*अभी होंगे बीमार तो रहेंगे परेशान, बदलते मौसम में सतर्क रहने की जरूरत*
भदोही- मौसम में बदलाव के कारण अस्पतालों में मौसमी बीमारी के मरीजों में बीमार होने पर मरीजों को तीन दिनों तक परेशानी झेलनी पड़ती है। चिकित्सकों के अनुसार, वर्तमान ठंड के समय अगर कोई बीमार होता है तो उसे ठीक होने पर कम से कम तीन बार तक परेशानी उठानी पड़ेगी। ऐसे में मौसम को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।
पिछले कुछ दिनों से ठंड निरंतर पड़ रही है। इसका असर लोगों की सेहत पर पड़ा है। अस्पताल में सर्दी, जुकाम, बुखार,बदन दर्द, जोड़ों के दर्द आदि मरीज पहुंचे रहे। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ी है। शनिवार को 470 मरीजों की ओपीडी रही। जिन्हें चिकित्सकों ने जांच पड़ताल कर दवा उपलब्ध कराई। इसके अलावा बदलते मौसम में सतर्क रहने भी सलाह दी।
जिला चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ आशुतोष सिंह ने बताया कि बदलते मौसम में सेहत को लेकर हर किसी को सावधानियां बरतनी चाहिए। खासकर बच्चों, बुजुर्गों के प्रति अभिभावकों को सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि तापमान में बदलाव के कारण ये जल्दी बीमार होते हैं। शाम के वक्त गुनगुना पानी अवश्य पीना चाहिए। मौसमी बीमारी से ग्रसित होने पर तीन दिनों तक परेशानियां उठानी पड़ती है। क्योंकि इसका असर तीन दिनों तक रह सकता है।
Jan 27 2024, 14:50