*सिंचाई एवं जल शक्ति कैबिनेट मंत्री ने विभाग द्वारा संचालित जलाशयों का किया निरीक्षण, बांध से लीकेज देख बिगड़ा मिजाज, लगाई फटकार*
मिर्जापुर- प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जल शक्ति विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि, लघु सिंचाई नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग स्वतंत्र देव सिंह अपने जनपद भ्रमण के दौरान सिरसी, खजुरी एवं मेजा जलाशय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम जल शक्ति मंत्री अपर खजुरी डैम पहुंचे जहां डैम की क्षमता व निकले हुए नहरों व पानी के स्त्रोत की जानकारी ली। उन्होंने डैम में पानी नहीं होने के चलते डैम तक आने वाले नालों को साफ-सफाई कराने व सोन पम्प कैनाल से डैम को भरने का निर्देश दिये साथ ही गंगा नदी में लिफ्ट के द्वारा अपर खजुरी डैम को भरने हेतु प्रपोजल तैयार कर भेजनें का निर्देश दिया।
इसके बाद सिरसी डैम पहुंचे जहां डैम की क्षमता एवं डैम से निकले नहरों के बारे में जानकारी ली। मंत्री ने कहा कि मेरा मुख्य उद्देश्य टेल के किसानों को पानी पहुंचाना व प्रदेश की सभी नदियों को जिंदा करना है। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दिया कि सिंचाई विभाग की जमीन को अधिग्रहित कर वृक्षारोपण कराया जाय, साथ ही बरसात के पहले मई तक सभी बरसाती नाले की सफाई हो जानी चाहिए जिससे बरसात का पानी सीधे नदी में पहुंचे। सिरसी डैम में मूर्ति विसर्जन से हुए गंदगी देख मंत्री ने नाराजगी जताते हुए मूर्ति विसर्जन हेतु अलग से तालाब खोदवाकर मूर्ति विसर्जन उक्त तालाब में कराने का निर्देश दिया। डैम के आस-पास मंत्री ने चारों तरफ पीपल, बरगद आदि के पेड़-पौधे लगाने का निर्देश दिया।
उन्होंने सिरसी नहर बंद होने के बावजूद नहर में लीकेज से बहते पानी को देख अपना वाहन रोकवाकर निरीक्षण किया जहां उन्होंने पानी लीकेज होने पर मुख्य अभियंता शरद कुमार सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुए नाराजगी जताई कहा कि जून माह से पहले नहर के लीकेज दुरुस्त कराया जाय। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर पानी बर्बाद नहीं होना चाहिए यह पानी रुका रहें तो इसका लाभ किसानों को मिल जाय। मंत्री ने मेजा (ददरी) डैम का निरीक्षण किया। मेजा बांध पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने जलशक्ति मंत्री से बताया कि सिरसी व मेजा बांध में बरसात के समय बकहर नदी के रास्ते पानी आता है। मंत्री ने बकहर नदी के रास्ते में पड़ने वाले नदी नाले को साफ करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश करते हुए कहा कि जलाशय में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध रहे जिससे कि किसानों की सिंचाई में किसी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाए। उन्होंने कहा कि नालों की सफाई करते हुए वहां से भी पानी लाने की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सुनिश्चित किया जाए की पानी की बर्बादी न होने पाए बाणसागर से मेजा जलाशय में पानी छोड़े जाने पर उसका भी सदुपयोग करें। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी युगांतर त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी मंजरी राव, अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग, अधिशासी अभियंता सिरसी, अधिशासी अभियंता मीरजापुर नहर प्रखंड, अधिशासी अभियंता चुनार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Jan 28 2024, 15:31