*मिर्जापुर पुलिस को मिली कामयाबी: सर्राफा व्यवसायी से लूट की घटना का खुलासा, मुठभेड़ में दो इनामियां सहित चार गिरफ्तार*
मिर्जापुर- जिले के थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत हुई लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए मुठभेड़ में 25-25 हजार के इनामियां 2 शातिर बदमाशों सहित 4 को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लूट की घटना में प्रयुक्त वाहन व अवैध तमंचा मय कारसूत तथा लूट का आभूषण व नगदी बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार मड़िहान थाना में 15 जनवरी 2024 को वादी अजीत कुमार केशरी पुत्र स्वर्गीय महावीर केशरी निवासी दारानगर, मड़िहान द्वारा लिखित तहरीर दी गयी थी कि वह और उनके भाई द्वारा कलवारी बाजार में स्थित दुकान को बन्द कर घर आते समय रास्ते में चार पहिया वाहन से ओवर टेक कर 4 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर व गोली चलाकर ₹ 30 हजार नगदी व आभूषण से भरा बैग छीन लिया गया। तहरीर के आधार पर थाना मड़िहान पर मामला पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी थी।
पुलिस अधीक्षक खुद कर रहे थे पड़ताल
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के नेतृत्व में घटना के सफल अनावरण एवं घटना से सम्बन्धितों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी तथा बरामदगी करने हेतु 3 टीमों का गठन किया गया था।
इसी क्रम में 27 जनवरी 2024 को थाना मड़िहान पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी एवं भौतिक, इलेक्ट्रानिक साक्ष्य संकलित करते हुए प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से लूट की घटना से सम्बन्धित शैलेन्द्र चौहान व अंकित चौहान को प्रातःकाल गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशादेही पर लूटे गये माल से बटवारे में मिले सफेद व पीली धातू के आभूषण तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल स्पलेण्डर प्लस की बरामदगी की गयी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सुबह समय करीब 10 बजे मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष मड़िहान के नेतृत्व में बेला मंदिर जंगल में मुठभेड़ के दौरान 2 अन्य राम निवास उर्फ श्रीनिवास व धन्नजय चौहान को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान इन लोगों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी पुलिस टीम द्वारा अपनी बचाव में फायरिंग करने पर बदमाशों के पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। जिनका पुलिस अभिरक्षा में प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र मड़िहान में प्राथमिक उपचार के पश्चात मण्डलीय चिकित्सालय मीरजापुर रेफर कर दिया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। बदमाशों के कब्जे से लूट का माल सफेद व पीली धातु के आभूषण की बरामदगी हुई है। घटना में प्रयुक्त सलेरियों कार भी बरामद हुई है तथा इनके कब्जे से 2 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिन्दा व 2 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया है।
बिहार में कर चुके हैं अपहरण पूछताछ में किया कबूल
पुलिस मुठभेंड में पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के बदमाश हैं। गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि धन्नजय चौहान ग्राम अटारी थाना मड़िहान द्वारा अपने साथी राम निवासी उर्फ श्रीनिवास व अन्य साथियों के साथ मिलकर सर्राफा व्यपारी के साथ लूट कि योजना बनायी गई थी। रामनिवसी उर्फ श्रीनिवास पूर्व में एक अपहरण के मामले में जनपद रोहतास बिहार में जेल में रहा था। उसी दौरान उसके रोहतास के जेल में बन्द दो अन्य अभियुक्तों से उसका मेलजोल बढ़ गया। श्रीनिवास द्वार शैलेन्द्र चौहान व अन्य रोहतास के दो साथियों को फोन के माध्यम से घटना को अंजाम देने के लिए मड़िहान बुलाया गया तथा दिसंबर 2023 में उनके द्वारा प्रथम बार रेकी की गयी फिर 13 व 14 जनवरी को भी द्वारा रेकी की गयी थी। तत्पश्चात 15. जनवरी 2024 को एक मोटर साइकिल में 2 तथा सलेरियो कार में 4 लोगों द्वारा मिलकर ग्राम खुटारी के आगे सेमरा गांव के सरहद में सर्राफा व्यापारी की सलेरियों कार को ओवर टेक करके रोक लिया गया तथा व्यापारी की कार के शीशे तोड़ते हुए मारपीट कि गयी थी। मारपीट करते हुए उसके गाड़ी से आभूषण से भरा बैग छीन लिया गया। प्रतिरोध करने पर अजय केशरी को गोली मारकर घायल कर दिया गया था।
Jan 27 2024, 18:06