*ठंड में आंखों के लिए बरतें विशेष सावधानी*
भदोही- मखमली कालीन नगरी भीषण ठंड में ठिठुर रही है। बढ़ते ठंड में आंख के प्रति विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। ठंड से बचाव को गर्म कपड़ा से पूरा शरीर ढका रहता है लेकिन आंख हमेशा खुला होता है। ऐसे में विशेष सावधानी बरत तमाम बीमारियों से बचा जा सकता है। क्योंकि धुंध में व्याप्त धूल आंखों में चुभती है जिससे एलर्जी होने लगता है।
सर्दी में बच्चे व वृद्धों का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। शीत से आंख में सूजन आना व बाइक चलाते आंख से पानी गिरने लगता है। वृद्धों व बच्चों को सुबह - शाम पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़ा पहनाएं। ऐसे में किसी तरह की लापरवाही बरतना घातक साबित हो सकता हैं।बदलते मौसम में ज्यादा देर तक पढ़ने पर आंखें दुखने लगती है। सिर दर्द होने लगता है। सिर दर्द होने लगता है। चश्मा लगाने के बाद भी यह समस्या होने पर तत्काल चिकित्सकीय से परामर्श लें। जरुरत पड़ने पर चश्मा भी लगवाएं।
महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि ठंड के दिनों में आंख की समस्याएं काफी बढ़ जाती है। बच्चों व वृद्धों में आंख संबंधित तमाम समस्या उत्पन्न होने लगती है। ऐसे में बिना समय गंवाए चिकित्सक से इलाज कराएं। ठंड में इजाफा होने से लोग शीत की चपेट में न आ जाएं। इसलिए सुबह-शाम पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़ा पहनें। वृद्धों को गर्म पानी पीने को दें। शीत से बचाव को सुबह-शाम अलाव के पास बैठाएं। खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
Jan 27 2024, 14:48