईसी में किया गया।

इस अवसर पर राज्यमंत्री मनोहर लाल, विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमा में उपस्थिति रही। इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं मंचासीन अतिथियों द्वारा परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया गया, तत्पश्चात मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।

मौके पर स्कूली छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, साथ ही सूचना विभाग में पंजीकृत श्रीमंत बुंदेलखंड सांस्कृतिक मंच के कलाकारों द्वारा मोनी, सैरा एवं बुंदेली नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिस पर सभी दर्शकों ने कलाकारों की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के श्रृंखला में नन्हें बालकों ने मतदाता जागरूकता आधारित गीत हम भारत के मतदाता हैं पर नृत्य की प्रस्तुति दी और मतदाताओं को जागरूक किया।

जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारीगणों ने ई-बीसी सखी रश्मि परिहार, रचना, प्रिंटिंग मशीन एवं साड़ी का वितरण किया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी जानकी देवी, नीलम सोनी, छाया, ममता, रश्मि कुशवाहा, रामदेवी, आरती झा, कमलेश व छाया को निशुल्क गैस चूल्हा कनेक्शन मिला तथा हाई स्कूल व इंटर में उत्कृष्ट उत्तीर्ण मेधावी छात्राओं को स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र व प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया। मौके पर राज्यमंत्री ने उपस्थित सभी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शपथ दिलाई।

इसके उपरांत बताया गया कि उत्तर प्रदेश दिवस 2024 के अंतर्गत आज 24 से 26 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसके अंतर्गत कल 25 को विभागीय प्रदर्शनी का आयोजन, मतदाता दिवस की शपथ, नए मतदाताओं को इफेक्ट कार्ड का वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, रंगोली चित्रकला भाषण वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में एसपी मो.मुस्ताक, सीडीओ कमलाकांत पांडेय, पीडी डीआरडीए, डीसी मनरेगा रविंद्र वीर यादव, डीडीओ के एन पांडेय, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजेश कुमार बघेल, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, सहायक निदेशक कृषि वसंत कुमार दुबे, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार भारती, ईओ नगर पालिका, प्रोबेशन अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुधांशु सोनकर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण कर्मचारी एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।

*भव्य कलश यात्रा के साथ नवनिर्मित सुरई पर कलश स्थापना*

बिरारी (ललितपुर)। श्रीधाम अयोध्या में श्रीरामलला के विराजमान होने की खुशी में सर्व प्रथम श्रीश्री 1008 राम जानकी मंदिर कुशवाहा समाज पर नवनिर्मित सुरई पर पंच कलश की स्थापना पं.पवन शास्त्री द्वारा वैदिक एवं धार्मिक रीती से कराई गई। इसके पश्चात श्रीश्री 1008 श्रीनृसिंग मंदिर सर्वसमाज बिरारी में समस्त ग्रामवासियों ने भव्य कलश यात्रा महिलाओं एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से हजारों की तादाद में शोभायात्रा निकली गई।

जिसमें महिलाएं श्रीराम के गीत गाते हुए, कलश धारण किए हुए चल रही थी। वहीं पर श्रद्धालुजन डीजे पर नवयुवकों से लेकर वृद्धजन तक आनंद मे डूबे हुए नृत्य कर रहे थे। साथ मे भजन पार्टी, मौनी पार्टी, अखाड़ा समिति, बजरंग दल के युवा जय जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे।

शोभायात्रा का ग्रामवासियों ने पूजा अर्चना करते हुए फल प्रसाद एवं भंडारा हुए ग्राम मे प्रथम बार समस्त ग्रामवासियों का सम्पूर्ण सहयोग रहा। ग्रामवासियों का उत्साह देखते ही बनता था। कार्यक्रम पश्चात सभी ग्रामीणों ने घर घर दीपक जला कर पठाखे साथ दीपवाली मनाई।

कार्यक्रम की अति सफलता पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवेंद्र कुशवाहा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

*नेहरू नगर में गाजे बाजे के साथ निकली भगवान श्री रामलला की शोभायात्रा*

ललितपुर। श्रीधाम अयोध्या में भगवान श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा पर मोहल्ला नेहरू नगर में स्थित श्रीश्री 1008 श्री सिंहवाहिनी माता मन्दिर, हनुमान मन्दिर, पतरुआ धाम पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम भगवान श्रीराम लला की शोभायात्रा डीजे व ढोल नगाड़ों के बीच बड़े ही धूमधाम व गाजे बाजे के साथ मोहल्ले में निकाली गई।

शोभायात्रा में आगे आगे भक्तजन पटाखे फोड़ते हुये चल रहे थे। ऐसा लग रहा था कि फिर से दीपावली का त्योहार आ गया है। शोभायात्रा में बग्गी पर मन्दिर के पुजारी बाबा प्राण किशनदास महराज विराजमान थे।

साथ में ही बग्गी पर भगवान श्रीराम लला के स्वरुप में निहारका बुंदेला राम और राधिका रजक सीता विराजमान थी। भगवान के स्वरुपों की सभी श्रद्धालुओं ने आरती उतारी व पुष्प वर्षा की। भगवान श्रीराम लला की शोभायात्रा श्री श्री 1008 श्री सिंह वाहिनी माता मन्दिर, हनुमान मन्दिर पतरुआ धाम से डीजे व दोल नगाड़ों के बीच शुरु हुई, जो प्राइमरी पाठशाला स्कूल होते हुये डा.तोमर के घर पास से होते हुये वापिस प्राइमरी पाठशाला स्कूल होते हुये, गार्डन होते हुये श्रीश्री 1008 श्री सिंह वाहिनी माता मन्दिर, हनुमान मन्दिर पतरुआ धाम होते हुये, वंशी धाम होते हुये मां कात्यायनी माता मन्दिर पर पहुंची।

वहां से वापिस होते हुये श्री श्री 1008 श्री सिंह वाहिनी माता मन्दिर, हनुमान मन्दिर पतरुआ धाम पर पहुंची शोभायात्रा में भगवान श्रीराम लला के स्वरुप में सजे भगवान की जगह जगह श्रद्धालुओं ने आरती उतारी व पुष्प वर्षा की। जगह जगह मोहल्ले में श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरण कराया।

शोभायात्रा में श्रद्धालु अपने अपने अपने हाथो में धर्म ध्वजा लेकर जय जय श्री राम के नारे लगाते हुये व नृत्य करते हुये चल रहे थे और मातायें बहिने भी डीजे पर बज रहे भगवान श्रीराम लला के भजनों पर झूमकर नृत्य करती हुई चल रही थी।

शोभायात्रा में पुलिस बल भी साथ साथ चल रहा था। श्रीश्री 1008 श्री सिंह वाहिनी माता मन्दिर, हनुमान मन्दिर पतरुआ धाम पर भव्य गाजे बाजे के साथ सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। शाम के समय मन्दिरों में व अपने अपने घरों में दीप जलाकर घरों व मन्दिरों को रोशन किया गया। भण्डारे का आयोजन हुआ जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने मन्दिर पर पहुंचकर भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।

श्रीधाम अयोध्या में रामलला का हुआ प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव,जिले के मंदिरों में जमकर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब


ललितपुर। लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में आज यानी 22 जनवरी 2024 को भगवान राम की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को सुबह से ही ललितपुर के मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान शुरू हो गये। तो वहीं जिले भर में जुलूस व शोभायात्राएं निकाली गयी। पूरा आसमान जय श्रीराम-जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। शहर में जगह-जगह प्रसादी का वितरण और बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीनों पर श्रीधाम अयोध्या से प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दिखाया गया।

गौरतलब है कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शहर के प्रमुख मंदिर सिद्धक्षेत्र श्रीहनुमान जी मंदिर तुवन सरकार, श्रीलक्ष्मी नृसिंह मंदिर, रघुनाथ जी मंदिर चौबयाना, सिद्धपीठ चण्डी मंदिर धाम, पंचमुखी श्रीहनुमान जी मंदिर, मदनमोहन मंदिर, श्रीजगदीश मंदिर, संकट मोचन मंदिर के साथ ही जिले के सभी प्रमुख मंदिरों पर पूरे दिन धार्मिक अनुष्ठान चलते रहे। तो वहीं दूसरी ओर कई स्थानों पर श्रीसुन्दरकाण्ड का पाठ, श्रीहनुमान चालीसा और श्रीरामधुन का गायन किया गया। इसके अलावा युवाओं की टोलियां मोटर साइकिलों पर शहर भर में जय श्रीराम-जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारे लगाते हुये घूम रहे थे। वहीं भगवान की प्रतिमाओं का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया।

मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रमुख मंदिरों में भीड़ ऐसी रही कि तिल रखने को भी स्थान शेष नहीं था। वहीं श्रद्धालु भगवान को प्रसाद चढ़ाकर वितरित हो रहे प्रसाद को पाकर आनंदित हो रहे थे। कई स्थानों पर पूड़ी-सब्जी, बूंदी, मिष्ठान जैसे कई प्रकार के पकवान श्रद्धालुओं को वितरित किये जा रहे थे। शहर के कई प्रमुख स्थानों पर श्रद्धालुओं ने श्रीधाम अयोध्या में चल रहे प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को बड़ी-बड़ी लगायी गयी एलईडी स्क्रीनों पर देखा। इस मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा तमाम व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखा गया।

अधिवक्ताओं ने किया खीर वितरण

श्रीधाम अयोध्या में मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे देश में खुशी और उल्लास का माहौल है। प्रभु श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव में आनंदित होकर लोग नाचते-झूमते हुये नजर आ रहे हैं। सोमवार को जिला बार एसोशियेशन ने कचहरी परिसर में खीर वितरण किया। वादकारियों व आमजन के अलावा अधिवक्ताओं को खीर प्रसाद का वितरण करते हुये जय श्रीराम-जय श्रीराम के जयघोषों से पूरा कचहरी परिसर गुंजायमान हो गया।

*शहर में चाक-चौबंद रही यातायात व्यवस्था,जगह-जगह निकाले गये जुलूस, हुआ रूट डायवर्जन*

ललितपुर। श्रीधाम अयोध्या में मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सोमवार को ललितपुर में भी मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठानों, जुलूस और जगह-जगह भण्डारों का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचने में असुविधा न हो और जुलूस को भी भव्यता और सुगमता से निर्धारित मार्गों पर निकालने के लिए यातायात पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

हालांकि सभी जुलूसों व जगह-जगह वितरण हो रहे प्रसाद से लगने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को भी नियंत्रित करते हुये मार्ग यातायात सुगम बनाये रखा गया। यातायात पुलिस ने वीर सावरकर चौक से लेकर सदर कांटा और चौराहा से लेकर तालाबपुरा होते हुये तुवन चौराहा तक वन-वे मार्ग में भी यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखी। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने में कोतवाली पुलिस के तमाम पुलिस कर्मी भी चौराहों पर जुटे नजर आये।

गौरतलब है कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के आदेश और अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी यातायात राजकुमार मिश्रा के संयुक्त पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस अलर्ट मोड पर थी। यातायात प्रभारी उप निरीक्षक आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि उन्होंने सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक निकलने वाले जुलूसों को कतारबद्ध तरीके से उनके निर्धारित मार्गों से निकलने के लिए यातायात पुलिस कर्मियों को प्वाइंट बनाकर नियुक्त किया था, जिससे कि कोई भी जुलूस में लोगों के चलने वाला समूह अनियंत्रित न हो सके और वाहन चालकों को भी परेशानियां न उठानी पड़े।

साथ ही शहर के प्रमुख मंदिरों तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को भी असुविधा न हो इसका भी खास ख्याल रखा गया था। उन्होंने बताया कि वन-वे रूट को ट्रैफिक मुक्त रखा गया था, जिससे कि आवागमन के लिए वाहन चालकों को परेशानी न हो। साथ ही कोई भी जुलूस या फिर श्रद्धालुओं को असुविधा न हो। इसके अलावा उन्होंने वाहन चालकों को भी हेलमेट लगाने और कार चालकों को सीट बेल्ट बांधने के साथ यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उनके साथ मुख्य आरक्षी वंश बहादुर सिंह, मुख्य आरक्षी बलराम कुशवाहा के अलावा अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

*चार सौ लीटर अवैध शराब बरामद, महिला हिरासत में*

ललितपुर। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर अवैध तरीके से मादक पदार्थों की होने वाली बिक्री को रोकने के लिए उप जिलाधिकारी सदर अमित भारती, क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय व आबकारी निरीक्षक अन्विता तिवारी क्षेत्र प्रथम के साथ कोतवाली प्रभारी शशिभूषण के नेतृत्व में उप निरीक्षक विकास कुमार ने महिला उप निरीक्षक सन्नो देवी, आरक्षी कृष्णगोपाल, हे.कां.सुधीर कुमार ने गश्त के दौरान ग्राम चीरा पहुंचे, जहां उन्होंने दविश देकर चार ड्रमों में 50-50 लीटर कुल 400 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस व आबकारी दल ने मौके से ग्राम मऊमाफी निवासी रूपा पुत्र राजेश को हिरासत में लिया है। पुलिस ने रूपा के खिलाफ धारा 60 (1) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी।

*अभिजीत महूर्त में हुआ रामराज सरकार परिवार का विराजमान, हवन यज्ञ के साथ सम्पन्न हुई राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा*

ललितपुर। शहर के मोहल्ला रावतयाना स्थित कालोनी में भगवान श्रीरामजानकी परिवार की प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत महूर्त में सम्पन्न हुई। सर्व प्रथम सुबह भगवान का सहन वास से वैदिक मन्तोचारन के साथ जागरण कराया गया। इसके बाद नित्य क्रिया कर्म कर पूजा अर्चना की गई। इसके बाद गंगाजल, दूध, दही, घृत, शक्कर से अभिषेक कराया गया। तत्पश्चात विश्वकर्मा भगवान के स्वरूप में उदयपाल सिंह एवं सूरज सिंह बैस द्वारा सिंघासन का विधिवत निर्माण कर अभिजीत महूर्त में ठीक 12.30 पर भगवान का विराजमान कर विधिवत पूजन अर्चना कर आरती उतारी गई। इसके बाद श्रीराम यज्ञ कराया गया।

हवन के उपरांत भगवान को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान आरएसएस से झांसी विभाग संपर्क प्रमुख अमर सिंह ने कहा कि आज 500 वर्षों की तपस्या का फल हम सभी को मिला है। आज रामलला विराजमान के साथ ही कॉलोनी में भी भगवान श्रीरामजानकी परिवार की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। आज पूरा मोहल्ला अवध जैसा सज गयी। घर घर भगवान के आगमन से पूरी कालोनी आनन्द मय हो गयी। आज घर घर दीपक जलाकर अपने अपने घर को सजाया गया।

इस मौके पर यज्ञाचार्य सुरेन्द्र मोहन पाण्डेय, कृष्ण किशोर पाण्डेय, मुख्य यजमान करणपाल सिंह, रामाधीन सिंह, प्रताप सिंह, अमर सिंह, शोभाराम मिश्रा, छत्रपाल सिंह परमार, महेंद्र सिंह, सुरेन्द्रपाल सिंह गौर, गब्बर सिंह, भगवत सिंह बैस, कमलकांत पाण्डेय, जितेन्द्र पाल सिंह, नरेंद्र सिंह, राजेश पटेरिया,रेशु तिवारी, महावीर सिंह बैस, डालचंद राय, जितेंद्र सिंह, गंगाराम साहू, रामदयाल साहू, अरुण प्रताप सिंह, भगवान सिंह, अजय प्रताप यादव, लल्लूराजा, बडेराजा, अनूप सिंह, निधि राजा, अशोक दीक्षित, बन्दू तिवारी, हरिओम राजपूत, उदयपाल सिंह, सूरज सिंह, प्रतिपाल सिंह, राजाभैया, बृजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, मनोज साहू, साहब सिंह, दिनेश कुमार, दीपक झा, राजेश, दुर्गसिंह राजपूत, शिवनारायण श्रीवास्तव, यशपाल सिंह परमार, के.पी.सिंह बुन्देला, अमर सिंह बैस, पप्पू राजा, रज्जन झा, चक्रेश साहू, राज झा, दामोदर साहू, धर्मेन्द्र सिंह, वीर सिंह, रामस्वरूप, कल्याण सेन के अलावा अनेकों लोग उपस्थित रहे।

*जैन समाज में रहा उत्साह, हुआ मिष्ठान वितरण*

ललितपुर। रामजन्मभूमि अयोध्या मेंं मयार्दा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम की नवनिर्मित विशाल मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा पर जैन समाज में अपूर्व उत्साह रहा। नगर के जैन मंदिरों में अभिषेक पूजन के उपरान्त मध्यान्ह में मिष्ठान वितरण कर इसे भारतीय संस्कृति के लिए गौरव के क्षण बताए। दिगम्बर जैन पंचायत के पदाधिकारियो ने मध्यान्ह में नगर के अभिनंदनोदय तीर्थ क्षेत्रपाल मंदिर, सावरकर चौक अटामंदिर जैन,मउठाना नया मंदिर, सरदारपुरा बडा मंदिर,आदिनाथ मंदिर नईवस्ती, पाश्र्वनाथ मंदिर नईवस्ती, डोडाघाट, वाहुवलिनगर, शान्तिनाथ मंदिर नईवस्ती, इलाईट मंदिर,आदिनाथ मंदिर सिविल लाइन, पाश्र्वनाथ रेजीडेंसी मंदिर , एम्ब्रोसिया कालौनी, ज्ञानोदय नगर जैन मंदिर से मिष्ठान वितरण किया।

सायंकाल सभी ने मंदिरों में विद्युत रोशनी दीपोत्सव कर घरों में दीप प्रज्जवलित किए। इस मौके पर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल, अनिल जैन, धर्मेन्द्र गोस्वामी, डा.राजकुमार जैन, जितेन्द्र वैद्य, अरविन्द सिंघई, अजय जैन साइकिल, अक्षय अलया, छोटे पहलवान ने पहुंचकर रामभक्तों को प्रसाद वितरित कराया। इस दौरान अक्षय टडैया, आकाश जैन, कैप्टन राजकुमार जैन, प्रतीक जैन, राकेश जैन, अमित जैन, पंकज मोदी, अशोक, आनंद जैन, अजित जैन, जिनेन्द्र जैन, मनीष जैन, जितेन्द्र जैन, सुवोध जैन, सुनील, प्रमोद जैन, वीरचंद जैन, विकास, अभय जैन, राकेश जैन, विमल जैन, डी.के.जैन, पवन जैन, आनंद जैन, संजय चौधरी, जितेन्द्र जैन, सतीश, राजेन्द्र जैन, प्रदीप चौधरी, अनूप जैन का योगदान रहा।