राजभवन पहुंचे नीतीश कुमार, सरकार बनाने का पेश करेंगे दावा

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां नीतीश कुमार एकबार फिर राजभवन पहुंचे है। जहां वे राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। उनके साथ बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद है। 

इससे पहले एनडीए की बैठक हुई। जिसमे सर्वसम्मति से नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया। इसके साथ ही नीतीश कुमार के नेतृत्व मे बिहार में एनडीए की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया। नीतीश कुमार नवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर आज शपथ लेंगे। नवमी बार राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.

ऐसी खबर सामने आ रही है कि नीतीश कुमार आज शाम पांच बजे सीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं उनके साथ दो और नेता डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। डिप्टी सीएम के तौर पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा का नाम सामने आ रहा है।  

पटना से मनीष प्रसाद

बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकबार फिर बनेगी एनडीए की सरकार, राजभवन से बाहर निकलने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कही यह बात

डेस्क : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन रहा। पिछले कई दिनों से जारी राजनीतिक हलचल के बीच बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो गया राजभवन पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार नें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया। इसके साथ ही प्रदेश की महागठबंधन सरकार का पतन हो गया। 

वहीं अब नीतीश कुमार एकबार फिर एनडीए के साथ बिहार में सरकार बनाकर नौवीं बार सीएम पद की शपथ लेंगे। 

राज्यपाल को इस्तीफा सौंपे जाने के बाद नीतीश कुमार राजभवन से बाहर निकले। राजभवन से निकलने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि आज हमने इस्तीफा दे दिया और जो सरकार थी उसको समाप्त कर दिया गया है। 

उन्होंने कहा कि पहले गठबंधन को छोड़कर नया गठबंधन बनाये थे लेकिन स्थिति ठीक नहीं लग रही थी। आज अलग हो गये अन्य पार्टियां एक साथ होकर जो पहले वो आज ही तय करेगी तो अलग फैसला होगा। कितना काम हम कर रहे थे लेकिन कुछ लोग काम ही नहीं कर रहे थे। लोगों की राय मानकर हमने इस्तीफा दिया। सबकी राय लेकर ही यह कदम उठाया। अब बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गयी है। अब नीतीश कुमार सरकार बनाने का दावा राज्यपाल को पेश करेंगे। जिसके बाद शाम 4 बजे नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे।

ससुर ने बहू के साथ की छेड़खानी, विरोध करने पर बेटे को जमकर पीटा

बेगूसराय : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बहू से छेड़खानी का विरोध करने पर पिता ने पुत्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खम्हार गांव की है।

इस संबंध में घायल निरंजन महतो ने बताया कि उसके पिता खखोरन बुजुर्ग हो चुके हैं। इसके बाद भी गलत नियत उनकी पत्नी पर है। इस बात की शिकायत ग्रामीणों से भी कर चुके हैं। समझाने के बाद भी पिता मानने को तैयार नहीं है।

पीड़ित की पत्नी ने कहा कि ससुर उसके साथ गलत करना चाहते हैं। बहुत दिनों से उनकी बुरी नियत मेरे पर है। जिसका वो लगातार विरोध करती रही है। पर ससुर अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे है। इसी बात की शिकायत करने पर आज उनके पति की पिटाई कर दी गई। जिससे उनके पति के सिर पर गहरी चोटें आई हैं।

इस संबंध में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सुदीम राम ने बताया है कि खम्हार गांव में पिता के द्वारा अपने ही पुत्र को मारपीट का मामला सामने आया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बड़ी खबर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे राज भवन, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को सौंपा अपना इस्तीफा

डेस्क : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन है. आज बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो गया है। अभी-अभी राजभवन पहुंचकर सीएम नीतीश कुमार नें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दें दिया है।  

इधर मुख्यमंत्री आवास 1, अण्णे मार्ग से लेकर राजभवन तक सुरक्षा के व्यापक इंतजामात किए गए हैं. सुरक्षा बलों को मुस्तैद कर दिया गया है। नीतीश के आवास 1, अण्णे मार्ग से लेकर राजभन तक की सड़क को छावनी में तब्दिल कर दिया गया है। अब से कुछ हीं घंटों में बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. पटना के प्रमुख चाक चौराहों पर सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है। पटना के डीएम, एसएसपी मौके पर मौजूद हैं।

बता दें बिहार के सत्ता परिवर्तन के संभावना को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय बैठक हुई है। वहीं दूसरी ओर सीएम आवास पर जदयू विधायक दल की बैठक हुई । बैठक खत्म होने के बाद सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल भवन पहुंचे। जहां उन्होंने अपना इस्तीफा दिया। साथ ही बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

बड़ी खबर : सीएम आवास पर चल रही जदयू विधायक दल की बैठक खत्म, राज्यपाल भवन के लिए निकले सीएम नीतीश कुमार

पटना : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन है. आज बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो सकता है. बिहार में नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार फिर से नीतीश कुमार पाला बदलते हुए बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

इधर इस अहम बदलाव और एकबार फिर बिहार के सत्ता परिवर्तन के संभावना के बीच एक ओर जहां बीजेपी प्रदेश कार्यालय बैठक जारी है। वहीं दूसरी ओर सीएम आवास पर चल रही जदयू विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है। खबर है कि जदयू का महागठबंधन से नाता खत्म हो गया है। 

इसी बीच खबर सामने आई है कि सीएम नीतीश कुमार राज्यपाल भवन के निकल गए है। जहां पहुंच अपना इस्तीफा देंगे। साथ ही बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। 

पटना से मनीष प्रसाद

बड़ी खबर : बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरु, सभी विधायक और वरिष्ठ नेता है मौजूद

पटना : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन है. आज बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो सकता है. बिहार में नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार फिर से नीतीश कुमार पाला बदलते हुए बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

इधर इस अहम बदलाव और एकबार फिर बिहार के सत्ता परिवर्तन के संभावना के बीच बीजेपी प्रदेश कार्यालय बैठक शुरु हो गई है। 

बैठक में बीजेपी के सभी विधायक के साथ-साथ कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद है। 

पटना से मनीष प्रसाद

बड़ी खबर : सीएम आवास पर जदयू विधायक दल की बैठक शुरु, सभी विधायक और वरिष्ठ नेता है मौजूद

पटना : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन है. आज बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो सकता है. बिहार में नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार फिर से नीतीश कुमार पाला बदलते हुए बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

इधर इस अहम बदलाव और एकबार फिर बिहार के सत्ता परिवर्तन के संभावना के बीच एक ओर जहां बीजेपी प्रदेश कार्यालय बैठक जारी है। वहीं दूसरी ओर सीएम आवास पर जदयू विधायक दल की बैठक जारी है।  

संभावना जताई जा रही है कि बैठक खत्म होने के बाद सीएम नीतीश कुमार जदयू और बीजेपी के विधायकों के साथ राज्यपाल भवन पहुंच अपना इस्तीफा देंगे। साथ ही बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। 

पटना से मनीष प्रसाद

अपराध की प्लानिंग कर रहे 2 बदमाश गिरफ्तार: पुलिस ने हथियार को भी जब्त किया, पुलिस की गाड़ी देख भागने लगा था

बेगूसराय पुलिस ने एक बार फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध की बड़ी घटना को होने से रोक लिया। पुलिस ने तेघड़ा थाना क्षेत्र के भागीरथी रोड़ में आपराधिक घटना करने के लिए घूम रहे दो बदमाशों को एक देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान तेघड़ा थाना की टीम को गुप्त सूचना मिली कि भागीरथी रोड़ में 2 युवक कई दिनों से हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना देने वाले ने बताया कि दोनों किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

एसपी ने बताया कि सूचना मिलते ही मेरे निर्देशानुसार प्रशिक्षु पुअनि नवीन कुमार एवं तेघड़ा थाना की पुलिस टीम जैसे ही भागीरथी रोड चौक के पास पहुंची तो पुलिस गाड़ी को देखकर 2 व्यक्ति भागने लगा। लेकिन पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए खदेड़ कर दोनों को पकड़ा गया।

पूछताछ में पकड़ाये गए व्यक्ति ने अपना नाम शुभम कुमार मिश्रा एवं संतलाल कुमार बताया है। दोनों तेघड़ा थाना क्षेत्र के ही दनियालपुर का निवासी है। पकड़ाये हुए आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

कांग्रेस का दावा- भाजपा के 20 एमएलए संपर्क में: बेगूसराय में अखिलेश सिंह बोले- कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट

बेगूसराय में आज अखिलेश सिंह ने बताया कि सियासी उलटफेर की खबरों के बीच बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि चुनाव का समय है, सियासी उठा फाटक होता रहता है। बीजेपी झूठा दावा कर रही है कि कांग्रेस के 10 विधायक उसके संपर्क में हैं। मैं तो दवा कर रहा हूं कि बीजेपी के 20 विधायक मेरे संपर्क में हैं।

कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं। हम लोगों की विधायक दल की बैठक पूर्णिया में हो रही है।

शनिवार को पूर्णिया जाने के दौरान बेगूसराय में अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हम लोग अपना काम करते रहेंगे। बिहार में राजद और जदयू के आमने-सामने होने की खबर सिर्फ मीडिया में ही है। तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में साथ-साथ झंडा फहराया है

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को लेकर बिहार में छात्रों, नौजवानों, किसानों, मजदूरों और महिलाओं में भारी उत्साह है। राहुल गांधी की यात्रा जहां जा रही है, वहां लाखों की भी उमड़ती है। बिहार में भी बहुत ज्यादा उत्साह है। सबसे बड़ी ऐतिहासिक रैली पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 3 फरवरी को होने जा रही है।

उन्होंने कहा कि इस रैली जैसी रैली पहले कभी नहीं हुई। इस रैली में आने के लिए महागठबंधन से सभी नेताओं नीतीश कुमार, लालू यादव, तेजस्वी यादव, सीताराम येचुरी, डी. राजा और दीपांकर भट्टाचार्य को आमंत्रित किया गया है। नीतीश आएंगे या नहीं, यह तो वही बता सकते हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

कचरे की ढेर में मिला नवजात का शव: सफाईकर्मी बोले- दिन में कोई फेंक गया, इलाके में हैं कई अवैध अस्पताल

बेगूसराय में नवजात कचरा की ढेर पर फेंका हुआ मिला। घटना नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस रोड स्थित गाछी टोला टीओपी के पास की है। सुबह में कचरा उठाने के बाद जब सफाई कर्मी फिर दूसरे जगह से कचरा लाने के लिए चले गए और लौट कर आए तो करीब तीन-चार महीने के बच्चे का एक शव वहां फेंका हुआ था। इसके बाद मौके पर से घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस एवं नगर निगम को दिया गया।

इधर, शव पाए जाने जाने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई तथा सभी इसकी निंदा कर रहे हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि इस रोड में कई अस्पताल हैं। जहां की अवैध कार्य किया जाता है। अस्पताल में ही मौत होने पर किसी ने यहां खुले में कचरा के ढेर पर शव को फेंक दिया है।

नगर निगम के सफाई जमादार गणेश उन्होंने बताया कि सुबह में 6 बजे यहां से कचरा उठाया गया था। उसके बाद फिर आसपास के मोहल्ले से कचरा लाने के लिए सफाई कर्मी गए हुए थे। यहां कचरा का वह अस्थाई डंपिंग होता है। थोड़ी देर बाद हम लोग लौटे तो तीन चार माह के बच्चे का शव वैसे ही पड़ा हुआ था।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट