*दो किशोरों को 10-10 साल की कैद की सजा*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। अपर सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो) मधु डोंगरा की अदालत ने दो किशोर अपचारियों को 10-10 वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने दोनों पर एक-एक लाख जुर्माना लगाया।कोर्ट ने कहा कि नाबालिग होने के कारण अर्थदंड की वसूली उनके अभिभावकों द्वारा की जाएगी।

अगर वे नहीं जमा कर पाते हैं तो भू राजस्व के रूप में अर्थदंड वसूला जाएगा। अभियोजन पक्ष के मुताबिक, भदोही कोतवाली में किशोर अपचारी 22 जुलाई 2019 को 50 किलो गांजा लदे वाहन को लेकर जा रहे थे। पुलिस ने जब इनका पीछा किया तो पुलिस से बचने के चक्कर में वाहन लेकर भागते समय एक बच्चे को कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई।

इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की। विवेचना के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र प्रेषित किया। इस पर सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो) ने दोनों को 10-10 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने दोनों पर एक-एक लाख का जुर्माना लगाया। जुर्माना उनके अभिभावकों से वसूला जाएगा। अभियोजन पक्ष की पैरवी डॉ. अश्वनी कुमार मिश्रा ने की।

*पुलिस लाइन में प्रभारी मंत्री दानिश आजाद ने किया ध्वजारोहण, परेड का लिया सलामी, पुलिस अधिकारियों वह बच्चों को प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानि

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। पुलिस लाइन ज्ञानपुर मैदान में गणतंत्र दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लिया । तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की। प्रभारी मंत्री ने अच्छे कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों एवं संस्कृतिक कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी गौरांग राठी ,पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यान, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी, पूर्व विधायक रविंद्र त्रिपाठी ,विधायक औराई दीनानाथ भास्कर ,विधायक ज्ञानपुर विपुल दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधीकरण व अधिकारी मौजूद रहे।जिले में भीषण और ठंड और कोर के बीच गणतंत्र दिवस पुलिस लाइन के मैदान में धूमधाम के साथ मनाया गया पुलिस लाइन को तिरंगे कलर के बैलून से दुल्हन की तरह सजाया गया था।

कार्यक्रम में मुख्य अतीत के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी शामिल हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण एवं परेड की सलामी कर किया इस दौरान परेड का प्रभारी मंत्री ने सराहना किया तो वही भुलाईपुर विद्यालय एवं गोपीगंज के विद्यालय के बच्चों द्वारा विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भक्ति गीतों पर प्रस्तुत किया गया जिसे देख उपस्थित लोग मंत्र मुग्ध हो गए ।

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने जिले के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को अच्छे कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तो वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के बच्चों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि आज बड़े ही गर्व का दिन है ।

आज हम भदोही जनपद में गणतंत्र दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रम में प्रतिभा किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हम विकास की नई इबादत लिख रहे हैं। उन्होंने कहा राम मंदिर के सवाल पर कहा कि देश के हर वर्ग ने राम मंदिर का स्वागत किया और राम मंदिर एवं भगवान श्री राम का प्राण प्रतिष्ठा देश का सांस्कृतिक विरासत है । जिसके बल पर देश विश्व में अपना अलग पहचान बनाएगा।

*प्रचार - प्रसार को बोर्ड परीक्षा डेटशीट जारी, इस बार होली से पहले ही समाप्त होगी परीक्षा*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही।बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवस में खत्म हो जाएगी। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 22 फरवरी से नौ मार्च तक चलेगी। डेटशीट के प्रचार-प्रसार के लिए डीआईओएस ने सभी प्रधानाचार्यों को पत्र जारी किया है। इस बार परीक्षा होली से पहले ही खत्म हो जाएगी।

जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए 96 केंद्र बनाए गए। माध्यमिक शिक्षा विभाग कक्ष निरीक्षकों के चयन स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती प्रश्नपत्र रखने के लिए डबल लाॅक के इंतजाम करने वाले में लगा है?निदेशालय की तरफ से दिसंबर महीने में ही डेटशीट जारी कर दी गई थी लेकिन डीआईओएस कार्यालय की तरफ से प्रचार - प्रसार के लिए प्रधानाचार्यों को पत्र जारी किया गया।

22 फरवरी को परीक्षा की शुरुआत हाईस्कूल और हिंदी और इंटरमीडिएट में सैन्य विज्ञान से होगी। नौ मार्च को परीक्षा समाप्त होगी। डीआईओएस विकालय भारती ने कहा कि परीक्षा होली से पहले संपन्न हो जाएगी। सुबह की पाली का समय सुबह 8.30 से 11.45 बजे तथा दूसरी पाली दो बजे से सवा पांच बजे निर्धारित है।

*गेंहू को छोड़कर हर फसल के लिए कोहरा है घातक*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गेंहू के फसल को छोड़कर कोहरा अन्य सभी सफल के लिए नुकसानदेह है। 20 फीसदी आलू की फसल ठंड से बर्बाद हो चुकी है। सरसों,अरहर की फसलों के लिए भी यह नुकसानदेह है।

कृषि विज्ञान केन्द्र बेजवां के डाॅ विश्ववेंदु द्विवेदी ने बताया कि कोहरा सरसों,अरहर, मटर, और सब्जियों की खेती का बुरा प्रभाव डाल सकता है। इसके बचाव के लिए आलू में मैंगोजेब 75 फीसदी का 2 ग्राम प्रति लीटर पानी में मिलाकर आलू की फसल पर छिड़काव करना चाहिए।

प्रगतिशील किसान डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि सरसों,अरहर, मटर आदि फसलों को बचाने के लिए चारों ओर धुंआ व सिंचाई करनी चाहिए। कोहरे और पाले से जो पौधों की नसें सिकुड़ जाती है। फूल गिरने लगते हैं। मौसम इसी तरह रहा तो आलू के अलावा अन्य फसलों में भी 20 से 25 फीसदी तक नुकसान की आशंका है।

*केएनपीजी कॉलेज मैदान में समारोह पूर्वक मनाया गया मतदाता दिवस*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही ।निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिले में आज मतदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस क्रम में ज्ञानपुर नगर के काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में समारोह पूर्वक मतदाता दिवस मनाया गया।

जिसमें मुख्य अतीत के रूप में मौजूद जिला अधिकारी ने उपस्थित लोगों को मतदान के महत्व पर जानकारी दिया और शत-प्रतिशत मतदान करने का आवाहन किया।बता दें कि जिले में आज मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । जिले में कहीं रैली निकालकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया तो कहीं गोष्ठी के माध्यम से जागरूक किया गया।

ज्ञानपुर नगर के केएनपीजी कॉलेज मैदान में समारोह पूर्वक मतदाता जागरूकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न अधिकारी एवं विद्यालय के बच्चे अध्यापक समेत अन्य लोग मौजूद रहे। जहां पर उन्हें मतदान के महत्व की जानकारी दी गई तो वहीं छूटे हुए मतदाता को मतदाता सूची में शामिल होने का आवाहन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के विभिन्न निर्देशों के तहत मतदाता दिवस में लोगों को जानकारी दिया गया। उन्होंने कहा कि मतदान एक ऐसा पर्व है जिनमें सभी व्यक्तियों को शामिल होना उनका अधिकार है ।

उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया से देश का लोकतंत्र मजबूत होता है । ऐसी स्थिति में जनपद के जिन युवाओं का मतदाता सूची में नाम नहीं है वे अपना नाम जुड़वाएं और लोकतंत्र के महापर्व मतदान में प्रतिभा करें । जिससे निर्वाचन आयोग का शपथ प्रतिशत मतदान के अभियान को सफलता मिल सके।

*ऑल टीचर एंड एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन अटेवा के कार्यकर्ताओं ने निकाला पेंशन बहाली व मतदान जागरूकता रैली*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। आल टीचर एंड एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन अटेवा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आज ज्ञानपुर नगर में पेंशन बहाली एवं मतदाता जागरूकता निकालकर लोगों को जागरूक किया।बता दें कि आज जिले में जहां मतदाता दिवस धूमधाम के साथ विभिन्न स्थानों पर मनाया गया।

इसी क्रम में जिला मुख्यालय ज्ञानपुर नगर के बीआरसी केंद्र से ऑल टीचर एंड एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन अटेवा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर जहां लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। तो वही रैली के दौरान पुरानी पेंशन बहाल करो का नारा लगाते हुए चल रहे थे।

शिक्षकों ने रैली में संकल्प लिया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए हम सभी शिक्षक शत-प्रतिशत मतदान करेंगे और लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे । रैली बीआरसी केंद्र से प्रारंभ होकर केएनपीजी दुर्गागंज रोड, मुख्यालय मार्ग, राजा पार्क ,जिला अस्पताल, बालीपुर मार्ग समेत पूरे नगर का भ्रमण किया।रैली में शामिल शिक्षकों ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली का आंदोलन अपने चरम पर पूरे प्रदेश व देश में चल रहा है ।

सभी शिक्षक विभिन्न रूप से एवं बैनर तख्तियों के साथ पुरानी पेंशन के समर्थन में नजर आ रहे हैं ।जिला संयोजक मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि अटेवा चरणबद्ध तरीके से वर्ष के 365 दिन पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलन चल रहा है और जब तक पेंशन बहाली नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 28 जनवरी को ट्विटर के माध्यम से तथा 4 फरवरी को लखनऊ में रनफार ओपीएस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जो आंदोलन को धार देगा। रैली में काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

*जिला पंचायत की बैठक 27 को*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिला पंचायत सभागार में 27 जनवरी को सुबह 11 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक होगी। इसमें विकास कार्य की रुपरेखा तय होगी। 12 जनवरी को होने वाली यह बैठक स्थगित कर दी गई थी। विभाग की तरफ से अब न‌ई तिथि तय की गई। यह जानकारी अपर मुख्य अधिकारी सुरेश कुमार ने दी।

*लोक अदालत नौ मार्च को*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नौ मार्च को सुबह 11 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्यायालय सभागार में किया जाएगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्षता में थाना प्रभारियों की बैठक में इसकी योजना बनाई गई।

*गणतंत्र दिवस का जोश शुरू, तिरंगे से पटी दुकानें*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर लोगों में उत्साह है। बाजार में दुकानें तिरंगे से रंग ग‌ई है। देशभक्ति के गीत बजने लगे हैं। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्साह खत्म होने के बाद अब लोगों पर देशभक्ति का रंग चढ़ने लगा है। गणतंत्र दिवस के जश्न के लिए लोग तैयारियों में जुटे हुए हैं।

नगर की अधिकांश दुकानों पर तिरंगे बिकने लगे। लोगों की भीड़ भी दुकानों पर दिखाई दे रही है। ठंड के कारण स्कूल बंद चल रहे हैं और बच्चे अपने घरों में बैठे हुए है। हालांकि इसके बाद भी लोग झंडे, टी-शर्ट, और पटका इत्यादि खरीद रहे हैं। ज्ञानपुर के व्यापारी रवि ने बताया कि इस बार भी गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों में खूब उत्साह है।

*पुलिस लाइन में चल रही परेड की तैयारी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन में परेड का आयोजन होगा। इसकी तैयारी में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी लग ग‌ए है। पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन के नेतृत्व में पुलिस ने फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। उन्होंने बताया कि परेड के दौरान कृषि, समाज कल्याण, डीपीआरओ,शिक्षा क्रीड़ा वन विभाग की तरफ से झांकियां सजाई जाएंगी।