*आरईएस के एक्सईएन पर गिरी गाज, मुख्यालय संबद्ध*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता अख्तर अली अंसारी को भदोही से हटाकर लखनऊ संबद्ध किया गया है। राज्यसभा सांसद जया बच्चन की निधि से सवा करोड़ के टेेंडर की धांधली में वे विवादों में घिर गए थे।राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने एक दशक पूर्व भदोही को अपना नोडल जिला बनाया था। उन्होंने कई गांव में सड़क, इंटरलाॅकिंग आदि कार्यों को अपनी अपनी निधि से कराने की स्वीकृति दी थी। चार महीने पूर्व उनकी निधि से सवा करोड़ की इंटरलाॅकिंग के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने निविदा जारी की।
तकनीकी कमेटी की बैठक से पहले ही ठेकेदारों का चयन कर लिया गया। इसके खिलाफ सांसद रमेश चंद्र बिंद, भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग शिकायत की तो सीडीओ ने जांच कराई। आरोप सही पाए जाने पर टेंडर निरस्त कर दिया। बाद टेंडर को निरस्त कर दुबारा निविदा जारी की गई।
टेंडर धांधली से लेकर दो जीएसटी नंबरो से ठेकेदारों को भुगतान, चंदौली में अतिरिक्त कार्यभार देखने के दौरान की गई गड़बड़ी संग समकक्ष अधिकारी के खिलाफ आरोपपत्र भेजने का मामला भी प्रकाश में आया था। संयुक्त सचिव आनंद प्रकाश सिंह ने 25 जनवरी को अधिशासी अभियंता अख्तर अली अंसारी को मुख्यालय संबद्ध कर दिया। अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण हरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक्सईएन को मुख्यालय संबद्ध किया गया है।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग पहले भी काफी विवादों में रहा है। अवैध तरीके से काम करने वाले कंप्यूटर आपरेटर का मामला सामने आया था। सीडीओ के तीन बार पत्र जारी करने के बाद भी आपरेटर को अब तक नहीं हटाया गया।
Jan 28 2024, 13:38