Kannuaj

Jan 27 2024, 17:04

*सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव की नीश कुनारक से अपील, बोले- इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे, कहीं ना जाएं*

पंकज कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

कन्नौज- सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने नीतीश कुमार और इंडिया गठबंधन को लेकर एक बड़ा बयान दिया है । नीतीश कुमार बहुत अनुभवी नेता है । वह इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे, मेरा अनुरोध है नीतीश जी से कि वह न जाए।

कन्नौज एक सपा नेता के निजी कार्यक्रम में आए शिवपाल यादव ने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि नीतीश जी से हमारा यही अनुरोध है की इंडिया गठबंधन को मजबूत करें जो उन्होंने शुरुआत की थी। वह वहीं रहकर उसे मजबूत करें। वहीं उन्होंने ममता बनर्जी और आम आदमी पार्टी सहित सभी को लेकर कहा कि हमारी तो यही अपील सबसे कि भारतीय जनता पार्टी को हटाने के लिए सभी लोग इंडिया गठबंधन से चुनाव लड़ें।

वहीं, यूपी में गठबंधन को लेकर पत्ते नहीं खोला। उन्होंने कहा सीटों का फार्मूला दोनों पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेंगे। मायावती के रुख पर गोल मोल जवाब दे गए शिवपाल,दिल्ली के मुख्यमंत्री के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि बीजेपी हर जगह जांच एजेंसी का सहारा लेकर डराने का काम कर रही है।

स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयान उनके व्यक्तिगत है, अगर उनके बयानों से नुकसान होगा तो हम लोग उसको मिलकर पूरा करेंगे, पहले तो वह बीजेपी में ही थे, बीजेपी से आए है सपा में, जनता समझ गई है, भाजपा आरोप लगाती है सपा राम भक्तो की हत्यारी, इस पर शिवपाल सिंह ने कहा कि कोर्ट का स्टे था यथा स्तिथ बनाए रखने की अधिकारियों की जिम्मेदारी थी।

Kannuaj

Jan 26 2024, 21:27

*धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज। जिले में गणतंत्र दिवस का पर्व नगर में धूमधाम से मनाया गया सरकारी संस्थानों के साथ साथ निजी संस्थानों में तिरंगा झण्डा फहराया गया वही युवाओं में उत्साह देखने को मिला।

सौरिख नगर में गणतंत्र दिवस पर विद्यालयों में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ऋषिभूमि इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह यादव ने झण्डा फहराकर मिष्ठान वितरित किया ,नगर पंचायत कार्यालय पर नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल गुप्ता, विकास खंड कार्यालय पर खंड विकास अधिकारी निरंजन त्रिवेदी ने झण्डा फहराया ,सौरिख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा अधिकारी डॉ अजहर सिद्दीकी ने झण्डा फहराया।

इस मौके पर डॉ निशांत यादव,डॉ पंकज बर्मा,डॉ संजय सिंह ,डॉ राजीव तिवारी,डॉ कमलेन्द्र शाक्य ,चीफ फार्मशिष्ट घनश्याम सिंह शैलेन्द्र रविन्द्र राजपूत विनय पाण्डेय, सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

थाना प्रभारी ने बच्चों के साथ गणतंत्र दिवस मनाया

गणतंत्र दिवस पर सौरिख प्रभारी सचिन कुमार सिंह ने थाना परिसर पर झण्डा फहराकर पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई।मौजूद नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ साथ पुलिस कर्मियो को मिस्ठान वितरित किया।

Kannuaj

Jan 26 2024, 17:29

*कन्नौज से अखिलेश का बड़ा बयान, कहा नीतीश जी एनडीए में नहीं जायेंगे, इंडिया गठबंधन को करेंगे मजबूत*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज जिले के इंदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम फकीरेपुरवा पहुंचकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए जन पंचायत में भाग लेते हुए लोगों को सम्बोधित किया। इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया के बीच प्रेस कांफ्रेंस की। एनडीए में नीतीश को लेकर उन्होंने कहा कि नीतीश जी एनडीए में नहीं जायेंगे, नीतीश जी इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे।

ज्ञानवापी सर्वे पर उन्होने कहा कि यह सरकार इस लिए कर रही है महंगाई चरम सीमा पर हैं, नाकामी छुपाने को सरकार ऐसे ही कदम उठाएगी एकता का ताना बाना तोड़ने की साजिश है।कन्नौज पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार ज्ञानवापी सर्वे और यूपी में सीट बंटवारे को लेकर बड़े बयान दिए हैं, अखिलेश यादव को नीतीश कुमार पर भरोसा है कि वह एनडीए के साथ नहीं जाएंगे।

आपको बताते चलें कि सपा मुखिया अखिलेश यादव के कन्नौज जनपद से लोकसभा चुनाव लड़ने के प्रयास लगाए जा रहे हैं बीते कुछ महीनों में अखिलेश यादव लगातार कन्नौज का दौरा कर रहे हैं इसी कड़ी में अखिलेश आज शुक्रवार को कन्नौज के तिर्वा विधानसभा में मौजूद फकीरे पुरवा गांव पहुंचे जहां पर अखिलेश ने पीडीए पंचायत लगाई, इस दौरान गांव वासियों को अखिलेश यादव की ओर से संबोधित किया गया कार्यक्रम के पश्चात अखिलेश मीडिया के समक्ष पहुंचे जहां पर उन्होंने नीतीश कुमार के एनडीए में न शामिल होने की बात कही ।

अखिलेश यादव का कहना था कि नीतीश जी एनडीए में नहीं जाएंगे नीतीश जी इंडिया गठबंधन को मजबूत करेंगे। ज्ञानवापी सर्वे में मिले हिंदू मंदिर प्रतीक मामले पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह सरकार इसलिए कर रही है क्योंकि महंगाई चरम सीमा पर है नाकामी छुपाने को सरकार ऐसे ही कदम उठाएगी, एकता का ताना-बाना तोड़ने की साजिश की जा रही है।

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर भी बड़ी बात कही है, अखिलेश यादव ने यूपी में कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर कहा कि बहुत अच्छा गठबंधन हो रहा है, सीट का नहीं है जीत का गठबंधन है सीटों की संख्या कितनी भी हो सकती है गठबंधन जीत के आधार पर है जीत ही हमारा बंटवारे का रणनीति का हिस्सा है।

Kannuaj

Jan 26 2024, 13:18

*कन्नौज की सियासी दलों में मचा हड़कंप‚ 26 जनवरी को सपा का खास दिन*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नाैज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 26 जनवरी को कन्नौज आने की खबर से सियासती खेमों में हड़कंप मच गया। वैसे तो कन्नौज सपा का गढ़ कहा जाता है लेकिन मोदी सरकार में भाजपा ने कन्नौज में सपा के किले में सेंध कर सपा का वर्चस्व समाप्त कर दिया था।

जिसको फिर से अपना वर्चस्व कायम करने के लिए कन्नौज से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार कन्नौज का दौरा करने में लगे हुए हे‚ इस बार कन्नौज से ही लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर चुके हैं। जिसको लेकर आज फिर से वह कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम फकीरेपुर्वा पहुंच रहे है।

इंदरगढ़ क्षेत्र के ग्राम फकीरे पुरवा पहुंचकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पीडीए जन पंचायत में भाग लेंगे और जन समस्याओं को देखेंगें। इसके साथ ही यहां की बिजली व्यवस्था के साथ – साथ ग्राम वासियों से भी चर्चा करेंगे। अखिलेश यादव के इस दौरे को लेकर कई सियासी दलों में हलचल देखने को मिल रही है तो वहीं सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर हें।

सपा कार्यकर्ता हसीब हसन का कहना है कि इस बार कन्नौज से लोकसभा चुनाव में सपा की ऐतिहासिक जीत होगी। जिसके लिए हम लोग अभी से तैयारियों में जुट गये है। अखिलेश यादव के पहुंचने से क्षेत्र की जनता में भी उत्सुकता है।

Kannuaj

Jan 26 2024, 13:17

*आर्यावर्त बैंक में नहीं फहराया तिरंगा झंडा , दोपहर बाद हुआ ध्वजारोहण*

सुमित मिश्रा

कन्नौज जिले के हसेरन क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के पावन दिवस पर जगह-जगह सरकारी संस्थाओं व प्राइवेट विद्यालयों में हर्ष और उल्लास के साथ तिरंगा झंडा फहराकर गणतंत्र दिवस मनाया गया। जगह-जगह ध्वजारोहणकर राष्ट्रगान गया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम कर गणतंत्र दिवस मनाया गया।

पूरा देश आजादी को लेकर गणतंत्र दिवस मनाने का काम कर रहा है। नगर से लेकर देहात क्षेत्र में भी गणतंत्र दिवस का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। विद्यालयों में व सरकारी संस्थानों में सांस्कृतिक प्रोग्राम किए जा रहे हैं। आजाद कराने में क्रांतिकारियों की अहम भूमिका रही थी। आज के दिन सभी क्रांतिकारियों को याद कर उनको नमन कर गणतंत्र दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम कर मिष्ठान वितरण किये जा रहे हैं।

शुक्रवार सुबह से ही लोगों में काफी उत्साह दिखा। सरकारी संस्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,ब्लॉक परिसर , चौकी सहित सरकारी विद्यालय , प्राइवेट विद्यालय में तिरंगा झंडा फहराया गया।

कन्नौज जिले के हसेरन कस्बा के सदर बाजार में स्थित आर्यावर्त बैंक में शुक्रवार दोपहर तक कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं हुआ। ना ही किसी ने तिरंगा झंडा फहराया। जहां एक तरफ सरकारी संस्थानों में खुशी का माहौल है। जगह-जगह तिरंगा झंडा फहराकर हर्ष और उल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया।

आर्यावर्त बैंक में किसी भी कर्मचारी ने ना तो बैंक खोली और नाही कोई बैंक कर्मी पहुंचा। बैंक पर तिरंगा झंडा नहीं लगाया। बैंक पर तिरंगा झंडा न लगने से लोग काफी नाराज भी दिखे।

इस संबंध में जब शाखा प्रबंधक प्रतीक गर्ग से बात की तो बताया चाबी ना मिल पाने से थोड़ा विलंब हुआ है। जिसकी वजह से ध्वजारोहण समय से नहीं हो सका। दोपहर बाद आर्यावर्त बैंक मे ध्वजारोहण किया गया।

Kannuaj

Jan 26 2024, 13:15

*मन्दिर निर्माण को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठा , मन्दिर निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुई थी मारपीट*

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज। जिले में पैतृक जमीन पर मन्दिर निर्माण करने पर परिवारीजनों द्वारा विरोध करने पर बजरंग दल कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठ गया। इनके द्वारा मंदिर निर्माण की मांग की जा रही है।

सकरावा थाना क्षेत्र के ग्राम बंधा नगरिया निवासी सुरजीत यादव उर्फ टीटू पुत्र स्वर्गीय अभय राम यादव अपनी पैतृक जमीन पर निर्माणाधीन बजरंग बली मंदिर का निर्माण कराने लगे परिवार के उदयभान पुत्र जगदीश सिंह विरोध करने लगे जिसपर पुलिस ने कार्रवाई कर सुरजीत व उदयभान का चालान कर न्यायालय भेज दिया।

मन्दिर निर्माण के विरोध की सूचना पर अनशन स्थल पर पहुंचे बजरंग दल जिलसंयोजक चेतन बजरंगी ने कहा कि मन्दिर निर्माण को लेकर उच्च अधिकारियों से वार्ता कर जल्द निर्माण कार्य शुरूकराया जाएगा।

मन्दिर निर्माण को लेकर दूसरे दिन भूख हड़ताल जारी

मन्दिर निर्माण को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे बजरंग दल कार्यकर्ता सुरजीत यादव उर्फ टीटू यादव ने बताया कि जबतक मंदिर का निर्माण शुरू नही होगा तब तक हमारी हड़ताल चलती रहेगी।

Kannuaj

Jan 24 2024, 17:07

*धूमधाम से मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती, महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम का आयोजन*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज में पूर्व ब्लाक प्रमुख व प्रमुख समाज सेवी नवाब सिंह यादव ने चौधरी चन्दन सिंह महाविद्यालय में कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया।

इस अवसर पर उन्होंने नमन करते हुए धूमधाम से जयंती मनाई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर समाजवाद के जनक थे और उनके बताए रास्तों पर चलने का उन्होंने संकल्प लेते हुए कहा कि लोकतंत्र बचाने के लिये उनके बताए रास्ते ओर युवा चले। कार्यक्रम में सविता समाज के लोगों ने बढ़चढ़कर भागीदारी की । इस दौरान कई सपा के वरिष्ठ नेता भी जयंती कार्यक्रम भेज शामिल हुये।

बुधवार को चौधरी चंदन सिंह महाविद्यालय परिसर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के दिशा निर्देश में समाजवादी जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वी जयंती धूम धाम से मनाई गई। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कर्पूरी ठाकुर का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था। उनका बचपन संसाधनों के अभाव मे बीता, संसाधनों के अभाव के बाबजूद कर्पूरी ठाकुर पढ़ने में बहुत होशियार थे।

उन्होंने जीवन पर्यन्त गरीबों बांचितो की लड़ाई लड़ने का काम किया वो दो बार बिहार प्रांत के मुख्यमंत्री बने और जब तक वे चुनाव लडे और हमेशा जीतते रहे कई रसूख पदो पर रहने के बाबजूद जब उनकी मृत्यु हुई तो उनके पास खुद का मकान नहीं था। उन्होंने जीवन पर्यन्त पिछड़े वर्ग के लोगो को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष किया आज उनकी जयंती पर हम सब ये संकल्प लें कि कर्पूरी ठाकुर ने जो रास्ता दिखाया है उस पर चलने का काम करेंगे।

इस मौके पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने सविता समाज के लोगो को माला पहनाकर सम्मानित किया इस मौके परभूपेश श्रीवास्तव अजय श्रीवास संजय सविता गौरव सविता रमेश ठाकुर दीपू सविता दिलीप सविता कल्लू सविता मुकेश सविता रवि सविता सुधीर सविता ऋषि सविता रामनाथ सविता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Kannuaj

Jan 23 2024, 18:17

*विकसित भारत संकल्प यात्रा हुई संपन्न*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज। जनपद के थाना इंदरगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत कल शान मैं भारत विकसित में विकसित भारत संकल्प यात्रा हुई संपन्न जहां योगी मोदी जी की जन कल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों के बीच रूबरू कराया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात आए हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत बंधन अभिनंदन किया गया श्री राम मंदिर की प्रतिमा भी भेंट की गई।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र राजपूत शैलेंद्र द्विवेदी ओम सिंह चौहान पुष्पेंद्र साहब सौरभ पटेल श्यामा प्रसाद द्विवेदी राकेश सिंह सेंगर शैलेंद्र प्रताप सिंह के साथ हम भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ब्लॉक स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहे मुख्य अतिथि तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत को बड़ी माला पहनकर स्वागत किया गया।

Kannuaj

Jan 22 2024, 17:55

नगर भ्रमण के हनुमान जी के संग हूई रामजानकी व राधा कृष्ण मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

आनंद चतुर्वेदी

कन्नौज। जिले में देव भ्रमण के बाद रामजानकी मन्दिर में वेद आचार्य द्वारा भगवान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई।सौरिख नगर में स्थित वनखंडेश्वर प्रांगण में स्थित रामजानकी मंदिर में भगवान श्री राम सीता लक्ष्मण के साथ हनुमान व राधा कृष्ण मूर्तियों को नगर भ्रमण कराकर पण्डित बादशाह मिश्रा द्वारा वेद मंत्रों की बीच प्राण प्रतिष्ठा कराई गई नगर भ्रमण के दौरान पूर्व चेयरमैन संजय चतुर्वेदी, सुधीर मिश्रा, गौरव त्रिपाठी,चेयरमैन राहुल गुप्ता चेतन बजरंगी,सुवन्स दुबे,राजन सैनी,बिनोद शुक्ला जीवन मिश्रा, संतोष प्रजापति रमेश प्रजापति,दीपू तिवारी, सहित महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में निकली पद यात्रा

खाटू श्याम सेवा समिति द्वारा अयोध्या श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में संतोषी माता मंदिर से पद यात्रा निकाली गई यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी यात्रा में युवाओं द्वारा जय श्री राम का जय घोष किया गया।यात्रा के दौरान समिट अध्यक्ष अमित दुबे,अशोक कुमार,मुकेश गुप्ता,मंजेश पाल,संजीव पाल,अरविंद यादव,आशीष पाल सहित सैकड़ों रामभक्त मौजूद रहे।

नगर में जगह जगह भंडारे का किया गया आयोजन

श्री राम लला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह उपलक्ष्य में सकरावा रोड पर राजकिशोर प्रजापति ने भण्डारे का आयोजन किया वही तिर्वा रोड , बिधूना रोड सहित राम भक्तों ने कई स्थानों पर स्टाल लगाकर प्रसाद वितरित किया।

Kannuaj

Jan 22 2024, 09:54

*श्रीराम शोभायात्रा में शामिल हुए भाजपा युवा नेता शिवम पाण्डेय*

प्रयागराज/करछना । अयोध्या धाम में प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के सुखद अवसर पर भाजपा युवा नेता शिवम पाण्डेय ने करछना में हनुमान मंदिर साधुकुटी से काली माता मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा निकालकर उत्साह और उमंग के साथ सभी को इस पावन अवसर की बधाई दी।तत्पश्चात भडे़वरा ग्राम सभा में आयोजित भव्य कलश शोभा यात्रा में शिवम् पाण्डेय ने भडे़वरा प्राथमिक विद्यालय से पूजित अक्षत कलश लेकर कुशगढ़ शिव मंदिर तक यात्रा में शामिल हुए।

शिवम पाण्डेय ने श्री राम, सीता, लक्ष्मण, और हनुमान जी का विधि-विधान से पूजा अर्चना किया।

जिस दौरान विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, ब्लाक प्रमुख कमलेश द्विवेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ भगवत पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष भाजपा प्रदीप पाण्डेय, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश शुक्ला, लक्ष्मी शंकर पाण्डेय, अलख नारायण शुक्ला, स्वामी शुक्ल, प्रमोद तिवारी, राम मनोहर लोहिया,प्रकाश नारायण द्विवेदी, शुभम तिवारी गोरेलाल, विनय सिंह, विकास पाण्डेय, अतुल पाण्डेय, अम्बरीष तिवारी,साकेत शुक्ला, उत्कर्ष शुक्ला, गौरव मिश्रा, आयूष मिश्रा व समस्त क्षेत्रवासी व राम भक्त मौजूद रहे।इस शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में करछना और भडे़वरा के लोग सम्मिलित रहे और सबने गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा की भव्यता को बढ़ाया।