*फाइलेरिया मुक्त होने के राह पर कालीन नगरी*

नितेश श्रीवास्तव

कालीन नगरी फाइलेरिया मुक्त होने के राह पर आगे बढ़ गई है। नवंबर 2023 में चलाए गए अभियान में एक फीसदी से कम फाइलेरिया के मरीज मिले। यह जिले के लिए बड़ी उपलब्धि रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब अप्रैल केपहले सप्ताह में फाइलेरिया को लेकर 14 गांव में प्री टॉस अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

रिपोर्ट के आधार पर जनपद को फाइलेरिया मुक्त किया जाएगा।जिले की आबादी करीब 20 लाख के आस-पास है, जो 546 ग्राम पंचायतों निवास करती है। नवंबर 2023 में फाइलेरिया मरीजों की खोज के लिए विभाग की तरफ से सर्वे अभियान चलाया गया। जिसमें भदोही में दो और औराई एवं गोपीगंज में एक एक व्यक्तियों में फाइलेरिया का लक्षण मिला था।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फाइलेरिया बीमारी की जांच की। लेकिन किसी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है, हालांकि 2022 या उससे पूर्व मिले दो मरीजों का उपचार चल रहा है। जिनके मार्च तक स्वस्थ होने की उम्मीद है। जिला मलेरिया अधिकारी राम आसरे पाल ने बताया कि 2023 में कोई मरीज नहीं मिले हैं। पूर्व में जिन गांव में मरीज या संदिग्ध मिले ऐसे 14 गांव को चिन्हित किया गया है। प्री टॉस को लेकर अप्रैल के पहले सप्ताह में अभियान चलाया जाएगा।

यदि मरीज मिलते हैं, तो उन्हे दवा खिलाई जाएंगी। रात्रि कालीन अभियान के दौरान लक्षण मिलने पर व्यक्ति की जांच की जाएगी। जांच दो मिनट की होती है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मरीज को दवा खिलाई जाएगी। ऐसे भी प्रदेश में सात जिले ऐसे है, जो फाइलेरिया मुक्त के राह पर है। जिसमें जनपद का नाम भी शामिल है। संभवत मई तक जनपद फाइलेरिया मुक्त घोषित कर दिया जाएगा।

*आरईएस के एक्सईएन पर गिरी गाज, मुख्यालय संबद्ध*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिशासी अभियंता अख्तर अली अंसारी को भदोही से हटाकर लखनऊ संबद्ध किया गया है। राज्यसभा सांसद जया बच्चन की निधि से सवा करोड़ के टेेंडर की धांधली में वे विवादों में घिर गए थे।राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने एक दशक पूर्व भदोही को अपना नोडल जिला बनाया था। उन्होंने कई गांव में सड़क, इंटरलाॅकिंग आदि कार्यों को अपनी अपनी निधि से कराने की स्वीकृति दी थी। चार महीने पूर्व उनकी निधि से सवा करोड़ की इंटरलाॅकिंग के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ने निविदा जारी की।

तकनीकी कमेटी की बैठक से पहले ही ठेकेदारों का चयन कर लिया गया। इसके खिलाफ सांसद रमेश चंद्र बिंद, भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग शिकायत की तो सीडीओ ने जांच कराई। आरोप सही पाए जाने पर टेंडर निरस्त कर दिया। बाद टेंडर को निरस्त कर दुबारा निविदा जारी की गई।

टेंडर धांधली से लेकर दो जीएसटी नंबरो से ठेकेदारों को भुगतान, चंदौली में अतिरिक्त कार्यभार देखने के दौरान की गई गड़बड़ी संग समकक्ष अधिकारी के खिलाफ आरोपपत्र भेजने का मामला भी प्रकाश में आया था। संयुक्त सचिव आनंद प्रकाश सिंह ने 25 जनवरी को अधिशासी अभियंता अख्तर अली अंसारी को मुख्यालय संबद्ध कर दिया। अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण हरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक्सईएन को मुख्यालय संबद्ध किया गया है।

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग पहले भी काफी विवादों में रहा है। अवैध तरीके से काम करने वाले कंप्यूटर आपरेटर का मामला सामने आया था। सीडीओ के तीन बार पत्र जारी करने के बाद भी आपरेटर को अब तक नहीं हटाया गया।

*लोग सीट बेल्ट बांधना अपनी शान के खिलाफ मानते*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। हादसे हमें बहुत कुछ सिखाते हैं पर हम देख कर अनदेखा भी कर देते हैं अक्सर तेज रफ्तार के कारण व सीटबेल्ट ना लगाने के कारण एक्सीडेंट के दौरान मौतें हो जाती हैं इंसान तो चला जाता है लेकिन कुछ सवाल पीछे छोड़ जाता है!शासन ने कार की पिछली सीट पर भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य किया हुआ है।दुर्घटना में पहले सीट बेल्ट सुरक्षा प्रदान करते हैं फिर बैलून का नंबर आता है! लेकिन लोग सीट बेल्ट बांधना अपनी शान के खिलाफ मानते हैं।

जबकि कार की कीमत में आपने सीट बेल्ट की भी कीमत चुकाई है मगर उसका उपयोग नहीं करते हैं!बेल्ट दुर्घटना के झटके को रोकता है और एअर बैग खुल जाते हैं यात्री का जीवन सुरक्षित हो जाता है।दुर्घटना के समय व्यक्ति को अपने वजन से कई गुना ज्यादा तेज झटका लगता है जिसे सीट बेल्ट को रोक लेता है।इसीलिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य किया हुआ है।

*29 करोड़ 16 लाख 61 हजार से जिला पंचायत वित्तीय वर्ष में कराएगा विकास कार्य, बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- ज्ञानपुर नगर स्थित जिला पंचायत सभागार में आज एक बैठक संपन्न हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी यशवंत सिंह एवं समस्त जिला पंचायत सदस्यों के उपस्थिति में 2024- 25 में 29 करोड़ 16 लाख 61 हजार रुपए से विकास कार्य करने की प्रस्ताव पारित किया गया। जबकि 2023- 24 में प्रारंभिक आवशेष 52 लाख 26 हजार 931 रुपए रह। बैठक में विद्युत विभाग की जमकर शिकायत की गई।

बता दें कि जिला पंचायत भदोही की बैठक में पुनरीक्षित बजट अनुमान वर्ष 2024 25 में 29 करोड़ 16 लाख 61 हजार आय निर्धारित की गई। जबकि कुल आय 30 करोड़ 8 लाख 27 हजार 931 निश्चित हुआ और कुल व्यय 29 करोड़ 2 लाख 76 हजार एवं बचत एक करोड़ 66 लाख 11931 रुपए का प्रस्ताव बनाया गया। बैठक में जिला पंचायत के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में कराए जाने वाले विकास कार्य का प्रस्ताव अपर जिला पंचायत अधिकारी व जिला पंचायत अध्यक्ष के समक्ष रखा। जिस पर विचार करने की बात कही गई। सदस्यों ने जिला पंचायत सदन की बैठक में विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर पैसे की मांग पर विद्युत विभाग के अधिकारी की शिकायत की गई। जिसे संज्ञान में लेकर मामले की जांच करने की बात की गई।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि जिले के कोने-कोने को विकास का रौशनी पहुंचने के लिए जिला पंचायत पूरी तरह कटिबंध है एक-एक करके समस्त क्षेत्र का विकास किया जाएगा कहीं भी किसी प्रकार की त्रुटि नहीं रहेगी।

*भदोही में 14 लाख पौधे रोपे जाएंगे,पौधारोपण के लिए वन विभाग अपनी नर्सरी में तैयार कर रहा पौधे*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- इस वर्ष जिले में 14 लाख से ज्यादा पौधारोपण होने से जिले में हरियाली छाएगी। वन विभाग की नर्सरी में लाखों पौधा तैयार हो रहे हैं। इस वर्ष किस विभाग को कितना पौधा रोपित करना है इसका लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। विभागीय स्तर से पौधा रोपित करने को स्थान का चयन होना शुरू हो गया है।

प्रभागीय वनाधिकारी नीरज आर्य ने बताया कि इस साल 14 वर्ष से ज्यादा पौधा रोपित करने का लक्ष्य शासन से मिला है। लक्ष्य तो एक माह पूर्व ही आ गया था। अब विभागीय स्तर से स्थान चयन की प्रक्रिया चल रही है। वन बाय द्वारा नर्सरी में पौधा तैयार किए जा रहे हैं। समस्त कार्यदायी विभागों द्वारा आवंटित लक्ष्य के अनुसार पौधारोपण को स्थान चयनित कर ली जाएं।

लक्ष्य के अनुसार, वन विभाग कार्यालय के पास स्थित नर्सरी व अन्य नर्सरियों में पौधा तैयार किए जा रहे हैं। पर्यावरण विभाग, ग्राम विकास, पंचायती राज, नगर विकास, लोक निर्माण, सिंचाई नहर विभाग, रेशम, कृषि,पशु पालन, सहकारिता, उद्योग, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा,श्रम विभाग, परिवहन उद्यान पुलिस, स्वास्थ्य विभाग,जिला पंचायत समेत अन्य विभागों द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण किए जाएंगे। इससे जिले में हरियाली होगी।

*अभी होंगे बीमार तो रहेंगे परेशान, बदलते मौसम में सतर्क रहने की जरूरत*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- मौसम में बदलाव के कारण अस्पतालों में मौसमी बीमारी के मरीजों में बीमार होने पर मरीजों को तीन दिनों तक परेशानी झेलनी पड़ती है। चिकित्सकों के अनुसार, वर्तमान ठंड के समय अगर कोई बीमार होता है तो उसे ठीक होने पर कम से कम तीन बार तक परेशानी उठानी पड़ेगी। ऐसे में मौसम को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।

पिछले कुछ दिनों से ठंड निरंतर पड़ रही है। इसका असर लोगों की सेहत पर पड़ा है। अस्पताल में सर्दी, जुकाम, बुखार,बदन दर्द, जोड़ों के दर्द आदि मरीज पहुंचे रहे। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ी है। शनिवार को 470 मरीजों की ओपीडी रही। जिन्हें चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर दवा उपलब्ध कराई। इसके अलावा बदलते मौसम में सतर्क रहने भी सलाह दी।

जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ आशुतोष सिंह ने बताया कि बदलते मौसम में सेहत को लेकर हर किसी को सावधानियां बरतनी चाहिए। खासकर बच्चों, बुजुर्गों के प्रति अभिभावकों को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि तापमान में बदलाव के कारण ये जल्दी बीमार होते हैं। शाम के वक्त गुनगुना पानी अवश्य पीना चाहिए। मौसमी बीमारी से ग्रसित होने पर तीन दिनों तक परेशानियां उठानी पड़ती है। क्योंकि इसका असर तीन दिनों तक रह सकता है।

*ठंड में आंखों के लिए बरतें विशेष सावधानी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- मखमली कालीन नगरी भीषण ठंड में ठिठुर रही है। बढ़ते ठंड में आंख के प्रति विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। ठंड से बचाव को गर्म कपड़ा से पूरा शरीर ढका रहता है लेकिन आंख हमेशा खुला होता है। ऐसे में विशेष सावधानी बरत तमाम बीमारियों से बचा जा सकता है। क्योंकि धुंध में व्याप्त धूल आंखों में चुभती है जिससे एलर्जी होने लगता है।

सर्दी में बच्चे व वृद्धों का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। शीत से आंख में सूजन आना व बाइक चलाते आंख से पानी गिरने लगता है। वृद्धों व बच्चों को सुबह - शाम पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़ा पहनाएं। ऐसे में किसी तरह की लापरवाही बरतना घातक साबित हो सकता हैं।बदलते मौसम में ज्यादा देर तक पढ़ने पर आंखें दुखने लगती है। सिर दर्द होने लगता है। सिर दर्द होने लगता है। चश्मा लगाने के बाद भी यह समस्या होने पर तत्काल चिकित्सकीय से परामर्श लें। जरुरत पड़ने पर चश्मा भी लगवाएं।

महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि ठंड के दिनों में आंख की समस्याएं काफी बढ़ जाती है। बच्चों व वृद्धों में आंख संबंधित तमाम समस्या उत्पन्न होने लगती है। ऐसे में बिना समय गंवाए चिकित्सक से इलाज कराएं। ठंड में इजाफा होने से लोग शीत की चपेट में न आ जाएं। इसलिए सुबह-शाम पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़ा पहनें। वृद्धों को गर्म पानी पीने को दें। शीत से बचाव को सुबह-शाम अलाव के पास बैठाएं। खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

*15 साल बाद गुलजार होगा ज्ञानपुर रोडवेज स्टैंड, दो बसें चलेंगी*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।15 साल से वीरान पड़ा जिला मुख्यालय का रोडवेज बस स्टैंड जल्द ही गुलजार होगा। परिवहन निगम शटल सेवा के तहत बसों का संचालन करेगा। इसके लिए बसों के स्टापेज का सर्वे किया जा रहा है।दो से तीन दिनों के अंदर बसों का संचालन किया जाएगा। दोनों बसें दिन में चार चक्कर लगाएंगी। इससे जिले में परिवहन की समस्या का समाधान हो सकेगा। लगभग पांच करोड़ रुपये की लागत से 15 वर्ष पूर्व बनकर तैयार ज्ञानपुर नगर रोडवेज बस स्टैंड लंबे समय से वीरान पड़ा हुआ है।

दुर्गागंज रोड तिराहे के पास रोडवेज बस स्टैंड का लोकार्पण 25 अगस्त 2008 को तत्कालीन मंत्री रामअचल राजभर ने किया था। लोकार्पण के समय करीब 18 बसें उपलब्ध कराकर वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़, जौनपुर, सीतामढ़ी, भदरांव, धनतुलसी, सुरियावां, भदोही वाया दुर्गागंज का रूट तय किया गया था। इसके कुछ ही दिन बाद एक-एक कर सभी बसें यहां से कहां चली गईं, पता नहीं चल सका।बसें चलने से छात्र-छात्राएं, तहसील और जिला मुख्यालय आने-जाने वाले किसान, फरियादियों को काफी सुविधा मिलती थी।

इसके अलावा, व्यापारी वर्ग थोक सामान की खरीदारी करने दूसरे जिलों में जाया करते थे। धीरे-धीरे बसों के संचालन पर रोक लगने से स्टेशन वीरान हो गया। यहीं नहीं, परिसर में व्याप्त गंदगी, कर्मचारियों के न रहने से कार्यालय भवन जीर्णशीर्ण स्थिति में पहुंच गया है।हालांकि परिवहन की समस्या जल्द ही दूर हो सकेगी। सशक्त समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष बैजनाथ यादव की ओर से इस समस्या की शिकायत आरएम कैंट डिपो से की गई थी। इसे संज्ञान में लेकर आरएम कैंट वाराणसी गौरव वर्मा ने दो बसों के संचालन के निर्देश दिए हैं। इसे लेकर परिवहन निगम विभिन्न ग्रामीण रूटों का सर्वे कर रहा है।

सर्वे के बाद शटल सेवा के तहत ग्रामीण इलाकों में बसों का संचालन किया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएम) कैंट गौरव वर्मा ने बताया कि भदोही में परिवहन की समस्या को जल्द ही दूर किया जाएगा। फिलहाल दो बसें चलवाई जा रही हैं, जो ज्ञानपुर मुख्यालय से होकर चलेंगी और दिनभर में चार चक्कर लगाएंगी।

आगामी 31 जनवरी को वह जिले का दौरा भी करेंगे। जहां भदोही और ज्ञानपुर रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण कर हकीकत को परखेंगे। शटल सेवा के तहत बसों के संचालन के लिए सर्वे किया जा रहा है। फिलहाल दो बसों का संचालन किया जाएगा। सर्वे के बाद ही रूट तय होगा। इसमें ज्ञानपुर के साथ भदोही स्टेशन को शामिल किया जाएगा। - गौतम कुमार, एआरएम कैंट

*दो किशोरों को 10-10 साल की कैद की सजा*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। अपर सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो) मधु डोंगरा की अदालत ने दो किशोर अपचारियों को 10-10 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने दोनों पर एक-एक लाख जुर्माना लगाया।कोर्ट ने कहा कि नाबालिग होने के कारण अर्थदंड की वसूली उनके अभिभावकों द्वारा की जाएगी।

अगर वे नहीं जमा कर पाते हैं तो भू राजस्व के रूप में अर्थदंड वसूला जाएगा। अभियोजन पक्ष के मुताबिक, भदोही कोतवाली में किशोर अपचारी 22 जुलाई 2019 को 50 किलो गांजा लदे वाहन को लेकर जा रहे थे। पुलिस ने जब इनका पीछा किया तो पुलिस से बचने के चक्कर में वाहन लेकर भागते समय एक बच्चे को कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। विवेचना के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र प्रेषित किया। इस पर सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो) ने दोनों को 10-10 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने दोनों पर एक-एक लाख का जुर्माना लगाया। जुर्माना उनके अभिभावकों से वसूला जाएगा। अभियोजन पक्ष की पैरवी डॉ. अश्वनी कुमार मिश्रा ने की।

*पुलिस लाइन में प्रभारी मंत्री दानिश आजाद ने किया ध्वजारोहण, परेड का लिया सलामी, पुलिस अधिकारियों वह बच्चों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानि

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पुलिस लाइन ज्ञानपुर मैदान में गणतंत्र दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लिया । तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की। प्रभारी मंत्री ने अच्छे कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों एवं संस्कृतिक कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी गौरांग राठी ,पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यान, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, पूर्व विधायक रविंद्र त्रिपाठी ,विधायक औराई दीनानाथ भास्कर ,विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधीकरण व अधिकारी मौजूद रहे।जिले में भीषण और ठंड और कोर के बीच गणतंत्र दिवस पुलिस लाइन के मैदान में धूमधाम के साथ मनाया गया पुलिस लाइन को तिरंगे कलर के बैलून से दुल्हन की तरह सजाया गया था।

कार्यक्रम में मुख्य अतीत के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी शामिल हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण एवं परेड की सलामी कर किया इस दौरान परेड का प्रभारी मंत्री ने सराहना किया तो वही भुलाईपुर विद्यालय एवं गोपीगंज के विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भक्ति गीतों पर प्रस्तुत किया गया जिसे देख उपस्थित लोग मंत्र मुग्ध हो गए ।

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने जिले के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को अच्छे कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तो वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के बच्चों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि आज बड़े ही गर्व का दिन है ।

आज हम भदोही जनपद में गणतंत्र दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में प्रतिभा किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम विकास की नई इबादत लिख रहे हैं। उन्होंने कहा राम मंदिर के सवाल पर कहा कि देश के हर वर्ग ने राम मंदिर का स्वागत किया और राम मंदिर एवं भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा देश का सांस्कृतिक विरासत है । जिसके बल पर देश विश्व में अपना अलग पहचान बनाएगा।