बड़ी खबर : सीएम आवास पर जदयू विधायक दल की बैठक शुरु, सभी विधायक और वरिष्ठ नेता है मौजूद

पटना : बिहार की सियासत के लिए आज अहम दिन है. आज बिहार मे सत्ता परिवर्तन हो सकता है. बिहार में नई सरकार के गठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार फिर से नीतीश कुमार पाला बदलते हुए बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। 

इधर इस अहम बदलाव और एकबार फिर बिहार के सत्ता परिवर्तन के संभावना के बीच एक ओर जहां बीजेपी प्रदेश कार्यालय बैठक जारी है। वहीं दूसरी ओर सीएम आवास पर जदयू विधायक दल की बैठक जारी है।  

संभावना जताई जा रही है कि बैठक खत्म होने के बाद सीएम नीतीश कुमार जदयू और बीजेपी के विधायकों के साथ राज्यपाल भवन पहुंच अपना इस्तीफा देंगे। साथ ही बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। 

पटना से मनीष प्रसाद

अपराध की प्लानिंग कर रहे 2 बदमाश गिरफ्तार: पुलिस ने हथियार को भी जब्त किया, पुलिस की गाड़ी देख भागने लगा था

बेगूसराय पुलिस ने एक बार फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध की बड़ी घटना को होने से रोक लिया। पुलिस ने तेघड़ा थाना क्षेत्र के भागीरथी रोड़ में आपराधिक घटना करने के लिए घूम रहे दो बदमाशों को एक देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।

एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि संध्या गश्ती के दौरान तेघड़ा थाना की टीम को गुप्त सूचना मिली कि भागीरथी रोड़ में 2 युवक कई दिनों से हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना देने वाले ने बताया कि दोनों किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

एसपी ने बताया कि सूचना मिलते ही मेरे निर्देशानुसार प्रशिक्षु पुअनि नवीन कुमार एवं तेघड़ा थाना की पुलिस टीम जैसे ही भागीरथी रोड चौक के पास पहुंची तो पुलिस गाड़ी को देखकर 2 व्यक्ति भागने लगा। लेकिन पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए खदेड़ कर दोनों को पकड़ा गया।

पूछताछ में पकड़ाये गए व्यक्ति ने अपना नाम शुभम कुमार मिश्रा एवं संतलाल कुमार बताया है। दोनों तेघड़ा थाना क्षेत्र के ही दनियालपुर का निवासी है। पकड़ाये हुए आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

कांग्रेस का दावा- भाजपा के 20 एमएलए संपर्क में: बेगूसराय में अखिलेश सिंह बोले- कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट

बेगूसराय में आज अखिलेश सिंह ने बताया कि सियासी उलटफेर की खबरों के बीच बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि चुनाव का समय है, सियासी उठा फाटक होता रहता है। बीजेपी झूठा दावा कर रही है कि कांग्रेस के 10 विधायक उसके संपर्क में हैं। मैं तो दवा कर रहा हूं कि बीजेपी के 20 विधायक मेरे संपर्क में हैं।

कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं। हम लोगों की विधायक दल की बैठक पूर्णिया में हो रही है।

शनिवार को पूर्णिया जाने के दौरान बेगूसराय में अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हम लोग अपना काम करते रहेंगे। बिहार में राजद और जदयू के आमने-सामने होने की खबर सिर्फ मीडिया में ही है। तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार ने गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में साथ-साथ झंडा फहराया है

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा को लेकर बिहार में छात्रों, नौजवानों, किसानों, मजदूरों और महिलाओं में भारी उत्साह है। राहुल गांधी की यात्रा जहां जा रही है, वहां लाखों की भी उमड़ती है। बिहार में भी बहुत ज्यादा उत्साह है। सबसे बड़ी ऐतिहासिक रैली पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 3 फरवरी को होने जा रही है।

उन्होंने कहा कि इस रैली जैसी रैली पहले कभी नहीं हुई। इस रैली में आने के लिए महागठबंधन से सभी नेताओं नीतीश कुमार, लालू यादव, तेजस्वी यादव, सीताराम येचुरी, डी. राजा और दीपांकर भट्टाचार्य को आमंत्रित किया गया है। नीतीश आएंगे या नहीं, यह तो वही बता सकते हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

कचरे की ढेर में मिला नवजात का शव: सफाईकर्मी बोले- दिन में कोई फेंक गया, इलाके में हैं कई अवैध अस्पताल

बेगूसराय में नवजात कचरा की ढेर पर फेंका हुआ मिला। घटना नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस रोड स्थित गाछी टोला टीओपी के पास की है। सुबह में कचरा उठाने के बाद जब सफाई कर्मी फिर दूसरे जगह से कचरा लाने के लिए चले गए और लौट कर आए तो करीब तीन-चार महीने के बच्चे का एक शव वहां फेंका हुआ था। इसके बाद मौके पर से घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस एवं नगर निगम को दिया गया।

इधर, शव पाए जाने जाने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई तथा सभी इसकी निंदा कर रहे हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि इस रोड में कई अस्पताल हैं। जहां की अवैध कार्य किया जाता है। अस्पताल में ही मौत होने पर किसी ने यहां खुले में कचरा के ढेर पर शव को फेंक दिया है।

नगर निगम के सफाई जमादार गणेश उन्होंने बताया कि सुबह में 6 बजे यहां से कचरा उठाया गया था। उसके बाद फिर आसपास के मोहल्ले से कचरा लाने के लिए सफाई कर्मी गए हुए थे। यहां कचरा का वह अस्थाई डंपिंग होता है। थोड़ी देर बाद हम लोग लौटे तो तीन चार माह के बच्चे का शव वैसे ही पड़ा हुआ था।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

स्वाभाविक है इंडिया गठबंधन में भगदड़:प्रशांत किशोर ने कहा- आगे- आगे देखिए होता है क्या?

बेगूसराय में आज बिहार में तेजी से बदल रहे राजनीतिक समीकरण पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शनिवार को तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जब तक आपके पास कोई नेरेटिव नहीं है। कोई मुद्दा नहीं है, कोई चेहरा नहीं है, काम करने का संगठन नहीं है, संसाधन नहीं है, तब तक सिर्फ नेताओं के साथ बैठकर किसी गठबंधन के बना लेने से जमीन पर क्या असर पड़ेगा।

प्रशांत किशोर ने कहा कि जब आप इस तरह का कोई प्रयास करेंगे और असर दिखेगा नहीं, तो भगदड़ आना और थोड़ी बहुत- गिरावट आना स्वाभाविक है। आज आए या चुनाव के नतीजों के बाद आए।

प्रशांत किशोर ने कहा कि इंडिया गठबंधन आज से 6-8 महीने पहले बना था। उसकी पहली बैठक पटना में ही हुई। बड़ी-बड़ी बातें हुई, नीतीश कुमार प्रधानमंत्री का चेहरा बन गए, लेकिन उसका कुछ नहीं हुआ। सच्चाई यह है कि इंडिया गठबंधन की आजतक एक भी पब्लिक मीटिंग नहीं हो पाई है और सोच रहे हैं कि पूरा देश उनके साथ खड़ा हो जाएगा। स्वाभाविक है जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, उसकी सच्चाई लोगों को दिखेगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत:तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

बेगूसराय में सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के फतेह चौक के पास की है। मृतक योगेंद्र राम(60) फतेह वार्ड नंबर 10 स्थित सलेमपुर गांव का रहने वाला था।

परिजनों ने बताया है कि योगेंद्र राम घर से चाय पीने के लिए फतेह चौक पर जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर हालत में परिजनों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई।

मामले की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी बाइक चालक की तलाश की जा रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

एनटीपीसी नबीनगर में धूम धाम से मना 75वां गणतंत्र दिवस, भारत के विकास में एनटीपीसी का अहम् योगदान : मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी नबीनगर

एनटीपीसी नबीनगर (नबीनगर सुपर थर्मल पावर स्टेशन) ने 75वां गणतंत्र दिवस आवासीय परिसर स्थित स्टेडियम में धूमधाम से मनाया।

 

समारोह के मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक श्री चन्दन कुमार सामंता 

ने राष्ट्र ध्वज फहराकर परेड की सलामी को स्वीकार किया। आयोजित परेड में CISF के साथ साथ बाल भारती पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एवं बाल भवन के छात्र- छात्रों ने भी भाग लिया।

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री चन्दन कुमार सामंता ने परियोजना परिवार के समस्त सदस्यों को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा की भारत के विकास में एनटीपीसी का अहम् योगदान है।

परेड के बाद बाल भारती पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय एवं बाल भवन के छात्र छात्राओं तथा स्वरा महिला संघ के सदस्यों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें राष्ट्रीय एकता तथा देश भक्ति पर आधारित गीत एवं नृत्य के कई आकर्षक कार्यक्रम शामिल थे।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक ने प्लांट के कर्मचारियों को उनकी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेरिटोरियस पुरस्कार के सम्मानित किया। 

साथ ही केन्द्रीय केंद्रीयऔद्योगिक सुरक्षा बल के जवानो एवं DGR Guards को भी उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। मुख्य महाप्रबंधक श्री चन्दन कुमार सामंता के अलावा DG CISF श्री राघवेन्द्र सिंह भी कार्यकर्म में उपस्थित रहे। समारोह के अन्त में अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री रॉय थॉमस ने सभी को कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए धन्यवाद दिया।

बिहार में सियासी हलचल के बीच तेजस्वी ने नीतीश को दी चुनौती, बोले-'आसानी से नहीं होने देंगे तख्तापलट'

#tejashwi_yadav_challenge_to_nitish_kumar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर से एनडीए के पाले में जाने की सुगबुगाहट जारी है। जिसके बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है।दिल्ली से लेकर पटना तक की राजनीति जोरों पर हैं।इस बीच तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती दे दी है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के लिए तख्तापलट इस बार आसान नहीं होने वाला है।

नीतीश के पाला बदलने की अटकलों के बीच शुक्रवार को दिन भर तेजस्वी ने अपने कोर कमेटी के सदस्यों से इस पर चर्चा की है। सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव ने अपने सदस्यों के बीच कहा कि इतनी आसानी से दोबारा नहीं ताजपोशी नहीं होने देंगे। वहीं, आरजेडी के मुखिया लालू यादव ने दावा किया है कि उनके पास बहुमत का आंकड़ा है। अगर नीतीश कुमार गठबंधन तोड़ते हैं तब वह अपने पत्ते खोलेंगे। आज आरजेडी विधायक दल की बैठक में फैसला लिया जाएगा। बिहार में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी है।

बिहार में राजनीतिक उथल पुथल के बीच राजद खेमा पूरे तौर पर सक्रिय हो चुका है और सूत्रों से बताया जा रहा है कि गठबंधन टूटने की सूरत में राजद की ओर से तेजस्वी यादव के नेतृत्व में आज दिन में एक बजे सरकार बनाने का दावा किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि राजद, कांग्रेस, वाम दल के 114 विधायकों के साथ जीतन राम मांझी के चार विधायकों को भी अपने पाले में करने कवायद की जा रही है।

बताया जा रहा है कि जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन को डिप्टी सीएम पद का ऑफर दिया गया है। दूसरी ओर एआईएमआईएम के एक और एक निर्दलीय विधायक के दम पर बहुमत के आंकड़े 122 से दो सीटें कम, यानी 120 सीटों पर राजद पहुंच जाएगा। वहीं, जदयू के भी कुछ विधायकों के टूटने का दावा राजद की ओर से किया जा रहा है।

सड़क हादसे में घायल शिक्षक की मौत: इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम, तेज रफ्तार बाइक ने मारी थी टक्कर

बेगूसराय में सड़क हादसे में घायल हुए शिक्षक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र के बलहा गांव निवासी उपेंद्र महतो (67 वर्ष) के रूप में की गई है।

घटना के संबंध में परिजन सुशील कुमार ने बताया कि उपेंद्र महतो पेशे से प्राइवेट शिक्षक थे। गुरुवार को गांव से ही कोचिंग पढ़ाकर अपने घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने बेगूसराय रेफर कर दिया था।

वहीं, बाइक सवार युवक की पहचान सैदपुर निवासी दयानंद यादव के पुत्र वीरेंद्र कुमार के तौर पर की गई है। जो घटना के बाद से ही फरार है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

10वीं पास बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका: 100 लोगों को मिलेगा रोजगार, 24 हजार तक मिलेगी सैलरी

बेरोजगारी दूर करने के लिए बिहार सरकार द्वारा बेगूसराय जिला मुख्यालय में लगातार रोजगार मेला का आयोजन कर विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों और निजी कंपनियों में नौकरी दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए श्रम संसाधन विभाग द्वारा लगातार नियोजन मेला आयोजित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में एक बार फिर बेगूसराय के युवाओं के लिए 2 फरवरी को नौकरी रोजगार मेला का आयोजन जिला नियोजन कार्यालय में किया जाएगा। इस जॉब कैंप के माध्यम से चयनित बेरोजगारों को बिहार सहित देश के विभिन्न हिस्सों में एल एंड टी जैसे चर्चित कंपनी काम करने का मौका मिलेगा।

बेगूसराय नियोजन अधिकारी राणा अमितेश ने बताया श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर बेगूसराय श्रम कार्यालय में निजी क्षेत्र की कंपनी क्विज कॉर्प लिमिटेड के द्वारा बार बेंदर स्टील फिक्सिंग के 50 सीट और फॉर्म वर्क कार्पेंट्री के 50 सीटों पर बेरोजगार युवाओं को 2 फरवरी को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।

चयनित लोगों को बिहार में 3 महीने की ट्रेनिंग दो क्षेत्रों का दिया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद पैन इंडिया जॉब लोकेशन देगा। जिसमें एलएनटी जैसे कंपनी में काम करने का मौका मिलेगा। स्किल के अनुसार 24 हजार तक सैलरी मिलेगा। इसके साथ ही अटेंडेंस, अवार्ड, ओवरटाइम, बस सर्विस की सुविधा दी जाएगी। न्यूनतम 10वीं पास 18 से 35 साल के युवा इसमें शामिल हो सकते हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट