*29 करोड़ 16 लाख 61 हजार से जिला पंचायत वित्तीय वर्ष में कराएगा विकास कार्य, बैठक में प्रस्ताव पर लगी मुहर*
भदोही- ज्ञानपुर नगर स्थित जिला पंचायत सभागार में आज एक बैठक संपन्न हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी यशवंत सिंह एवं समस्त जिला पंचायत सदस्यों के उपस्थिति में 2024- 25 में 29 करोड़ 16 लाख 61 हजार रुपए से विकास कार्य करने की प्रस्ताव पारित किया गया। जबकि 2023- 24 में प्रारंभिक आवशेष 52 लाख 26 हजार 931 रुपए रह। बैठक में विद्युत विभाग की जमकर शिकायत की गई।
बता दें कि जिला पंचायत भदोही की बैठक में पुनरीक्षित बजट अनुमान वर्ष 2024 25 में 29 करोड़ 16 लाख 61 हजार आय निर्धारित की गई। जबकि कुल आय 30 करोड़ 8 लाख 27 हजार 931 निश्चित हुआ और कुल व्यय 29 करोड़ 2 लाख 76 हजार एवं बचत एक करोड़ 66 लाख 11931 रुपए का प्रस्ताव बनाया गया। बैठक में जिला पंचायत के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र में कराए जाने वाले विकास कार्य का प्रस्ताव अपर जिला पंचायत अधिकारी व जिला पंचायत अध्यक्ष के समक्ष रखा। जिस पर विचार करने की बात कही गई। सदस्यों ने जिला पंचायत सदन की बैठक में विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर पैसे की मांग पर विद्युत विभाग के अधिकारी की शिकायत की गई। जिसे संज्ञान में लेकर मामले की जांच करने की बात की गई।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि जिले के कोने-कोने को विकास का रौशनी पहुंचने के लिए जिला पंचायत पूरी तरह कटिबंध है एक-एक करके समस्त क्षेत्र का विकास किया जाएगा कहीं भी किसी प्रकार की त्रुटि नहीं रहेगी।
Jan 28 2024, 13:37